Aryavarta आर्यावर्त

Aryavarta आर्यावर्त News & Media Platform
(14)

19/04/2024

महज 5 सेकंड का यह वीडियो लाखों लोगों ने देखा है वीडियो में कोई मिलावट नहीं कोई एक्टिंग नहीं है कोई वायरल करने के ट्रिक इस्तेमाल नहीं किए गए हैं बल्कि नेचुरल वीडियो एक बच्चे का अपने मां के साथ

जानिए क्यों बनारस में चिता भस्म पर नाचती है गणिकाएं? © अनूप ना सिंह मुक्ति जन्म महि जानि ग्यान खान अघ हानि कर।जहँ बस संभ...
18/04/2024

जानिए क्यों बनारस में चिता भस्म पर नाचती है गणिकाएं?
© अनूप ना सिंह
मुक्ति जन्म महि जानि ग्यान खान अघ हानि कर।
जहँ बस संभु भवानि सो कासी सेइअ कस न ॥
भावार्थ:-जहाँ श्री शिव-पार्वती बसते हैं, उस काशी को मुक्ति की जन्मभूमि, ज्ञान की खान और पापों का नाश करने वाली जानकर उसका सेवन क्यों न किया जाए?
पांच तीर्थों के बीच में पड़ने वाला मणिकर्णिका घाट सृजन और विध्वंस का प्रतीक है। यहां एक तरफ है पवित्र मणिकर्णिका कुंड। कहते हैं भगवान विष्णु ने सृष्टि का सृजन करते समय इसे खोदा था। साथ ही मिलती है श्मशान की राख मिश्रित बलुई मिट्टी यानी जहां जीवन ठहर जाता है। हिंदुओं की मान्यता के अनुसार मणिकर्णिका कुंड धरती पर गंगा के उद्धभव काल से है।
काशी के उस श्मशान पर जिसके बारे में ये मशहूर है कि यहां चिता पर लेटने वाले को सीधे मोक्ष मिलता है। दुनिया का वो इकलौता श्मशान जहां चिता की आग कभी ठंडी नहीं होती। जहां लाशों का आना और चिता का जलना कभी नहीं थमता। पर जब दहकती चिताओं के ठीक करीब डांस होने लगे. मातम के बीच तेज़ संगीत पर लड़कियां थिरकने लगें और जब मौत की ख़ामोशी डांस की मस्ती में बदल जाए तो फिर चौंकना उचित है।
शामशान यानी जिंदगी की आखिरी मंजिल और चिता…यानी जिंदगी का आखिरी सच। पर जरा सोचें….अगर इसी श्मशान में उसी चिता के करीब कोई महफिल सजा बैठे और शुरू हो जाए श्मशान में डांस तो उसे आप क्या कहेंगे?खामोश, ग़मगीन, उदास और बीचबीच में चिताओं की लकड़ियों के चटखने की आवाज अमूमन किसी भी श्मशान का मंज़र या माहौल कुछ ऐसा ही होता है।
पर एक रात ऐसी जो श्मशान के लिए बेहद खास है। एक ऐसी रात जो श्मशान के लिए रौनक की रात है। क्योंकि ये रात इस श्मशान पर साल में सिर्फ एक बार उतरती है और बस इसीलिए साल के बाकी 364 रातों से ये रात बिलकुल अनोखी बन जाती है। ये एक रात इस श्मशान के लिए जश्न की रात है। इस एक रात में इस श्मशान पर एक साथ चिताएं भी जलती हैं और घुंघरुओं और तेज संगीत के बीच कदम भी थिरकते हैं।
अब सवाल उठता है कि चिता के बीच ये डांस ये मस्ती क्यों? क्यों इंसान को मरने के बाद भी चिता पर सुकून मयस्सर नहीं होने दिया जा रहा? क्यों कुछ लड़कियां श्मशान में चिताओं के करीब नाच रही हैं?साल में एक बार एक साथ चिता और महफिल दोनों का ही गवाह बनता है काशी का मणिकर्णिका घाट। वही मणिकर्णिका घाट जो सदियों से मौत और मोक्ष का भी गवाह बनता आया है। नवरात्रि अष्टमी को सजती है इस घाट पर मस्ती में सराबोर एक चौंका देने वाली महफ़िल। एक ऐसी महफ़िल जो जितना डराती है उससे कहीं ज्यादा हैरान करती है।पीक्या है इस महफिल का सच?
दरअसल चिताओं के करीब नाच रहीं लड़कियां शहर की बदनाम गलियों की नगर वधु होती हैं। कल की नगरवधु यानी आज की तवायफ। पर इन्हें ना तो यहां जबरन लाया जाता है ना ही इन्हें इन्हे पैसों के दम पर बुलाया जाता है।काशी के जिस मणिकर्णिका घाट पर मौत के बाद मोक्ष की तलाश में मुर्दों को लाया जाता है। वहीं पर ये तमाम नगरवधुएं जीते जी मोक्ष हासिल करने आती हैं। वो मोक्ष जो इन्हें अगले जन्म में नगरवधू ना बनने का यकीन दिलाता है। इन्हें यकीन है कि अगर इस एक रात ये जी भरके यूं ही नाचेंगी तो फिर अगले जन्म में इन्हें नगरवधू का कलंक नहीं झेलना पड़ेगा।इनके लिए जीते जी मोक्ष पाने की मोहलत बस यही एक रात देता है। साल में एक बार ये मौका आता है नवरात्र के आठवें दिन। और इस दिन श्मशान के बगल में मौजूद शिव मंदिर में शहर की तमाम नगरवधुएं इकट्ठा होती हैं और फिर भगवान के सामने जी भरके नाचती हैं। यहां आने वाली तमाम नगरवधुएं अपने आपको बेहद खुशनसीब मानती हैं।लेकिन काशी के इस घाट पर ये सबकुछ अचानक यूं ही नहीं शुरू हो गया। बल्कि इसके पीछे एक बेहद पुरानी परंपरा है। श्मशान के सन्नाटे के बीच नगरवधुओं के डांस की परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है। मान्यताओं के मुताबिक आज से सैकड़ों साल पहले राजा मान सिंह द्वारा बनाए गए बाबा मशान नाथ के दरबार में कार्यकम पेश करने के लिए उस समय के जाने-माने नर्तकियों और कलाकारों को बुलाया गया था लेकिन चूंकि ये मंदिर श्मशान घाट के बीचों बीच मौजूद था, लिहाजा तब के चोटी के तमाम कलाकारों ने यहां आकर अपने कला का जौहर दिखाने से इनकार कर दिया था।
लेकिन चूंकि राजा ने डांस के इस कार्यक्रम का ऐलान पूरे शहर में करवा दिया था, लिहाज़ा वो अपनी बात से पीछे नहीं हट सकते थे। लेकिन बात यहीं रुकी पड़ी थी कि श्मशान के बीच डांस करने आखिर आए तो आए कौन?
इसी उधेड़बुन में वक्त तेज़ी से गुज़र रहा था। लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। जब किसी को कोई उपाय नहीं सूझा तो फैसला ये लिया गया कि शहर की बदनाम गलियों में रहने वाली नगरवधुओं को इस मंदिर में डांस करने के लिए बुलाया जाए।उपाय काम कर गया और नगरवधुओं ने यहां आकर इस महाश्मशान के बीच डांस करने का न्योता स्वीकार कर लिया। ये परंपरा बस तभी से चली आ रही है।गुज़रते वक्त के साथ जब नगरवधुओं ने अपना चोला बदला तो एक बार फिर से इस परंपरा के रास्ते में रोड़े आ गए। और आज की तारीख में इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बाकायदा मुंबई की बारगर्ल तक को बुलाया जाता है। यही नहीं परंपरा किसी भी क़ीमत पर छूटने ना पाए, इसका भी ख़ास ख्याल रखा जाता है और इसके लिए साल के इस बेहद खास दिन तमाम इंतज़ाम किए जाते हैं। इस आयोजन को ज़्यादा से ज्यादा सफ़ल बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन के नुमाइंदे बाकायदा इस महफिल का हिस्सा बनते हैं। इस परंपरा की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बनारस आने वाले कई विदेशी सैलानी भी इस ख़ास मौके को देखने से खुद को नहीं रोक पाते।
ये बेहद अनोखी और चौंकाने वाली परंपरा जितनी सच है उतना ही सच है इन नगरवधुओं का वजूद जो हर जमाने में मोक्ष की तलाश में यहां आता रहा है।
#अनूप

 #तीसरी_क़सम' की शूटिंग का एक नायाब क़िस्सा:कुल जमा 43 बसंत देखने वाले गीतकार शैलेन्द्र के जीवन के अनेक क़िस्से रोमांचित...
18/04/2024

#तीसरी_क़सम' की शूटिंग का एक नायाब क़िस्सा:

कुल जमा 43 बसंत देखने वाले गीतकार शैलेन्द्र के जीवन के अनेक क़िस्से रोमांचित करने वाले हैं। ऐसा ही एक क़िस्सा उस वक़्त का है जब फ़िल्म 'तीसरी क़सम' की शूटिंग मुंबई के आर.के. स्टूडिओ में चल रही थी। तीसरी क़सम हिन्दी के महान कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी 'मारे गये गुलफ़ाम' पर आधारित है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में राज कपूर और वहीदा रहमान शामिल हैं। बासु भट्टाचार्य द्वारा निर्देशित तीसरी क़सम एक गैर-परंपरागत फ़िल्म है जो भारत की देहाती दुनिया और वहां के लोगों की सादगी को दिखाती है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग बिहार के अररिया ज़िले में की गई थी। फ़िल्म 1966 में रिलीज़ हुई थी।

फ़िल्म को आर.के. स्टूडियो में भी फ़िल्माया गया था। इस फ़िल्म में एक बैलगाड़ी का प्रयोग बहुत हुआ है। इसके लिए एक बैलगाड़ी, बैल और एक गाड़ीवान की व्यवस्था बिहार के फॉरबिसगंज से की गई। गाड़ीवान को बैल और गाड़ी के साथ स्टूडियो में रहने की व्यवस्था कर दी गई। शैलन्द्र के बेटे दिनेश और बेटी अमला ने बताया कि तब वे सब 5-7 साल के रहे होंगे। वे स्कूल से आकर स्टूडिओ शूटिंग देखने पहुँच जाते थे। फ़िल्म के एक सीन में बैलगाड़ी में वहीदा रहमान बैठी हैं। गाना बज रहा है - "लाली-लाली डोलिया में लाली रे दुल्हनिया, पिया की प्यारी भोली भाली रे दुल्हनिया" गांव के बच्चे गाड़ी के पीछे भाग रहे हैं। इन बच्चों में शैलेन्द्र के तीन बच्चे भी हैं।

स्टूडियो में शूटिंग के वक़्त जब सब तैयारियां हो जाती तो गाड़ीवान को बैलगाड़ी के साथ फटाफट फ़िल्म के सेट पर आ जाने की ख़बर भेजी जाती और शूटिंग शुरू होती। कामकाज ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन जब सारी तैयारियां हो गईं, वहीदा रहमान और राजकपूर आ गए तो गाड़ीवान के पास सेट पर आ जाने की ख़बर गई। गाड़ीवान रोई सी सूरत बनाकर बोला, "साब, गाड़ी न ला सकत, बैल मर गयो।"

शूटिंग की तैयारी में जुटे शैलेन्द्र को जब गाड़ीवान की बात बताई गई तो वे दौड़े-दौड़े गाड़ीवान के पास गए। शैलेन्द्र समझ गए कि यह सब गाड़ीवान की शरारत है। उन्होंने गाड़ीवान से उलझने और झगड़ा करने में कोई फायदा न समझा। शैलेन्द्र गाड़ीवान से बोले, "नया बैल कितने में आएगा ?" पहले से तैयार गाड़ीवान ने एक रकम बताई जिसे शैलेन्द्र ने तत्काल निकाल कर दी। कुछ ही समय में गाड़ीवान सैट पर बैलगाड़ी ले आया। शैलेन्द्र को नए और पुराने बैल में कोई अंतर ही नज़र नहीं आया। वे गाड़ीवान को देखकर सिर्फ़ मुस्कराये। शैलेन्द्र ने गाड़ीवान को न कभी बेइज़्ज़त किया और न डांटा। गाड़ीवान की शरारत की बात उन्होंने अपनी पत्नी के अलावा किसी दूसरे को नहीं बताई।

'तीसरी क़सम' में जिस बैलगाड़ी को फ़िल्म में दिखाया गया है, वह बैलगाड़ी आज फॉरबिसगंज (बिहार) में उपन्यासकार फणीश्वर नाथ रेणू के भांजे के पास यादगार के रूप में सुरक्षित है। इस गाड़ी को फ़िल्म के महूर्त के वक़्त दिखया गया था। राज कपूर ने एक स्थान पर कहा है, "यह गाड़ी न होती तो बात न बनती।''
#अनूप

वायरल सचग्राहक भगवान समान होता है लेकिन लाली छंगाणी के दुकान में ऐसा बिल्कुल देखने को नहीं मिलता है। लाली छंगाणी अपने दु...
17/04/2024

वायरल सच
ग्राहक भगवान समान होता है लेकिन लाली छंगाणी के दुकान में ऐसा बिल्कुल देखने को नहीं मिलता है। लाली छंगाणी अपने दुकान पर आए ग्राहक से तू तू-मैं मैं करने में बिल्कुल पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी वीडियो वायरल होती रहती है। हम बात कर रहे हैं कोलकाता के क्लब कचौड़ी की जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रही है। यहां पर दुकान खोलने से ही ग्राहकों की लाइन लग जाती है क्योंकि सिर्फ ₹40 में यहां पर चार कचौड़ियां और स्वादिष्ट सब्जी पड़ोसी जाती है। लाली छंगाणी की दुकान में स्वाद तो मिलता है लेकिन यहां पर सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता है, जिसकी शिकायत आमतौर पर ग्राहक उनसे करते भी हैं लेकिन फिर उन्हें कचौड़ी के साथ लाली छंगाणी के दो मीठे बोल भी सुनने को मिल जाते है।

17/04/2024

#चुनाव
#बिहार में थम गया प्रथम चरण का चुनाव प्रचार 19 अप्रैल को होगा #नवादा #गया सुरक्षित #जमुई सुरक्षित और #औरंगाबाद सीटों के लिए मतदान। तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर तो #नवादा में निर्दलीय ने बिगाड़ दिया है दलीय प्रत्याशियों का जायका
#अनूप
#अनूप

17/04/2024

#पलटवार
संविधान परिवारवाद ईडी सीबीआई महंगाई बेरोजगारी से लेकर तमाम मुद्दों पर विस्तार से बोले आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद मनोज झा

16/04/2024

जान लीजिए #नवादा #जमुई #गया #औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में क्या है जनता का मिजाज पहले चरण में इन चार सीटों पर होना है मतदान

 #स्वाति_मिश्रा?स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के छपरा के माला गांव की रहने वाली हैं।स्वाति मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1996...
16/04/2024

#स्वाति_मिश्रा?
स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के छपरा के माला गांव की रहने वाली हैं।स्वाति मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1996 को छपरा, बिहार में हुआ था। साल 2024 में उनकी उम्र(Age) 27 वर्ष है। स्वाति के घर में उनके माता-पिता एक बहन और दो छोटे भाई है। स्वाति बचपन में अपनी दादी जी के पास बोकारो में रहती थी।स्वाति ने अपनी स्कूल की शिक्षा छपरा के ही स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर ऑफ़ म्यूजिक(Bachelor of Music) की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई मास्टर्स इन म्यूजिक (Masters in Music) की पढाई पूरी की है।स्वाति को बचपन से ही गाना गाने में बहुत रूचि थी। बचपन में जब भी वह टीवी पर गाते हुए किसी को देखती थी, तब वह भी गाना गाने की कोशिश किया करती थी। उन्होंने बचपन में ही मन बना लिया था की वह बड़ी होकर एक गायिका बनेंगी।स्वाति ने अपने माता पिता को अपनी संगीत में रूचि के बारे में बताया। स्वाति के माता पिता ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनका सहयोग किया। स्वाति ने बचपन में संगीत छपरा में अपने गुरु पंडित राम प्रकाश मिश्रा जी से सीखा। फिर उन्होंने आगे संगीत की ही पढाई पूरी की।उनके परिवार में अब तक कोई भी म्यूजिक के बैकग्राउंड से नहीं रहा है। वो अपने परिवार की पहली सिंगर हैं। इस वक्त स्वाति मुंबई में रहती हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।स्वाति को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। उनके माता-पिता ने इस बात को समझा और परिवार ने संगीत की कोई पृष्ठभूमि ना होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी बेटी को संगीत की तालीम दिलाई। स्वाति बचपन से ही संगीत सिख रही हैं। उनके माता-पिता ने उनकी संगीत की शिक्षा को काफी तवज्जो दी जिसका परिणाम है कि आज देशभर के लोग स्वाति को उनकी आवाज से पहचानते हैं।स्वाति ने यूट्यूब पर एक चैनल स्वाति मिश्रा के नाम से है जबकि एक चैनल स्वाति मिश्रा भक्ति के नाम से है। स्वाति हर तरह के गाने गाती हैं साथ-ही-साथ भक्ति गीत भी बेहद अच्छा जाती हैं। स्वाति के मेन चैनल पर 590 हजार सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि उनके भक्ति चैनल पर 358 हजार सब्सक्राइबर्स और 55 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। स्वाति के मशहूर भजन "राम आएंगे" को अब तक 44 मिलियन व्यूज मिले हैं।
(मुलालेख वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह का लिखा हुआ है)

आज तक की फेमस न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह और बिहार के युवा मनीष कश्यप जी की एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा...
16/04/2024

आज तक की फेमस न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह और बिहार के युवा मनीष कश्यप जी की एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लोग इस तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले मनीष कश्यप जी जेल से बाहर आए हैं जिसके बाद इनका एक औपचारिक मुलाकात हुई है

16/04/2024

मर्चेंट नेवी में बनाना चाहते हैं करियर तो देख लीजिए यह वीडियो पटना में कहां मिलेगा आपको बेहतर काउंसलिंग और चेन्नई के इस कॉलेज में कैसे ले सकते हैं एडमिशन प्लेसमेंट की क्या है गारंटी

16/04/2024

#साक्षात्कार
बिहार की राजधानी पटना में 24 और 25 अप्रैल को लगने जा रहा है दो दिवसीय देश का सबसे बड़ा कैरियर मिला जान लीजिए क्यों है खास बता रहे हैं आयोजक
ए टू जेड देखो कंपनी के सीईओ रोशन राज
#अमनौर

 #महुआ ही है कल्प वृक्ष। (ई गरीबवन के किसमिस- अनार सजनी,असो आइल महुआ बारी में बहार सजनी ।     -मोती बी ए, प्रसिद्ध भोजपु...
16/04/2024

#महुआ ही है कल्प वृक्ष।
(ई गरीबवन के किसमिस- अनार सजनी,
असो आइल महुआ बारी में बहार सजनी ।
-मोती बी ए, प्रसिद्ध भोजपुरी कवि )
चैत्र मास में सुबह सुबह मन्द मकरंद फैलाने वाला महुआ Madhuca longifolia, सपोटा कुल का एक प्रमुख सदस्य है । इसमें सूखा और विषम परिस्थितयां सहन करने की अद्वितीय क्षमता होती है, जिसका शायद ही कोई और फलदार वृक्ष बराबरी कर सके। लगभग 25 मी ऊंचाई तक पहुंच सकने वाले पर्णपाती पेड़ो की लकड़ी मजबूत और ईमारती होती है । पत्तियां पौष्टिक चारा होती हैं और इसके बड़े बीजों से औषधीय गुणों से युक्त तेल निकलता है जो खाद्य व सौन्दर्य के उपयोग में आता है । महुआ के फूलों का क्या कहना, शायद ही कोई इसका मुकाबला कर सके । मुलायम और रसदार फूल आधी रात के बाद से ही गिरने लगते हैं और सुबह होते तक जमीन पर एक अद्भुत छटा बिखेर देते हैं । पूरा वातावरण मीठी सुगंध से भर जाता है। सच कहें तो महुआ ही बसंत की बहार को धार देता है।
उत्तर और मध्य भारत के, विशेषकर सूखे क्षेत्रों के, गांवों और जनजातीय क्षेत्रों में फूलों को एकत्र कर और सुखाकर अनेक प्रकार से उपयोग में लाया जाता है। महुआ के सूखे फूलों से मीठी मोटी रोटी/ पराठे बनाये जाते हैं । इसे गर्मकर और कूटकर स्वादिष्ट 'लट्टा' भी तैयार किया जाता है । दुधारू, बीमार और कमजोर पशुओं को अच्छी सेहत प्रदान करने में भी यह बहुत उपयोगी है । प्राचीन साहित्य में महुआ के फूलों से बननेवाली मदिरा का उल्लेख 'माध्वी' के रूप में भी मिलता है। वर्तमान में 'महुआ' देशी शराब का एक पर्याय भी है।
अपने अनगिनत गुणों के बावजूद भी आज महुआ बेहद उपेक्षित है। इसके नये बाग नहीं लग रहे हैं। सामाजिक और वन विभाग के रोपण में इसे पर्याप्त जगह नहीं मिला है। देश का शायद ही कोई शोधार्थी इसके प्रवर्धन, संरक्षण और किस्म विकास पर कार्य कर रहा हो, न जाने क्यों ?

16/04/2024

महिला उत्पीड़न और आतंकवाद पर भाजपा के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कांग्रेस को दिखा दिया आईना

👉🏻 दिनेश कार्थिक होना इतना आसान नहीं, कोहली, डुप्लेसी  की रोशनी में ढक गए है दिनेश कार्तिक.… 5 मैच में लगभग 200 से ज़्या...
16/04/2024

👉🏻 दिनेश कार्थिक होना इतना आसान नहीं, कोहली, डुप्लेसी की रोशनी में ढक गए है दिनेश कार्तिक.…
5 मैच में लगभग 200 से ज़्यादा के स्ट्राइक से रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक आर सी बी के लिए लगातर अच्छा परफॉरमेंस करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन ना तो कोई सराहना ना ही कोई दिलासा।
यहां तक ​​कि सबके सामने रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक का मज़ाक़ उड़ाते है कहते है वर्ल्ड कप खेलेगा जबकि टीम तो बन चुकी है जिसके पास ज़्यादा पैसा वो खेलेगा 💔💔
दिनेश कार्तिक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन हर बॉल पर चौका,छक्का मारने के चक्कर में गवा देते हैं वि’केट।
दिनेश कार्तिक को 3rd नंबर पर उतारना चाहिए।
आपको क्या लगता है ऋषभ पेंट के आने के बाद दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिलेगी ?
क्या वर्ल्ड कप में सेल्क्ट करना चाइए ?
क्या आज दिनेश के लिये दिल से एक लाइक करोगे ?

15/04/2024

#साक्षात्कार
भाजपा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा मोदी है तो मुमकिन है, विपक्ष झूठ की दुकान, अबकी बार मोदी सरकार

14/04/2024

पटना के छठ घाटों पर बादल व्यवस्था से आक्रोशित नजर आए छठ व्रती, पटना के एनआईटी घाट पर घंटे रही जाम की स्थिति

14/04/2024

#साक्षात्कार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा सारण लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने कर दिया खुलासा 2 लाख से ज्यादा वोटो से चुनाव जीत रहे हैं राजीव प्रताप रूढ़ी जानिए क्यों
#अमनौर #भाजपा

14/04/2024

बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र कुमार सिंह ने बता दिया सारण का समीकरण क्यों 2 लाख वोटो से चुनाव जीत जाएंगे भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी

13/04/2024

#साक्षात्कार
#छपरा जिले के #अमनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व #भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा #सारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। कई तल्ख सवालों के साथ आज उनका साक्षात्कार किया बिना किसी कट के पूरा वीडियो देखिए

Tejashwi Yadav BIB Bijendra singh Khesari Lovers Salman Khan Bjp-Adikmet Pawan Singh Singer Nisha Upadhyay (fc) Lalu Prasad Yadav Randhir Singh Samar Pratap Singh Elvish Yadav Yuvraj sudhir Singh fan club Tej Pratap Yadav Yuvraj Rohit Singh Kashyap Arijit Singh Amit Shah BJP+

13/04/2024

#घोषणा
अपने परिवर्तन पत्र में आरजेडी ने 24 वादे किए हैं। इसमें 1 करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देंगे।तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देंगे। हम लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।

http://livearyavarta.blogspot.com/2024/04/blog-post_67.html
12/04/2024

http://livearyavarta.blogspot.com/2024/04/blog-post_67.html

पटना।आजकल बसंत ऋतु के मुख्य त्यौहार नवरात्रि की धूम चारो ओर मची हुई है। हर तरफ लोग इस बसंती नवरात्रि की तैयारियों .....

12/04/2024

#नवादा_में_गुंजन... भाजपा से टिकट नहीं मिलने से आहत पूर्व घोषणा के अनुसार मगही और भोजपुरी के सुपरस्टार गायक गुंजन सि.....

12/04/2024

पटना।अक्षरा सिंह नहीं है राजपूत तो आम्रपाली दुबे का नहीं हुआ है निरहुआ से विवाह मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी नहीं है...

11/04/2024

बक्सर से टिकट कटने के बाद पहली बार अश्वनी चौबे ने सार्वजनिक रूप से निकाली भड़ास

बक्सर के मौजूदा भाजपा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट इस बार भाजपा ने बक्सर से काट दिया है उनकी जगह प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को बक्सर से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया टिकट कटने के लगभग 15 दिनों बाद अश्वनी चौबे पटना में कार्यक्रम में भावुक हो गए उन्होंने अपने टिकट काटने की कहानी अपनी ही जुबानी सुने तथा कहा कि जो साजिश हुई है उसमें कई लोग शामिल हैं चुनाव के बाद सबके नकाब हटेंगे अश्वनी चौबे ने यह भी कहा कि अभी नामांकन नहीं हुआ है उसके पहले भी बक्सर में बड़ा खेल होगा

काराकाट में पवन सिंह का प्रचार करेंगे मनीष कश्यप और बेतिया में मनीष कश्यप के लिए मैदान में उतरेंगे पवन सिंह
10/04/2024

काराकाट में पवन सिंह का प्रचार करेंगे मनीष कश्यप और बेतिया में मनीष कश्यप के लिए मैदान में उतरेंगे पवन सिंह

10/04/2024

#महाराजगंज सीट पर कायम ऊहा पोह की स्थिति के बीच पूर्व #सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे #युवराज सुधीर सिंह ने लाइव आकर बता दिया क्या होगा फैसला #करणीसेना के #अध्यक्ष राज शेखावत की गिरफ्तारी पर भी बोले

10/04/2024

तो क्या फिर से भूरा बाल साफ करने की पॉलिसी पर चल रही है राजद महागठबंधन में भी अपर कास्ट के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोका। 17 फ़ीसदी आबादी वाले मुसलमान को 40 में 2 सीट

 #लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  #भोजपुरी एक्टर  िंह Pawan Singh ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर जानकारी दी...
10/04/2024

#लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर #भोजपुरी एक्टर िंह Pawan Singh ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर जानकारी दी कि वह #काराकाट से #लोकसभा चुनाव लडे़ंगे.

10/04/2024

किया #प्रेम विवाह पत्नी निकली #किन्नर अब लग रहा थाने का #चक्कर पूरी #कहानी देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
*

09/04/2024

पटना जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर कर लिया है पूरा तैयारी

Address

Aadri Gali, Infront Of A N College, Beside Roti Resturant, Boring Road
Patna
800023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aryavarta आर्यावर्त posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aryavarta आर्यावर्त:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All

You may also like