I SEE NEWS

I SEE NEWS News Portal , Media Website, E-Newspaper And Social work

महाकुंभ पर विवादित बयान :गंगा में नहाने से गरीबी नहीं जाएगी-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हिंदुओं की आस्था पर मलिक...
27/01/2025

महाकुंभ पर विवादित बयान :गंगा में नहाने से गरीबी नहीं जाएगी-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
हिंदुओं की आस्था पर मलिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा है की लोगो की होर लगी है गंगा मे नहाने की, बीजेपी के नेताओं की भी लाइन लगी है इससे गरीबी नहीं जायगी..
जिसके कारण हिन्दुओ के आस्था को ठेस पहुंचा है

23/01/2025
लखिन्द्र पासवान ने भाजपा पदाधिकारी का किया अभिनंदन! बिहार में 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है  और चुनाओ की सर गर्मी तेज...
23/01/2025

लखिन्द्र पासवान ने भाजपा पदाधिकारी का किया अभिनंदन!

बिहार में 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है और चुनाओ की सर गर्मी तेज हो गई है इसी बीच पातेपुर विधायक लखिन्द्र पासवान पदाधिकारीयों का अभिनंदन की और चुनाव के लेकर चर्चा की, भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दक्षिणी अजय कुशवाहा जी, उत्तरी अजब लाल शाह जी, मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा जी, विंदेश्वर राय जी, दिनेश शाह जी, इंद्रजीत सिंह जी,जयलाल सहनी जी का अभिनंदन भाजपा कार्यालय पातेपुर में किया गया। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर अली जी , उमेश कुमार विभू जी, हरिवंश सिंह जी,साधु शाह जी, अशरफी सहनी जी, और भी जिला पदाधिकारी मौजूद है

22/01/2025

बिहार पटना के गर्दनीबाग में BPSC के छात्रों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट के मांग को लेकर दिया धरना..!

उनका कहना है कि बीपीएससी TRE 3.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए

22/01/2025

रालोजपा के अध्यक्ष, दलित सेना के नेता पशुपति पारस ने पटना के गर्दनीबाग से भरी चुनावी हुंकार.

पशुपति पारस ने दलित सेवा के विशाल एक दिवसीय महा धरना में शामिल होकर चुनावी हुंकार भरी है और सरकार से मांग की है : दलित सेना बिहार एवं बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत पूर्व में सेवानिवृत तथा सेवा निवृत्त होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रितों की बहाली हेतु अध्यादेश लाकर विधानसभा से पास कारये...

#रालोजपा

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग   |   |
19/01/2025

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग

| |

16/01/2025

प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन तोड़ने से पहले पवित्र नदी गंगा में लगाई डुबकी.

#प्रशांत_किशोर #गंगाघाट

आस्था का प्रचंड समागम, अमृत स्नान का अद्भुत नजारा...महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान का अद्भुत व आलौकिक दृश्य.. अबतक 2 करोड़ ...
14/01/2025

आस्था का प्रचंड समागम, अमृत स्नान का अद्भुत नजारा...

महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान का अद्भुत व आलौकिक दृश्य.. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके अस्नान..

Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई
11/01/2025

Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई

08/01/2025

BREAKING NEWS: तिरुपति मंदिर में
भगदड़, 4 की मौतः टिकट बुकिंग काउंटर पर टोकन के लिए 4 हजार लोग कतार में लगे, 150 से ज्यादा भक्त घायल.

08/01/2025

आज बक्सर से लौटने के क्रम Tejashwi Yadav ने गाड़ी छोड़कर अचानक सरसों के खेत में उतरे और किसानों से की बात और हाल चाल पुछा।

Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल

नीतीश कुमार प्रगति यात्रा' के तहत मधुबनी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी...
08/01/2025

नीतीश कुमार प्रगति यात्रा' के तहत मधुबनी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट शेयर किया और लिखा 'थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है. विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है. बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है.

13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. महाकुंभ लोक आस्था का प्रमुख केंद्र है जिसमें स्नान करने के लिए दूर-दूर से ...
08/01/2025

13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. महाकुंभ लोक आस्था का प्रमुख केंद्र है जिसमें स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.

दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को टिकट ओखला सीट से AIMIM के उम्मीदवार का ऐलान,
07/01/2025

दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को टिकट ओखला सीट से AIMIM के उम्मीदवार का ऐलान,

BREAKING NEWS :-बिहार मे आया भूकंप..!पटना मे भूकंप के झटके महसूस किये गए शुभ 6:30 के आसपास भूकंप, किसी भी जाल माल की छती...
07/01/2025

BREAKING NEWS :-बिहार मे आया भूकंप..!
पटना मे भूकंप के झटके महसूस किये गए
शुभ 6:30 के आसपास भूकंप, किसी भी जाल माल की छती होने की सुचना नहीं मिली है
6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. पटना में भी लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. पटना, भागलपुर, मधुबनी, लखीसराय समेत अन्य कई जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया है.
भूकंप का केंद्र भूटान रहा.

  : बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद
06/01/2025

: बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

06/01/2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे वैशाली जिला के नगवां गांव

आपको बता दें की आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का प्रगति यात्रा,वैशाली जिला गोरौल प्रखंड के नगवां गांव पहुंची, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने वहां के स्कूल और पंचायत का सर्वेक्षण किया, और कन्या उत्थान की बात कही , तथा जिला के पंचायतो में लाइब्रेरी खुलवाने की भी बात कही , मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा से महिलाओं और लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है|

04/01/2025

महुआ के हरपुर गंगा राम गांव में रातों-रात लाखों की चोरी, घर वालों ने पुलिस पर उठाए सवाल

महुआ के हरपुर गंगाराम गांव में चोरी की वारदात सामने आई चोर ने एक घर से लाखों की चोरी को अंजाम दिया, घर के मुखिया संतोष राय ने बताया कि, घर में सो रहे थे लोग और चोर ने चोरी को अंजाम दिया , उनका कहना है कि आए दिन चोरी का मामला सामने आता है और अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I SEE NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I SEE NEWS:

Videos

Share