Patna Now Live

Patna Now Live all about food and recipe

एक बार केले और सेब खरीदो और महीनों स्टोर कर के रखो नीचे फोटो को टच करें और पूरी टिप्स को जान ले
23/11/2024

एक बार केले और सेब खरीदो और महीनों स्टोर कर के रखो
नीचे फोटो को टच करें और पूरी टिप्स को जान ले

आज क्या बनाएं: स्वाद और सेहत का खजाना है यह विंटर स्पेशल मेथी पराठा  सर्दियों के मौसम में ताजी मेथी से आप हेल्दी और टेस्...
23/11/2024

आज क्या बनाएं: स्वाद और सेहत का खजाना है यह विंटर स्पेशल मेथी पराठा

सर्दियों के मौसम में ताजी मेथी से आप हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट बना सकते हैं। मेथी की पत्तियों को सेहत का भंडार कहा जाता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, विटामिन सी और बी समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए जानें, मेथी के पराठे बनाने की सिंपल रेसिपी।

# # # सामग्री
- गेहूं का आटा
- बेसन
- मेथी के पत्ते (बारीक कटे हुए)
- जीरा
- हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट
- लाल मिर्च पाउडर
- दही
- तेल
- नमक

# # # विधि
1. सबसे पहले मेथी के पत्तों को तोड़कर पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर इन्हें बारीक काट लें।
2. एक परात में गेहूं का आटा और बेसन छान लें। इसमें जीरा, हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, दही, तेल, बारीक कटी मेथी और नमक डालकर नरम आटा गूंथ लें।
3. आटे को ढककर कुछ देर के लिए अलग रख दें। इसके बाद आटे को फिर से मसलें।
4. आटे से लोई निकालकर उसे गोल आकार दें। गोल पराठा बेलें या तिकोना पराठा बनाने के लिए लोई को बेलकर बीच में तेल लगाएं और दो बार फोल्ड करके बेलें।
5. मध्यम आंच पर तवा गर्म करें। जब तवा गरम हो जाए, तो पराठा डालें और दोनों तरफ से तेल या बटर लगाकर सेंक लें।
6. गरमागरम पराठे को अपनी पसंदीदा चटनी या दही के साथ परोसें।

यह मेथी पराठा सर्दियों में स्वाद और सेहत का बेहतरीन विकल्प है।

इस तरह करें धनिया टमाटर को स्टोर महीनों चलेंगे नीचे फोटो को टच करें और पूरी टिप्स को जान ले
23/11/2024

इस तरह करें धनिया टमाटर को स्टोर महीनों चलेंगे
नीचे फोटो को टच करें और पूरी टिप्स को जान ले

चिकन रेसिपी को आप मद्रासी से लेकर पंजाबी स्टाइल में आसानी से घर पर बना सकते हैं।नीचे फोटो पर टच करें और पूरी रेसिपी हिंद...
23/11/2024

चिकन रेसिपी को आप मद्रासी से लेकर पंजाबी स्टाइल में आसानी से घर पर बना सकते हैं।
नीचे फोटो पर टच करें और पूरी रेसिपी हिंदी में पढ़ें।

🔶 लंबे वक्त तक फूलगोभी को स्टोर करने का तरीका  🔶 पहला स्टेप  फूलगोभी को ताजा और फ्रेश चुनें। इसके फूलों को एक समान आकार ...
23/11/2024

🔶 लंबे वक्त तक फूलगोभी को स्टोर करने का तरीका

🔶 पहला स्टेप
फूलगोभी को ताजा और फ्रेश चुनें। इसके फूलों को एक समान आकार में काट लें, लेकिन ध्यान रखें कि टुकड़े बहुत छोटे न हों। पीछे के हिस्से को अलग कर दें। यदि आप इसे भी स्टोर करना चाहती हैं, तो इसे अलग रख सकती हैं।

🔶 दूसरा स्टेप
कटी हुई फूलगोभी को एक बर्तन में रखें। अब पानी लें और उसमें आधा छोटा चम्मच नमक डालकर घोल लें। इस नमक वाले पानी में फूलगोभी को पूरी तरह डुबो दें। इसे करीब 15 मिनट तक पानी में रखें। ऐसा करने से गोभी में मौजूद कीड़े बाहर आ जाएंगे। ध्यान रखें कि गोभी पानी में पूरी तरह डूबी हो।

🔶 तीसरा स्टेप
15 मिनट बाद फूलगोभी को नमक वाले पानी से निकालकर साफ पानी से धो लें। इसके बाद गैस पर एक बर्तन में पानी गर्म करें। जब पानी में उबाल आने लगे, तो उसमें फूलगोभी डाल दें और 1-2 मिनट तक पकने दें। इस दौरान एक अन्य बर्तन में बर्फ वाला पानी तैयार रखें। 2 मिनट बाद फूलगोभी को छानकर तुरंत बर्फ वाले पानी में डाल दें।

🔶 इस प्रक्रिया से फूलगोभी लंबे समय तक ताजी बनी रहती है और उसका स्वाद भी बरकरार रहता है।

साधारण चिकेन मटन खा कर हो चुके है बोर तो बनाएं नए तरह की रेसिपी नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी अभी पढ़े
23/11/2024

साधारण चिकेन मटन खा कर हो चुके है बोर तो बनाएं नए तरह की रेसिपी
नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी अभी पढ़े

शाम के नास्ते मे घर मे बनाएं एग फ्रेंच फ्राई से लेकर कीमा कचोरी नीचे फोटो को टच करें पूरी रेसिपी को पढ़े
23/11/2024

शाम के नास्ते मे घर मे बनाएं एग फ्रेंच फ्राई से लेकर कीमा कचोरी
नीचे फोटो को टच करें पूरी रेसिपी को पढ़े

चावल से लेकर डाल मे लग चुके है कीड़े तो कीड़े को दूर करने की यह है आसान टिप्स नीचे फोटो को टच करें और पूरी टिप्स को पढ़े   ...
23/11/2024

चावल से लेकर डाल मे लग चुके है कीड़े तो कीड़े को दूर करने की यह है आसान टिप्स
नीचे फोटो को टच करें और पूरी टिप्स को पढ़े

इस ठण्ड घर मे बनाना सीखे समोसा मार्केट से खरीदने की जरुरत नहीं नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी पढ़े
23/11/2024

इस ठण्ड घर मे बनाना सीखे समोसा मार्केट से खरीदने की जरुरत नहीं
नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी पढ़े

शाम के नास्ते मे कुछ नया बनाओ नास्ता बन जायेगा टेस्टी नीचे फोटो को टच करें और सभी रेसिपी पढ़े
23/11/2024

शाम के नास्ते मे कुछ नया बनाओ नास्ता बन जायेगा टेस्टी
नीचे फोटो को टच करें और सभी रेसिपी पढ़े

शिकंजी मसाला से लेकर सब्जी मसाला मार्केट से खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी नीचे फोटो को टच करें और सभी विधि को जान ले
22/11/2024

शिकंजी मसाला से लेकर सब्जी मसाला मार्केट से खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी
नीचे फोटो को टच करें और सभी विधि को जान ले

लहसुन प्याज हमेशा कटाने की झंझट ख़तम घर मे इनका पाउडर बना कर रखे ले नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी पढ़े
22/11/2024

लहसुन प्याज हमेशा कटाने की झंझट ख़तम घर मे इनका पाउडर बना कर रखे ले
नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी पढ़े

घर मे बनाएं टेस्टी रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी रेसिपी रिस्टोरेंट जाना भूल जाएंगे नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी जाने    ...
22/11/2024

घर मे बनाएं टेस्टी रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी रेसिपी रिस्टोरेंट जाना भूल जाएंगे
नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी जाने

घर मे बनाएं तरह तरह की टेस्टी रेसिपी नीचे फोटो पर क्लिक करें और पूरी रेसिपी को पढ़े
22/11/2024

घर मे बनाएं तरह तरह की टेस्टी रेसिपी
नीचे फोटो पर क्लिक करें और पूरी रेसिपी को पढ़े

चिकेन कोरमा मसाला से लेकर रायता मसाला तक घर मे बनाना सीखे नीचे फोटो पर क्लिक करें और पूरी रेसिपी पढ़े
22/11/2024

चिकेन कोरमा मसाला से लेकर रायता मसाला तक घर मे बनाना सीखे
नीचे फोटो पर क्लिक करें और पूरी रेसिपी पढ़े

चना मसाला पाउडर  पहले दिन हम आपको चना मसाला पाउडर के बारे में बताएंगे, जिसे खाना न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी बहु...
22/11/2024

चना मसाला पाउडर

पहले दिन हम आपको चना मसाला पाउडर के बारे में बताएंगे, जिसे खाना न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद आता है। घर का बना चना मसाला पाउडर जब काले चने या छोले में डाला जाता है, तो उसका स्वाद खास हो जाता है। इसे आप घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकती हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आपको बाजार से चना मसाला पाउडर खरीदने की जरूरत नहीं है।

सामग्री
- अनारदाना: 1 बड़ा चम्मच
- काली मिर्च: 2 बड़े चम्मच
- साबुत धनिया: 3 बड़े चम्मच
- लौंग: 1/2 बड़ा चम्मच
- दालचीनी: 3-4 टुकड़े
- साबुत लाल मिर्च: 8
- काला नमक: 1 छोटा चम्मच
- जीरा: 1 बड़ा चम्मच
- बड़ी इलायची के दाने: 2 बड़े चम्मच

बनाने का तरीका
1. सबसे पहले तवे को गर्म करें और सूखा धनिया, अनारदाना और जीरा डालकर हल्का भून लें। फिर इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें।
2. अब बाकी बचे मसालों को एक साथ मिला लें और इन्हें मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें।
3. तैयार चना मसाला को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

इस मसाले का इस्तेमाल आप 6 महीने तक कर सकती हैं। इसे अपने काले चने या छोले में डालें और स्वाद का आनंद लें।

चिकन मसाला पाउडर  अगर आपको चिकन खाना पसंद है, तो इसका स्वाद बढ़ाने के लिए घर में फटाफट चिकन मसाला तैयार करें। घर का बना ...
22/11/2024

चिकन मसाला पाउडर

अगर आपको चिकन खाना पसंद है, तो इसका स्वाद बढ़ाने के लिए घर में फटाफट चिकन मसाला तैयार करें। घर का बना चिकन मसाला ताजा और अच्छी गुणवत्ता का होता है, जो आपके खाने के स्वाद को और बेहतर बनाता है।

सामग्री
- जीरा: 2 छोटा चम्मच
- लौंग: 15
- दालचीनी: 2 टुकड़े
- काली मिर्च: 1 छोटा चम्मच
- सौंफ: 2 छोटा चम्मच
- हरी इलायची: 10
- बड़ी इलायची: 2
- साबुत धनिया: 4 बड़ा चम्मच
- तेज पत्ता: 5
- जायफल: 1 फूल
- जावित्री: आधा
- साबुत लाल मिर्च: 15
- काजू: 20 ग्राम

बनाने का तरीका
1. चिकन मसाला बनाने के लिए सभी मसालों को एक पैन में डालें और धीमी आंच पर हल्का भून लें।
2. जब सारे मसाले हल्के ब्राउन हो जाएं, तो इन्हें ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
3. ठंडे मसालों को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें।
4. तैयार चिकन मसाला को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।

यह मसाला आप 2 से 4 महीने तक सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर मे ही बना ले मीट मसाला से लेकर मैगी मसाला तक खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी जाने     ...
22/11/2024

घर मे ही बना ले मीट मसाला से लेकर मैगी मसाला तक खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी
नीचे फोटो को टच करें और पूरी रेसिपी जाने

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patna Now Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share