बिहार ख़बर

बिहार ख़बर News and Views From Bihar

17/01/2024

#प्राण प्रतिष्ठा : 20 जनवरी से अयोध्या में नही हो पायेगा बाहरी लोगों का प्रवेश

#पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को अयोध्या वासियों से की न निकलने की अपील

#अयोध्या.... #प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 20 जनवरी से ही रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिल पायेगा। अयोध्या धाम व शहर के भीतर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा। अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों से पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को न निकलने की अपील की है। 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या धाम हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा। रामनगरी की सभी सीमाएं सील रहेंगी। 20 जनवरी से ही अयोध्या धाम के भीतर बाहरी वाहनों को प्रवेश न देने की तैयारी है। इन वाहनों को उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, नया घाट समेत अन्य एंट्री प्वाइंटों पर रोका जाएगा। सिर्फ अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों को उनके घर तक जाने की छूट दी जाएगी। जिले के अन्य इलाकों से अयोध्या कैंट इलाके में आने वालों को शहर के भीतर नहीं रोका जाएगा। वह प्रशासन की ओर से जारी होने वाले डायवर्जन प्लान का पालन करके शहर के गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में 20 जनवरी से सिर्फ स्थानीय लोगों को प्रवेश मिलेगा। फैजाबाद शहर में डायवर्जन के अलावा अन्य मार्गों पर लोग जा सकेंगे। डायवर्जन प्लान साझा कर दिया जाएगा। अयोध्यावासी मेजबान की भूमिका में हैं। उनसे अपील है कि अतिथियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए वह सहयोग करें। 21 व 22 जनवरी को घर से न निकलें।

17/01/2024

हम लोग तो प्रभु श्री राम के एक सेवक के रूप में वहां रहेंगे, रामभक्त के रूप में वहां रहेंगे... - सीएम योगी आदित्यनाथ

वर्ष 1528 से अब तक का इतिहास भी बता दिया योगी आदित्यनाथ ने

17/01/2024

ट्रक में आतिशबाजी

UP के अयोध्या में होने जा रहे प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आतिशबाजी का सामान लेकर तमिलनाडु से अयोध्या जा रहे ट्रक में अचानक उन्नाव में आग लग गयी जिसके चलते 3 घण्टे सड़क पर आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया

17/01/2024

अयोध्या.... #भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूसरा दिन आज,, परिसर में राम लला की अचल प्रतिमा करेगी प्रवेश,, परिसर में कराया जाएगा प्रतिमा को भ्रमण,, पूरे परिसर को फूलों से गया है सजाया,, मूर्ति रखने के स्थल पर विशेष की गई है तैयारी,, रामलला के आगमन को लेकर राम भक्तों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी में भी दिख रहै है उत्शाहीत,,गेट से लेकर मंदिर परिसर तक सरयु जल से गया है धोया,,,भगवान के आगमन को लेकर जगह-जगह परिसर में सजाए गए हैं द्वार.........

17/01/2024

ब्रेकिंग अयोध्या(उत्तर प्रदेश)

सोलर बोट के जरिये सरयू की यात्रा कराएगी सरकार।अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव का अहसास कराया जाएगा।त्रेतायुगीन वैभव को स्थापित करने का प्रयास कर रही सरकार।पूरे देश में इनलैंड वाटर वे सर्विसेज की रूप रेखा बदलेगा।अयोध्या सोलर सिटी के रूप मर तैयार किया जाए, सोलर पॉवर इनबेल्ड ई बोट को सरयू में उतारा गया है।

17/01/2024

अयोध्या... #कथावाचक देवकीनंदन महाराज पहुंचे अयोध्या

राम मंदिर बनने से बेहद ख़ुशी हो रही है-देवकीनंदन

प्राण प्रतिष्ठा का लंबे समय से इंतजार था-देवकीनंदन

विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए-देवकीनंदन

अयोध्या में बदलाव और विकास हुआ है-देवकीनंदन

17/01/2024

मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के एक कोच में धुआं उठने पर ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर रोकी गई। रेलवे के लोग जब अंदर गए तो कुछ किसान नेता कागज़ जलाकर ताप रहे थे। सभी को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

17/01/2024

केरल: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवयूर मंदिर में अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.....

नीतीश कैबिनेट का बड़ा  #फैसला, 94  #लाख गरीब  #परिवारों को दिया जाएगा 2-2  #लाख रुपए #बिहार.... #नीतीश   #कैबिनेट ने एक ...
17/01/2024

नीतीश कैबिनेट का बड़ा #फैसला, 94 #लाख गरीब #परिवारों को दिया जाएगा 2-2 #लाख रुपए

#बिहार.... #नीतीश #कैबिनेट ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए हैं। नीतीश कैबिनेट में 18 एजेंडों पर मुहर लग गई है। नीतीश सरकार ने जातीय गणना में जिन 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया था उनको 2-2 लाख रुपए की राशि देने पर सहमति बनी है। नीतीश सरकार का ये फैसला गेम चेंजर साबित होगा। खास बात ये है कि इस राशि को तीन किश्तों में दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन ऑवेदन लिया जाएगा। बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना 2018 में संशोधन किया गाय है। आज से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार एवं शिल्पकार को अब दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख की जगह 2 लाख की राशि मिलेगी। दुर्गावती जलाशय योजना के लिए 1263 करोड़ 30 लाख 17000 रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं नगर परिषद मोकामा क्षेत्र से जल निकासी के लिए 40 करोड़ 56 लाख 15100 के ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी गई है। नई दिल्ली बिहार निवास के पुनर्विकास के लिए 121 करोड़ 83 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से गुर्दा रोग के अंतर्गत गुर्दा प्रत्यारोपण का सफल इलाज के बाद मरीज को दवा के लिये 6-6 महीने पर दो किस्त की राशि दी जाएगी। 216000 रुपये कुल राशि दी जाएगी।‌ बिहार में निर्माण करना महंगा हो जाएगा। क्योंकि बिहार सरकार ने निर्माण कार्य श्रेणी की जीएसटी दर में वृद्धि कर दी है। GST 12% से बढ़कर 18% किया गया है।वहीं, मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 146 की उप धारा 2 के संगत प्रावधानों के आलोक में राज्य सरकार के स्वामित्व वाले बीमा रहित मोटर वाहनों से हुई दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को ₹500000 तथा गंभीर रूप से घायल को 250000 रुपए मुआवजा देने की स्वीकृति दी गई है।

23/12/2023

पटना हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज 23 दिसंबर को रिहाई हुई. मनीष को बिहार की बेऊर जेल में रखा गया था। 9 महीने बाद जेल से बाहर आ गए।

14/11/2023

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना पर कहा, "... जो श्रमिक अंदर फंसे हुए हैं उनके परिवारों से भी बात हुई है। सभी वहां सुरक्षित हैं... जल्द से जल्द वह सुरक्षित बाहर आ जाएं, हम सब इसी काम में लगे हुए हैं। लगातार भोजन, पानी और ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है... भारत सरकार से लगातार बातचीत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी खुद पूरी घटना को नजदीक से देख रहे हैं..."

वहीं टनल में फंसे श्रमिकों से एसडीआरएफ़ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने वॉकी टॉकी की जरिये की बात
कमांडेंट ने सबका हौसला बढ़ाया। पाइपलाइन के जरिये चना, बादाम, ओआरएस, ग्लूकोज और दवाइयां पहुंचाई गईं

14/11/2023

पटना : Cm नीतीश ने फिर की अजीब हरकत

पत्रकारों को झुक कर किया प्रणाम , जुड़े हाथ को इधर उधर हिलाया और चलते बने

पटना के नेहरू पार्क से निकलते वक्त हुआ वाक्या

09/11/2023

अक्सर आपने देखा होगा कि अस्पतालों के बाहर मरीज के परिवार वाले जमीन पर भूखे-प्यासे पड़े रहते हैं. क्योंकि, उनका Lucknow Food ...

04/10/2023

बिहार के भागलपुर में हाथ में रिवाल्‍वर लेकर पोती की जाँच कराने अस्‍पताल पहुंचे JDU विधायक गोपाल मंडल

02/10/2023

#कानपुर.... #पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में घुसा बंदर और बंदी दिवस पर
शराब की बोतल खोलकर सबकी पोल खोलता हुआ नजर आया बंदर
परिसर में खड़ी बाइक के बैग से निकाली शराब
CP ऑफिस में मौजूद पुलिसवालों ने किसी तरह बंदर को भगाया

आज गाँधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के...
02/10/2023

आज गाँधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया।

ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे।

सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मनाना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो। केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सता से बेदखल करेंगे : लालू प्रसाद यादव, बिहार ख़बर

बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामा...
02/10/2023

बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है: विवेक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, बिहार

02/10/2023

बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी..
भूमिहार-2.86%
राजपूत-3.45%
ब्राह्मण-3.65%
जनरल कैटेगरी-15.52%
अति पिछड़ा वर्ग-36.01%
पिछड़ा वर्ग-27.13%
अनुसूचित जाति-19.65%
अनुसूचित जनजाति-1.67%

07/09/2023
05/09/2023
12/07/2022

#बिहार में #प्रधानमंत्री मोदी ने कहा

बिहार का मतलब है- #ब्रिलिएंट, #इनोवेटिव, #हार्ड वर्किंग, एक्शन ओरिएंटेड और रिसोर्सफुल........

11/07/2022

छत्तीसगढ़ के बालोद में लोग हाथियों से बचने के लिए टावर पर चढ़ गये। बिजली टावर पर बैठे लोग घंटों तक गजराज के जाने का इंतजार करते रहे।

09/07/2022

#अमरनाथ....... #खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के बाद भी लोगो को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए लगातार उड़ान भर रहे है सेना के चॉपर......

प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को झारखंड में देवघर के दौरे पर होंगे। वहाँ नए हवाई अड्डा के उद्घाटन के अलावा बाबा के मंदिर के...
09/07/2022

प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को झारखंड में देवघर के दौरे पर होंगे। वहाँ नए हवाई अड्डा के उद्घाटन के अलावा बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार का भी उद्घाटन करेंगे

 #लालूयादव की सेहत जानने के लिए टूटे सारे दलीय बंधन, पीएम से लेकर सीएम तक ने पूछा हाल #पटना.... #देश की राजनीति में कद्द...
07/07/2022

#लालूयादव की सेहत जानने के लिए टूटे सारे दलीय बंधन, पीएम से लेकर सीएम तक ने पूछा हाल

#पटना.... #देश की राजनीति में कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव की लोकप्रियता का ही यह असर है कि उनके बीमार पड़ते ही देश के तमाम सियासी चेहरे उनके सेहतमंद होने की कामना कर रहे हैं. लालू यादव की सेहत का हाल जानने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं......

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने लालू यादव हाल पूछा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो जिस दिन से लालू यादव अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उसी दिन से उनकी सेहत की जानकारी लगातार ले रहे हैं. वे लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के संपर्क में बने हुए हैं. बल्कि आज उन्होंने लालू यादव के इलाज का सारा खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा कर दी......

02/07/2022

“बिहार में जब तक NDA रहेगा, नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे. NDA इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज NDA”- उपेन्द्र कुशवाहा

यह महिला अपने घर से भटक कर पट्टी चौराहे के पास इधर उधर घूम रही थी यह मानसिक रूप से कमजोर दिखाई पड़ रही है इस महिला को पट...
01/07/2022

यह महिला अपने घर से भटक कर पट्टी चौराहे के पास इधर उधर घूम रही थी यह मानसिक रूप से कमजोर दिखाई पड़ रही है इस महिला को पट्टी कोतवाली लाया गया है जिस किसी को इस महिला के बारे में जानकारी हो वह इसके घर या पट्टी कोतवाली मे सूचित करें।

01/07/2022

पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बम विस्फोट, बतौर सबूत लाया गया बम ब्लास्ट कर गया जिसमें एक दारोगा जख्मी हो गए. धमाके के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई......

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहार ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिहार ख़बर:

Videos

Share