IN BIHAR

IN BIHAR � बिहार_ और_ देश_ दुनिया_ की_ सबसे _ तेज_ खबर _पाने_के_लिए लाइक_फॉलो_व_शेयर_करना_ना_भूले �

बिहार के मास्टर साहेब और मैडम लोग को संस्कारी बन कर स्कूल आने का फ़रमान जारी किया गया है और नाच-गान रील से तो बिल्कुले द...
10/10/2024

बिहार के मास्टर साहेब और मैडम लोग को संस्कारी बन कर स्कूल आने का फ़रमान जारी किया गया है और नाच-गान रील से तो बिल्कुले दूर रहने के लिए ...

गाड़ी पर “BPSC शिक्षक” लिखे शिक्षक राज कुमार हुए निलंबित ...
31/08/2024

गाड़ी पर “BPSC शिक्षक” लिखे शिक्षक राज कुमार हुए निलंबित ...

Paris2024 : हॉकी में भारत और  कांस्य पदक🥉के बीच 10 मिनट का समय शेष है। चक दे इंडिय। 🏆Score :  🇮🇳 : 2 🇪🇸 : 1
08/08/2024

Paris2024 : हॉकी में भारत और कांस्य पदक🥉के बीच 10 मिनट का समय शेष है। चक दे इंडिय। 🏆
Score : 🇮🇳 : 2 🇪🇸 : 1

सिपाही लिखित परीक्षा के मद्दे नजर सिवान जिला अंतर्गत यातायात से संबंधित आवश्यक सूचना ...
06/08/2024

सिपाही लिखित परीक्षा के मद्दे नजर सिवान जिला अंतर्गत यातायात से संबंधित आवश्यक सूचना ...

एक शेयर कर दीजीए
24/07/2024

एक शेयर कर दीजीए

बिहार पुलिस कांस्टेबल 01/202315 जुलाई से Exam Date एवं Exam District Centre देख सकते हैं।Admit Card Exam Date से एक सप्त...
11/07/2024

बिहार पुलिस कांस्टेबल 01/2023
15 जुलाई से Exam Date एवं Exam District Centre देख सकते हैं।
Admit Card Exam Date से एक सप्ताह पूर्व Download कर सकते हैं ...

11/07/2024
रुपौली विधानसभा उपचुनाव एक लिटमस टेस्ट! ------Rupauli : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान ...
08/07/2024

रुपौली विधानसभा उपचुनाव एक लिटमस टेस्ट!
------
Rupauli : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज थम गया। 10 जुलाई को यहां मतदान होना है। यहां जदयू से कलाधर मंडल और राजद से बीमा भारती चुनावी मैदान में हैं। वहीं, लोजपा से 2005 में विधायक बने और 2020 में उम्मीदवार रहते हुए दूसरे नंबर पर रहे शंकर सिंह के निर्दलीय मैदान में होने से रुपौली का चुनाव बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है। कुछ हद तक पूर्णिया लोकसभा चुनाव जैसी ही हवा बन रही है। शंकर सिंह बाहुबली रहे हैं। लिबरेशन आर्मी नाम से इनका संगठन हुआ करता था और बीमा भारती के पति अवधेश मण्डल से इनकी पुरानी अदावत रही है। बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों गंगोता (मंडल) हैं। वहीं शंकर सिंह राजपूत हैं।

2000 से ही रुपौली से विधायक बन रहीं बीमा भारती के जदयू व विधायक पद से इस्तीफे के बाद ही यह सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में बीमा भारती राजद की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। खास बात है कि लोकसभा चुनाव में जिस पप्पू यादव के खिलाफ बीमा भारती उम्मीदवार थीं, वही पप्पू यादव इस चुनाव में बीमा भारती के पक्ष में हैं। दरअसल, पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव तो जीत गये, लेकिन रुपौली में वह जदयू उम्मीदवार से पीछे रह गये थे। ऐसे में जदयू की हार में पप्पू यादव की जीत छिपी है।

वहीं, जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल की चिंता शंकर सिंह बढ़ा रहे हैं। शंकर सिंह चुनाव निर्दलीय जरूर लड़ रहे हैं, लेकिन पीछे से उनको पीके की टीम का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में जदयू के लिए यह उपचुनाव 2025 के विधानसभा चुनाव के लिटमस टेस्ट की तरह है। भाजपा का कोर समर्थक जदयू के साथ रहता है या टूटता है? चूंकि, राजद और जदयू के उम्मीदवार स्वजातीय हैं, तो गंगोत्री वोट में बंटवारे की उम्मीद की जा रही है, वहीं यदि राजपूत वोट NDA से छिटकता है, तो कलाधर मंडल का समीकरण बिगड़ सकता है।

रुपौली विधानसभा में दो ब्लॉक हैं रुपौली और भवानीपुर। इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की तादाद 3 लाख से ज्यादा है। ऐसे में यदि 60 प्रतिशत के आसपास मतदान होता है, तो कहा जा सकता है कि 60 से 75 हजार वोट पाने वाला उम्मीदवार चुनाव जीत जायेगा। चूंकि, रुपौली में गंगोत्री समाज की आबादी 70 हजार से 1 लाख के बीच मानी जाती है। ऐसे में अगर गंगोता मंडल जदयू के पक्ष में टिके रह गये, तो जदयू के उम्मीदवार की राह आसान हो जायेगी। महादलित और मुस्लिम वोटर इस विधानसभा में दूसरा मजबूत समूह है, जिससे राजद की उम्मीदें जुड़ी हैं।

अगर शंकर सिंह NDA के वोट में सेंधमारी करने में कामयाब होते हैं और बीमा भारती स्वजातीय वोट तोड़ पाने में कामयाब होती हैं, तो राजद के कोर वोटर के साथ उनकी जीत की संभावनाएं खुल सकती हैं ...

भगवान सिंह कुशवाहा ने आज विधान परिषद सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण किया। इस दौरान वहां बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार, उप...
05/07/2024

भगवान सिंह कुशवाहा ने आज विधान परिषद सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण किया। इस दौरान वहां बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे ...

03/07/2024

हेमंत सोरेन का विधायक दल का नेता चुना गया- सूत्र

शिवहर जिला छात्र राजद के अध्यक्ष ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया ...
03/07/2024

शिवहर जिला छात्र राजद के अध्यक्ष ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया ...

पीएम और ललन सिंह एक ही सोफे पर बैठे हैं ...
03/07/2024

पीएम और ललन सिंह एक ही सोफे पर बैठे हैं ...

03/07/2024

बिहार के सीवान में सांसद के फंड से बना एक और पुल गिरा ...

03/07/2024

सरयू में डुबकी और खोल दिया मुरेठा।
सम्राट चौधरी का प्रण 'पूरा' हुआ ...

भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन भरा ...
02/07/2024

भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन भरा ...

दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से इनकार करने पर महिला ने अपने परिचित व्यक्ति पर हमला कर उसके गुप्तांग काटे।...
02/07/2024

दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से इनकार करने पर महिला ने अपने परिचित व्यक्ति पर हमला कर उसके गुप्तांग काटे। मामला सारण का है। उसे इलाज के लिए पटना के एक स्थानीय अस्पताल में रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है: सारण पुलिस, बिहार

02/07/2024

उपेन्द्र कुशवाहा राज्यसभा के लिये बिहार से NDA उम्मीदवार होंगे ...

आज 1 जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनयम ...
02/07/2024

आज 1 जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनयम लागू हो जाएंगे।
भारतीय न्याय संहिता 2023 BNS 356 धाराए
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
BNSS-533 धाराए
भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 BSA-170 धाराए

पुलिस राज पुलिस होगी प्रभावशाली
90 दिन में चार्जशीट
90 दिन की पुलिस रिमांड
1100 दिन में सजा
कुछ छोटे अपराध में सामाजिक सार्वजनिक सेवा का सजा के रुप में प्रावधान
धारा 150 पुलिस राज जबरदस्त धारा अघोषित आपातकाल से भी अधिक खतरनाक है

नया कानून राजद्रोह के अपराध को पूरी तरह से निरस्त करता है। हालांकि, इसमें राज्य के विरुद्ध अपराध का प्रावधान है। इसकी धारा 150 भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों से सबंधित है।
भारत की संप्रभुता या अखंडता को खतरे में डालने वाले किसी भी व्यक्ति को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। वहीं, मॉब लिंचिंग और नाबालिग से दुष्कर्म में शामिल लोगों को अधिकतम मौत की सजा दी जा सकती है। हत्या के जुर्म के लिए सजा-ए-मौत या आजीवन कारावास की सजा होगी। दुष्कर्म में शामिल लोगों को कम से कम 10 साल की जेल या आजीवन कारावास की सजा होगी और सामूहिक दुष्कर्म के लिए कम से कम 20 साल की कैद या उस व्यक्ति के शेष जीवन के लिए कारावास की सजा होगी।

बिल के अनुसार, यदि किसी महिला की बलात्कार के बाद मृत्यु हो जाती है या इसके कारण महिला लगातार बेहोश रहती है, तो दोषी को कठोर कारावास की सजा दी जाएगी, जिसकी अवधि 20 वर्ष से कम नहीं होगी, लेकिन जिसे आजीवन कारावास के लिए बढ़ाया जा सकता है।

बिल के अन्य खास प्रावधान

नागरिक किसी भी पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज करा सकेंगे, चाहे उनका अधिकार क्षेत्र कुछ भी हो।

जीरो एफआईआर को क्षेत्राधिकार वाले पुलिस स्टेशन को अपराध पंजीकरण के बाद 15 दिनों के भीतर भेजा जाना अनिवार्य होगा।

जिरह अपील सहित पूरी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

यौन अपराधों के पीड़ितों के बयान दर्ज करते समय वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी।

सभी प्रकार के सामूहिक बलात्कार के लिए सजा 20 साल या आजीवन कारावास।

नाबालिग से बलात्कार की सजा में मौत की सजा शामिल है।

एफआईआर के 90 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से चार्जशीट दाखिल की जाएगी। न्यायालय ऐसे समय को 90 दिनों के लिए और बढ़ा सकता है, जिससे जांच को समाप्त करने की कुल अधिकतम अवधि 180 दिन हो जाएगी।
आरोप पत्र प्राप्त होने के 60 दिन के भीतर अदालतों को आरोप तय करने का काम पूरा करना होगा।

सुनवाई के समापन के बाद 30 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से फैसला सुनाया जाएगा।

फैसला सुनाए जाने के सात दिन के भीतर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

तलाशी और जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी।

सात साल से अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक टीमों को अनिवार्य रूप से अपराध स्थलों का दौरा करना होगा।

जिला स्तर पर मोबाइल एफएसएल की तैनाती होगी।
सात साल या उससे अधिक की सजा वाला कोई भी मामला पीड़ित को सुनवाई का अवसर दिए बिना वापस नहीं लिया जाएगा।

संगठित अपराधों के लिए अलग, कठोर सजा।
शादी, नौकरी आदि के झूठे बहाने के तहत महिला के बलात्कार को दंडित करने वाले अलग प्रावधान।

चेन / मोबाइल स्नैचिंग और इसी तरह की शरारती गतिविधियों के लिए अलग प्रावधान।
बच्चों के खिलाफ अपराध के लिए सजा को सात साल से बढ़ाकर 10 साल की जेल की अवधि तक।

मृत्युदंड की सजा को कम करके अधिकतम आजीवन कारावास में बदला जा सकता है, आजीवन कारावास की सजा को कम करके अधिकतम सात साल के कारावास में बदला जा सकता है और सात साल की सजा को तीन साल के कारावास में बदला जा सकता है और इससे कम नहीं।

किसी भी अपराध में शामिल होने के लिए जब्त किए गए वाहनों की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी ...

मुंडन करा सरयू में नहा सम्राट चौधरी अपना मुरेठा कल अयोध्या में खोलेंगे,सम्राट चौधरी ने क़सम खायी थी जी जब तक हम नीतीश कु...
02/07/2024

मुंडन करा सरयू में नहा सम्राट चौधरी अपना मुरेठा कल अयोध्या में खोलेंगे,सम्राट चौधरी ने क़सम खायी थी जी जब तक हम नीतीश कुमार को गद्दी से हटा नहीं देंगे मुरेठा नहीं खोलेंगे! अब उनका कहना है हमने नीतीश को महागठबंधन से हटा दिया उन्होंने वहां से इस्तीफ़ा कर दिया मेरा प्रण पूरा हुआ ...

मोतिहारी मेयर के पति की पुलिस को तलाश । चुनाव के दौरान मेयर के घर गए थे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी। पिछले साल की एक घटना...
02/07/2024

मोतिहारी मेयर के पति की पुलिस को तलाश । चुनाव के दौरान मेयर के घर गए थे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी।
पिछले साल की एक घटना के सिलसिले में पुलिस खोज रही है ...

पूर्णिया के रूपौली विधासभा उपचुनाव का एक तस्वीर यह भी है ...
30/06/2024

पूर्णिया के रूपौली विधासभा उपचुनाव का एक तस्वीर यह भी है ...

ये तस्वीरें 3 जुलाई 2012 की हैं। बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार आराम से चल रही थी। उसी दौरान बीजेपी के एमएलस...
29/06/2024

ये तस्वीरें 3 जुलाई 2012 की हैं। बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार आराम से चल रही थी। उसी दौरान बीजेपी के एमएलसी रह चुके संजय झा को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। आज
12 साल बाद जेडीयू ने उनको कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है ...

संसद भवन के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री से LJPR(V) के सभी सांसदों ने मुलाकात की ...
28/06/2024

संसद भवन के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री से LJPR(V) के सभी सांसदों ने मुलाकात की ...

Address

Patna New City

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IN BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies