30/09/2021
आमतौर पर सड़कछाप गुंडों को देखते होंगे असभ्य की तरह लात-घूँसा चलाते हुए, लेकिन इस वीडियो में खाकी वर्दी में लात-घूसा चला रहा व्यक्ति कोई गुंडा नहीं बल्कि बिहार सरकार की पुलिस है। यह तो भला हो कि इस वर्दीधारी का यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब आपके सामने है। सोशल मीडिया पर अधिवक्ता राणा प्रताप सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि "जयनगर पुलिस के इस रवैये का माकपा विरोध करती है।" यह वीडियो रेलवे यूनिट रोड के पास का बताया जा रहा है जहाँ नया प्राइवेट अस्पताल खुला है।
गुंडों की तरह असभ्य बर्ताव कर रहा यह पुलिसकर्मी जयनगर थाना में पदस्थापित है। वीडियो में तस्वीर क्लियर पता नहीं चल पा रहा है, अगर आपलोगों को गुंडागर्दी करने वाले इस असभ्य पुलिसवाला का नाम और पदनाम(रैंक/ओहदा) पता चलता है तो कमेंट बॉक्स में बताइये और वीडियो शेयर कीजिए ताकि सभ्यता और समाज के रक्षक होने का 'ढोंग' करने वाले पुलिसकर्मियों की सच्चाई आमलोगों तक पहुँच सके।