Bhoomi News Live

Bhoomi News Live "Bhoomi News Live" is Bihar's Most Popular Hindi Web News Channel. Bhoomi News Live एक Web न्यूज़ पोर्टल हैं, जिस पर बिहार और देश की खबरें Webcast की जाती हैं।
(5)

21/04/2024

इसबार झंझारपुर लोकसभा में धनबल Vs धनबल की लड़ाई...

20/04/2024

लोकसभा पूर्व प्रत्याशी बिपिन कुमार सिंहवैत...

धन बल के सामने मधुबनी जिले के निर्वाचन आयोग नतमस्तक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विपिन कुमार सिंहवैत का नामांकन किया गया रद्द...
20/04/2024

धन बल के सामने मधुबनी जिले के निर्वाचन आयोग नतमस्तक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विपिन कुमार सिंहवैत का नामांकन किया गया रद्द...

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छोटू राय ने अपना नामांकन दर्ज किया।
19/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छोटू राय ने अपना नामांकन दर्ज किया।

19/04/2024

लोकसभा पूर्व प्रत्याशी बिपीन कुमार सिंहवैत लाइव...

19/04/2024

लोकसभा पूर्व प्रत्याशी बिपीन कुमार सिंहवैत कुछ देर में लाइव आ रहे हैं...

नामांकन के अंतिम दिन के अंतिम समय में लोकसभा पूर्व प्रत्याशी बिपीन कुमार सिंहवैत ने अपना नामांकन पत्र दर्ज किया...
19/04/2024

नामांकन के अंतिम दिन के अंतिम समय में लोकसभा पूर्व प्रत्याशी बिपीन कुमार सिंहवैत ने अपना नामांकन पत्र दर्ज किया...

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार सुमन कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।     ...
18/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार सुमन कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

#लेडी_पर्स_छाप

आज झंझारपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप गौरी शंकर साह करेंगे नामांकन....
18/04/2024

आज झंझारपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप गौरी शंकर साह करेंगे नामांकन....

17/04/2024

झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर live....

पूर्व जाप जिलाध्यक्ष ने जानकरी दी हैं कि - " Rajesh Ranjan उर्फ पप्पू यादव और उनके कार्यकर्त्ता एवं समर्थक झंझारपुर लोकस...
17/04/2024

पूर्व जाप जिलाध्यक्ष ने जानकरी दी हैं कि - " Rajesh Ranjan उर्फ पप्पू यादव और उनके कार्यकर्त्ता एवं समर्थक झंझारपुर लोकसभा से किसी भी सांसद प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं देने जा रही हैं और अभी तक नहीं दी हैं। "

पटना: आरजेडी को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से दिया इस्ती...
17/04/2024

पटना: आरजेडी को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा....

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र प्रसाद यादव पार्टी से नाराज चल रहे थे। झंझारपुर से लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महागठबंधन में यह सीट विकासशील इंसान पार्टी को चली गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भेजी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि आरजेडी की नीति से वे सहमत नहीं रह गए हैं। आरजेडी में केवल राज के लिए नीति चल रही है। जबकि राज और नीति में सामंजस्य जरूरी है।

देवेंद्र प्रसाद यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र में लिखा है कि "यदि किसी भी समाजवादी विचारधारा वाला कार्यकर्ता को पार्टी महागठबंधन के तहत झंझारपुर का या अन्य आधे दर्जन जगहों में जो उम्मीदवारों का आयात किया गया है वैसे जगहों में पार्टी के मान्य विचारधारा वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकत्ता या समर्पित नेता को पार्टी का टिकट दिया जाता तो मुझे कोई शिकवा शिकायत नहीं हो सकती थी। परन्तु सांम्प्रदायिक शक्ति के पोषक दलों से पैराशूट से एक दिन में उतारकर उम्मीदवार बनाने की जो कार्य संस्कृति पनप गई है उसे पूरी तरह घुटन महसूस कर रहा हूं और आश्चर्य चकित भी हूं।"

आगे उन्होंने लिखा कि "मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब राजद में एक छण भी बना रहना असहज सा हो गया है। खास कर सांम्प्रदायिक शक्तियों के पोषक दलों के हाथ में मेरे द्वारा पांच बार सीचे गए समाजवादी धरती को निलाम किया जा रहा हैं। मैं अपने ऐतिहासिक कर्म भूमि व जन्म भूमि झंझारपुर की समाजवादी धरती के साथ छल नहीं कर सकता।"

बता दें कि आरजेडी के कई बड़े नेता लगातार गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम और प्रदेश उपाध्यक्ष बृशिण पटेल भी आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिए थे।

 : झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक  #गुलाब_यादव बहुजन समाज पार्टी(BSP) से 18 अप्रैल को नामांकन दर्ज करेगा।
16/04/2024

: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक #गुलाब_यादव बहुजन समाज पार्टी(BSP) से 18 अप्रैल को नामांकन दर्ज करेगा।

पारिवारिक न्याय के पुरोधा हैं लालू प्रसाद : देवेन्द्र यादव..
16/04/2024

पारिवारिक न्याय के पुरोधा हैं लालू प्रसाद : देवेन्द्र यादव..

16/04/2024

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर लोकसभा से लोकप्रिय युवा उम्मीदवार चुनावी मैदान में आ रहे हैं...

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी के रूप में R P Mandal - रामप्रीत मंडल ने आज दर्ज किया नामांकन, नामांकन कार्यक्र...
15/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी के रूप में R P Mandal - रामप्रीत मंडल ने आज दर्ज किया नामांकन, नामांकन कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक एवं बड़े-बड़े नेता शामिल...

15/04/2024

रामप्रवेश कुमार यादव बने निर्मली के प्रखंड प्रमुख, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न, अनुमंडल कार्यालय निर्मली में चुनाव प्रक्रिया

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आज महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम आवाम, पार्टी कार्यकर्त्ता एवं प...
15/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आज महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम आवाम, पार्टी कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारीयों से मुलाक़ात करते हुए।

झंझारपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ आज करेंगे क्षेत्र भर्मण..
15/04/2024

झंझारपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ आज करेंगे क्षेत्र भर्मण..

संचिता बासु को कौन नहीं जनता है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 लाख फॉलोवर, यूट्यूब पर 20 लाख सब्सक्राइब और स्नैक वीडियो प...
14/04/2024

संचिता बासु को कौन नहीं जनता है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 लाख फॉलोवर, यूट्यूब पर 20 लाख सब्सक्राइब और स्नैक वीडियो पर 50 लाख फॉलोवर हैं संचिता बासु कोई पहचान की मोहताज नहीं हैं...

जानकारी के लिए बता दें संचिता बासु ने अपनी एक्टिंग करियर की टिक-टॉक से शुरू की थी। संचिता बासु ने साल 2018 के आखिर में टिक-टोक बनाना शुरू की था और 2019 के शुरुआत में ही उनकी कई वीडियो वायरल भी हुए थे। साल 2019 के मध्य में उनका टिक-टॉक पर 1 लाख फॉलोअर्स कम्प्लीट हो गया थे। 2019 में संचिता बासु तेजी से फेमस हो रही थी। नवम्बर 2019 में टिक-टॉक पर 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरा कर ली थे। जिस समय में टिक-टॉक बैन हुआ उस समय तक संचिता बासु के 3 मिलियन पूरा कर चुकी थी। टिक-टॉक बंद होने के बाद संचिता बासु ने रोपोसो एप्प पर वीडियो डालना की लेकिन ROPOSO ठीक से काम न करने के कारण संचिता बासु वीडियो अपलोड करना छोड़ दी। उसके बाद स्नैक वीडियो एप्प पर विडियो डालना शुरू कर दी। स्नैक पर वीडियो शुरू में ही वायरल हो गया और बहुत ही कम समय में फेमस हो गयी।

संचिता बासु के पांच महीने में पांच मिलियन फॉलोअर्स हो गए। मशहूर होने के बाद उन्हें फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे। संचिता बासु ने एक्टिंग सुधार के लिए शक्तिमान इंस्टिट्यूट फॉर फिल्म एंड टेलीविजन से भी ट्रेनिंग ली।

हाल ही में संचिता बासु ने एक बड़े परदे पर "जी म्यूजिक" के वीडियो में 'फिर से उड़ना है' गाने में नजर आई है। यह एक तेलुगु फिल्म का गाना है। जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ लीड एक्ट्रेस का काम कर रही है।

संचिता बासु की पहली फिल्म "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" 2 सितंबर 2022 को रिलीज़ हुई थी जिसमें लीड रोल में हीरोइन की रोल प्ले की थी।

संचिता बासु का जन्म 23 मार्च 2003 में भागलपुर, बिहार में एक मिडल क्लास परिवार जन्म हुआ था। अभी 21 साल की हो चुकी है। उनका पूरा नाम संचिता बासु है प्यार से लोग इन्हे संचु बुलाते है। इनके पिता का नाम सुरेन्द्र यादव है और माता का नाम बीना राय है। बीना राय एथलीट भी रह चुकी है।

संचिता बासु ने अपनी स्कूली शिक्षा भागलपुर से पूरी की है। 10वीं कक्षा की टॉपर रह चुकी हैं। इनके माता-पिता के अलावा इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम ख़ुशी बासु है। संचिता बासु बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी और बचपन से ही बेहतरीन एक्टिंग भी करती है। संचिता बासु के माता-पिता संचिता बासु को रील बनने में बहुत मदद करते थे जिसका परिणाम आज सामने हैं।

चैत्र नवरात्र पर बेलनउती को लेकर निकली भव्य झांकी खुटौना: स्थानीय लौकहा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर एवं मंदिर के ...
14/04/2024

चैत्र नवरात्र पर बेलनउती को लेकर निकली भव्य झांकी

खुटौना: स्थानीय लौकहा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर एवं मंदिर के समीप ही शिशु अस्पताल के बगल में भव्य चैत्र नवरात्र पूजा का आयोजन किया गया है।

मंगलवार को कलश स्थापना के साथ शुरु हुऐ नौ दिवसीय पूजा का समापन शुक्रवार को इसका समापन होगा।

रविवार को पूजा स्थल से बेलनउती के लिए भव्य झांकी निकाली गई। उक्त झांकी में विभिन्न देवी-देवताओं का भेष धड़े छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां अत्यंत ही मनमोहक लग रहे थे।

यह झांकी थाना चौक से अंबेडकर चौक होते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर तक गई जहां विधिवत पूजन के बाद वापस लौकहा बाजार होते हुए पूजा स्थल तक आई।

झांकी के दौरान शिवम एवं शत्रुघ्न मां की पालकी कांधे पर लिए पैदल चल रहे थे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लौकहा थाना के ग्रामीण पुलिस के जवान भी मुस्तैदी से साथ दिखे।

इस झांकी में सैकड़ों की संख्या में बच्चे-बच्चियां, महिलाऐं, युवा-युवतियां व पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।

यह पूजा श्री-श्री 108 नव युवक चैती दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा कराया जा रहा है।

उक्त आयोजन को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ चैत्र नवरात्र का आयोजन होता है। समाज के सभी वर्ग के लोगों के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है। वहीं स्थानीय मुखिया संजीव कुमार व शिक्षक तरुण कुमार सिंहा ने भी चैत्र नवरात्र, छठ एवं हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डॉ. श्री झा समेत मुखिया संजीव कुमार व श्री सिंहा ने आगामी लोकसभा को लेकर मधुबनी जिला में तीसरे चरण में 7 मई एवं पांचवें चरण में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मत का प्रयोग कर मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र में मजबूत और जागरूक मतदाता ही मजबूत सरकार और देश के भविष्य का निर्माण करती है। इसीलिए हर कोई मतदान अवश्य करें और नए मतदाता सबसे पहले मतदान करें।

झांकी समारोह में सरपंच रॉबिन प्रसाद, राजेंद्र पासवान, बद्री चौरसिया, अविनाश सिंहा, कमलेश कुमार, रंजीत साह, गौरव कर्ण, अवधेश साह, राजेश साह, उमेश पासवान, महेंद्र साह, देव कुमार यादव, विजय झा, के. डी. झा, राजू कामत, विनोद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, संतोष गुप्ता समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का विभागीय बैठक लौकहा विधानसभा अंतर्गत लौकही दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया...
14/04/2024

आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का विभागीय बैठक लौकहा विधानसभा अंतर्गत लौकही दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया...

R.P. मण्डल Vs सुमन महासेठ Vs गुलाब यादव किसे चुनेगे...?
14/04/2024

R.P. मण्डल Vs सुमन महासेठ Vs गुलाब यादव किसे चुनेगे...?

झंझारपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ...
14/04/2024

झंझारपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी सुमन महासेठ...

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुलाब यादव 18 अप्रैल को नामांकन दर्ज करेंगे...
14/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुलाब यादव 18 अप्रैल को नामांकन दर्ज करेंगे...

दरभंगा और मधुबनी जिला के बोर्ड पर स्थित सकरी जं......
14/04/2024

दरभंगा और मधुबनी जिला के बोर्ड पर स्थित सकरी जं......

सर्टिफिकेट छोड़ शिक्षा विभाग से भागा फर्जी शिक्षक...
13/04/2024

सर्टिफिकेट छोड़ शिक्षा विभाग से भागा फर्जी शिक्षक...

13/04/2024

NDA नेता मांझी को रोजगार देने की बात करना पश्चिम से सूर्य उगाने के बराबर लगता है..

बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने जारी किया राजद का घोषणा पत्र यानि 𝟐𝟒 में 𝟐𝟒 जन वचन...👉 केंद्र में 𝟏 करोड...
13/04/2024

बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने जारी किया राजद का घोषणा पत्र यानि 𝟐𝟒 में 𝟐𝟒 जन वचन...

👉 केंद्र में 𝟏 करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। 𝟑𝟎 लाख पद रिक्त है। 𝟕𝟎 लाख पदों का सृजन किया जाएगा। इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
👉 𝟓𝟎𝟎₹ में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
👉गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसी रक्षाबंधन के त्यौहार से इसकी शुरुआत की जाएगी।
👉पुरानी पेंशन योजना (𝐎𝐏𝐒) को लागू किया जाएगा। BJP सरकार ने ही पेंशन योजना को बंद किया था। हम इसे शुरू करायेंगे। इससे 𝟏𝟎 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
👉बिहार को विशेष राज्य (𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐮𝐬) का दर्जा दिलायेंगे।
👉बिहार को 𝟏 लाख 𝟔𝟎 हजार करोड़ का विशेष पैकेज। इस वित्तीय राशि का सभी 𝟒𝟎 लोकसभा क्षेत्रों में समानुपातिक रूप से वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को विकास कार्यों हेतु 𝟒𝟎𝟎𝟎₹ करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता राशि प्राप्त होगी।
👉𝟐𝟎𝟎 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगी।
👉 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को
👉पूरे देश में जातिगत गणना और आरक्षण का दायरा 75% करेंगे
👉 बिहार को विशेष राज्य की दर्जा
👉स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी
👉मंडल आयोग की सिफारिशें लागू होंगी
👉अग्निवीर योजना खत्म होगी
👉बिहार के 5 जिलों पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में एयरपोर्ट बनाये जाएंगे
👉राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन
👉बिहार में फ़िल्म और टीवी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और फिल्म सिटी का निर्माण होगा एवं अन्य...

Address

Patna
800002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhoomi News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhoomi News Live:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All