Bihar Gaurav

Bihar Gaurav Rajesh is an Indian musician, singer, composer, music producer, recordist and a music programmer. He predominantly sings in Hindi and Bhojpuri. Bhabua , Bihar

17/08/2020


हमें आपपर गर्व है।
जो आप कर सकते हो और जो भी आपने अब तक किया या फिर आगे करने वाले है, वो शायद ही कोई कर सके।
लव U माही!

15/08/2020

स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

28/07/2020

अमला शंकर खामोशी से इस दुनिया से विदा हो गईं

अपने होने वाले पति यानी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के नर्तक उदयशंकर से हुई पहली मुलाक़ात को याद करते हुए अमला शंकर ने अपने संस्मरण ‘प्रेम का देवता’ में लिखा है:
“जिन-जिन कारणों से विदेशी भूमि में उनसे पहली भेंट हुई कितनी बंगाली लड़कियों के जीवन में वैसा घटित होता है! यहाँ तक कि वैसी घटना आज भी नहीं घटा करतीं.”

उनका मिल पाना सचमुच अपने समय से कहीं आगे की बात थी. अमला के पिता अक्षय कुमार नंदी का कलकत्ता में इकॉनॉमिक ज्यूलरी वर्क्स नाम से आभूषणों का कारखाना था. सन 1931 की बात है जब उन्हें फ्रांस की एक एक्सपो में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का न्यौता मिला. वे अपने समय के लिहाज से खासे प्रगतिशील आदमी रहे होंगे क्योंकि वे अपनी ग्यारह साल की बेटी को भी वहां ले कर गए.

इत्तफाकन समूचे यूरोप के कला-संसार में अपनी नृत्यकला का लोहा मनवा चुकने के बाद उदय शंकर भी उन दिनों फ्रांस में ही मौजूद थे और उन्हें उस एक्सपो में अपनी प्रस्तुति देने बुलाया गया था. उनके नृत्य को देखने के बाद एक बार मशहूर लेखक जेम्स जॉयस ने अपनी बेटी को लिखा था – “वह स्टेज पर किसी अर्ध-देवता की तरह चलता है. मेरा यकीन मानो इस गरीब संसार में अब भी कुछ खूबसूरत चीजें बची हुई हैं.”

अक्षय नंदी उदय शंकर के दोस्त थे. फ्रांस में दोनों की मुलाक़ात होनी ही थी. नृत्य कला सीख रही, ग्यारह साल की, फ्रॉक पहनने वाली लड़की तीस साल के उदय शंकर को पहली बार देख कर विस्मय से भर गयी थी. एक्सपो में अमला ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसे उदय शंकर ने देखा और कुछ दिनों बाद अक्षय नंदी से उसे अपनी नृत्य-मंडली के यूरोप टूर के लिए “मांग” लिया.
अमला का जीवन पूरी तरह बदल गया. उदय शंकर की नृत्य-मंडली के साथ रहते हुए उसने यूरोप के सबसे बड़े नगरों में समकालीन कला के उत्कृष्टतम प्रारूपों से साक्षात्कार किया. वापस बंगाल आकर उसने महज तेरह साल की आयु में ‘सात सागरों के पार’ शीर्षक से अपना यूरोप-वृत्तान्त प्रकाशित किया. उदय शंकर सालों से यूरोप में ही बसे हुए थे.

फिर 1935 में एक बार कलकत्ता आने पर उदय शंकर ने तय किया कि अपनी फोर्ड गाड़ी से कलकत्ता से अल्मोड़ा की यात्रा की जाय. उस यात्रा में भी अमला को साथ जाने का मौक़ा मिला.

तब तक अमला के मन में उदय शंकर के लिए देवतातुल्य सम्मान के साथ-साथ गहरा एकतरफा प्रेम भी अपनी जगह बना चुका था लेकिन उसके मन में, उसी के शब्दों में “रोमांस के साथ घुली-मिली लज्जा, दुविधा और कुछ-कुछ भय भी था.” पहली वजह कि उदय शंकर उससे उन्नीस साल बड़े थे, दूसरे यह कि एक दिलफेंक आशिक के रूप में उनका अलग जलवा था जिसके आगे अमला ने एक से एक सुंदरियों को बिछते देख रखा था.

फ्रेंच पियानिस्ट सिमोन बार्बीयर, एलिस बोनर, बेयात्रीस एल्महर्स्ट जैसी खूबसूरत विदेशी महिलाओं के अलावा उदय शंकर के जीवन में अपनी ही मंडली की अनेक लड़कियों के साथ जाहिर सम्बन्ध थे. रविन्द्रनाथ टैगोर के कहने पर 1938 में उदय शंकर ने बेयात्रीस एल्महर्स्ट के रईस पिता से मिली मदद से अल्मोड़ा में एक महत्वाकांक्षी नृत्य अकादमी स्थापित की जिसमें देश-विदेश के नामी और प्रतिभाशाली कलाकार आ जुड़े – उस्ताद अलाउद्दीन खान, शंकरन नम्बूदिरी, आम्बी सिंह, गुरु दत्त, जोहरा सहगल, लक्ष्मी शंकर के अलावा इनमें सिमोन बार्बीयर भी थी जिसे उदय शंकर ने सिम्की नाम दे दिया था. सुभाष चन्द्र बोस की सिफारिश पर अल्मोड़ा लाई गयी अमला का भी नया नाम रख दिया गया था – अपराजिता. अल्मोड़ा के सिमतोला इलाके में चौदह बंगले किराए पर लिए गए और देश के सांस्कृतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल देने के सपने पर काम शुरू किया गया.

1939 में उदय शंकर ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए अमला शंकर से विवाह करने का फैसला लिया. उसी अमला से जो अपने बारे में सोचती थी – “मेरे जैसी काली, ठिगनी महिला ऐसे सुपुरुष को कभी छू भी सकती है, ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.”

तीन-चार साल तक सब कुछ ठीकठाक चला, 1942 में अल्मोड़ा में उनके पुत्र आनंद का जन्म हुआ और इस अवधि में उदय शंकर के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी फिल्म ‘कल्पना’ की स्क्रिप्ट लिखी गयी – गीत सुमित्रानंदन पन्त से लिखवाये गए. फिर पैसों की कमी के कारण अल्मोड़ा केंद्र बंद कर देना पड़ा. यह उदय शंकर के लिए गहरा धक्का था लेकिन अमला ने उन्हें सम्हाल लिया.

उसके बाद ‘कल्पना’ पर काम शुरू हुआ – अमला ने उदयन बने उदय शंकर की नायिका उमा का रोल किया और फिल्म 1948 में रिलीज हुई. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. यह अलग बात है कि आज इसकी हिफाजत किसी बेशकीमती नगीने की तरह की जाती है और सन 2010 में मार्टिन स्कोर्सेसी की कंपनी वर्ल्ड सिनेमा फाउंडेशन ने इसके डिजिटल संरक्षण का जिम्मा उठाया.

बहरहाल व्यक्तिगत जीवन में उदय शंकर के साथ आने-जाने वाली स्त्रियों को किसी तरह बर्दाश्त करते हुए भी 1955 में अमला ने अपनी दूसरी संतान यानी ममता को जन्म दिया. उदय शंकर की आयु हो रही थी और वे अपनी कला के प्रसार के लिए एक बड़े संस्थान की स्थापना करना चाहते थे ताकि नृत्य का शंकर घराना बचा रहे. 1965 में ऐसा संस्थान अस्तित्व में आ भी गया. कलकत्ता में बनाए गए इस संस्थान में अमला शंकर को निर्देशक बनाया गया.

1968 में अमला के जीवन में एक और तूफ़ान आया. अड़सठ साल के उदय शंकर ने अमला शंकर को छोड़, आयु में अपने से बहुत छोटी, कलकत्ते के उसी केंद्र की एक छात्रा अनुपमा दास के साथ रहने का फैसला किया. इस हादसे को याद करते हुए अमला ने लिखा है – “पता नहीं क्यों उदय शंकर में कैसी एक विचित्र दुर्बलता दिखाई देने लगी. इस दुर्बलता के साथ एक प्रकार का निरर्थक अहंकार बोध मिला हुआ था. मुझे पता था इसका फल उन दोनों के लिए अंततः मंगल-जनक नहीं होगा. अंतिम दिनों में उदय शंकर ने इसके लिए पश्चाताप भी किया था लेकिन तब तक मेरे भीतर प्रेम के सम्बन्ध को लेकर गहरा अविश्वास पैदा हो चुका था.”

उदय शंकर ने अपनी वसीयत में अपनी सारी धरोहर अनुपमा दास के नाम कर दी जिसमें ‘कल्पना’ का कॉपीराइट और ऐतिहासिक महत्त्व की अनगिनत चीजें थीं जिन्हें बाद के वर्षों में अनुपमा ने कौड़ियों के दाम बेच डाला. 1977 में हुई उदय शंकर की मृत्यु के बाद जब उनकी वसीयत को लेकर अनुपमा दास वाला विवाद चल रहा था, तो ‘आउटलुक’ से बात करते हुए उन्होंने कहा था – “अगर उदय शंकर किसी ऐसी औरत के साथ गए होते जिसे उसकी कद्र होती तो मुझे ज़रा भी खराब न लगता. उनके जीवन में जोहरा थी, सिमकी थी, एलिस बोनर थी … उन्हें हर किसी से प्रेम करने का अधिकार था. उनका व्यक्तित्व हर किसी को आकर्षित कर लेता था. अनुपमा दास उनकी सोहबत के लायक नहीं थी. उसने कभी उदय शंकर को परफॉर्म करते हुए नहीं देखा. वह उनके पैसे और शोहरत के लिए उनके नजदीक गयी.”

जब तक शरीर में ताकत रही, अमला दास कलकत्ता के उस नृत्य संस्थान में अगले पचास वर्षों तक उदय शंकर घराने की नृत्य शैली को जीवित रखे रहीं. अमला को जानने वाले उन्हें शक्ति के ऐसे पुंज के रूप में याद रखते हैं जिसने 1999 में अपने बेटे आनंद की मौत के बाद भी नृत्य की कक्षाएं लेना बंद नहीं किया. 2012 में कान फिल्म फेस्टीवल में उन्हें ‘कल्पना’ के प्रदर्शन के लिए बुलाया गया.

एक बेहद मशहूर लेकिन हरजाई पति के नाम की परछाई के साए तले 101 साल की उम्र पूरी करने के बाद कल यानी 24 जुलाई 2020 को अमला शंकर खामोशी से इस दुनिया से विदा हो गईं!

–अशोक पाण्डे

(kafaltree.com से साभार उदृत)

06/07/2020

||हर हर महादेव||

सावन के पहिला सोमारी के बहुत बहुत शुभकामना बा समस्त भोजपुरी आ देश के जनता के।
बिहार गौरव परिवार रउवा सब के जीवन में सुख आ समृद्धि के कामना कर रहल बा।

26/05/2020

Bihar Gaurav's cover photo

26/05/2020

Bihar Gaurav

12/05/2020
लहठान न्यूज़

लहठान न्यूज़

नमस्कार प्रणाम आप सब के।
रऊवा लोग के आदेश के अनुसार आज हम हाज़िर बानी लहठान न्यूज़ के फेसबुक पेज पर। आप सब से अनुरोध बा कि अधिक से अधिक जुड़ के एह पेज के और भी बड़ा बनावे में श्री शशि कुमार सिंह जी के सहयोग करि।
हमरा के पेज पर आमंत्रित करे खातिर श्री दीपक सिंह जी के बहुत बहुत आभार बा।

हमसे जुड़े खातिर हमार पेज के लाइक करी।

https://www.facebook.com/TV-BioScope-1094050197398089/

10/05/2020

मैं रोया परदेस में
भीगा मां का प्यार,
दुख ने दुख से बाते की
बिन चिट्ठी बिन तार!
-निदा फ़ाज़ली

03/05/2020

है भेज ईश्वर के दूत
भारत मां के वीर सपूत!!
🇮🇳

30/04/2020

आज फिर एक क्षति हिंदी फ़िल्म जगत को हमने आज अभिनेता
#ऋषि_कपूर को खो दिया निधन विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर इन्हें अपने चरणों में जगह दे शत-शत नमन निशब्द हूं 😥 ॐ शांति ॐ
RIP Another legend passed away.. 😢

29/04/2020

बड़ी बड़ी आंखें, बोलने का एक अलग सा ही अंदाज था। और अभिनय तो ऐसा जैसा पहले ना कोई था और ना कभी कोई कर पाएगा।
हां एक बार मिला हूं मैं एक छोटी सी झलक के लिए। लेकिन आज भी भूला नहीं हूं उस लम्हे को। मैं तो अभी तक ये मान ही नहीं पा रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे।
मिस यू इरफान ख़ान साहब!!!
आज भगवान के पास एक बहुत ही नायाब तोहफ़ा पहुंचा है।

09/04/2020

चले गए तो पुकारेगी हर सदा हम को,
न जाने कितनी ज़बानों से हम बयाँ होंगे।



08/04/2020

|| जय जय श्री हनुमान||
आप सभी की श्री हनुमान जयंती की हार्दिक हार्दिक मंगलकामनाएं!

आप सभी को श्री हनुमान जयंती की हार्दिक मंलकामनाएं।

05/04/2020
02/04/2020

आप सभी को श्री राम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।
🚩

25/03/2020

आप सभी को नूतन नववर्ष एवम् चैत्र नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाएं।
मां की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
आज सम्पूर्ण विश्व पर का प्रकोप आप सभी के सामने है और इसका इलाज सिर्फ बचाव है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि घर में ही रहे। स्वस्थ रहे।

23/03/2020

दुनिया में कोई ऐसा सितारा नहीं होगा ,
माँ भारती को इतना भी प्यारा नहीं होगा ,
मिटती रहेंगी टोलियाँ वतन पे शौक़ से
लेकिन भगत के जैसा दुबारा नहीं होगा ।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
All India Radio News Jaipur

कभी नहीं संघर्ष से,

इतिहास हमारा हारा।

बलिदान हुए जो वीर जवां,

उनको नमन हमारा।।



बिना मतलब के वीरों ने,

दुर्बल को नहीं मारा।

शहीद हुए जो सरहद पर,

उनको नमन हमारा।।



उनकी राहों पर हम इन्हें,

चलना सिखाएंगे।

उनकी गाथा को कल,

ये बच्चे गाएंगे।।



पवित्र देश भारत जो,

जन-जन का है प्यारा।

बलिदान हुए जो वीर जवां,

उनको नमन हमारा।।

22/03/2020

सपोर्ट कीजिए #जनता_कर्फ़्यू को।
क्लिक कीजिए घर के बाहर की दो तस्वीरें और शेयर कीजिए अपने इंस्टा/फेसबुक पर टैग कीजिए Narendra Modi BJP India और अपने शहर के / को।
.
Vasundhara Raje Ashok Gehlot ashoklahoti2 Ramcharan Bohra
BJP Rajasthan Media Department

18/03/2020

सावधान रहें स्वस्थ रहें!
Avoid travelling


🙏

12/03/2020

Thanks a lot to for this opportunity and specially thanks to my wellwishers fans and everyone who supports me.
आप सभी को रहे दिल से आभार मुझे विनर बनाने के लिए।

10/03/2020

रंगो का त्यौहार है,
खुशी खुशी मना लेना!
हम थोड़ा दूर है आपसे,
थोड़ा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना!!

02/03/2020
Superhit Muqabala (Bhojpuri Holi Geet)

नमस्कार प्रणाम,
रऊवा सभे के आशीर्वाद आ प्यार से हम होली के एह रंगीन माहौल में बड़ भाई टाइगर सिंह जोरे मुकाबला गवले बानी! आशा ही ना पूर्ण विश्वास बा की रऊवा लोग के जरूर पसंद आयी।

02/03/2020

नमस्कार
एह होली में रउवा सभे के आशीर्वाद से एक और धमाका करे जा रहल बानी।
राऊवा आपन आशीर्वाद बनवले रहीजा।

28/02/2020
Natkhat Devarva...

नमस्कार हमार होली गीत आप लोग के बीच भेज रहल बानी, आशा ना पूर्ण विश्वास बा की रउवा सभे के पसंद आयी।
आपन प्रतिक्रिया जरूर देब जा।

22/02/2020

https://youtu.be/epfJ9E26ooA

किसी दिन हम भी,
गुज़रा हुआ कल बन जाएंगे,

पहले हर रोज़,
फिर कभी कभी,
फिर कभी ना किसी को याद आएंगे...

21/02/2020

नमस्कार, मेरा नया होली गीत आ चुका है आ लोग प्लीज़ देखिए और अगर आपको पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए।
#नटखट देवरवा

https://youtu.be/epfJ9E26ooA

16/02/2020

प्रणाम रऊवा सभे के,
एक बार फेर से रऊवा सभे के आशीर्वाद से स्टूडियो पंचम के माध्यम से आ रहल बा। आप सब से निहोरा बा कि आपन आशीर्वाद दिही।

14/02/2020

🇮🇳✊

11/02/2020

https://youtu.be/F-StwlZHcwc

इंतज़ार हुआ खत्म,
12 बजे किस्सा हो रहा है लाइव।
आप लोग जरूर देखे। और कमेंट में बताएं कि कैसा लगा।
on

10/02/2020

किस्सा,
मैं आ रहा हूं आपको सुनने, कुछ खट्टे कुछ मीठे, और कुछ नमकीन किस्से,
अपने शो पर।
तो देखना मत भूलिएगा

Address

Patna New City
801503

Telephone

09636641137

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Gaurav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Gaurav:

Videos

Share