PATNA ZILA News

PATNA ZILA News बिहार के राजधानी पटना जिला से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज को लाइक/फॉलो करें।

शारदा सिन्हा का निधन: छठ पर्व की आवाज खामोशलोक गायिकी की मशहूर स्वर साधिका और छठ गीतों की जननी, पद्म भूषण से सम्मानित शा...
05/11/2024

शारदा सिन्हा का निधन: छठ पर्व की आवाज खामोश

लोक गायिकी की मशहूर स्वर साधिका और छठ गीतों की जननी, पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का निधन पूरे बिहार और देश के संगीत प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी मधुर आवाज ने न केवल छठ पर्व को जीवंतता दी, बल्कि शादी-विवाह और पारंपरिक उत्सवों को भी संगीतमय बना दिया। उनकी विदाई ने संगीत की एक बड़ी विरासत को स्थिर कर दिया है।

शारदा सिन्हा का छठ पर्व से विशेष जुड़ाव था। उनके गाए गीत 'पटना के घाट पर', 'कांचे ही बांस के बहंगिया', और 'पहिले पहिल हम कइनी छठ' सुनकर हर बिहारवासी छठ के अनुष्ठान की यादों में डूब जाता था। उनकी सुरीली आवाज ने बिहारी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई।

शारदा सिन्हा के निधन से संगीत जगत में एक गहरा सन्नाटा पसर गया है। उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए लोग छठी मईया से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें स्वर्ग में स्थान मिले। बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

उनका जाना हर उस घर की यादों में एक कमी छोड़ देगा जहाँ उनकी आवाज छठ पूजा के गीतों में गूंजती रही है।

पटना न्यूज न्यूज़ की रिपोर्ट

पटना(बिहार),जेपी गंगा पथ ❤️हुडको 35.5 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ के निर्माण के लिए 6,820 करोड़ रुपये का ऋण देगा, जो डीहा...
19/08/2024

पटना(बिहार),जेपी गंगा पथ ❤️
हुडको 35.5 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ के निर्माण के लिए 6,820 करोड़ रुपये का ऋण देगा, जो डीहा ब्रिज को कोइलवर ब्रिज से जोड़ेगा।❤️

इस परियोजना में 17 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और 18.5 किलोमीटर नदी किनारे सड़क शामिल होगी, जिसकी कुल लागत 7,577 करोड़ रुपये होगी।😍



यह तस्वीर बिहार में कहां की है ?
08/08/2024

यह तस्वीर बिहार में कहां की है ?

शानदार जीत के साथ एक बार फिर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास..!पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ह...
04/08/2024

शानदार जीत के साथ एक बार फिर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास..!

पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हमारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पटना जिला न्यूज के ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ..!

हमें आप पर गर्व है.. जय हिंद..! 🇮🇳

मतवाली होटल 50 रुपए में भरपेट भोजन  #पटना :- पटना में अभी भी कई सारे ऐसे फुटपाथी होटल हैं जो ₹50 में आपको भरपेट शुद्ध शा...
01/08/2024

मतवाली होटल 50 रुपए में भरपेट भोजन

#पटना :- पटना में अभी भी कई सारे ऐसे फुटपाथी होटल हैं जो ₹50 में आपको भरपेट शुद्ध शाकाहारी भोजन करवाते हैं ऐसा एक होटल है पटना गांधी मैदान कारगिल चौक पेट्रोल पंप के अपोजिट नाम है मतवाली होटल। इस होटल में आपको ₹50 में चावल दाल सब्जी चोखा अचार पापड़ चनौरी चटनी सलाद सब कुछ मिलता है वह भी गरमा गरम। जहां पर यह होटल है वहीं से अंटाघाट सब्जी मंडी भी शुरू हो जाता है दिन भर यहां भीड रहता है गांधी मैदान से महेंद्रू गायघाट की तरफ जाने वाले यात्री यहीं से ऑटो और ई रिक्शा भी पकड़ते हैं। बगल में पटना सिविल कोर्ट है वहां भी आने वाले लोग सस्ता और बढ़िया भजन मिलने के कारण इस होटल में आते हैं पश्चिम साइड में सरकारी बस स्टैंड है वहां भी दिन भर भीड़ रहता है हालांकि डबल डेकर पुल के निर्माण और पटना मेट्रो के निर्माण के कारण ट्रैफिक की समस्या यहां पर कुछ ज्यादा ही हो गई है ऑटो तथा ई रिक्शा चालक भी इस होटल में भोजन करने आते हैं। होटल नगर निगम द्वारा आवंटित एक दुकान में चलता है लेकिन बाहर तक टेबल लगा हुआ है जहां ग्राहक बैठकर भोजन का आनंद लेते हैं सावन के महीने में यहां नॉनवेज नहीं मिलता लेकिन सावन के बाद यहां पर नॉनवेज भी सस्ते दर पर ग्राहकों को उपलब्ध होता है दुकान के प्रबंधक मनोज कुमार कहते हैं यह दुकान पिछले 20 वर्षों से चल रही पहले झोपड़ी में चलती थी उसे समय रेट कम था महंगे होने के बावजूद भी ₹50 में ही यहां आप भरपेट चावल दाल सब्जी का आनंद उठा सकते हैं एक्स्ट्रा चावल लेने पर दाल सब्जी चटनी अचार सब फ्री में ही मिलता है। प्रतिदिन 500 प्लेट खाना यहां पर बिक जाता है। मंसूरी हाफ बेल चावल तथा मसूर की दाल का यह लोग इस्तेमाल करते हैं आलू का एक आइटम तो जरूर होता है मौसमी सब्जी के हिसाब से भुजिया भी कितनी भी महंगे हो पर आपको सलाद इन दुकानों में सालों भर मिलेगा भीड़ इतनी रहती है कि आपको सीट खाली होने तक इंतजार करना पड़ेगा। महंगाई के इस युग में आम आदमी के लिए दोपहर के भोजन का यह सस्ता होटल है।

जिला टॉप न्यूज नेटवर्क

दीघा का मालदा आम वह भी जुलाई के मध्य में अपने आप में एक बड़ा सौगात जिन्होंने सौगात स्वरूप आम दिया है उनका अपना पर है दीघ...
24/07/2024

दीघा का मालदा आम वह भी जुलाई के मध्य में अपने आप में एक बड़ा सौगात जिन्होंने सौगात स्वरूप आम दिया है उनका अपना पर है दीघा। मालदा आम को लेकर लगातार मेरे द्वारा लिखे जा रहे हैं लेख से आम के पेड़ के मालिक बेहद प्रभावित हुए थे उन्होंने फोन करके अपने आवास में लगे आम के पेड़ देखने के लिए बुलाया था पर उनकी शर्त थी कि उनका नाम किसी भी आलेख में नहीं आना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके यहां जो आम के 10-15 पेड़ है उस पर आम तोड़े नहीं जाते जब आम खुद से पक कर गिरते हैं तभी इसका इस्तेमाल किया जाता है। दीघा मालदा की यह प्रजाति सिर्फ उसी व्यक्ति के पास है जो जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के मध्य तक पेड़ पर खुद से पकता है। आमतौर पर मैं के अंतिम सप्ताह से जून तक में मालदा की लगभग सभी प्रजातियां खत्म हो जाती हैं पक कर।चलिए सौगात में ही सही दीघा का दूधिया मालदा हम भरपूर मात्रा में आ चुका है। वैसे इस बार हमारे तरफ आम की फसल जबरदस्त हुई है अब पेड़ पर अपने यहां बथुआ सुकून ही थोड़े मात्रा में बचा हुआ है जो अगले 10 15 दिनों में पैक कर तैयार हो जाएगा।

सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने पर एक्ट्रेस के मामा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आजकल के बच्चे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी ...
18/06/2024

सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने पर एक्ट्रेस के मामा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आजकल के बच्चे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सात साल की डेटिंग के बाद अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. शादी 23 जून को होगी, उसके बाद मुंबई के बास्टियन में रिसेप्शन पार्टी आयोजित होगी.

सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपनी राय रखी थी वहीं अब उनके मामा ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

सोनाक्षी के 'मामा' पहलाज निहलानी, जो सिन्हा परिवार के बहुत करीब हैं और 1977 से शत्रुघ्न सिन्हा के काफी अच्छे दोस्त भी हैं. उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस की शादी के बारे में बात की.

मीडिया से बात करते हुए निहलानी ने सोनाक्षी और जहीर को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे उनकी शादी में जरूर शामिल होंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें पता था कि सोनाक्षी और जहीर शादी करेंगे, तब निहलानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि आजकल के बच्चे इन दिनों खुद ही अपने फैसले लेते हैं और मुझे लगता है कि माता-पिता को इस बात से खुश होना चाहिए.

एक कपल को एक दूसरे से प्यार है और वे एक साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं इतना काफी है. हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए.

अपने शानदार अभिनय और मधुर व्यवहार के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले प्रख्यात अभिनेता ,बिहार का लाल श्री Sushant Singh...
14/06/2024

अपने शानदार अभिनय और मधुर व्यवहार के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले प्रख्यात अभिनेता ,बिहार का लाल श्री Sushant Singh Rajput जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।🙏

#भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 🙏💐

पटना जिले में एक अनुमंडल है  #बाढ़ बाढ़ की पहचान खोवा वाले रामदाना के  #लाई के कारण विश्व मानचित्र पर रहा है बाढ़ की पहच...
12/06/2024

पटना जिले में एक अनुमंडल है #बाढ़ बाढ़ की पहचान खोवा वाले रामदाना के #लाई के कारण विश्व मानचित्र पर रहा है बाढ़ की पहचान को मिटाने के लिए एक बड़ी साजिश पिछले एक दशक से चल रहा था जो काफी हद तक सफल हुआ बाढ़ के मुख्य बाजार को मुख्य सड़क से पहले अलग करने की कोशिश की गई और उसके बाद बाढ़ में बनने वाली लाई आसपास के इलाकों में बनने लगी जानबूझकर वैसे ही इलाके चुने गए जो हाईवे और टूरिस्ट इलाकों में थे यानी ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो और बिहार के बाहर के प्रदेश के लोगों को लगे की असल में इस स्पेशल लाई का ओरिजिन यही इलाका है और अंततः बाढ़ की जगह अब धनरूआ में खोवा वाले रामदाना की लाई की चर्चा होने लगी। जानकार बताते हैं कि इस स्पेशल रामदाना और खोवा के मिश्रण से बनने वाली स्वादिष्ट लाई की उत्पत्ति बाढ़ में हुई बाढ़ बख्तियारपुर के इलाके में बनने वाली लाई ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की पर अब उन्हें इलाकों में यह लाई अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है जबकि धनरूआ और मसौढ़ी के इलाके में इस ने अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है पटना में भी कई इलाकों में इसका उत्पादन होता है तथा कई ऑनलाइन कंपनी पूरे देश में इसे ग्राहकों तक पहुंचती हैं। बाढ़ बख्तियारपुर मोकामा और आसपास के इलाकों में रामदाना की खेती होती है बाहर से भी रामदाना आयातित करके मनाया जाता है रामदाना काफी हल्का और सुपाच्य होता है उसी में खोवा ड्राई फ्रूट दूध बराबर मात्रा में डालकर लाइव तैयार किया जाता है यह लाई कई हफ्तों तक खराब नहीं होती अगर इस एयर टाइट डब्बे में रखा जाए। स्वाद ऐसा की मुंह में जाते ही घुल जाती है जो एक बार खाता है बार-बार खाना चाहता है बिहार के खास व्यंजनों में बाढ़ की यह लै शामिल है जिस पर बिहार को गर्व है। बाढ़ की जगह पटना से गया जाने वाले रूट में धनरूआ अब इस लाइ का बड़ा उत्पादक क्षेत्र बन गया है। बुद्ध टूरिस्ट वे से जुड़ा होने के कारण पर्यटकों की तादाद इस रूट पर ज्यादा है। फिर भी इस लाइक की पहचान बाढ़ से ही है।

सोर्स,अनूप

जानिए क्या करती हैं साउथ के मशहूर अभिनेताओं की पत्नियां! बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की पत्...
02/06/2024

जानिए क्या करती हैं साउथ के मशहूर अभिनेताओं की पत्नियां!

बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की पत्नी हैं. महेश और नम्रता ने साल 2005 में लव मैरिज़ की थी. नम्रता ने ‘जब प्यार किसी होता है’, ‘कच्चे धागे’, ‘वास्तव’ और ‘पुकार’ जैसी हिट फ़िल्में की थीं. उनकी आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म ‘रोक साको से रोक लो’ थी. नम्रता शिरोडकर साल 1993 में ‘फ़ेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ और फ़ेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफ़िक भी रह चुकी हैं.

राधिका पंडित कन्नड़ सुपरस्टार यश की पत्नी हैं. राधिका भी एक्ट्रेस हैं. यश और राधिका ने साल 2016 में लव मैरिज़ की थी. इस कपल की एक बेटी है. यश और राधिका ने टीवी सीरियल में साथ में डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों ने कन्नड़ फ़िल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इनमें से Drama (2012) और Mr. And Mrs. Ramachari (2014) फ़िल्मों में वो यश के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आई थीं.

स्नेहा रेड्डी सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पत्नी हैं. अल्लू और स्नेहा ने साल 2011 में लव मरीज़ की थी. इस स्टार कपल के दो बच्चे हैं 1 बेटा और 1 बेटी. स्नेहा तेलुगु अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी हैं. स्नेहा के पिता हैदराबाद के जाने माने बिज़नेसमैन के.सी. शेखर रेड्डी हैं. स्नेहा अब मॉडलिंग और फ़िल्मों से दूर हैं और अपने परिवार का ख़्याल रख रही हैं.

उपासना कामिनेनी सुपरस्टार राम चरन की पत्नी हैं. राम चरन और उपासना ने साल में 2012 मरीज़ की थी. साउथ के सबसे बड़े फ़िल्मी परिवार से होने के बावजूद उपासना एक सफ़ल उद्यमी हैं, जो अपोलो लाइफ़ की वाइस चेयरपर्सन और बी पॉज़िटिव मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ हैं.

लक्ष्मी प्रणति साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पत्नी हैं. इस कपल ने साल 2011 में लव मैरिज़ की थी. इनके 2 बेटे हैं नंदामुरी अभय राम और नंदामुरी भार्गव राम. लक्ष्मी प्रणति के पिता हैदराबाद के जाने माने बिज़नेसमैन नारने श्रीनिवास हैं. लक्ष्मी अपने दो बच्चों की देखभाल करने के साथ साथ NTR Family के फ़ैमिली बिज़नेस को संभाल रही हैं.

संगीता सोर्नलिंगम साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार विजय की पत्नी हैं. विजय और संगीता ने साल 1999 में लव मैरिज़ विजय और संगीता के 3 बच्चे हैं, बेटा जेसन विजय और बेटी दिव्या साशा. संगीता सोर्नलिंगम पेशे से मीडिया पर्सन हैं.

तमिल एक्ट्रेस ज्योतिका साउथ सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं. इस स्टार कपल ने साल 2006 में शादी की थी. इनके 2 बच्चे देव और दीया हैं. ज्योतिका केवल टॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 1998 में अक्षय खन्ना स्टारर ‘डोली सजा के रखना’ फ़िल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

Todays Best Photo






















वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005शिवम् पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियार...
02/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

शिवम् पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005अमरिश कुमार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पा...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

अमरिश कुमार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005मनोज साहू सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सासाराम...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

मनोज साहू सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सासाराम प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005धीरज सिंह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिहट...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

धीरज सिंह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिहटा प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005पंकज कुमार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिह...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

पंकज कुमार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिहटा प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005अधिवक्ता सुधांशु कुमार आरा लोकसभा क्षेत्र क...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

अधिवक्ता सुधांशु कुमार आरा लोकसभा क्षेत्र के आरा प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005संतोष कुमार भारती पटना साहेब लोकसभा क्षेत्र...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

संतोष कुमार भारती पटना साहेब लोकसभा क्षेत्र के डिहरी प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️📱 Whatsapp: 9097956005संध्या श्रीवास्तव,कौशल श्रीवास्तव,नंदनी चंद...
01/06/2024

वोट कीजिये और भेजिये अपनी सेल्फी पटना जिला न्यूज़ को ❤️

📱 Whatsapp: 9097956005

संध्या श्रीवास्तव,कौशल श्रीवास्तव,नंदनी चंद्रवंशी, ऊषा देवी,राजेश शर्मा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नोखा सदर प्रखंड से

आपकी तस्वीरें हमारे चैनल के फेसबुक पेज पर अपलोड की जाएंगी!

पटना जिला न्यूज़ के साथ जुड़े रहें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें!

Address

Patna
800001

Telephone

+919570999196

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PATNA ZILA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share