Biharujjwalnews

Biharujjwalnews Editor in Chief

18/11/2023

नई दिशा परिवार द्वारा 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का आयोजन पिछले 10 सालों से आयोजन होता रहा है और इस साल भी यह आयोजन स्थानीय गिरिराज उत्सव पैलेस पटना सिटी में किया गया है इसमें आज दूसरे दिन खरना कर रही है और सभी महिलाएं आज खरना का प्रसाद बना रही है और आज से इनका निर्जला व्रत 36 घंटे का आरंभ हुआ बड़े ही हर्षउल्लास के साथ में छठ मैया का गीत गाकर के छठ अपना व्रत करेंगे Chetan Thirani

https://youtu.be/g22JYW-Lfo45
06/11/2023

https://youtu.be/g22JYW-Lfo45

Breaking NEWS:बिहार में फिर से आया भूकंप पटना सहित कई जिलों में हिली धरती | Bihar newsऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR UJJWAL NEWS को सब्सक्र.....

https://youtu.be/AV8KX63Lb9E
06/11/2023

https://youtu.be/AV8KX63Lb9E

Bihar विधान सभा का शीतकालीन सत्र शुरू, RJD नेता ने BJP के लिए छठी मईया से कि ये विनती ... ी खबरों के लिए हमारे ....

https://youtu.be/1FKZyREauKs
06/11/2023

https://youtu.be/1FKZyREauKs

Tejashvi Yadav ने इस्तीफा के सवाल पर BJP से कर दिया ये मांग, केंद्र सरकार करे ये काम... ी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR...

https://youtu.be/AUqxva-gSfE
06/11/2023

https://youtu.be/AUqxva-gSfE

दिल्ली में विजाय दिवस पर अपनी पारंपरिक संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन करती 42 समुदाय की महिलाएं ....

https://youtu.be/np-pO3lhOiI
06/11/2023

https://youtu.be/np-pO3lhOiI

Rjd Mla फतेह बहादुर का बड़ा बयान,कहा रामायण और रामायण के सभी पात्र काल्पनिक | Bihar newsऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR UJJWAL NEWS को स.....

https://youtu.be/Wnw8rU5AiDY
06/11/2023

https://youtu.be/Wnw8rU5AiDY

Cm Nitish पर बोलें Prashant kishor अगर मैं मूर्ख था तो मुझे अपने घर में 2 साल अपना एडवाइजर बनाकर क्यों रखा?ऐसी खबरों के लिए हमारे चैन....

https://youtu.be/2OIX3Zts4zU
06/11/2023

https://youtu.be/2OIX3Zts4zU

पटना में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 2.0 के लिए वित्त विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण ी खबरों के लिए हम...

https://youtu.be/25u9n6llHyo
06/11/2023

https://youtu.be/25u9n6llHyo

Patna Rail पुलिस को तीन ट्रेन उड़ाने की मिली धम/की, 1.5 करोड़ दो नही तो...| Bihar newsऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR UJJWAL NEWS को सब्सक्राइब ...

https://youtu.be/TQhod05SOpc
06/11/2023

https://youtu.be/TQhod05SOpc

स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा सराहनीय पहल : डॉ. अभिषेक सिंह | Patna newsऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR UJJWAL NEWS को सब्.....

https://youtu.be/ke1TeJwesHc
06/11/2023

https://youtu.be/ke1TeJwesHc

दो बहनों ने एक दूसरे से की शादी महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा | Bihar newsऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR UJJWAL NEWS को सब्सक्र...

https://youtu.be/kGDoQAVAXho
06/11/2023

https://youtu.be/kGDoQAVAXho

ERSS डायल 112 सेवा का लाभ अब तक ले चुके है लाखो लोग,सुने... ी खबरों के लिए हमारे चैनल@BIHAR UJJWAL NEWS को सब्सक्राइब करेंपे.....

24/05/2023
23/05/2023

आज दिनांक 23 .5. 2023 को पुलिस अधीक्षक रेल पटना के कार्यालय कक्ष उत्तरी गांधी मैदान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, मोबाइल चोर एवं शातिर महिला गैंग को पुलिस ने धर दबोचा

Had a meeting today with IPS  Dr Kamal Kishor Singh Sir A.D.G. State Crime Records Bureau cm Police Modernization Depar...
05/05/2023

Had a meeting today with IPS Dr Kamal Kishor Singh Sir A.D.G. State Crime Records Bureau cm Police Modernization Department Bihar.Quite a Generous and Polite Personality

लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 30 अप्रैल 2023 बुद्धा कॉलोनी (बीडी पब्लिक स्कूल) में बड़ी धूम धाम से अपने गार्गी प...
30/04/2023

लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 30 अप्रैल 2023 बुद्धा कॉलोनी (बीडी पब्लिक स्कूल) में बड़ी धूम धाम से अपने गार्गी पाठशाला का एक पूरा वर्ष होने की खुशी में सांस्कृतिक रूप से कार्यक्रम को संपन्न किया। मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस विकास वैभव के साथ साथ शिक्षा से जुड़े कई महात्वपूर्ण गणमान अतिथि जैसे श्री एसबी राय सर संस्थापक, बीडी पब्लिक स्कूल, डॉ. पूनम चौधरी, पूर्व प्राचार्य, अरविंद महिला कॉलेज, डॉ. उषा विद्यार्थी, प्राचार्य, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, श्रीमती मोनिका दत्त मिश्रा, संस्थापक और श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, निदेशक, मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल, श्रीमती अमरावती सिंह, चार्टर सदस्य IWC, BWC, डॉ. बी प्रियम, संस्थापक,स्कॉलर्स एबोड स्कूल, श्रीमती विनीता मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता और सुधारक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आईपीएस विकास वैभव ने कहा शिक्षा लेट्स इंस्पायर बिहार के 3 प्रमुख "ई" में से एक है। शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है और जिसके लिए गार्गी पाठशाला के शिक्षक दिल से बस्तियों में रहने वाले बच्चों को अपने समय से कुछ वक्त निकाल कर निरंतर रूप से शिक्षा दान दे रहे हैं। गार्गी पाठशाला अब तक पटना के 5 केंद्रों में चल रहे है और बिहार के अन्य जिला केंद्रों में भी पाठशाला खुल रहे है जिसमें से समस्तीपुर, बक्सर जैसे जिलो में पहले से ही गार्गी पाठशाला नियमित रूप से चल रही है। विभिन्न क्षेत्रों से जूडी महिलाए इन केंद्रों में शिक्षा दान दे रही हैं बिल्कुल निशुल्क तरीके से हर हफ़्ते ताकी स्लम में रहने वाले बच्चे भी पढ़ाई के क्षेत्र में एक अच्छा अवसर पासके। गार्गी पाठशाला की एक साल की प्रगति और गार्गी पाठशाला के छात्रों के समग्र विकास के लिए कई गतिविधियों और पिछले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। गार्गी पाठशाला के छात्र ने बीच बीच में सांस्कृतिक पेशकश से सबका मन मोह लिया।
ये भी जानकारी दी गई लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी पाठशाला अपने छात्रों को बुनियादी शिक्षा के अलावा, कला और शिल्प, खेल, सॉफ्ट स्किल के क्षेत्र, कविता पाठ और नाटक क्षेत्र में अपार अवसर दे रही है और उनके समग्र विकास पर ध्यान दे रही है।
इस अवसर पर गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डॉ. प्रीति बाला के साथ बहुत सारे गार्गी पाठशाला के टीचर्स जैसे नम्रता कुमारी, शायरीन एरम, अनुराधा, करिश्मा, अनीता मिश्रा, बिन्नी बाला, वंदना, शिप्रा, नेहा सिंह, शशि शर्मा, रीता सिन्हा, भावना शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक और अन्य लोग मौजुद थे।
गार्गी पाठशाला की बेहतरीन टैगलाइन के साथ कि "हर बच्चा बने हुनर वाला क्योंकि आपके शहर में अब है गार्गी पाठशाला" की गूंज के साथ ही एक फोटो सेशन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट को दिनांक- 29 मार्च 2023 को बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा ...
30/04/2023

मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट को दिनांक- 29 मार्च 2023 को बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा 7 अलग-अलग Courses (BPT, BMLT, BMRT, BOTT DMLT, DOT ASST and CMDDRESSER ) में मान्यता एवं अनापती पत्र प्रदान की गई है।मौलाना आजाद पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट, दीदारगंज, पटना 800009 का उद्घाटन दिनांक 30 अप्रैल 2023 को दोपहर 01 बजे बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डा० एस० एन० सिन्हा द्वारा किया गया है। इस उद्घाटन समारोह में Guest of honour के तौर पर बिहार के पूर्व लोकायुक्त माननीय न्यायमूर्ति श्री मिहिर कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के सिविल सर्जन डा० श्रवण कुमार मौजूद थे।समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि कुलपति, बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज डा० एस० एन० सिन्हा द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल के साथ-साथ पारामेडिकल के शिक्षण एवं प्रशिक्षण पर विशेश ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में स्थापित नवनिर्मित बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा सारे सरकारी एवं गैर सरकारी के मेडिकल, पारामेडिकल, नर्सिंग फार्मेसी एवं डेन्टल आदि कॉलेजो, ट्रेनिंग सेन्टर की गुणवत्ता एवं परीक्षा सुचारु रुप से स-समय संचालित किया जायेगा।

पूर्व लोकायुक्त बिहार माननीय न्यायमूर्ति श्री मिहिर कुमार झा द्वारा सभा को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान का उद्देश्य मेघावी छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि भविश्य में राज्य एवं देश को बेहतर प्रशिक्षित पारामेडिकल कर्मी एवं फिजियोथेरापिस्ट मिल सके।सभा में मौजूद विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन पटना डा० श्रवण कुमार ने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं एवं मुलभूत संरचनाओं की प्रशंसा की एवं संस्थान में मौजूद चिकित्सको, कमियों एवं विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ दी

*सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ* जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 अप्रैल ::मानव अधिकार रक्षक ने मंगलवार...
19/04/2023

*सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 अप्रैल ::

मानव अधिकार रक्षक ने मंगलवार को संध्याकाल में
सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। उक्त जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि जरूरतमंद एवम असहाय महिलाओं को "स्वावलंबी" बनाने के उद्देश्य से
मानव अधिकार रक्षक संस्था ने पटना के कंकड़बाग स्थित "सुर सागर प्रशिक्षण केंद्र" में सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायिका उषा विद्यार्थी एवम वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने दीप प्रज्वलित कर की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उद्धघाटन के बाद मुख्य अतिथियों ने सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ फीता काट कर की। उन्होंने बताया कि मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के पटना जिला अध्यक्ष पूजा सिन्हा और सुर सागर प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक राजेंद्र सिन्हा के सौजन्य से सिलाई एवम कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरु किया गया है।

उन्होंने बताया कि उदघाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायिका उषा विद्यार्थी ने संस्था के कार्यकलापों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह संस्था धरातल स्तर पर काम कर रही है। छोटे छोटे बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई स्कूल खोलकर निःशुल्क शिक्षा दे रही है। उन्होंने संस्था के संस्थापक सहित सभी पदाधिकारियो और सदस्यों को इस नेक काम के लिए धन्यवाद दी।

वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस संस्थां से शुरु से जुड़ी हुई हूं और इसकी सभी गतिविधियों से भली भांति अवगत हूं। उन्होंने कहा कि समाज में जब गरीबों की समस्या जो पति पत्नी का वैवाहिक हो या पारिवारिक मेरी संज्ञान में आता है तो मैं उसे मानव अधिकार रक्षक को सुपुर्द करती हूं और इसका परिणाम सकारात्मक मिलता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद और असहाय महिलाओं को "स्वावलंबी" बनाने के दिशा में यह संस्था की एक अच्छी पहल है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा ने संस्थान और उसके कार्यकलाप पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितु कुमारी ने सिलाई और कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र के सम्बन्ध में जानकारी दी। पटना जिला अध्यक्ष पूजा सिन्हा और सुर सागर प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक राजेन्द्र सिन्हा ने बताया कि सुर सागर प्रशिक्षण केन्द्र अमृत पार्क के सामने अवस्थित है जहां संगीत नृत्य की शिक्षा के साथ अब सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मानव अधिकार रक्षक के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि आप सभी लोग सक्रिय रूप से सहयोग करें और वैसी महिलाएं जिनको इस प्रशिक्षण केन्द्र से लाभ मिल सकता है उनसे संपर्क कर, उन्हें इस प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका पूजा सिन्हा समन्वय कराएं ताकि उन्हें प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण देने का कार्य सरिता, गीता, किरण, रमा गुप्ता करेंगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में संस्था के पटना जिला अध्यक्ष पूजा सिन्हा के द्वारा दो सिलाई मशीन का योगदान दिया गया है।
उक्त अवसर पर मानव अधिकार रक्षक के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना जिला अध्यक्ष पूजा सिन्हा, एक्टिव मेंबर गीता प्रसाद, स्वेता बॉबी, रश्मि सिन्हा, आशा देवी, किरण कुमारी, रमा गुप्ता, सरिता देवी एवम समाजसेवी आनंद त्रिवेदी उपस्थित थे।

अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन का बालिका सशक्तिकरण को समर्पित वार्षिकोत्सव* का आयोजन बी• आइ• ए• हाॅल में किया गया।  यह कार्यक्र...
13/04/2023

अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन का बालिका सशक्तिकरण को समर्पित वार्षिकोत्सव* का आयोजन बी• आइ• ए• हाॅल में किया गया। यह कार्यक्रम बालिकाओं का , बालिकाओं के लिए,बालिकाओं के द्वारा आयोजित था ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बी•आई •ए• के अध्यक्ष श्री-अरूण अग्रवाल , दूर दर्शन बिहार के निदेशक श्री राज कुमार नाहर, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष श्री अनिल सुलभ, बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष श्रीमती उषा झा तथा
अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति श्रीवास्तवा एवं *अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के द्वारा संयुक्त रूप* से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक सचिव, सेवा निवृत्त अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री आनन्द बिहारी प्रसाद ने संस्था के उद्देश्य,गतिविधि एवं आज के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही उनका नैतिक एवं भावनात्मक सशक्तिकरण भी आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती -- रचना पाटिल , भा• प्र• से• , अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए उनके सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
आज के कार्यक्रम में अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा दो विशिष्ट बालिकाओं को सम्मानित किया गया----
1/ सुश्री भार्गवी शर्मा - लान टेनिस की उभरती स्टार
2/ सुश्री आद्या चौधरी--उभरती अंग्रेजी उपन्यासकार
संपूर्ण कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन शिवानी गौड़ के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम *तीन सत्रों* में आयोजित किया गया।
*प्रथम सत्र* में अभिवंचित वर्ग की संस्था/ अनाथालय *नारी गुंजन* एवं *रेनबो होम्स* की बालिकाओं तथा *आशा दीप* की मूक बधिर बालिकाओं के द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम - शानदार नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये गए। इसके बाद *एन• आई• टी•*पटना* की छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट, मर्मस्पर्शी लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई। सागरिका वर्मा के सुमधुर गीत तथा मुग्धा एवं माही के उत्कृष्ट नृत्य ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के *दूसरे सत्र* में
*बालिका विमर्श* का आयोजन किया गया जो अत्यंत सार्थक एवं प्रभावकारी था । एन•आई• टी• पटना की छात्रा एंजिल जैन , ज्ञान निकेतन की छात्रा मनस्वी इत्यादि बालिकाओं ने आधुनिक बालिकाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने मन की बात रखी ।इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच एक सार्थक संवाद का आयोजन किया गया। एक पक्ष महिलाएँ थी जो बीते कल की बालिका थी और दूसरा पक्ष बालिकाएं थीं जो आने वाले कल की महिलाएँ होंगी । महिलाओं की ओर से कार्यक्रम की संचालिका शिवानी गौड़ के अलावा श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती रत्ना पुरकायस्थ एवं सागरिका राय थी । वहीं बालिकाओं का प्रतिनिधित्व सुश्री विजय लक्ष्मी,आस्था श्रेष्ठ एवं शालिनी के द्वारा किया गया। बालिकाओं ने अपनी उड़ान के मार्ग में आरहे अवरोधों, प्रतिबंधों एवं लिंग भेद पर खुलकर अपनी बात रखी । उनका कहना था कि बाल्यावस्था में माँ- पापा ही उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाते हैं, उन्हें पंख और हौसला देते हैं। किन्तु जैसे जैसे वे बड़ी होती जाती हैं, उनके पंखों को कुतरने लगते हैं। बालिकाओं का अनुरोध था - *मत काटो मेरे पंख।* उन्हें अपनी उड़ान के लिए पंख, अभिभावकों का हौसला और उनका विश्वास चाहिए। वहीं दूसरी ओर महिलाओं का कहना था कि वे बड़ी होती बेटियों का पंख नहीं काटना चाहती हैं, बल्कि उनकी उम्र, अपरिपक्वता और सामाजिक वातावरण को देखते हुए भटकाव से बचाने के लिए उनकी उड़ान को सही दिशा में नियंत्रित करना चाहती हैं।
इसके बाद *तृतीय सत्र* में *विविधा* कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी पांडेय ,डा• पूनम आनन्द, लता पाराशर,सागरिका राय ,अनिता सिद्वि,राज कान्ता, इन्दु उपाध्याय, मीरा श्रीवास्तवा,प्रिया राज रानी , पूजा रितुराज, प्रेम लता , पुष्पा जमुआर इत्यादि वरिष्ठ कवयित्रियों ने हिन्दी , भोजपुरी, मगही एवं वज्जिका में एक से एक बढ़कर एक कविता का पाठ किया। इसी कार्यक्रम में काजल शांडिल्य, ईला कृति एवं सौम्या शंकर ने कविता पाठ किया। *नव सृजन* की बालिकाओं के द्वारा भी सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
*पेंटिंग प्रदर्शनी* --
इसके साथ ही बालिकाओं के द्वारा अपनी पेंटिंग प्रदर्शित की गई। मनस्वी , माही शर्मा,नैन्सी कुमारी, रागिनी, आर्या शर्मा , सौम्या कृति एवं अमिता के पेंटिंग नि: संदेह सराहनीय एवं उत्कृष्ट थे ।
कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमती रचना पाटिल, भा• प्र• से• , विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं शक्ति का स्रोत हैं, नये भारत में उन्हें पर्याप्त अवसर हैं, आवश्यकता है वे अपनी क्षमता , अपनी प्रतिभा को पहचानें , उनके लिए खुला आकाश है । श्रीमती पाटिल द्वारा प्रतिभागी बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के सदस्य, विभिन्न संस्थाओं ,विद्यालय, महाविद्यालय की बालिकाओं के साथ उनके अभिभावक तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कुल मिलाकर कार्यक्रम अत्यंत अनन्त सार्थक, मनोरंजक एवं उद्देश्य पूर्ण था

Biharujjwalnews Chetan Thirani Anand Trivedi Aradhananews Hrsnews Bihar
29/03/2023

Biharujjwalnews Chetan Thirani Anand Trivedi Aradhananews Hrsnews Bihar

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां मनीष कश्यप को तमिलनाडु और बिहार के पुलिस जो है वह तमिलनाडु ले ग.....

20/03/2023

नाले के पानी से डूबा लालजी मार्केट दुकानदार एवं ग्राहक परेशान होकर लौट रहे बहुत ही बुरा हाल मालिक सुनने को तैयार नहीं दुकानदारों एवं ग्राहकों के बात

Biharujjwalnews Chetan Thirani Anand Trivedi Hrsnews Bihar Aradhananews Dhirendra Gupta

19/03/2023

सुबह-सुबह बिहार सरकार पर फायर है भाजपा?कहा हिंदू मुस्लिम नही किजिए

Biharujjwalnews Chetan Thirani BJP INDIA BJP Bihar

जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुंआ  में मनाया होली का त्योहारपटना, 03 मार्च विश्वस्तरीय...
03/03/2023

जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुंआ में मनाया होली का त्योहार
पटना, 03 मार्च विश्वस्तरीय कायस्थ संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुंआ में बच्चों के बीच होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ राजधानी पटना के राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुंआ के बच्चों के बीच रंग, अबीर, टोपी, मुखौटा पिचकारी और गिफ्ट दिये जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने किया।
इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा,होली का त्योहार एकता का संदेश देता है। होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है।होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है।जरूरतमंद लोगों के बीच त्योहार की खुशियां बांटकर सामाजिक सौहार्द को मजबूत किया जा सकता है। होली खुशहाली और जीवन में रंग भरने का त्यौहार है। उन्होंने सभी लोगों को आपसी भाईचारा के साथ होली का का पर्व मनाने की अपील की।
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, ज़रूरत रंगों की नहीं प्रकाश की होती है, जिसमें रंगों का अस्तित्व होता है, जिससे रंगों की पहचान होती है।जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ सेवा-समर्पण की भावना को संजोये हुये है। होली का त्योहार खुशियां बांटने का है। हमारी कोशिश है कि हम विद्यालय के बच्चों के बीच जाकर उनकी जिंदगी में खुशनुमा रंग भरें और उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सके। होली सिर्फ रंगों का ही त्यौहार नहीं है बल्कि यह सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है। इन बच्चों के बीच आकर होली मनाने के बाद इस महान पर्व की सार्थकता सही साबित होती है।
इस अवसर पर जीकेसी बिहार-झारखंड के सह प्रभारी प्रेम कुमार, राष्ट्रीय सचिव दीप श्रेष्ठ, राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा संजू, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा, आईटी सेल बिहार के अध्यक्ष आशुतोष ब्रजेश, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अमबष्ठ, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार बादल, दिवाकर कुमार, प्रसून श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, रेणु सिन्हा, राजकुमार स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्पेक्ट्रम एंड क्राफ्ट बाजार 2023 का वार्षिक हाई-वोल्टेज कार्यक्रम निफ्ट पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कर्नल राहुल शर...
26/02/2023

स्पेक्ट्रम एंड क्राफ्ट बाजार 2023 का वार्षिक हाई-वोल्टेज कार्यक्रम निफ्ट पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कर्नल राहुल शर्मा, निफ्ट पटना के निदेशक ने पूरे योजन को अगले स्तर पर ले जाकर परिसर के के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। कर्नल शर्मा ने न केवल पटना के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को स्पेक्ट्रम के विभिन्न आयोजनों में भाग लेने के लिए सफलतापूर्वक बुलाया बल्कि छात्रों और पूर्व छात्रों के साथ पूरे कारीगरों की टीम को प्रेरित किया, जिन्होंने परिसर में अपना स्टाल लगाया। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और उनके सफल जीवन की कामना की।
इस वर्ष, स्पेक्ट्रम का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक किया गया, और इस वर्ष की थीम "फैंटम इल्यूजन" थी। यह उस भ्रम को संदर्भित करता है जो बाहरी उत्तेजनाओं से उत्पन्न होता है जो आमतौर पर एक गलत धारणा और वास्तविकता की एक अलग धारणा की ओर ले जाता है। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस स्पेक्ट्रम, नियाजी ब्रदर्स की कव्वाली, बैटल ऑफ बैंड्स, फैशन शो और कई अन्य मजेदार और रोमांचक कार्यक्रम रहें।
क्राफ्ट बाजार 2023 ने बिहार और झारखंड के क्षेत्रीय समूहों से वस्त्र और हस्तशिल्प लेख प्रदर्शित किए। अतिथियों ने समृद्ध पारंपरिक शिल्प जैसे झारखंड के झार शिल्प और बिहार के शिल्प जैसे ब्लॉक प्रिंटिंग, टिकुली, पिपली, जरी जरदोजी, ढोकरा, बावनबूटी, भागलपुरी रेशम, पत्थर की नक्काशी, लकड़ी की नक्काशी, सुजनी, लाख की चूड़ियाँ, टेराकोटा, सिक्की को खरीदा और शिल्पकारों की सरहाना की। इस बार के मेले में मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, जूट क्राफ्ट, क्रोशिया, कौड़ी क्राफ्ट, कॉटन वीविंग, एम्ब्रायडरी, भोजपुरी पेंटिंग आदि प्रमुख रहें। क्राफ्ट बाजार के हिस्से के तौर पर 24 फरवरी को हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों के चयनित उत्पादों को मॉडल्स द्वारा रैंप वॉक के माध्यम से मंच पर कारीगरों के साथ प्रदर्शित किया गया।
स्पेक्ट्रम 2023 के तीसरे और समापन दिवस की शुरुआत "नुक्कड़ नाटक" के साथ हुई, जहां बीएफ टेक, फैशन कम्युनिकेशन और एक्सेसरीज़ डिज़ाइन विभागों के छात्रों ने "मासिक धर्म अवकाश" और “ऑटिज्म” जैसे ज्वलंत विषयों पर प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में एक्सेसरीज डिजाइन विभाग की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। फैशन कम्युनिकेशन विभाग द्वारा फ्लैश मॉब का प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी को अपनी ताल पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। संकाय सदस्यों ने मुख्य मंच पर आयोजित गुब्बारों को चुनने और शराड में भी भाग लिया। फायर शो, फैशन शो, फैशन वॉक और झूम के प्रदर्शन के बाद डीजे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम में बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ की उपस्थित रहें जिन्होंने बाद में दूसरे और तीसरे दिन क्राफ्ट बाजार के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने सभी कारीगरों और छात्रों एवं पूर्व छात्रों के साथ बातचीत की और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया और जोरदार प्रशंसा के साथ उनका मनोबल बढ़ाया।

10/02/2023

बच्चों में बढ़ रहे न्यूरो की समस्या को पटना की डॉक्टर साची गुंजन कुछ इस तरह कर रही है ठीक, रिज़ल्ट भी जबरदस्त

Biharujjwalnews Chetan Thirani

09/02/2023

राजधानी पटना में लगा ऐसा मेला देखने दूर दूर से आ रहे हैं किसान

Biharujjwalnews Chetan Thirani

09/02/2023

आईपीएस विकास वैभव पर डीजी द्वारा की गई टिप्पणी पर गुरु रहमान ने क्या कहा

Biharujjwalnews Chetan Thirani

09/02/2023

बीपीएससी परीक्षा को लेकर गुरु रहमान ने क्या कहा

Biharujjwalnews Chetan Thirani

09/02/2023

पटना के मेला में आए हुए किसान व्यवस्था से परेशान, कहा सुबह से है भूखे,प्यासे कोई नहीं पूछने वाला नहीं

Biharujjwalnews Chetan Thirani

09/02/2023

बायो फ्यूल के क्षेत्र में एक कंपनी बनाना चाहती है भारत को आत्मनिर्भर

Biharujjwalnews Chetan Thirani

09/02/2023

आईएएस के के पाठक के बाद अब आईपीएस शोभा आहोतकर, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने सीएम नीतीश से की बड़ी मांग

Biharujjwalnews Chetan Thirani

जन स्वास्थ्य कल्याण समिति और दीदी जी फाउंडेशन का कंबल वितरण और सम्मान समारोह आयोजितपटना, 29 जनवरी जन स्वास्थ्य कल्याण सम...
29/01/2023

जन स्वास्थ्य कल्याण समिति और दीदी जी फाउंडेशन का कंबल वितरण और सम्मान समारोह आयोजित
पटना, 29 जनवरी जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल बी सिंह और दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने राजधानी पटना के कुरथौल के फुलझड़ी गार्डन दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में कंबल का वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा कला एंव सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मिसेस इंडिया कॉन्टिनेंट्स श्वेता झा, ग्लोरियस मिसेज बिहार फर्स्ट रनर अप ज्योति दास, सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका सह निदेशिका डा.सान्या शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रघुवर मोची, डॉ भोला पासवान , दीदी जी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा, संदीप स्नेह मौजूद थे!कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने की।कार्यक्रम की शुरूआत आंगतुक अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की गयी। इसके बाद सभी अतिथियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा.एल बी सिंह ने कहा,हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। आज के समय जरूरतमंद की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को खत्म करने की दिशा में काम करें और लोगों को भी प्रेरित करें।
समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने जन कल्याण स्वास्थ्य समिति के सचिव डा. एल. बी. सिंह को इस सराहनीय पहल के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सेवा के साथ संस्कार जुड़ा हुआ है। दीदीजी फाउंडेशन बिना किसी अपेक्षा के समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा और देश की भावी पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य समर्पण भाव से करती है। समाजसेवा करने के लिए मनुष्य में जज्बा भी होना चाहिए। किसी इनसान को बिना बताए उसकी सहायता करना और उस मदद से मिलने वाली खुशी को उसकी आंखों में महसूस करना ही सच्ची जनसेवा है।
मिसेस इंडिया कॉन्टिनेंट्स श्वेता झा ने कहा, समाज सेवा के इस गुण को अपने चरित्र का हिस्सा बनाने वाले व्यक्ति हमेशा समाज में एक आदर्श बनकर उभरते हैं।
ज्योति दास, ने कहा, समाज सेवा का जज्बा यदि इंसान के अंदर हो तब वह किसी भी मुश्किल का सामना कर सेवा कर ही लेता है।
सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका सह निदेशिका डा.सान्या शर्मा ने कहा, तन-मन धन सभी तरह से समाज की सेवा करें, हम सभी लोगो का प्रयास रहेगा कि निरंतर जरूरमंद लोगो की मदद करे।
डॉ भोला पासवान ने कहा,हम सभी को अपने दिल में समाज एवं देश के प्रति कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए. जब भी सेवा का मौका मिले हमें आगे आकर उसे करना चाहिए।
इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पर शानदार प्रस्तुति दी.इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, चुन्नु सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, अशोक कुमार , मुकेश महान, प्रेम कुमार , कमलेश सिंह, जूली सिंह, दिवाकर कुमार वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली, आयुष सिन्हा, राकेश, कर्तव्य, राकेश दिलीप जी, शिल्पी देवी, प्रवीण बादल, आनंद त्रिवेदी,चेतन थिरानी समेत कई लोग मौजूद थे।

आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लोवाडीह आस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजनरांची,बिहार के ...
19/01/2023

आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लोवाडीह आस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन
रांची,बिहार के लिये आईटी के आयाम को नया दिशा दिखाने वाली पूर्वी भारत की अग्रणी आईटी कंपनी आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लोवाडीह, झारखंड में स्थित आस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग सेंटर पर भारत सरकार की अग्रणी स्कीम दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर की बच्चियों को डाटा इंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद इन प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट भी दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में आस्ट्रिक ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रभात कुमार सिन्हा, डायरेक्टर श्रीमती रिमझिम सिंह, आयुषि वार्षिका, कौशल निदेशक श्री संजय रंजन, बीसीसीएल के जीएम श्री बीरेन्द्र कुमार सिन्हा और झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद हसनैन वारसी इत्यादि उपस्थित थे. इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने हुनर का परिचय दिया. इस मौके पर श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने अपने विचार रखे एवं कहा की आस्ट्रिक कंपनी क्वालिटी ट्रेनिंग के लिए प्रतिबद्ध है अगर झारखण्ड सरकार से और काम मिला तो यहाँ पर और ट्रेनिंग सेंटर विकसित करेंगे. मोहम्मद हसनैन वारसी ने ट्रेनिंग सेंटर एवं यहाँ होने वाले क्वालिटी ट्रेनिंग की खुलकर सराहना की एवं भविष्य में हर संभव मदद का वादा किया।
आस्ट्रिक ग्रुप के फाउंडर श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में आस्ट्रिक ग्रुप का विज़न एवं मिशन बताते हुए बिहार और झारखंड के युवाओं के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई एवं अपनी सहयोगी कंपनियों को भी अवसर प्रदान किया की वो बिहार की शिक्षा वयवस्था की सुधार की दिशा में बेहतर से बेहतर तकनीक का उपयोग कर यहाँ के युवाओं को लाभान्वित करें। दुनिया तेज़ी से बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, नेट्वर्क, साइबर सिक्यूरिटी, ब्लॉकचेन, डिजिटल सिक्यूरिटी की ओर अग्रसर है, हमें कदम से कदम मिलकर चलने की ज़रूरत है। आस्ट्रिक ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं कौशल निदेशक श्री संजय रंजन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

13/01/2023

नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 जिला पदाधिकारी पटना के द्वारा पटना नगर निगम के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

डीएम ने की सरफेसी एक्ट के अन्तर्गत मामलों में प्रगति की समीक्षापटना, शुक्रवार, दिनांक 06 जनवरी, 2023ः-जिलाधिकारी, पटना ड...
06/01/2023

डीएम ने की सरफेसी एक्ट के अन्तर्गत मामलों में प्रगति की समीक्षा
पटना, शुक्रवार, दिनांक 06 जनवरी, 2023ः-
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सरफेसी एक्ट के अन्तर्गत मामलों के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरफेसी एक्ट के तहत विभिन्न बैंको से जिला प्रशासन को जो अधियाचना प्राप्त होती है उसका एक्जेक्युशन (निष्पादन) जिला प्रशासन को अनिवार्यतः करना है। इसमें निर्णयादेश (एडजुडिकेशन) का कोई स्कोप नहीं है। अधियाचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक जाँच एवं समीक्षा कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को क्रियान्वयन हेतु भेज दी जाती है। एसडीओ को संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए मामले का निष्पादन करना होता है तथा बैंक को दखल-कब्जा दिलाया जाता है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि क्रियान्वयन हेतु चेकलिस्ट के अनुसार सारी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वर्तमान में अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन लिया जाता है। साथ ही संबंधित बैंक को भी दंण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु एक निर्धारित शुल्क जमा करना होता है। डीएम डॉ.सिंह ने कहा कि अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन लेने की अन्तर्वर्ती (इन्टरमीडिएट) प्रक्रिया के कारण मामलों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब हो जाता है। वर्तमान में 156 मामले अंचल स्तर पर लंबित है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन लेने की कोई अनिवार्यता नही है। बैंक अपने स्तर से संतुष्ट होकर ही अधियाचना उपलब्ध कराते हैं। अतः डीएम डॉ.सिंह द्वारा सरफेसी एक्ट के तहत प्राप्त अधियाचना के उपरांत अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन लेने की परंपरा को खत्म कर दी गई ताकि मामलों के निष्पादन में अपेक्षित तेजी आए।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि संबंधित बैंक को दंण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु निर्धारित शुल्क जमा करने का भी कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। वित्त विभाग से भी इस बारे में पृच्छा की गई है। शुल्क जमा करने की प्रथा के कारण भी अनावश्यक विलंब होने की संभावना रहती है। इन तथ्यों के आलोक में डीएम डॉ.सिंह द्वारा दंण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु बैंक द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को कानूनी सलाह प्राप्त होने तक स्थगित रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों को मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को नए सिरे से तिथि निर्धारित कर सरफेसी एक्ट के अन्तर्गत लंबित मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होने कहा कि वर्तमान में लगभग 173 मामले लंबित है। एक महीने के अंदर इन मामलों को नियमानुसार निष्पादित कर दिया जाएगा।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एलडीएम, बैंकों के प्रतिनिधि एवं अन्य भी उपस्थित थे। Biharujjwalnews Chetan Thirani District Administration Patna

समाजसेवी आनंद त्रिवेदी जरूरतमंद लोगों की कर रहे हैं मददमीठापुर निवासी समाजसेवी आनंद त्रिवेदी विगत कई वर्षों से असहाय जरू...
05/01/2023

समाजसेवी आनंद त्रिवेदी जरूरतमंद लोगों की कर रहे हैं मदद
मीठापुर निवासी समाजसेवी आनंद त्रिवेदी विगत कई वर्षों से असहाय जरूरतमंद मानसिक विक्षिप्त लोगों की सेवा कर रहे हैं, चमकी बुखार हो या पटना में आया बाढ़,कोरोना मैं भी इन्होने लोगों की खूब मदद की और अब ठंड में लोग को दे रहे हैं गर्म कपड़े कंबल और खाना राजधानी के सड़क किनारे बहुत से लोग इस ठंड में आधी नींद ही सोते हैं ऐसे जरूरतमंद लोगों को कंबल खाना और गर्म कपड़े दे रहे हैं, आनंद त्रिवेदी बताते हैं रात्रि में मानसिक विक्षिप्त और बेसहारा लोगों के बीच जाते हैं और उन्हें गर्म कपड़े और खाना देते हैं इसी कड़ी में उन्होंने सिपारा,आर ब्लॉक,हार्डिंग रोड और गांधी मैदान के पास लोगों को गर्म कपड़े कंबल का वितरण किया उन्होंने एक विनती की है इस ठंड में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और गर्म कपड़े का वितरण जरूर करें.

Address

Patna
Patna
800004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Biharujjwalnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Biharujjwalnews:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All

You may also like