Perwez Khan

Perwez Khan छमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु बनाओ, ?

अमरूद बेच रहीं इस महिला को देखकर ये समझ आता हैं की दुनिया में छोटी छोटी चीज़ों से हमें खुश रहना चाहिए
03/01/2025

अमरूद बेच रहीं इस महिला को देखकर ये समझ आता हैं
की दुनिया में छोटी छोटी चीज़ों से हमें खुश रहना चाहिए

सब परिंदे उड़ गए हैं, धीरे धीरे छोड़ कर 😭😭बागबां अब अकेला हैं, उम्र के इस मोड़ पर !!
03/01/2025

सब परिंदे उड़ गए हैं, धीरे धीरे छोड़ कर 😭😭
बागबां अब अकेला हैं, उम्र के इस मोड़ पर !!

 #कारीगरों_का_कमाल।एक मजदूर कैसे पालता हैं अपने परिवार को इससे बड़ा उदाहरण देखने को नही मिलेगा।
03/01/2025

#कारीगरों_का_कमाल।
एक मजदूर कैसे पालता हैं अपने परिवार को इससे बड़ा उदाहरण देखने को नही मिलेगा।

दोस्ती क्या जानें जात पात धर्म मजहब ये बुज़ुर्ग हिंदू हैं मगर अपने मुस्लिम दोस्त की जनाज़ा की नमाज़ के पीछे रो रहा है .!...
03/01/2025

दोस्ती क्या जानें जात पात धर्म मजहब ये बुज़ुर्ग हिंदू हैं मगर अपने मुस्लिम दोस्त की जनाज़ा की नमाज़ के पीछे रो रहा है .! ये होती हैं आपसी भाईचारा और मोहब्बत.!❤️

इस धरती पर  #माँ से बड़ा कोई योध्या नहीं होता 💯✔
03/01/2025

इस धरती पर #माँ से बड़ा कोई योध्या नहीं होता 💯✔

दोस्तों कभी भी ऐसे लोगो से मोल - भाव न करे 🙏🙏ये केवल अपने परिवार की परवरिश के लिए कमाते हैं !
03/01/2025

दोस्तों कभी भी ऐसे लोगो से मोल - भाव न करे 🙏🙏
ये केवल अपने परिवार की परवरिश के लिए कमाते हैं !

तस्वीर में सफ़ेद कमीच में दिख रहें सज्जन का नाम अब्दुल्लाह है और बुर्के में खड़ी महिला का नाम ख़दीजा है, केरल के कासरगोड के...
02/01/2025

तस्वीर में सफ़ेद कमीच में दिख रहें सज्जन का नाम अब्दुल्लाह है और बुर्के में खड़ी महिला का नाम ख़दीजा है, केरल के कासरगोड के रहने वाले इस मुस्लिम दंपति ने एक हिंदू लड़की को वर्षो पहले गोद लिया था, जब उसने अपने माता-पिता को खो दिया था। वह उस समय 10 साल की थी।

अब जब वह 22 वर्ष की है,तब उसके दत्तक माता-पिता ने सभी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उसकी शादी एक हिंदू लड़के से बड़ी धूमधाम से कर दी।

दत्तक माता-पिता का दिल से सम्मान❤️ हमारा सलाम उन तक पहुँचे🙏

गुमला (झारखण्ड) की 27 वर्षीय  #रितिका_तिर्की आदिवासी जनजाति की एक पहली बेटी सहायक लोको पायलट जो वन्दे भारत एक्सप्रेस चला...
02/01/2025

गुमला (झारखण्ड) की 27 वर्षीय #रितिका_तिर्की आदिवासी जनजाति की एक पहली बेटी सहायक लोको पायलट जो वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने वाली पहली महिला बन चुकी है ! बहुत-बहुत बधाई 😍🎉!

एक मां से मांगकर सबकुछ पाना चाहते हो...और एक मां के मांगने पर कुछ भी नहीं देना चाहते..🙂
02/01/2025

एक मां से मांगकर सबकुछ पाना चाहते हो...
और एक मां के मांगने पर कुछ भी नहीं देना चाहते..🙂

 #गाज़ियाबाद भरपूर प्रसंशा करिए दरोगा जी और उनकी पत्नी की 💖गाजियाबाद के डासना में एक ऐसा वाक्य हुआ है।  जहां एक नन्ही सी...
02/01/2025

#गाज़ियाबाद
भरपूर प्रसंशा करिए दरोगा जी और उनकी पत्नी की 💖
गाजियाबाद के डासना में एक ऐसा वाक्य हुआ है। जहां एक नन्ही सी जान को कोई झाड़ियों के बीच छोड़ कर चला गया।
थाना वेब सिटी की चौकी दूधिया पीपल के प्रभारी पुष्पेंद्र चौधरी ने बच्ची को गोद लिया। बच्ची को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया।
चौकी प्रभारी और उनकी पत्नी की खुशी तस्वीर में साफ साफ दिखाई दे रही है।
ये बच्ची अब संसार की सारी खुशियां पाएगी और एक बेहतर जीवन को जिएगी।
अभागे है वो मां बाप जो बच्चियों को अभिशाप समझते है।
दरोगा जी और उनकी पत्नी की जितनी प्रसंशा हो सके की जानी चाहिए।

ये हैं सरस्वती जयसवाल इनके पति बाबू राम जयसवाल की कुछ दिन पहले मृत्यु हो चुकी है पाँच बच्चों का बोझ अब  सरस्वती के कंधो ...
02/01/2025

ये हैं सरस्वती जयसवाल इनके पति बाबू राम जयसवाल की कुछ दिन पहले मृत्यु हो चुकी है पाँच बच्चों का बोझ अब सरस्वती के कंधो पर ये महिला चाट का ठेला लगा कर अपना घर चलाती हैं और अपने बच्चों की परवरिश करती हैं !

ऐसी महिलाओं को कोई जानता पहचानता नही है क्यूँकि इनके पीछे कोई मीडिया या पार्टी संगठन नही है सरस्वती जयसवाल सही मायने मे आत्मनिर्भर भारत की ब्रांड एंबेसडर/पहचान है..🙌❤

ऐसी आत्मा निर्भर महिला के हिम्मत को बारम्बार प्रणाम 🙋💙

बहुजन समाज की बेटी ज्योति खनगवाल ने पहली मेट्रो पायलट बनकर किया समाज का नाम रोशन, हमें आप पर गर्व है आप जीवन में यूंही ब...
02/01/2025

बहुजन समाज की बेटी ज्योति खनगवाल ने पहली मेट्रो पायलट बनकर किया समाज का नाम रोशन, हमें आप पर गर्व है आप जीवन में यूंही बुलंदियां छूती रहें 💐💐🎊🎊🎉🎉✌️✌️

बीकानेर .. दो बहनों की शादी का नेग लेने पहुंचे थे किन्नर, पता चला की लड़कियों के पिता की मृत्यु  हो चुकी हैं तो किन्नरों...
02/01/2025

बीकानेर .. दो बहनों की शादी का नेग लेने पहुंचे थे किन्नर, पता चला की लड़कियों के पिता की मृत्यु हो चुकी हैं तो किन्नरों ने उठा लिया शादी का सारा खर्चा और दोनो बहनों की करा दी धूम धाम से शादी ! 👍❤🥰

इंसानियत निभाने का बहुत ही खूबसूरत प्रयास, ऐसे नेक लोगों भी को दिल से सेल्लूट 🌹💙🌹

ऐसे संघर्षशील लोगों से जरूर सामान खरीदे !इनके जज़्बे और संघर्ष को मेरा बारम्बार सलाम 🙏🙏🙏🙏
01/01/2025

ऐसे संघर्षशील लोगों से जरूर सामान खरीदे !
इनके जज़्बे और संघर्ष को मेरा बारम्बार सलाम 🙏🙏🙏🙏

🎉 Facebook recognized me for starting engaging conversations and producing inspiring content among my peers!
01/01/2025

🎉 Facebook recognized me for starting engaging conversations and producing inspiring content among my peers!

इन लोगों से किराया कम ना करवाया करेंये पैसे नहीं असल में रोटी कमाने निकलते हैं  😭😭
01/01/2025

इन लोगों से किराया कम ना करवाया करें
ये पैसे नहीं असल में रोटी कमाने निकलते हैं 😭😭

औलादों ने जब दगा दे दियातो काश कमबख्त भूख भी दगा दे देती😭😭😭
01/01/2025

औलादों ने जब दगा दे दिया
तो काश
कमबख्त भूख भी दगा दे देती
😭😭😭

भूख उम्र नहीं देखती हुज़ूर खरीद लिया करो इनसे बिन भाव के साहब 💕💕😭😭😭
01/01/2025

भूख उम्र नहीं देखती हुज़ूर
खरीद लिया करो इनसे बिन भाव के साहब 💕💕
😭😭😭

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Perwez Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share