Uttarakhand Daak

Uttarakhand Daak भेजी दीदी ते मेरु प्रणाम
अपने उत्तराख?
(6)

17/03/2024

अनीशा की माँ के बिगड़े बोल, विदेश में रह रहे हाेटलियर भाईओं के लिये बाेले ग़लत शब्द, ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए थे..🙏🏻
जिन लोगों ने आपकी बेटी को आगे बढ़ाया इतना प्यार दिया
आज उनके लिए ही इतने घटिया शब्द...???
Anisha Ranghar Everyone Keshar Panwar

09/03/2023

saras अपने दोस्त Arif से करता है बहुत प्यार, लड़कियों को नहीं आने देता पास


03/03/2023

Amethi Man Bird Love: अमेठी के Aarif और Saras की Friendship जिसने सिखाया- प्यार सब बदल सकता है | Saras Arif की एसी प्रेम कहानी सुनकर रो पड़ेंगे आप

अमेठी के पास मांढाका गांव की संकरी सड़कों पर अपनी मोटरसाइकिल से घूम रहे होते हैं या जब वे अपने आंगन में घूम रहे होते हैं तो ये सारस उनके साथ-साथ चलता और उड़ता है।उन्होंने घायल सारस के पैर से बहते खून को साफ किया और घाव के इलाज के लिए हल्दी में सरसों का तेल मिला कर लगाया। सारस का घायल पैर हिले-डुले नहीं और सुरक्षित रहे इसके लिए आरिफ ने उसे बांस की छड़ों से बांध दिया। ग्रामीण इलाकों में फ्रैक्चर ठीक करने का ये लोकप्रिय उपाय है। इस देखभाल का जल्द ही फायदा भी होता दिखा।
अगर मेरा यह वीडियो आप को अच्छा लगा हो तो वीडियो को Like , Comment , share और चैनल को Subscribe जरूर करें धन्यवाद |


























27/02/2023

पक्षी और इंसान का प्रेम :- उत्तर प्रदेश अमेठी का यह सारस पक्षी अपने दोस्त आरिफ के बिना एक पल नहीं रह सकता, अमेठी का यह सारस पक्षी अपने दोस्त आरिफ के लिये लगा देता है अपनी जान की बाजी,
उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले के मंडका गांव में रहने वाले मोहम्मद आरिफ के साथ एक सारस पक्षी दोस्त की तरह रहता है. मोहम्मद आरिफ को यह सारस पक्षी एक साल पहले खेत में घायल हालत में मिला था. सारस का एक पैर टूटा हुआ था और वह उड़ नहीं पा रहा था. आरिफ उस पक्षी को घर लेकर आए और उसके पैर का घरेलू इलाज किया. जिससे पक्षी का पैर ठीक हो गया. सारस उत्तर प्रदेश का का राजकीय पक्षी है. यह सारस अब आरिफ के साथ ही रहता है. देखिए पूरी कहानी.
अगर मेरा यह वीडियो आप को अच्छा लगा हो तो वीडियो को Like , Comment , share और चैनल को Subscribe जरूर करें धन्यवाद

18/02/2023

क्यों मनाई जाती है महा शिवरात्रि

18/02/2023

महा शिवरात्रि की शुभकामनायें

भगवान शिव के नाम पर like ज़रूर करें

12/02/2023
12/02/2023

आप सभी पर माँ नंदा देवी की कृपा बनी रहे..पेज को ज़रूर like और follow करें..🙏🏻

31/01/2023

अपने हिन्दी होने पर गर्व महसूस करें -

( )

#हिन्दी

नहीं रहीं हीराबेन, शत शत नमनः विनम्र श्रद्धांजलिपीम मोदी ने भावुक होकर लिखी अपनी बात.शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में व...
30/12/2022

नहीं रहीं हीराबेन, शत शत नमनः विनम्र श्रद्धांजलि
पीम मोदी ने भावुक होकर लिखी अपनी बात.
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।🙏🏻

बहुत ही दुःखद खबर पाबौ ब्लॉक के निशणी गाँव मे शाम 6 बजे  5 साल के बच्चे को बाघ ने बनाया अपना निवाला भगवान इस दुःख की घड़ी...
22/11/2022

बहुत ही दुःखद खबर पाबौ ब्लॉक के निशणी गाँव मे शाम 6 बजे 5 साल के बच्चे को बाघ ने बनाया अपना निवाला भगवान इस दुःख की घड़ी में परिवार को दुःख सहने की छमता दें😭
ॐ शांति शांति

31/07/2022

उत्तराखण्ड के मसूरी में बरसात ने मचाया कोहराम

27/07/2022

महिला को घसीटते लेकर गई तेज रफ्तार बाइक, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बार फिर हुआ एक्सीडेंट

26/07/2022

परस्थिति कैसी भी हो हार नहीं माननी चाहिए

24/07/2022

देहरादून में आज (रविवार) सुबह आसमान में एक ऐसा अद्भुत नज़ारा(Sun Halo) देखने को मिला जिसे लोग देखते ही रह गए
यही नहीं लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में क़ैद कर लिया और मैंने भी सोचा कि क्यों न इसका video बना ले

वैज्ञानिक भाषा में इसे Sun Halo कहते हैं आज सुबह 11 बजे ke क़रीब आसमान में चमकते सूरज पर जिसकी नज़र पड़ी वह देखता ही रह गया

इन्द्रधनुशी घेरे में क़ैद सूरज को देखकर लोग हैरान थे ।

22/07/2022

उत्तराखण्ड : धामी सरकार ने हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

21/07/2022

Karnataka: टोल बूथ पर पलटी तेज रफ्तार एम्बुलेंस, बेक़ाबू हो गयी थी एम्बुलेंस,हादसे में 4 लोगों की मौत

19/07/2022

बड़ा हादसा होने से बचा टनकपुर में किरोड़ा बरसाती नाले में स्कूल बस पलटी, बस में केवल चालक व हेल्पर थे मौजूद,
स्कूल बस टनकपुर पूर्णागिरी रोड पर स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी,
बरसाती किरोडा नाला पार करने के दौरान हुआ हादसा,

14/07/2022

हमने मुंगूस और सांप की लड़ाई के किस्से किताबों में पड़े हैं या फिर टीवी पर देखे हैं ऐसा बहुत कम होता है जब सांप और मुंगूस की लड़ाई अपनी आंखों से देखा जाए. ऐसी मुंगूस और सांप की लड़ाई की घटना लोगों ने अपने आँखो से देखी अकोला जिला के बालापुर तालुका के अंतर्गत आने वाले व्याला गांव श्रीमती यशोदाबाई इंगले विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक कोबरा जाति का सांप निकलकर स्कूल के ग्राउंड में पहुंच गया जिसे देखकर अफरा तफरी का माहौल हो गया विद्यार्थी की शोर की आवाज सुन शिक्षक बाहर पहुंचे तो देखा एक सांप फन फैलाए बैठा है. छात्रों की रक्षा के लिए मदद के रूप में मुंगूस का परिवार वहां पहुंच गया. सांप और मुंगूस के बीच लड़ाई हुई और अंत में मुंगूस ने सांप पर विजय प्राप्त कर उसे खेतों की ओर ले गए यह पूरी घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

12/07/2022

पापा की परियों के कारनामे :- ऐसे बीता पापा की परियों का संडे- आपस में भिड़ी खूब चले लात घूसे और लाठी- डंडे...वीडियो हो रहा वायरल

10/07/2022

पापा ने कहा पढ़ाई नहीं की तो केले बेचने पड़ेंगे..पढ़ाई की उसके बाद भी बेचने पड़े केले

08/07/2022

*दुखद हादसा-उत्तराखंड राज्य की पर्यटन नगरी रामनगर में पर्यटकों से भरी कार नदी में बही, 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 4 शव बरामद, एक लड़की सुरक्षित निकाली गई*

देहरादून, उत्तराखंड 8 जुलाई 2022।उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज के ताजा मामले में नैनीताल जनपद के रामनगर में ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई है। हादसे के समय कार में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं और लापता अन्य 5 लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे।
सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी। जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।
सभी पर्यटक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कुमाउं डीआईजी आनंद बहरन ने हादसे की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि बरसात के मौसम में उत्तराखंड के पहाड़ों पर काफी नुकसान होता है। ढ़लान होने के कारण थोड़ी सी बारिश भी बड़ी तेजी से नीचे की ओर काफी वेग से उतरती है। जिसके फलस्वरूप पहाड़ से आए भारी जलभराव से सड़क, खेत व घराें को काफी नुकसान पहुंचता है। प्रदेश में पहाड़ी जिलों में मलबे से सड़कें पटीं हैं, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ तराई क्षेत्र में नदी नालों में वेग से पानी बहने से भूकटाव व सड़क हादसे हो रहे हैं। रामनगर का हादसा भी इसी का एक रूप है। यह माना जा रहा है कि चालक को को जल के वेग का अंदाजा नहीं होने के कारण उनका वाहन गंभीर हादसे का शिकार हो गया।

हादसा कैसे हुआ
आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम पंजाब से आए हुए पर्यटक ग्राम ढेला में स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। 8 जुलाई शुक्रवार की सुबह यह सभी 10 लोग वापस जा रहे थे, इसी दौरान ढेला में बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक तेजी से बढ़ने के कारण यह कार पानी में बहते हुए पुल से नीचे की ओर गिर गई। कार में सवार एक महिला किसी तरह बाहर निकल कर सड़क पर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर कॉर्बेट पार्क के ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले कई जिप्सी चालक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नीचे गिरी कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद यह लोग 4 लोगों के शव ही निकाल पाए जबकि 5 शव गाड़ी के अंदर ही फंस गए।

गाड़ी में फंसे पांचों शवों को कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी के दरवाजे तोड़ने व काटने के बाद बाहर निकाला जा सका। इस दुर्घटना में 6 महिलाएं व तीन पुरुषों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

आपको यह भी बता दें कि आज इतनी बड़ी दुर्घटना में मौके पर संसाधनों की भी भारी कमी देखने को मिली। जिसके कारण कई ग्रामीणों ने रोष भी व्यक्त किया है‌ । दुर्घटना में घायल महिला का नाम नाजिया पत्नी साने आलम निवासी ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि उक्त घायल महिला कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर की रहने वाली हैं। प्रशासन घायल महिला से घटना की जानकारी लेने में जुटा हुआ है।

07/07/2022

अजब ग़ज़ब की ख़बर:-
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि मेरी शादी के बीच में आकर सिंदूर लगा देना. प्रेमी ने बिलकुल वैसा ही किया. लेकिन प्रेमिका ने ये नहीं बताया कि उसके बाद क्या करना है❓
सिंदूरकांड के बाद लड़की के घरवालों ने प्रेमी को मारपीट कर सूजा दिया. प्रेमी ने स्टेज पर पहुँच कर दूल्हे के ही सामने प्रेमिका को लगाया सिंदूर

06/07/2022

ताऊ ने तो हद कर दी...ग़ज़ब का talent है..इन लोगों की वजह से भरोसा उठ जाता है.🙄

आज सुबह हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी में स्कूल के बच्चों की बस खाई मे गिरने से पलट गईजिसमें 20 से अधिक नन्ह...
04/07/2022

आज सुबह हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी में स्कूल के बच्चों की बस खाई मे गिरने से पलट गई
जिसमें 20 से अधिक नन्हें बच्चों की मौके पर मौत की खबर ह 16 बच्चों के शव निकाले गए कई अभी भी दबे हैं..
महादेव जी परिवार को दुःख सहने की शक्ति देना
😭🙏🏻

23/06/2022

माननीय रेल मंत्रालय
देश जलाने वालो लोगों को बख्शना मत
इतना हर्जाना भरवाओ की इनकी सात पीढ़ी भरते रह जाये इसकी हिम्मत तो देखो army T-shirt पहनकर army को बदनाम कर रहा है😡

23/06/2022

पौड़ी के गाँव कड़ाकोट में सभी महिलाओं ने मिलकर सुन्दर dance किया...शहर से जब लोग
छुट्टियों में गाँव आते हैं तो गाँव में रोनक आ जाती है

Address

Pauri
246159

Telephone

+918447470787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Daak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share