WAAH BIHAR

WAAH BIHAR 12k+ instagram
Proud to be a Bihari�
बिहार में आपका स्वागत है।
Get Bihar� tourism�news� meme �food

Jay shree Ram 🙏         🚩
19/01/2024

Jay shree Ram 🙏

🚩

चौदह वर्षों के एक एक दिन उस भोले मानुस ने उंगलियों पर गिन कर काटे थे। चौदह बरसातें बीत गयी थीं, चौदह बार शीतलहर बह कर सम...
19/01/2024

चौदह वर्षों के एक एक दिन उस भोले मानुस ने उंगलियों पर गिन कर काटे थे। चौदह बरसातें बीत गयी थीं, चौदह बार शीतलहर बह कर समाप्त हो गयी थी, और अब चौदहवाँ वसंत भी बीत आया था। वे चौदह वर्ष बाद लौट आने को कह गए हैं तो चौदह वर्ष बीतते ही अवश्य लौट आएंगे, उन्हें इस बात में तनिक भी संदेह नहीं था। वे तो बस टकटकी लगा कर उस राह की ओर देखते रहते, जिस राह से उनके मित्र गए थे।
भइया भरत ने प्रतिज्ञा ले ली थी कि यदि चौदह वर्ष पूरा होने के दिन तक भइया नहीं आये तो वे अग्निस्नान कर लेंगे, पर उन्होंने मित्र को ऐसे किसी बंधन में नहीं बांधा था। वे तो बस इस भरोसे में बैठे थे कि वन से अयोध्या लौटने की राह यही है, तो वापस लौटते मित्र के दर्शन हो ही जायेंगे। इन चौदह वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब उस व्यक्ति की आंखों से अश्रुओं की धार न बही हो।
दोपहर की बेला थी। सूर्य माथे पर आ गए थे और वाटिकाओं के सारे पुष्प सूर्य की ओर मुँह किये जैसे उस अतिथि की प्रतीक्षा ही कर रहे थे। ठीक उसी समय आकाश से एक तेज ध्वनि पसरने लगी। उस शान्त देहात के लिए यह तीव्र ध्वनि आश्चर्यजनक ही थी। अचानक ही समूचे गाँव के लोग इकट्ठे हो गए और उस ध्वनि को कोई ईश्वरीय संकेत मान कर उसी ओर निहारने लगे।
ठीक उसी समय! अनायास ही सबकी आंखों से जल बहने लगा। सबके रौंगटे खड़े हो गए, सबका हृदय धड़कने लगा... भीड़ के बीच में खड़े निषादराज की दृष्टि वृक्षों के पीछे से सामने आते विमान पर पड़ी। वे आश्चर्य में डूबे उस पुष्पों से सजे अद्भुत विमान को निहारने लगे... अचानक उनके मुख से निकला- अरे! अरे! अरे ये तो हमारे प्रभु हैं। अरे हमारे प्रभु आ गए... अयोध्या के दिन फिर गए भाइयों, हमारे प्रभु आ गए। श्रीराम आ गए, मइया आ गईं, भइया लखन आ गए...
पूरी भीड़ एक साथ विह्वल हो गयी जैसे... चौदह वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई थी, प्रसन्नता अश्रु बन कर सबकी आंखों से झरने लगी। रुंधे गले से चिल्ला कर निषादराज ने कहा, "सभी अयोध्या चलने की तैयारी करो, प्रभु वहीं जा रहे हैं..."
पर यह क्या? विमान तो यहीं नीचे आने लगा। ठीक भीड़ के पास... सब कुछ डेग पीछे हट गए। विमान के शांत होते ही निषादराज उसकी ओर दौड़े, पर वहाँ पहुँचते ही ठिठक कर खड़े हो गए। मुस्कुराते प्रभु श्रीराम उनके सामने खड़े थे।
भरे गले से काँपते स्वर में कहा निषाद ने! यहाँ क्यों उतर गए प्रभु? मुझे स्मरण है,भइया भरत ने अग्निस्नान कर लेने की बात कही थी। आपको तो शीघ्र वहाँ पहुँचना चाहिये। हम सब तो आपके पीछे पीछे दौड़ने जा ही रहे थे...
"नहीं मित्र! तुम्हारे नगर से हो कर

A 25 year old man in Bihar was murdered by his in-laws .
09/01/2024

A 25 year old man in Bihar was murdered by his in-laws .

आप को शायद पता ना हो या हो सकता हो बहुत लोग जानते भी होंगे साल 2016 में एक अमेरिकी संस्था जिसे आप WHO के नाम से भी जानते...
20/12/2023

आप को शायद पता ना हो या हो सकता हो बहुत लोग जानते भी होंगे
साल 2016 में एक अमेरिकी संस्था जिसे आप WHO के नाम से भी जानते होंगे
उन्होंने दुनिया भर में प्रतिदिन खाए जाने वाले खाने को अपने यहां मगाया एक शोध करने के लिए
शोध का उद्देश्य ये था की किसी ऐसे खाने को।ढूंढना जो अपने आप में पूर्ण हों और यदि किसी आपदा का समय आए तो जिंदगी भर खाने पर भी इंसान का मन ना भरे साथ में बनाने में काफी आसान हो
तो इस शोध में सामने आया हमारा देशी दाल चावल और साथ में सलाद अपने आप में सबसे पूर्ण खाना है
यदि इसमें घी डाल दिया जाए तो यह परिपूर्ण था कितना भी खाओ कोई बीमारी नही और ना कोई दिक्कत
जिसके बाद से भारत के 2 खाने डाल चावल और खिचड़ी विश्वभर में प्रसिद्ध हैं
यदि आप यूरोप के होटल में जाइए तो वहां चिकन से महंगा दाल चावल मिलता है
जिसे सोक्ड लिंटेल्स कुक्ड इन वाटर सर्व विथ स्टीम राइस के नाम से जाना जाता है
लेकिन हमारे लिए तो आज भी ये घर की मुर्गी दाल बराबर है

छपरा का सबसे चर्चित हॉलीवुड मूवी के एनाकोंडा की आकृति का बना  दुर्गा पूजा पंडाल।। जो इस साल सोशल मीडिया पर काफी चर्चित ह...
21/10/2023

छपरा का सबसे चर्चित हॉलीवुड मूवी के एनाकोंडा की आकृति का बना दुर्गा पूजा पंडाल।। जो इस साल सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है और इसे देखने काफी दूर दूर से लोग आ रहे हैं । इसे जलालपुर से कुछ दूरी पर स्थित फुटानी बाजार गमहरिया गांव में बनाया गया है ।। माता का दर्शन करने के लिए भक्तो को एनाकोंडा के के नीचे से प्रवेश करना पड़ता है जोकि लोगों को काफी पसन्द आ रहा है ।

😍
04/10/2023

😍

सावधान रहें सतर्क रहें 😅
23/09/2023

सावधान रहें सतर्क रहें 😅



क्या कहते हैं इसे ? #बिहार
22/09/2023

क्या कहते हैं इसे ?

#बिहार

Comment your Village name.
10/09/2023

Comment your Village name.

Respect
03/09/2023

Respect

Average girl or bihar
01/09/2023

Average girl or bihar

आपका नजदीकी रेलवे स्टेशन इनमें से कौन सा है?
20/08/2023

आपका नजदीकी रेलवे स्टेशन इनमें से कौन सा है?

Happy independence day 🇮🇳
15/08/2023

Happy independence day 🇮🇳

Aapka vote kisko?             ❤️🔥
14/08/2023

Aapka vote kisko?

❤️🔥

बिहार पुलिस का कारनामा ! बाइक पे सीट बेल्ट लगाके न चलने के लिए कटा 8000 रुपए का चलान ।।
05/08/2023

बिहार पुलिस का कारनामा ! बाइक पे सीट बेल्ट लगाके न चलने के लिए कटा 8000 रुपए का चलान ।।

Hanuman mandir Patna 🚩🙏
25/07/2023

Hanuman mandir Patna 🚩🙏

Gajab ka love story hai.
24/07/2023

Gajab ka love story hai.

पहले  पतीला (खुला बर्तन) में दाल-भात बनता था, अदहन जब अनाज के साथ उबलता था तो बार-बार एक मोटे झाग की परत जमा करती थी, जि...
23/07/2023

पहले पतीला (खुला बर्तन) में दाल-भात बनता था, अदहन जब अनाज के साथ उबलता था तो बार-बार एक मोटे झाग की परत जमा करती थी, जिसे मां रह-रह के निकाल के फेक दिया करती थी। पूछने पर कहती कि "इससे तबीयत ख़राब होती है.
बाद में बड़े होने पर पता चला वो झाग शरीर मे यूरिक_एसिड बढ़ाता है और मां इसीलिए वो झाग फेंक दिया करती थी। मां ज्यादा पढ़ी लिखी तो नही थी पर ये चीज़े उन्होंने नानी से और नानी ने अपनी माँ से सीखा था।
अब कूकर में दाल-भात बनता है, पता नही झाग कहा जाता होगा, ज्यादा दाल खाने से पेट भी खराब हो जाते हैं
डॉक्टर कहते हैं एसिडिटी है
पुराने ज्ञान को याद करिये विज्ञान छुपा है उसमे।

Got it from Facebook

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WAAH BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to WAAH BIHAR:

Videos

Share