Atal Bihar News

Atal Bihar News Atal Bihar News Covers All the News of Bihar and Updates You

02/06/2024

Pawan Singh

30/05/2024

काराकाट में खेसारी लाल के आते ही बदला माहौल, यादव का पूर्ण समर्थन





#काराकाट यादव का पण सर

पटना विश्वविद्यालय से छात्र नेता हर्ष राज की बीते दिन पटना के लॉ कॉलेज में बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई।इस खबर से स...
28/05/2024

पटना विश्वविद्यालय से छात्र नेता हर्ष राज की बीते दिन पटना के लॉ कॉलेज में बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई।
इस खबर से स्तब्ध हूँ ,निशब्द हूँ। भगवान उनकी पुण्यात्मा को शांति दें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में पीड़ा सहने की हिम्मत दे।। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि अपराधियों की अविलंब गिरफ़्तारी हो और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले।।

15/05/2024
15/05/2024

आज नामांकन सभा में आप सभी का दुलार प्यार और आशीर्वाद पाकर जीवन धन्य हो गया आजीवन आपका ऋणी रहेगा आपका बेटा आपका भाई पवन सिंह

जैसा भी है अपना शहर  है! ❣️
10/05/2024

जैसा भी है अपना शहर है! ❣️

30/04/2024

बिहिया अंचल कार्यालय पैसा पर होता है काम,पैसा लेना वाला शख्स कौन है_

बक्सर की बेटी अनाहिता ने पूरे भारत मे किया बक्सर का नाम ।माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल बक्सर की छात्रा अनाहिता ने जिले को किया ...
15/04/2024

बक्सर की बेटी अनाहिता ने पूरे भारत मे किया बक्सर का नाम ।

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल बक्सर की छात्रा अनाहिता ने जिले को किया गौरवान्वित।
जिले के बक्सर इटाढ़ी रोड स्थित माउंट लिटरा ज़ी स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा अनाहिता सिंह ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल तिलैया एंट्रेंस एग्जाम प्रतियोगिता में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ माउन्ट लिटरा स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।

अनाहिता के इस सफलता पर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर एस.के. सिंह एवं निदेशक दिलीप सिंह ने छात्रा की खूब सराहना की। इस दौरान शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। स्कूल के सभी शिक्षकों ने भी सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वही छात्रा की माता मंजू देवी और पिता राम गोपाल सिंह ने अपनी बेटी के इस सफलता पर स्कूल के निदेशक दिलीप सिंह के साथ पुरे स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन समिति को धन्यवाद दिया है।

06/02/2024

9th National Film Awards at Vigyan Bhavan, New Delhi

26/01/2024

एक बार फिर पलटू कुमार के पलटी मारने की उमीद बिहार मे बन सकति है BJP की सरकार।

under19 विश्वकप विजेता भारतीय  टीम के कप्तान उन्मुक्तचंद जिन्हे कुछ time पहले second विराट कहा जाता था अब 2024 T20   Wor...
25/01/2024

under19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्तचंद जिन्हे कुछ time पहले second विराट कहा जाता था अब 2024 T20 WorldCup मे USA की तरफ से भारत के विरुद्ध खेलेंगे।

इन बड़ी हस्तियों को मिला था राम मंदिर का न्योता ।
23/01/2024

इन बड़ी हस्तियों को मिला था राम मंदिर का न्योता ।

21/01/2024

प्रभु श्री राम जी के स्वागत के लिये तयारियओ मे लगे लोग

अयोध्या राम मंदिर मे स्थापित किये गये प्रभु श्री राम ।
19/01/2024

अयोध्या राम मंदिर मे स्थापित किये गये प्रभु श्री राम ।

आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के एमडी मिहिर दिवाकर का एक बड़ा बयान सुनने मे आया उन्होंने  कहा है कि उनके बिज़नेस पार्टनर एमएस ...
11/01/2024

आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के एमडी मिहिर दिवाकर का एक बड़ा बयान सुनने मे आया उन्होंने कहा है कि उनके बिज़नेस पार्टनर एमएस धोनी (जिन्हे हम captain cool के नाम से जानते है) ने ₹5 करोड़ बकाया चुकाने से बचने के लिए उनपर ₹15 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा, "अपने कठोर परिश्रम की बदौलत मैंने कंपनी का विस्तार किया जिससे धोनी परेशान हो गए... वह मुझे बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।" अब सोचने वाली बात यह है की जो इंसान क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आज तक ना ही कोई कमेट्री कर रहा है ना कभी उसको स्टेडियम मे देखा गया जो अपनी हि दुनिया मे मस्त रहता है जिसके करोड़ो चाहने वाले है जीसके एक इसारे पर आरका स्पोर्ट्स की धज्जिया उड़ जाएगी उसको बदनाम करने की कोसिस की जा रही है । ओ कहा जाता है न की जब नियत खराब होती है तो अपने भी नहि समझ आते भाई आरका स्पोर्ट्स आपकी वजह से नई धोनी की वजह से हि ग्रो किया है उसका तुम्हारे साथ काम करना हि बहुत है।

11/01/2024

बिहार में घर-घर तक पेयजल के रूप में पहुंचेगा गंगा का सुद्ध जल।

इस एक तस्वीर ने मालदीव की निव हिला दी है तभी तो मालदीव के मंत्री हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी के लिए उलटे सीधे बयान दे रह...
08/01/2024

इस एक तस्वीर ने मालदीव की निव हिला दी है तभी तो मालदीव के मंत्री हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी के लिए उलटे सीधे बयान दे रहे है अभी दो दिन पहले मोदी जी लक्ष्यदीप आइलैंड घूमने गये थे जिसकी तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है ।इस एक पोस्ट से मानो दुनिया हिला दी है। इन दिनो गूगल पर लक्षद्वीप को दुनियाभर के लोग सर्च कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछले 20 सालों में इस बार पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है। वो भी कुछ दिनों में। इसके पीछे की वजह है पीएम मोदी का लक्षद्वीप में बिताए गए महज कुछ घंटे।

आईसीसी ने घोषित किया जून मे होने वाले टूर्नामेंट का  कार्यक्रम ।
07/01/2024

आईसीसी ने घोषित किया जून मे होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम ।

05/01/2024

ठंड ने दिया बिहार मे दस्तक ।

आज बोधगया में आध्यात्मिक धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा से मिले तेजस्वी यादव ।
04/01/2024

आज बोधगया में आध्यात्मिक धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा से मिले तेजस्वी यादव ।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने नव वर्ष के मौके पर अपने आवास पर आमजन एवं गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान...
01/01/2024

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने नव वर्ष के मौके पर अपने आवास पर आमजन एवं गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने नए साल पर लोगों की बधाइयां एवं शुभकामनाएं स्वीकार की।

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
01/01/2024

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।

माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी ने पटना के पारस हॉस्पिटल में पहुंचकर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री शिवानंद तिवारी का...
31/12/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी ने पटना के पारस हॉस्पिटल में पहुंचकर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री शिवानंद तिवारी का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Its Heart breaking 💔
27/12/2023

Its Heart breaking 💔

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिकोटि नमन ।🙏🙏
25/12/2023

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिकोटि नमन ।🙏🙏


बक्सर के जाने माने सीनियर Dr Ramesh Chandra Akhauri अब हमारे बिच नहीं रहे।भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति दे ।🙏
21/12/2023

बक्सर के जाने माने सीनियर Dr Ramesh Chandra Akhauri अब हमारे बिच नहीं रहे।

भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति दे ।🙏

20/12/2023

Medical Representative द्वारा किया गया आरा मे पूर्ण हड़ताल

भोजपुरी जगत के लिए एक बहुत ही दुखद खबर । नहीं रहे भोजपुरी के जाने माने कलाकार  ब्रजेश त्रिपाठी । भोजपुरी से लेकर हिंदी फ़...
18/12/2023

भोजपुरी जगत के लिए एक बहुत ही दुखद खबर । नहीं रहे भोजपुरी के जाने माने कलाकार ब्रजेश त्रिपाठी । भोजपुरी से लेकर हिंदी फ़िल्मो मे कर चुके थे काम ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे 🙏🙏

वंदे भारत भूल जाइए अब तो बिहार में बुलेट ट्रेन की बारी, सोनपापड़ी लेकर चढ़िए और उतरते ही तिलकुट खाइए।इन चार स्टेशनों से ...
16/12/2023

वंदे भारत भूल जाइए अब तो बिहार में बुलेट ट्रेन की बारी, सोनपापड़ी लेकर चढ़िए और उतरते ही तिलकुट खाइए।

इन चार स्टेशनों से बिहार में गुजरेगी बुलेट ट्रेन।

NHSRCL यानी नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने बिहार में बुलेट ट्रेन का रूट जारी कर दिया है। इस रूट में बक्सर, उदवंतनगर (आरा), पटना और गया में नए स्टेशन बनाए जाएंगे। यूं समझिए कि बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक दौड़ेगी और इसके लिए ये आरा, बक्सर, पटना और गया का रूट भी कवर करेगी। इसको लेकर अब कोई भ्रम नहीं है। इन चारों जगहों के लिए बुलेट ट्रेन के रूट का एरियल सर्वे किया जा चुका है। सर्वे करने वाली एजेंसी पिछले तीन दिन से आरा में ढांचे के सर्वे के काम में लगी है। इसी के लिए सर्वे कंपनी उदवंतनगर में ग्रामीणों से मुलाकात कर रही है और प्रोजेक्ट के बारे में बता कर उनकी सहमति ले रही है।मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईएमआर कंपनी के सुपरवाइजर रमेश कुमार यादव ने कहा कि सोशियो और स्ट्रक्चरल सर्वेक्षण के बाद मिट्टी जांचने का काम किया जाएगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। अधिग्रहण का काम साल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।

Address

Panta
Patna New City
800001

Telephone

+918541062628

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Atal Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Atal Bihar News:

Videos

Share