Siyaram digital media

Siyaram digital media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Siyaram digital media, Media/News Company, Begusarai, BIHAR(patna), Patna.
(1)

शिक्षा और मनोरंजन के साथ हर नई जानकारी 𝙎𝙞𝙮𝙖𝙧𝙖𝙢 𝙙𝙞𝙜𝙞𝙩𝙖𝙡 𝙢𝙚𝙙𝙞𝙖 के माध्यम से मिलता रहेगा।
खास तौर पर विद्यार्थियों और समाज को जागरूक करना ही हमारा मकसद रहेगा।

10/12/2024
10/12/2024

#मनीष_कश्यप के #शादी को लेकर उनकी #माताजी ने कर दिया #खुलासा ...कैसी #पतोहु चाहिए जो उनके #परिवार को #प्यार और #खुशी से भर दे!

अपडेट फोटो 😌😌खान सर जो लाखों छात्रों के जीवन को संवारते हैं, उनकी तबीयत 😭बहुत खराब हो गई है । हम उनके जल्द ठीक होने की क...
09/12/2024

अपडेट फोटो 😌😌खान सर जो लाखों छात्रों के जीवन को संवारते हैं, उनकी तबीयत 😭बहुत खराब हो गई है । हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं..🙏🙏

#खान_सर #स्टूडेंट्स #जिंदगी #बी_पी_एस_सी
#सियाराम_कुमार

खान सर जो लाखों छात्रों के जीवन को संवारते हैं, उनकी तबीयत पिछले दो दिनों से बहुत खराब हो गई है । हम उनके जल्द ठीक होने ...
08/12/2024

खान सर जो लाखों छात्रों के जीवन को संवारते हैं, उनकी तबीयत पिछले दो दिनों से बहुत खराब हो गई है । हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं। #खान_सर #स्टूडेंट्स #जिंदगी #बी_पी_एस_सी
#सियाराम_कुमार

06/12/2024

पटना वाले खान सर को कुछ देर के लिए गिरफ्तार किया गया है, यह एक कठिनाई है जिसे वे जरूर दूर करेंगे... बीपीएससी परीक्षाओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे खान सर

आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी के बावजूद भारतीय रेल कपलिंग जोड़ने के लिए मैनुअली काम कर रहा इसमें रेलवे को ध्यान देना चाहिए जिसम...
12/11/2024

आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी के बावजूद भारतीय रेल कपलिंग जोड़ने के लिए मैनुअली काम कर रहा इसमें रेलवे को ध्यान देना चाहिए जिसमें की पॉवर रिमोट कंट्रोल से भी कपलिंग की जा सकती, सेंसर कनेक्टिविटी जैसे बहुत से ऑप्शन हो सकते है इसमें रेलवे को जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है RDSO या IIT जैसे संस्थानों से इसके मॉडल पर रिसर्च करने का प्रस्ताव देना चाहिए
#अश्वनीवैष्णव
#रेलवेबोर्ड

भारतीय रेलवे में टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं। यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं:

1. ऑटोमेटिक कपलिंग सिस्टम: जैसा कि आपने उल्लेख किया है, पॉवर रिमोट कंट्रोल से कपलिंग करना संभव है, जिससे मैनुअल श्रम की आवश्यकता नहीं होगी और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

2. सेंसर-आधारित सुरक्षा प्रणाली: रेलवे ट्रैक पर सेंसर लगाकर ट्रेनों की गति और स्थिति की निगरानी की जा सकती है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

3. रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर रिमोट मॉनिटरिंग की जा सकती है, जिससे सुरक्षा में सुधार होगा।

4. आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) एकीकरण: रेलवे सिस्टम में आईओटी तकनीक का उपयोग करके वास्तविक समय में डेटा इकट्ठा करने और विश्लेषण करने से सुरक्षा में सुधार हो सकता है।

5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग: एआई और एमएल अल्गोरिदम का उपयोग करके रेलवे सिस्टम में सुरक्षा खतरों की पहचान और रोकथाम की जा सकती है।

1. कर्मचारी प्रशिक्षण: रेलवे कर्मचारियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण देने से सुरक्षा में सुधार हो सकता है।

इन तकनीकों को अपनाकर भारतीय रेलवे सुरक्षा में सुधार कर सकती है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।

05/11/2024

औरत की योनि और स्तन उनके शरीर का ऐसा भाग है जिसके लिए मर्द कुछ भी करने को तैयार होते हैं यहां तक कि जो काम उन्होंने जिंदगी में कभी नहीं किया वो काम इसकी चाहत में कर गुजरते हैं

समझ में नहीं आता की ये प्रेम अपनी पत्नी के लिए है या उनके शरीर के लिए, ये लगाव उनसे है या उनके निजी अंगो से

यदि कोई स्त्री किसी पुरुष को अपने निजी अंगो तक पहुंचने दे रही है तो बेशक वो पुरुष उसके जीवन में कुछ खास जगह रखता है

घर में विवाह की बात होती तो मेरे मन में भी ख्याल आता की अब तो वो सब मिलेगा जो हर लड़के को चाहिए होता है,

खैर घर वालो ने शादी के लिए लड़की ढूंढना शुरू कर दिया, और कुछ ही महीने में प्रीति से शादी फिक्स हो गई,

शुरुवाती आकर्षण जिस्मानी होता है, दिखने ने सुंदर सुडौल शरीर, हो सकता हो आप को ये लग रहा हो कैसा लड़का है, लेकिन यकीन मानिए 90% लड़के शादी से पहले ये सब देखते हैं

मन में कई सवाल थे, लेकिन उन सब पर एक सवाल भारी था ये योनि और स्तन दिखने में चुने में कैसे होते होंगे

शादी हो गई, सब अच्छा चल रहा था, प्रीति से प्रेम हो गया था, लेकिन ये समझ नही आता की ये प्रेम प्रीति से है या उसके शरीर से

क्यों की किसी रात यदि प्रीति कुछ करने से मना करती तो मेरा मन खिन्न हो जाता और कई दिन हमारी बात ही नही होती

पर जब हमारे बीच समागम होता तो ना जाने कैसी पल भर में सब ठीक हो जाता,

कुछ समय बाद मेरी पत्नी पेट से होती है, डॉक्टर का इलाज शुरू करवाया, अब मन में एक बेचैनी भी थी की कैसे नए मेहमान की जिमेदारी ली जाए

अभी दिमाग में ये सब चल रहा था, तभी डॉक्टर ने बताया की प्रीति की नॉर्मल डिलीवरी नही हो सकती है ऑपरेशन करना होगा

ऑपरेशन को लेके दिमाग में अलग डर था, तभी कुछ लोगो ने सलाह दी की किसी और डॉक्टर को दिखाओ

2 3 डॉक्टर को दिखाने के बाद ये बात सामने आई की थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन नॉर्मल डिलेवरी करना ज्यादा अच्छा है,

9 मार्च को मैने प्रीति को भर्ती किया, कुछ ही समय बाकी था, बच्चे की डिलीवरी में, लेकिन तभी दर्द की वजह से प्रीति की पल्स गिरने लगी, और वो होश खोने लगी

डॉक्टर जानते थे की अगर ऐसी स्थिति में कुछ गडबड हुआ था तो बच्चा बाहर नही आपाएगा,

तुरंत डॉक्टर अपनी अटेंडेंट को बाहर भेजती हैं

और मुझे अंदर बुलाती हैं

मुझे पूरी बात समझाई गई और बोला गया की अपनी पत्नी को बुलाओ और उसे मोटिवेट करूं

मैने ऐसे ही किया, मेरे सामने मेरी पत्नी नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी, उसकी योनि खुली हुई थी जिसे मैं देख सता था l,

मुझे दिखाई दे रहा था की बच्चे का सिर बाहर दिख रहा है

ये वही जगह थी जहां जिसकी चाहत मुझे हर रात होती थी

बच्चा बाहर आया तुरंत उसके सीने के कपड़े को हटाया गया और उसके स्तन दिख रहे थे और उसी स्तन पर बच्चे को लेता कर साफ कपड़े से ढक दिया गया

ये दोनो शरीर का वही अंग था जिसके लिए पुरुष सब कुछ करने को तैयार होता है उसे पाने की चाहत रखता है

जन्म भी उसी स्थान से होता है और जन्म के तुरंत बाद उसी छाती से गर्मी दी जाती है

लेकिन उस रात के बाद मेरी सोच मेरी पत्नी को लेके बदल गई, एक औरत इतने कष्ट और दर्द सिर्फ इस लिए सहती है की मेरा वंश आगे बढ़ सके

उस दिन मुझे ये समझ आया की मुझे उसके शरीर से नहीं बल्कि उससे प्रेम है

और उससे ज्यादा मेरी आंखों में मेरी मां की इज्जत बढ़ गई, और मुझे ये एहसास हुआ की इस दुनिया में मुझे लाने के लिए मेरी मां ने कितने कष्ट सहे हैं

मेरा मानना है जो लोग अपनी पत्नी को सिर्फ संभोग करने की चीज समझते हैं उन्हें एक बार प्रसव के दौरान अपनी पत्नी को जरूर देखना चाहिए

22/08/2024

#बिहार में #स्टूडेंट्स के लिए खुल रहे हैं #रोजगार के नए विकल्प.......

20/08/2024

#तेजस्वी_यादव ने खुलकर बताया..
और #मुसलमानों के #आरक्षण पर #मोदी , #नीतीश और #चिराग_पासवान को दे दिया तगड़ा जवाब !

19/08/2024

#2024 #खान_सर के कोचिंग में आयोजित #रक्षाबंधन पर्व पर 10 हजार बहनों की #प्यार

17/08/2024

मोदी जी के 15 अगस्त वाले भाषण पर तगड़ा सवाल......
#सुप्रिया_श्रीनेत #मोदीसरकार #2024
#सियारामकुमार

Address

Begusarai, BIHAR(patna)
Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siyaram digital media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siyaram digital media:

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Patna

Show All