Times of samastipur

Times of samastipur हर खबर पे आपकी नजर

12/10/2022

बहुत अच्छा मुद्दा उठाया भाई को साथ दिजिए 🙏 🙏🙏
Samastipur Junction News

05/10/2022

थोड़ा शेयर करें 🙏🙏

आज महा अष्टमी के शुभ अवसर पर रात्रि 9:00 बजे से मिडिल स्कूल हरपुर रेवाड़ी के प्रांगण में मां दुर्गा की अनुकंपा से जागरण ...
03/10/2022

आज महा अष्टमी के शुभ अवसर पर रात्रि 9:00 बजे से मिडिल स्कूल हरपुर रेवाड़ी के प्रांगण में मां दुर्गा की अनुकंपा से जागरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है ! कार्यक्रम में बेगूसराय के प्रसिद्ध जागरण कलाकार चंदन अनुराग के साथ-साथ गोरखपुर की प्रसिद्ध गायिका पूजा राज, लोक गायिका नैना वैष्णवी एवं समस्तीपुर के प्रसिद्ध जागरण करता संजय सुमन जी का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है !
माँ भवानी #बजरंग_युवा_क्लब आप सभी भक्तजनों को इस जागरण में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ! हजारों हजार की संख्या में आकर माता के इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं !!
जय माता दी 🙏🙏🙏🙏

02/10/2022

दुर्गा पूजा को लेकर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार की अपील।

30/09/2022
30/09/2022

शेयर जरुर करें 🙏🙏

29/09/2022
29/09/2022

थोड़ा मेंशन कर दिजिए 🙏

28/09/2022

श्वाति #गैंगरेप और #हत्या मामले में #उजियारपुर थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करो - #भाकपा (माले)


27/09/2022

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यह मोदीभक्त किसी भी हद से गुजर जाएगा, कहा- भारत हिंदू राष्ट्र बने इसलिए पाकिस्तान को अलग किया गया था..!

26/09/2022

स्वाति हत्याकांड के खिलाफ निकाला भाकपा माले विशाल प्रतिरोध मार्च

25/09/2022

समस्तीपुर जिला अंतर्गत #पटपारा उत्तर गांव में जो तीन दिन से #मरा हुआ #बच्चा को बीच नदी में से #भगत जिंदा निकाला!

24/09/2022

ये देश के गृहमंत्री हैं या मदारी, जो जनता से बार बार ताली बजाने और जोर से चिल्लाने की अपील कर रहे हैं।

21/09/2022

बिभुतिपुर प्रखंड अंतर्गत पटपारा उत्तर गांव में 5 बच्चे डुबा जिसमें 2 की मौत हो गया है बाकी बचे सभी को नजदीक स्वास्थ्य में इलाज हो रहा है...

21/09/2022

नगर_परिषद_के_तमाम_जनता_मालिकों ( voters)से निवेदन है की मेयर का चुनाव करने से पहले मेयर_पति को देख लीजिए की कहीं दबंग तो नहीं हैं बेल पे बाहर तो नहीं जितने के बाद गुंडा राज कायम करने का इरादा तो नहीं बाद बाकी आप खुद समझदार है मैं क्या कहना चाहता हूं....

14/09/2022

बेगूसराय फा'यरिंग: 3 थानों व आधा दर्जन ओपी के सामने से गुजरे थे ह'त्यारे, NH पर 30 KM तक करते रहे फा'यरिंग, अखिर थी कहां पुलिस

*Bihar Police: बेगूसराय में 'गोलीबाज' का आतंक, एक-एक कर 11 लोगों को मारी गोली* बेगूसराय:Bihar Police: बेगूसराय में इन दि...
13/09/2022

*Bihar Police: बेगूसराय में 'गोलीबाज' का आतंक, एक-एक कर 11 लोगों को मारी गोली*
बेगूसराय:Bihar Police: बेगूसराय में इन दिनों अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते ही जा रहा है. अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिहार सरकार लगातार अपराधियों पर लगाम की कोशिश में है. इसके बावजूद भी जिला पुलिस प्रशासन उसके सामने फिसड्डी नजर आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बेगूसराय में अपराधी का बेखौफ अंदाज देखने को मिल रहा है. जहां अपराधी ने जिले के अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मार दी. इस हमले एक व्यक्ति की मौत भी गई. वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
*अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारी*
पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है. जहां पर अपराधी ने तीन राहगीरों को गोली मार दी. जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक अपना काम खत्म करके घर वापस जा रहा था, तभी रास्ते में अपराधी ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है. जहां एनएच 28 पर अपराधी ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मारी गई. जिनका प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
जिले में 11 लोगों पर हुए हमले के बाद जिला पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन सभी घटनाओं को एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा अंजाम दिया गया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.

13/09/2022

समस्तीपुर नगर निगम से वार्ड संख्या 47
पे परिचर्चा....

12/09/2022

⭕ अंगरघाट थाना के चैता गांव स्थित हाई स्कूल में नौवीं के छात्र का गला रेत किया जख्मी।
स्कूल के पीछे बगीचे में हुई वारदात।
स्कूल के छात्र पर आरोप।

चुनाव प्रचार कराने के लिए संपर्क करें.Mob:- 8340562512
12/09/2022

चुनाव प्रचार कराने के लिए संपर्क करें.
Mob:- 8340562512

10/09/2022

*समस्तीपुर: बच्चों के मध्यान भोजन में बिच्छू मिलने से ग्रामीण आक्रोशित, अभिभावकों ने स्कूल गेट पर किया हंगामा*
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित उत्क्रमित विद्यालय आलमपुर में बच्चों के मध्यान भोजन में बिच्छू मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले की जानकारी के बाद स्कूल के बच्चे व अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि मध्यान भोजन काफी घटिया किस्म के सामानों से बनाया जा रहा है साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण उसमें कीड़े-मकोड़े गिर रहे हैं।
इस दौरान लोगों ने स्कूल के शिक्षकों के साथ पूछताछ भी की। बाद में ग्रामीणों ने पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो में एक छात्र के कटोरे में भोजन के साथ बिच्छा भी दिख रहा है। साथ ही स्कूल के सामने हंगामा कर रहे लोग भी दिख रहे हैं।
स्कूल प्रशासन का कहना है कि एमडीएम बाहर में बनाया जाता है किचन सेट काफी पुराना है संभव है सेड के छप्पर से कोई कीड़ा नीचे गिर गया होगा। जानबूझकर कोई ऐसा नहीं कर सकता। उधर बाद में गांव के ही कुछ लोगों के सहयोग से मामले को शांत कराया गया। पूरे मामले की जानकारी प्रखंड के बीइओ को दी गई है और विद्यालय पहुंचकर शिक्षक से पूछताछ की।

10/09/2022

समस्तीपुर नगर निगम वार्ड नं 47 से वार्ड पार्षद पद के लिए प्रत्याशी पंकज कुमार राउत को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनावे

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times of samastipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Times of samastipur:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All

You may also like