03/06/2023
Railway Track एक दो दिन में ठीक हो जाएँगे रेलें फिर से चलने लगेगीं सरकारें मुआवज़ा दे देंगी लेकिन जिनके लोग चले गए उनकी ज़िंदगी फिर से वैसी नहीं होगी !
Chat-Gpt / 5G / Latest Technology / Satellites / meta verse / artificial intelligence और भी दुनिया ने जो तरक़्क़ी की है वो सब उठाकर कूड़े के ढेर में फेंक देना चाहिये अगर हम इन हादसों को कंट्रोल नहीं कर सकते ! देश को तब तक किसी बुलेट ट्रेन की ज़रूरत नहीं जब तक आम आदमी कि यात्रा सुरक्षित ना हो। बालासोर से जो वीडियो और तस्वीरें आ रही हैं वो बेहद डराने वाली हैं ! 300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 800 से ज़्यादा लोग घायल हैं ।
विपक्ष अपना काम कर रहा है सरकार को कोसकर और सरकार ने मुआवज़ा दे ही दिया है लेकिन जो चले गए वो फिर वापिस नहीं आयेंगे ।
“अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर के डॉक्टरों की दो टीम राहत अभियान में मदद के लिए बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल और कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना की गई हैं,
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप ने बताया कि एनडीआरएफ की तीन यूनिट, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की 4 यूनिट, 15 से अधिक अग्निशमन दल, 30 डॉक्टर, 200 पुलिस कर्मी और 60 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की.
वहाँ के लोकल लोगों को सलाम जो रात भर जागकर लोगों की मदद करते रहे और अस्पतालों में ख़ुद से का जाकर खून डोनेट करते रहे !
ईश्वर सबको संबल प्रदान करें और सरकारें सुनिश्चित करें कि ऐसे हादसे फिर भारत की धरती पर कभी ना हों 🙏 copy right