Current TV News

Current TV News मनोरंजन का नया आकार, लाइव वीडियो, संपा?

19/07/2023

बेंगलुरु बैठक से नाराजगी पर बोले नीतीश कुमार

14/05/2023

जय जय श्री राम.

23/03/2023

'बनिया से मन भर गया'... सम्राट के
बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनते ही जानिए राबड़ी देवी ने क्या बोल दिया

Coming Soon : Pudina Ae Haseena 2.0Pawan Singh & Shilpi Raj - Wave Music
22/11/2022

Coming Soon : Pudina Ae Haseena 2.0
Pawan Singh & Shilpi Raj - Wave Music

20/09/2022

फूलपुर लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? बिहार के सीएम ने खुद दे दिया इसका जवाब

12/09/2022

'लालू जिसे चाहते हैं, वह PM बन जाता है RJD ने दे दिया संकेत

08/09/2022

#बिहार में जंगलराज नहीं, जनता का राज चल रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार l

घी खाओ देसी, ट्रेक्टर चलाओ मेसी, फर्गूशन के आबरा का डाबरा’ लकी ड्रॉ में कैमूर के सोनू कुमार ने जीता ट्रैक्टर, औरंगाबाद क...
05/09/2022

घी खाओ देसी, ट्रेक्टर चलाओ मेसी, फर्गूशन के आबरा का डाबरा’ लकी ड्रॉ में कैमूर के सोनू कुमार ने जीता ट्रैक्टर, औरंगाबाद के अभय कुमार और संजय कुमार को मिला बाइक*

देश की सबसे पुरानी ट्रैक्टर मैसी फर्गूशन के मॉडल 7235 के लांच पर बिहार के खरीददारों के लिए एक लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था, जिसके विजेता को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मेसी ट्रैक्टर, बाइक, वाशिंग मशीन और LED टीवी दिया गया। इस लकी ड्रॉ के पहले विजेता कैमूर के सोनू कुमार को ट्रैक्टर दिया गया, जबकि दूसरे विजेता औरंगाबाद के अभय कुमार को बाइक दिया गया। इसके अलावा 3 लोगों को वाशिंग मशीन और 4 लोगों को LED टीवी दिया गया।

इस मौके पर मैसी फर्गूशन, बिहार के स्टेट हेड आशुतोष पाठक ने बताया कि मैसी फर्गूशन देश का सबसे पुराना ट्रैक्टर है। इसके द्वारा 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक के लिए ‘आबरा का डाबरा’ लकी ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें मैसी फर्गूशन के ग्राहकों के लिए एक ट्रैक्टर जीतने का मौका था। आज उसी लकी ड्रॉ विजेताओं को उनका पुरुस्कार दिया गया। इसमें एक को ट्रैक्टर, 2 लोगों को बाइक, 3 लोगों को वाशिंग मशीन और 4 लोगों को LED TV के साथ सैकड़ों लोगों को भी निश्चित उपहार दिया गया।

उन्होंने कहा कि मैसी फर्गूशन देश का सबसे पुराना ट्रैक्टर होने के साथ – साथ सबसे विश्वसनीय भी है। इसलिए आम कहावत यह है कि घी खाओ देसी, ट्रेक्टर चलाओ मेसी। यह भरोसा आगे भी बना रहे, इसलिए मैसी फर्गूशन समय समय पर नए फीचर के साथ किसानों की पहली पसंद बना हुआ है। मेसी के पास रेंज 18 हर्ट्ज पावर से लेकर 100 हर्ट्ज पावर की ट्रैक्टर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में किसान भाईयों के लिए मैसी फर्गूशन अलग अलग स्कीम लेकर आ रहा है। इसलिए किसान भाईयों से आग्रह है कि वे समाचार पत्रों पर नजर रखे और अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

लकी ड्रॉ के अवसर पर रिजनल मैनेजर रजनीश तिवारी, एरिया मैनेजर अग्निवेश शुक्ला, मो. आसिम और रामाकांत निरंजन के साथ मार्केट डेवलपमेंट सर्वेश कुमार भी मौजूद रहे।

सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, इनकी निडर और ईमानदार पत्रकारिता के...
20/08/2022

सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, इनकी निडर और ईमानदार पत्रकारिता के कारण आज पूरे देश में Manish Kashyap अपना लोहा मना चुके है। Kasyap- Son Of Bihar TV News

18/08/2022

पटना के बोरिंग रोड पर में ग्रेजुएट चाय वाली का स्टाल पटना नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में इंस्टॉल जब्त कर लिया।

पहली कक्षा में पढ़ने वाली 6 साल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महंगाई के कारण हो रही 'कठिनाई' के...
01/08/2022

पहली कक्षा में पढ़ने वाली 6 साल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महंगाई के कारण हो रही 'कठिनाई' के बारे में बताया है।
प्रधानन्त्री जी मेरा नाम कृति दुबे है। मैं पहली कक्षा में पढ़ती हूँ मोदी जी आप ने बहुत महंगाई कर दी है यहाँ तक पेन्सील तक महंगी कर दी है और मैग्गी के भी दाम बढ़ा दिये। है! अब में क्या करू स्कूल में बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते है। मैगी, पेंसिल, रबर... सब महंगी हो गई
बच्ची ने लिखा- यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबर (इरेजर) भी महंगा हो गया और मैगी की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मुझे मारती है। मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं।' पेंसिल खो जाने पर घर में पड़ी डांट घरवालों ने बताया कि 6 साल की कृति हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा।
SDM ने कहा- बच्ची की हेल्प करूंगा
छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला। उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं।

2024 Opinion Poll: आज बंगाल में लोकसभा चुनाव हुए तो ममता बनर्जी की टीएमसी को कितनी सीटें? जानिए क्या कहता है सर्वे कोलका...
29/07/2022

2024 Opinion Poll: आज बंगाल में लोकसभा चुनाव हुए तो ममता बनर्जी की टीएमसी को कितनी सीटें? जानिए क्या कहता है सर्वे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के चलते घिरी ममता सरकार पर विपक्ष हमलावर है। पहले कई दिन चुप्पी साधने के बाद सीएम ममता बनर्जी खुलकर इस मुद्दे पर सामने आईं। उन्होंने न सिर्फ घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को कैबिनेट पद से हटाया बल्कि पार्टी से भी निलंबित कर दिया। घोटाले के चलते बैकफुट पर आई ममता सरकार के लिए 2024 लोकसभा चुनाव के ओपिनियन पोल के नतीजे राहत भरे हैं | इंडिया टीवी मैटराइज सर्वे के अनुसार, अगर इस समय बंगाल में लोकसभा चुनाव हुए तो तृणमूल कांग्रेस को 26 सीटें मिल सकती हैं सर्वे के नतीजों के अनुसार, अगर देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव होते हैं तो बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि एनडीए को 14 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है जबकि यूपीए दो सीटों पर सिमट सकती है।

44 फीसदी लोग चाहते हैं कि टीएमसी जीते

ममता बनर्जी का अप्रूवल रेट पिछली बार से 1 फीसदी घटा है। सर्वे में शामिल 44 फीसदी लोगों ने टीएमसी को दोबारा सत्ता में आने के लिए वोट किया जबकि 42 फीसदी लोग चाहते हैं कि बीजेपी जीत हासिल करे। 6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया।

अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख और 4.31 करोड़ के जेवरात बरामद किया गया हैअर्पिता मुखर्जी के पहले फ्लैट पर ईड...
28/07/2022

अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख और 4.31 करोड़ के जेवरात बरामद किया गया है

अर्पिता मुखर्जी के पहले फ्लैट पर ईडी की छापेमारी में 21 करोड़ 90 लाख रुपये बरामद हुए थे। वहीं बुधवार शाम को मारे गए छापे में 27 करोड़ 90 लाख की रकम जब्त हुई है। दोनों को मिला दिया जाए तो 49 करोड़ 80 लाख कैश होता है। सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने पूछताछ में कहा है कि बरामद हुई सारी रकम उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की है और वह उनके घर को एक मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा अर्पिता के घर से एक ब्लैक डायरी मिली है, जिसमें शिक्षकों की भर्ती और घूस की रकम का जिक्र कोडवर्ड में है। ईडी के अधिकारी इसे भी डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं।

दक्षिण कोलकाता के राजदांगा और उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में कई ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे। अर्पिता को ईडी ने एसएससी घोटाले में गिरफ्तार किया था। वह ईडी की हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि घोटाले में ली गई घूस की सारी रकम अर्पिता के घर ही पार्थ चटर्जी ने रखवाई थी। ईडी अधिकारियों को बेलघरिया के रथतला इलाके में स्थित दोनों फ्लैट्स में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा, क्योंकि उनकी चाबियां नहीं मिली थीं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टॉइलट से भी काफी कैश मिला है। पिछली छापेमारी में अर्पिता के घर एक पॉकेटबुक भी मिली थी। इसके 40 पन्नों में कोडवर्ड में एंट्री की गई हैं, जो ईडी अर्पिता मुखर्जी के बेडरूम में बनी एक अलमारी के अंदर कैश और सोना भरा हुआ था। फ्लैट पर छापेमारी में एक-एक किलो की सोने की तीन ईंटें और आधा-आधा किलो के छह गोल्ड कंगन बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अर्पिता मुखर्जी के आवास से 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भारतीय मुद्राएं और तीन किलो सोने की ईंटें बरामद की गई हैं। अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख और 4.31 करोड़ के जेवरात बरामद किया गया है

सीनियर जर्नलिस्ट रजत शर्मा को धमकीभरे फोन, दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा lनई दिल्ली: नुपूर शर्मा मामले में अभी भी लोगों ...
20/07/2022

सीनियर जर्नलिस्ट रजत शर्मा को धमकी
भरे फोन, दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा l

नई दिल्ली: नुपूर शर्मा मामले में अभी भी लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार और निजी चैनल के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को भी धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं। रजन शर्मा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को दी है और उनको सुरक्षा मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई है।वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अलग अलग नंबर से उनके पास मैसेज आ रहे हैं। रजत शर्मा की ओर से शिकायत देने पर दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। दिल्ली पुलिस खतरे का आकलन किया है और रिपोर्ट दिल्ली पुलिस की सेक्युरिटी ब्रांच को दे दी गई है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि चैनल ने अपनी शिकायत में धमकी भरे कॉलों के बारे में बताया। यह भी बताया कि धमकी भरे कॉल के कुछ दिनों बाद चार अज्ञात व्यक्ति दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में शर्मा के आवास के बाहर एक कार में आए और उनके सेक्युरिटी गार्ड से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ कर रहे थे।

18/07/2022

बिहार पूरा धइले रफ्तार बा, इहां हर कोई Nitish Kumar बा।

17/07/2022
https://youtu.be/kMMrWVR-Pp8
11/07/2022

https://youtu.be/kMMrWVR-Pp8

Song - Janamdin Mubarak Ho...Music- Nitish chandraLyrics- Nitish chandraSinger- Nitish chandra Utkarsh sagarMusic Arranger- Deepak ThakurVideo ...

19/06/2022

पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, आग लगने की खबर से मचा हड़कंप
पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में आग लगने की खबर, पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के बाद आग लगने की खबर, तुरंत ही स्थिति को संभाला, सभी यात्री सुरक्षित।

20/05/2022

@राबड़ी आवास पर सीबीआई का भारी विरोध आरजेडी समर्थकों ने सीबीआई का पुतला फुका।।

11/05/2022

PATNA विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग । Bhavan Mein Lagi bhishan Aag

01/05/2022

नमो घाट बनकर तैयार, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं उद्घाटन

पटना- दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता को अपराधियों ने मारी गोली, घायल अवस्था मे उन्हें पटना के पारस अस्पताल मे...
28/03/2022

पटना-
दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता को अपराधियों ने मारी गोली, घायल अवस्था मे उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी।जेडीयू नेता दीपक मेहता को दानापुर इलाके की तकिया पर इलाके में अपराधियों ने दो गोली मारी, एक गोली सर में और एक गोली सीने में लगी। दीपक मेहता ने दानापुर से 2020 का विधानसभा चुनाव RLSP के टिकट पर लड़ा था। बाद में RLSP का जेडीयू में विलय हो गया

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Current TV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Current TV News:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Patna

Show All