युग निर्माण awgp

युग निर्माण awgp � अपनी सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा.

work
work in the Yuvaprakoshthkatihar
AWGP - All World Gayatri Pariwar

अखिल विश्व गायत्री परिवार  की युवा इकाई प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार के द्वारा *Personality Development Course ( ...
27/12/2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार के द्वारा *Personality Development Course ( PDC ) का बैच संख्या - 162 का सत्र ( 23/12/2024 से 27/12/2024 ) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।* जिसमें बिहार ,झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आदि राज्यों के 130 भाइयों एवं बहनों ने इस सत्र में भाग लिया और अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लिया। Prantiya Yuva Prakoshth Bihar
युग निर्माण योजना Manish Kumar
AWGP - All World Gayatri Pariwar
*हम बदलेंगे युग बदलेगा।*
*हम सुधरेंगे युग सुधरेगा।।*👆






देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और ऐतिहासिक ...
26/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। आपके योगदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा। देश आपका आभारी रहेगा सर। इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा।

वाहे गुरु से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व शुभचिंतकों को यह कठिन समय सहन करने की शक्ति दें। उनका जाना भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 😥😢

#ॐ #शांति

गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सपूत, धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले साहिबजादे जोरावर सिंह जी एवं फतेह ...
26/12/2024

गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सपूत, धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले साहिबजादे जोरावर सिंह जी एवं फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि ...!!

AWGP - All World Gayatri Pariwar





तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं AWGP - All World Gayatri Pariwar .                                                ...
25/12/2024

तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
AWGP - All World Gayatri Pariwar .

भारत को ईशाई बनाने का षडयंत्र✍️अखण्ड ज्योति जनवरी 1967 #रिपोस्ट"" #हिन्दुओं की इस सहिष्णुता से प्रोत्साहित होकर अन्य धर्...
24/12/2024

भारत को ईशाई बनाने का षडयंत्र
✍️अखण्ड ज्योति जनवरी 1967
#रिपोस्ट

"" #हिन्दुओं की इस सहिष्णुता से प्रोत्साहित होकर अन्य धर्मावलम्बियों ने क्या-क्या किया और इससे #हिन्दू_राष्ट्र को कितनी क्षति हुई है? यह बात किसी से छिपी नहीं है। विगत हानियों तथा अत्याचारों की चर्चा करना बेकार है। किन्तु वर्तमान में हिन्दू-जाति पर ईसाइयों का जो आक्रमण हो रहा है, उसकी ओर से आँखें बंद नहीं की जा सकती है।""

भारत एक धर्म-निरपेक्ष देश है और भारत- सरकार धर्मनिरपेक्षिता की संरक्षिका। विधान की इस धारा के अनुसार भारत में सभी धर्मों को फलने फूलने और फैलने और विकसित होने का अधिकार है। किन्तु इसका यह आशय कदापि नहीं कि कोई धर्म दूसरे किसी धर्म को मिटाकर फूल-फल सकता है। ईसाई पादरी भारतीय विधान की इस धारा का दुरुपयोग करके हिन्दू धर्म को मिटाकर अपने ईसाई धर्म का विस्तार करने में बुरी तरह जुटे हुए हैं।

'अति सर्वत्र वर्जयेत'- अर्थात् अति का हर क्षेत्र में निषेध है। बुरी बात तो बुरी बात ही होती है, उसमें प्रति या अनति का प्रश्न ही क्या ? अच्छी बात भी जब वांछित मर्यादा का उल्लङ्घन कर जाती है, तो वही बुराई की कोटि में पहुंच जाती है।

धार्मिक सहिष्णुता एक महान गुण है। किसी दूसरे के धार्मिक विचारों तथा कार्यों में हस्तक्षेप न करना स्वयं ही एक धार्मिकता है।हिन्दुओं ने इस गुण का जितना व्यापक परिचय दिया है,उसका हजारवाँ भाग भी संसार की कोई अन्य जाति न दें सकी। बल्कि यह कहने में भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि वेद-धर्म के अनुयायियों को छोड़कर संसार की अधिकाँश जातियों ने असहिष्णुता का ही परिचय दिया है।

किन्तु बहुत समय से हिन्दुओं की धार्मिक सहिष्णुता अति की सीमा में पहुँच गई है, जिसके फलस्वरूप गुण, अवगुण बन गया है। अतिशयता हो जाने से हिन्दुओं की सहिष्णुता धार्मिक उपेक्षा के दोष से दूषित हो गई है। होते-होते वे इतने धर्म-निरपेक्ष बन गये कि अपने धर्म पर किये जाने वाले आघात भी इस प्रकार सहन करने लगे हैं, मानो यह अन्य धर्मावलम्बियों का धार्मिक अधिकार हो, जिसमें हस्तक्षेप न करना उनकाकर्त्तव्य है।

हिन्दुओं की इस सहिष्णुता से प्रोत्साहित होकर अन्य धर्मावलम्बियों ने क्या-क्या किया और इससे #हिन्दू_राष्ट्र को कितनी क्षति हुई है? यह बात किसी से छिपी नहीं है। विगत हानियों तथा अत्याचारों की चर्चा करना बेकार है। किन्तु वर्तमान में हिन्दू-जाति पर ईसाइयों का जो आक्रमण हो रहा है, उसकी ओर से आँखें बंद नहीं की जा सकती है।

भारत एक धर्म-निरपेक्ष देश है और भारत- सरकार धर्मनिरपेक्षिता की संरक्षिका। विधान की इस धारा के अनुसार भारत में सभी धर्मों को फलने फूलने और फैलने और विकसित होने का अधिकार है। किन्तु इसका यह आशय कदापि नहीं कि कोई धर्म दूसरे किसी धर्म को मिटाकर फूल-फल सकता है। ईसाई पादरी भारतीय विधान की इस धारा का दुरुपयोग करके हिन्दू धर्म को मिटाकर अपने ईसाई धर्म का विस्तार करने में बुरी तरह जुटे हुए हैं।

भारत में पादरियों का धर्म-प्रचार हिन्दू धर्म को मिटाने का एक खुला षडयंत्र है जो कि एक लम्बे अरसे से चला आ रहा है, अब उपेक्षावश और भी तीव्र तथा प्रबल हो गया है। ईसाई पादरियों के इस धर्म-प्रचार का क्या उद्देश्य है? यह समय-समय पर किए उनके कथनों, लेखों तथा वक्तव्यों से सहज ही पता लग जाता है।

'लाइट आफ लाइफ' कैथोलिक पत्रिका के 1964 के जुलाई अंक में ईसाई नवयुवकों को परामर्श देते हुए निर्देश किया गया 'ईसाई छात्रों तथा स्नातकों का यह कर्त्तव्य है कि वे ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए पत्र-पत्रिकाओं में लेख लिखा करें और इस विषय में वे धर्म-निरपेक्ष नीति वाली पत्र-पत्रिकाओं का लाभ उठा सकते हैं। किन्तु यह आवश्यक नहीं है कि वे शुरू-शुरू में ही अपने लेखों में ईसाईयत का प्रचार करने लगें। अच्छा तो यह होगा कि पहले वे सामान्य लेख लिखकर आगे चलकर के पत्रों में खुलकर ईसाई विचारधारा का प्रचार करें।'

यह क्या है? ईसाई नवयुवकों को धर्मनिरपेक्ष पत्र-पत्रिकाओं में घुसने और उनके माध्यम से भारत में ईसाईयत फैलाने के लिए खुला प्रोत्साहन तथा आह्वान है। इसे धर्मनिरपेक्षता का अनुचित लाभ उठाने के लिए एक षड़यंत्र के सिवाय और क्या कहा जायेगा? जहाँ धर्मनिरपेक्षता की नीति भारत के हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी को एक समान तथा सामान्य राष्ट्रीय विचारधारा में लाने का प्रयत्न कर रही है, वहाँ विदेशी मिशनरी ईसाई नवयुवकों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर उन्हें अपने षड़यंत्र का सहायक अस्त्र बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं। क्या भारत के राष्ट्रीय हित में यह सहन करने योग्य बात है?

ईसाई पादरियों तथा मिशनरियों का ऐसा ज्वलन्त अभियान और भयानक विचार न केवल भारत के हिन्दुओं वरन् सारी, गैर-ईसाई जनसंख्या की आँखें खोल देने को एक खुली चुनौती है। अपने धर्म की रक्षा तथा भारतीय राष्ट्र की एकता के लिए क्या यह आवश्यक प्रतीत नहीं होता कि भारत की गैर-ईसाई जनता विदेशी मिशनरियों के अनुचित इरादों को असंभव बना देने के लिए आवाज उठाये। यदि भारत की ईसाई जनसंख्या यों ही विदेशी मिशनरियों की गतिविधियों को उपेक्षा की दृष्टि से देखकर प्रमाद में ही पड़ी रही तो यह असंभव बात न होगी कि ईसाई 'ईसाई भारत' के अपने ध्येय के बहुत कुछ समीप जा पहुँचे और तब क्या हिन्दू, क्या मुसलमान और क्या सिक्ख सभी धर्मों के मिट जाने का खतरा पैदा हो सकता है।

यह बात सही है कि ईसाई मिशनरियों को हिन्दुओं की अपेक्षा अन्य धर्म वालों पर अपना प्रपंच चलाना आसान नहीं पड़ता। वे मुख्यतः हिन्दुओं को ईसाई बनाने में जुटे हुए हैं, इसके दो कारण हैं-पहला, अति धर्म-सहिष्णुता- वे धर्म बन्धुओं के बीच इसी अति के दोष से ईसाइयत का प्रचार सहन करते जा रहे हैं। दूसरा यह कि गैर-ईसाई अहिन्दुओं की धार्मिक रूढ़िवादिता के कारण ईसाई मिशनरियों को उनके बीच जाल बिछाने का अधिक अवसर नहीं मिलता। अहिन्दू, गैर-ईसाइयों की रूढ़िवादिता उन्हें अपने बीच धंसने का साहस नहीं करने देती। किन्तु इसका यह अर्थ लगाना गलत होगा कि अहिन्दू गैरईसाई ईसाइयों के धार्मिक षड़यंत्र से सुरक्षित हैं और यदि वे ऐसा सोचते हैं तो गहरी भूल करते हैं। अहिन्दू गैर-ईसाइयों को भी इस षड़यन्त्र की, जो ईसाइयों ने हिन्दुओं के बीच प्रचार-प्रपंच चला रखा है, उपेक्षा नहीं करनी चाहिए और समझ लेना चाहिए कि हिन्दुओं पर किया जा रहा आघात परोक्ष रूप में उन पर भी एक आघात है।

कैथोलिक ईसाई पत्रों के कथनों से यह तो स्पष्ट हो ही जाता है कि भारत के गैर-ईसाई समुदाय से ईसाई मिशनरियों को ईर्ष्या है और वे उनकी विशाल जनसंख्या को फूटी आँखों भी नहीं देख पा रहे हैं। वे सम्पूर्ण भारत के गैर-ईसाइयों को ईसाई बनाकर 'ईसाई-भारत' का स्वप्न देखते हैं और उसके लिए हर उचित-अनुचित उपाय करते जा रहे हैं।

ईसाइयों से अपने को सुरक्षित समझने वाले बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुसलमान और यहूदी आदि को पर इस बात पर गहराई से विचार करना चाहिए कि भारत की धर्म-निरपेक्षता तथा हिन्दुओं की उपेक्षापूर्ण धार्मिक सहिष्णुता का अनुचित लाभ उठाते हुए यदि ईसाई मिशनरी इसी तेजी से हिन्दुओं को अपने जाल में फंसाने में सफल होते रहे तो शीघ्र ही उनकी जनसंख्या भारत में बहुत अधिक हो जायेगी और तब ऐसी स्थिति में भारत के सारे गैर-ईसाई उनकी तुलना में अल्पसंख्यक हो जायेंगे। क्या ईसाइयों का यह बहुमत तब शक्ति पाकर सम्पूर्ण भारत को ईसाई देखने के लिए व्यग्र पोप, पादरियों तथा प्रचारकों को अल्पसंख्यक गैर ईसाइयों को अपने में आत्मसात करने के प्रपंचों के लिए साहस, अवसर तथा प्रोत्साहन नहीं देगा? इसलिए भारत की धर्म-निरपेक्ष नीति, धार्मिक सहिष्णुता तथा राष्ट्रीय स्वरूप को सुरक्षित रखने और लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि भारत के सारे गैर ईसाई जन-समुदाय एक साथ होकर ईसाइयों के इस बढ़ते हुए धार्मिक साम्राज्य को रोकने का प्रयत्न करें।

हिन्दुओं का तो यह धार्मिक कर्त्तव्य है कि वे ईसाइयों के षड़यंत्र से आत्मरक्षा में अपना तन-मन-धन लगा दें और गैर ईसाई मिशनरियों की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों को रोकने में अपना नैतिक समर्थन देकर हिन्दुओं की हिमायत को आगे बढ़ें और आज जो हिन्दुओं को लपेटती हुई ईसाइयत की लपट परोक्ष रूप से उनकी ओर बढ़ रही है, उसे यहीं पर बुझा दें। ऐसा करने से ही भारत में धर्मनिरपेक्षता, धार्मिक बन्धुत्व तथा सच्चे लोकतंत्र की रक्षा हो सकेगी, अन्यथा पुनः आजादी को खतरा की संभावना हो सकती है।

यह स्पष्ट है कि पाश्चात्य देशों की ईसाई-सरकारें तथा संस्थायें भारत में मिशनरियों को एजेंट-रूप में भेजकर ईसाइयत को बढ़ावा दें रही हैं और एक प्रकार से वे धर्म का आधार लेकर उन देशों का साम्राज्य ही भारत में स्थापित करने का प्रयत्न कर रहे हैं। विदेशों के इस धर्मधारी साम्राज्यवाद से बचाव हेतु सम्पूर्ण गैर ईसाइयों
को एक मंच पर आकर ईसाइयों के मलीन मन्तव्यों को असफल होने से रोकने के लिए भरसक प्रयत्न करना ही
चाहिए।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖


प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार द्वारा संचालित श्रीराम बाल संस्कारशाला पटना जंक्शन के भाई प्रदीप रोहन भैया जिन्होंने...
24/12/2024

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार द्वारा संचालित श्रीराम बाल संस्कारशाला पटना जंक्शन के भाई प्रदीप रोहन भैया जिन्होंने वर्ष 2013-2017 में समयदान दिया और बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने हेतु शुक्रवार को ड्राइंग ओर पेंटिंग की गतिविधि की शुरुआत की थी। और वर्तमान में Istituto Europeo di Design(IDE Roma) से master in jewellery Design कर रहे है। साधना, स्वाध्याय, संयम और सेवा को रविवार के सेमिनार के माध्यम से अपनाते हुए रोम में लोगों तक परमपूज्य गुरुदेव के साहित्य पहुंचाने के प्रेरणा के फलस्वरूप उन्होंने दिल्ली से साहित्य कुरियर के माध्यम से मंगा कर लोगों तक पहुंचाया।और कुछ लोगों को शांतिकुंज भ्रमण के लिए भी प्रेरित किया।और वो खुद नव वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज में 9 नवदिवसीय साधना सत्र में प्रतिभाग कर रहे है। AWGP - All World Gayatri Pariwar Prantiya Yuva Prakoshth Bihar युग निर्माण योजना टी.वी.टावर बालसंस्कारशाला युग सृजन ........





अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई ,प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार के द्वारा Personality  Development Course (P...
23/12/2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई ,
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार के द्वारा Personality Development Course (PDC) बैच संख्या - 162 का सत्र ( 23/12/2024 से 27/12/2024 ) आज से प्रारंभ हुआ। जिसमें बिहार ,झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आदि राज्यों के 130 भाइयों एवं बहनों ने इस सत्र में भाग लिया और अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लिया।

#प्रांतीय_युवा_प्रकोष्ठ_बिहार

😢  *हृदय विदारक घटना…..*😥😭 Yuvaprakoshthkatihar ✍🏿 *कटिहार जिले अंतर्गत सेमापूर के सिमरतल्ला ग्राम निवासी तथा गायत्री पर...
22/12/2024

😢 *हृदय विदारक घटना…..*😥😭
Yuvaprakoshthkatihar

✍🏿 *कटिहार जिले अंतर्गत सेमापूर के सिमरतल्ला ग्राम निवासी तथा गायत्री परिवार के लिए समर्पित रहने वाले भाई बिनोद जी, सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं।*

● *जानकारी के अनुसार लगभग 3 बजे, दोपहर वे अपने निज वाहन से साथियों के साथ कालसर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गाँव लौट रहे थे।*

● *मौगरा हाईवे के पास शराब के नशे में धुत्त सामने से आ रहे मोटर-साइकिल वाहन चालक जो गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे थे को बचाने के प्रयास में फोरव्हीलर सहित आठ फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे परिणाम आप सबके सामने है।*

● *अभी कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है, इस घटना की खबर सुन-कर अंतर्मन बेहद ही व्यथित और दुःखी है। आज केवल बिनोद जी के परिवार वालें ही नहीं, बल्कि पूरे युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार कटिहार के लिए दुःखद समाचार है।*

● *गुरूसत्ता से घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ हेतु हृदयतल से प्रार्थनारत है, तथा इस दुःखद घड़ी में इनके परिजनों को हिम्मत प्रदान करें यही कामना है।*

🔅 ✊🏿 *युवा प्रकोष्ठ कटिहार,*
*गायत्री चेतना विस्तार केंद्र, कटिहार।।*
AWGP - All World Gayatri Pariwar


#प्रांतीय_युवा_प्रकोष्ठ_बिहार

 #30वाँस्थापना_दिवस Prantiya Yuva Prakoshth Bihar की उक्ति को चरितार्थ करते हुए  #30वर्ष पूर्व आज ही के दिन  #22दिसंबर19...
22/12/2024

#30वाँस्थापना_दिवस
Prantiya Yuva Prakoshth Bihar
की उक्ति को चरितार्थ करते हुए #30वर्ष पूर्व आज ही के दिन #22दिसंबर1995 को आदरणीय श्री Manish Kumar जी और उनके चार सहयोगी भाइयों ने मिलकर Prantiya Yuva Prakoshth Bihar की स्थापना किये थे, आपको बताते चलें की पटना में 40 अलग - अलग स्थानों पर बालसंस्कारशाला के माध्यम से 25 हजार से अधिक बच्चों को समयदानी युवाओं द्वारा संस्कार के साथ निःशुल्क शिक्षा दी जाती है.. अनगढ़ युवा को सुगढ़ बनाने की कोई बात नहीं करता...कोई तनाव से या अलग-अलग उलझनों में घिरा हो.. जिसे उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा होता है, वैसे भाईयों को बेहद प्यार से अपना भाई समझकर युवा प्रकोष्ठ उनका मार्गदर्शन करता है और लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है! तथा घर से बाहर आये युवाओं व युवतियों को जीवन जीने की शानदार कला, व्यायाम, ध्यान के महत्व को समझाते हुए बेहतरीन ढंग से पढ़ने को प्रेरित करता है.. तथा साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले समाज के इन अनगढ़ युवाओं को #आदर्श_युवा बनाकर समाज को लौटाता है...जिससे कि एक सम्मुन्नत, परोपकारी, सेवाभावी, उत्कृष्ट और सभ्य समाज का निर्माण हो !
#प्रांतीय_युवा_प्रकोष्ठ_बिहार #स्थापनाके30वर्ष #प्रांतीय_युवा_प्रकोष्ठ_बिहार #एवरीसण्डेmotivationalसेमीनार

अखिल विश्व गायत्री परिवार , की युवा इकाई प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार के द्वारा आज दिनांक 21.12.2024 को दरभंगा के...
21/12/2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार , की युवा इकाई
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,पटना , बिहार के द्वारा आज दिनांक 21.12.2024 को दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज में यूथ एक्स्पों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपने जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लिया |
Pragya Yuva Prakosth Darbhanga
AWGP - All World Gayatri Pariwar
Prantiya Yuva Prakoshth Bihar
Manish Kumar युग निर्माण योजना

प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ दरभंगा ,  के द्वारा  युवाओं के नैतिक , चारित्रिक एवं सांस्कृतिक उत्थान और उज्ज्वल भविष्य के दरभंगा...
20/12/2024

प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ दरभंगा , के द्वारा युवाओं के नैतिक , चारित्रिक एवं सांस्कृतिक उत्थान और उज्ज्वल भविष्य के दरभंगा जिले के C.M. Arts college किलाघाट , दरभंगा में Youth Expo का आयोजन किया जा रहा है।
दरभंगा जिले के सभी युवा भाई - बहन से निवेदन की आप सभी इस कार्यक्रम में जरूर आएं ।
Pragya Yuva Prakosth Darbhanga
Manish Kumar Prantiya Yuva Prakoshth Bihar AWGP - All World Gayatri Pariwar

.

Yuvaprakoshthkatihar संचालक आदरणीय कृष्णा भईया , और नीरज भईया , *युवा प्रकोष्ठ कटिहार टीम*** # कटिहार की फेमस, माखन लस्स...
18/12/2024

Yuvaprakoshthkatihar संचालक आदरणीय कृष्णा भईया , और नीरज भईया , *युवा प्रकोष्ठ कटिहार टीम**

* # कटिहार की फेमस, माखन लस्सी*

✍🏿 *कटिहार जिले की हृदयस्थली कहा जाने वाला शहीद चौक, के पास माखन जी की लस्सी दुकान का लस्सी, अगर आपने नहीं पिया तो फिर आप कटिहार की लस्सी के बारे में अनजान है।*

● *यूं तो कटिहार में दर्जनों जगह पर लस्सी बिकती है पर यहाँ की लस्सी का टेस्ट ही कुछ खास है।*

● *हालांकि, यहाँ पर अन्य तीन-चार दुकाने भी लस्सी की देखने को मिलेगी लेकिन ज्यादातर दुकानों में लस्सी गर्मी के दिनों में ही मिलती हैं।*

● *सबसे इतर माखन जी, की दुकान में सालों भर लस्सी मिलती है क्या गर्मी, ठंड व बरसात। यहाँ की खासियत सबसे बेहतर यहां का स्वाद है, जो आपको पूरे कटिहार में कहीं नहीं मिलेगा।*

● *लस्सी को ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए यहां किसी भी प्रकार की दूसरी चीज इसमें नहीं मिलाई जाती तथा चीनी की मात्रा भी नियंत्रित रहती है।*

● *हां, दही की क्वालिटी जरूर बढ़िया होती है और इस पर पूरे लस्सी का मेकिंग टिका होता है, लस्सी तैयार होने के बाद ऊपर से दही की मलाई डाली जाती है, ड्राई फ्रूट डाले जाते हैं और तब जाकर ग्राहकों को दिया जाता है।*

● *अगर बीच में आप थोड़ा सा टेस्ट चेंज करने के लिए दोबारा दही की मलाई माँगते है तो दुकानदार मना नहीं करता यहां पर छोटा ग्लास ₹30 का और बड़ा ग्लास ₹50 की है।*

● *प्रतिष्ठान के मालिक माखन जी के पुत्र ने बताया कि यह हमारी परंपरागत बिजनैस है जो विश्वास और शुद्धता के मानकों पर टिका है इसलिए हमारी दुकान पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है।*

● *उनके यहां जो लस्सी बनती है, उसे बनने के बाद फ्रिज में एक निश्चित तापमान पर रख दिया जाता है क्योंकि सेल इतना ज्यादा होने के कारण बड़े-बड़े फ्रिज लगाए गए है। प्रतिदिन गर्मी के दिनों में डेढ़ से दो क्विंटल दही का लस्सी बिक जाता है जबकि जारे के दिनों में भी अच्छी सेल रहती हैं।*

● *इनके दुकान पर पूरे कटिहार से लस्सी पीने के शौकीन लोग आते हैं जिसमें आम से लेकर खास लोग भी शामिल होते हैं।*







ऊँ भूर्भुवः स्व तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्🙏 ..... _बिगुल बज गया महाक्रांति का वीरों शौर्...
18/12/2024

ऊँ भूर्भुवः स्व तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्🙏 .....
_बिगुल बज गया महाक्रांति का वीरों शौर्य दिखाना है, असमंजस में समय गवांकर कायर नहीं कहाना है।_......
Pragya Yuva Prakosth Darbhanga
में 21दिसंबर को YOUTHEXPO
का क्लास रूम प्रचार आज शुरू किया गया. ||
Depression se Kaise Bache युवा प्रकोष्ठ,पटना Prantiya Yuva Prakoshth Bihar

 #विजय_दिवस -16 दिसंबर 1971 | समस्त संसार में व्याप्त भारतीय सेना व सैनिकों को विजय दिवस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! ...
16/12/2024

#विजय_दिवस -16 दिसंबर 1971 | समस्त संसार में व्याप्त भारतीय सेना व सैनिकों को विजय दिवस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक 'विजय दिवस' पर भारत माता के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन्! 🙏🏻

💪❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳


#युग_सृजन

|| जी न्यूज, नई दिल्ली ||  १२ दिसंबर २०१४  नई दिल्ली स्थित ज़ी टीवी के मुख्यालय में आयोजित “ZeeTalks: "तनाव से शक्ति" मे...
13/12/2024

|| जी न्यूज, नई दिल्ली ||
१२ दिसंबर २०१४

नई दिल्ली स्थित ज़ी टीवी के मुख्यालय में आयोजित “ZeeTalks: "तनाव से शक्ति" में- डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा मानवीय उत्कृष्टता की ओर मार्गदर्शन”

अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने नई दिल्ली में Zee Talk के विशेष प्रसारण में अपने गहन और प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ज़ी टीवी के संपादक, एडिटर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने जीवन के उद्देश्य और देवत्व के जागरण पर प्रकाश डाला। उनका संदेश श्रोताओं के लिए जीवन को नए दृष्टिकोण से समझने और आत्म-बोध के मार्ग पर चलने की प्रेरणा से ओतप्रोत था।
श्री तारिक़ फरीदी जी , संपादक, ज़ी टीवी ने इस सत्र का कुशलतापूर्वक संचालन किया।
👉 *शान्तिकुंज हरिद्वार के Official WhatsApp चैनल awgpofficial Shantikunj को फॉलो करें*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaBQpZm6hENhqlhg453J

*🙏🏽Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks 🙏🏽* AWGP - All World Gayatri Pariwar Dev Sanskriti Vishwavidyalaya (DSVV) Shantikunjvideo Gayatri Pariwar Dr. Chinmay Bhaiya Ji: "Spiritual Scientist"

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when युग निर्माण awgp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share