Hema Mishra

Hema Mishra शायरी,जोक्स और वीडियो सॉन्ग के लिए पेज like करें।

कुछ लोग अपनी अच्छाईयों का दिख़ावा करते हैं... मैं तो अपनी कमीयों से मशहूर होना पसंद करती हूँ..!!
03/03/2024

कुछ लोग अपनी अच्छाईयों का दिख़ावा करते हैं...
मैं तो अपनी कमीयों से मशहूर होना पसंद करती हूँ..!!


"तुम्हारी धड़कने कुछ वक्त के लिए तो थमती होगी""जब तुम्हारी निगाहें मेरी शायरी से गुजरती होगी"!!!
16/08/2023

"तुम्हारी धड़कने कुछ वक्त के लिए तो थमती होगी"

"जब तुम्हारी निगाहें मेरी शायरी से गुजरती होगी"!!!

 #दिल लगाओ तो जुदा होने की  #हिम्मत भी रखना.!क्युकी  #जिंदगी में तकदीर के साथ  #सौदे नही होते..!!!
04/08/2023

#दिल लगाओ तो जुदा होने की #हिम्मत भी रखना.!

क्युकी #जिंदगी में तकदीर के साथ #सौदे नही होते..!!!

शायद इसलिए "शायरी" इतनी "खुबसूरत" होती है.।।  कभी सच छुपा लेती है तो कभी "शख्स"
19/07/2023

शायद इसलिए "शायरी" इतनी "खुबसूरत" होती है.।।
कभी सच छुपा लेती है तो कभी "शख्स"

 #दर्द से हाथ न मिलाते तो और  #क्या करते,  गम के  #आंसू न बहाते तो और क्या  #करते,उसने  #मांगी थी रौशनी की  #दुआ...🤲    ...
05/07/2023

#दर्द से हाथ न मिलाते तो और #क्या करते,
गम के #आंसू न बहाते तो और क्या #करते,

उसने #मांगी थी रौशनी की #दुआ...🤲
#हम खुद को न #जलाते तो और क्या #करते..?

 #बारिश मे रख दो इस  #जिंदगी के पन्नों को         ताकि  #धुल जाये  #स्याही.. #जिंदगी फिर से  #लिखने का मन करता है  #कभी ...
01/07/2023

#बारिश मे रख दो इस #जिंदगी के पन्नों को
ताकि #धुल जाये #स्याही..
#जिंदगी फिर से #लिखने का मन करता है #कभी कभी.

ये  #दुःख नहीं कि  #अंधेरों से सुलह कर ली है  #हमने ,  #मलाल ये है कि अब  #रौशनी की तलब भी  #नहीं..!!
30/06/2023

ये #दुःख नहीं कि #अंधेरों से सुलह कर ली है #हमने ,

#मलाल ये है कि अब #रौशनी की तलब भी #नहीं..!!

मेरी हर आह को यहां वाह वाह मिली है,कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं है।
29/06/2023

मेरी हर आह को यहां वाह वाह मिली है,
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं है।

 #मुझे नहीं आता  #मिन्नतें करना..,जो  #बेवजह खफा हो वह  #शिद्दत से दफा हो..!🙏         😎😎😎
25/06/2023

#मुझे नहीं आता #मिन्नतें करना..,
जो #बेवजह खफा हो वह #शिद्दत से दफा हो..!🙏
😎😎😎

शामिल हैं  जिन की  साजिशें … तन्हाइयों में मेरी,,उन्हीं को है शिकायत कि, हम महफिल में नहीं आते !!
16/05/2023

शामिल हैं जिन की साजिशें … तन्हाइयों में मेरी,,

उन्हीं को है शिकायत कि, हम महफिल में नहीं आते !!

जो  #नसीब में है वो तो  #मिलेगा ही.. लेकिन जो  #दिल  में है  #उसका क्या..? 💔
13/05/2023

जो #नसीब में है वो तो #मिलेगा ही..

लेकिन जो #दिल में है #उसका क्या..? 💔

कुछ  #किस्से दिल में,          कुछ  #कागजों में  #आबाद रहें....। #बताओ कैसे भूले उसे जो,          हर  #पल में  #याद रहे....
11/05/2023

कुछ #किस्से दिल में,
कुछ #कागजों में #आबाद रहें....।

#बताओ कैसे भूले उसे जो,
हर #पल में #याद रहे....।।

✍️ Hema Mishra

जब  #रूह से जुड़े हो  #रिश्ते             तो  #मुलाकात के मोहताज़  #नही होते.। #खामोशी ही बयां कर देती है  #हाले दिल....हर...
02/05/2023

जब #रूह से जुड़े हो #रिश्ते
तो #मुलाकात के मोहताज़ #नही होते.।

#खामोशी ही बयां कर देती है #हाले दिल....
हर बार #फिक्र जताने के जरिया #अल्फ़ाज़ नही होते..।।
✍️ Hema Mishra

एक  #बार ही बहकती है  #नज़र               #इश्क़ सौ बार नही  #होता मासूम  #दिल का सौदा है  #जनाब                  ये  ार ...
26/04/2023

एक #बार ही बहकती है #नज़र
#इश्क़ सौ बार नही #होता

मासूम #दिल का सौदा है #जनाब
ये ार नही होता .!!
✍️ Hema Mishra

रख लो कुछ यादें इस दिल में संभाल कर मेरी...!बहुत काम आयेगी जब तन्हा रह जाओगे तुम...।।         ✍️ Hema Mishra
24/04/2023

रख लो कुछ यादें इस दिल में संभाल कर मेरी...!
बहुत काम आयेगी जब तन्हा रह जाओगे तुम...।।
✍️ Hema Mishra

24/04/2023

सभी को नमस्ते! 🙏
🌟 आप स्टार भेजकर मुझे सपोर्ट कर सकते हैं - उनसे मुझे मदद मिलती है।

जब भी आपको स्टार वाला आइकन दिखे, आप मुझे स्टार भेज सकते हैं!

लफ़्ज़  #शानदार हों, ये कोई  #जरूरी तो नहीं...!!  #ज़ज़्बात को समझने का,  #नज़रिया भी चाहिये...!!                     ✍️...
26/03/2023

लफ़्ज़ #शानदार हों, ये कोई #जरूरी तो नहीं...!!

#ज़ज़्बात को समझने का, #नज़रिया भी चाहिये...!!
✍️ Hema Mishra

🙏

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hema Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share