Abhishek Narendra Singh : Bihari Fighter

Abhishek Narendra Singh : Bihari Fighter गौरव जो मिट गया है बिहार का , उसे पुनः वापस लाने के लिए संघर्षरत एक युवा बिहारी ..🙏

मधुबनी जिले में हर घर जनसुराज अभियान में जनसुराज जिला कमिटी और विभिन्न प्रखंड कमिटीयो की बैठक में पूरे जिले में जनसुराज ...
16/04/2024

मधुबनी जिले में हर घर जनसुराज अभियान में जनसुराज जिला कमिटी और विभिन्न प्रखंड कमिटीयो की बैठक में पूरे जिले में जनसुराज की विचारधारा और प्रशांत किशोर के संकल्प को गांव गांव पहुंचाने में सबकी सक्रियता ,भागीदारी और उसमे उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जा रही है ...मधुबनी के सभी प्रखंडों के लगभग 80 फीसदी आबादी इस अभियान के माध्यम से आदरणीय प्रशांत किशोर जी से किसी न किसी रूप में जुड़ जायेगी ..☀️💛💚

मधुबनी में जनसुराज अभियान के कार्यों को गति देने से संबंधित कार्यों के साथ साथ अपने परिवारजनो का आशीर्वाद मिलने वाली मुल...
24/03/2024

मधुबनी में जनसुराज अभियान के कार्यों को गति देने से संबंधित कार्यों के साथ साथ अपने परिवारजनो का आशीर्वाद मिलने वाली मुलाकातों से अभिभूत होकर वापस कटिहार - पूर्णिया के लिए निकला हूं .. कोसी - सीमांचल और मिथिलांचल की दशकों की बदहाली को यहां के लोग मिलकर बदलने को तैयार है ..☀️💚🙏

हमसब के प्रेरणास्रोत, बिहार की उम्मीद आदरणीय प्रशांत किशोर जी के मार्गदर्शन में जो भी जिम्मेदारी मिलता है उसे इस अभियान ...
14/03/2024

हमसब के प्रेरणास्रोत, बिहार की उम्मीद आदरणीय प्रशांत किशोर जी के मार्गदर्शन में जो भी जिम्मेदारी मिलता है उसे इस अभियान का एक छोटा सिपाही होने के नाते ईमानदारी से निर्वाहन करने का प्रयास करता हूं ..उसी दौरान कल पूर्णिया से सहरसा जाने के क्रम में उनका आशीर्वाद मिला ,कोसी सीमांचल के साथ साथ अब मिथिलांचल को भी जनसुराजमय करने का समय आ गया है🙏

यहां कोई किसी को रास्ता नही देता ,तुम मुझे गिरा के चल सको तो चलो ...🙏❤️
21/02/2024

यहां कोई किसी को रास्ता नही देता ,तुम मुझे गिरा के चल सको तो चलो ...🙏❤️

एक नया बिहार बनाने की मुहिम में प्रशांत किशोर के साथ चले । डिजिटल योद्धा बनकर बिहार में बदलाव के सहभागी बनें। इस मुहिम क...
01/02/2024

एक नया बिहार बनाने की मुहिम में प्रशांत किशोर के साथ चले ।

डिजिटल योद्धा बनकर बिहार में बदलाव के सहभागी बनें।

इस मुहिम का प्रयास बिहार के उन सभी यूट्यूबर्स को ढूंढना है जो यूट्यूब के माध्यम से जनसुराज के विचारधारा को बड़े स्तर पे ले जाना चाहते हैं।

इसके साथ ही पाए :-

√मोबाइल रिचार्ज
√ Daily कैश रिवार्ड
√डिजिटली अपनी पहचान बनाने का मौका
√प्रशांत किशोर के मार्गदर्शन में सीखने का मौका

डिजिटल वॉरियर बनने के 9123164600 पर अभी कॉल करें या नीचे दिए गए फॉर्म को fill करके हमे व्हाट्सएप्प करे 👇🏻

Name/नाम-
Mobile No-
Bank Account No(जिसमे डेली रिवार्ड भेजा जाएगा)-
IFSC Code-
Bank Name-
Block/प्रखंड-
Distt/जिला-
Youtube Channel name-
No of Subscriber-
Channel link-

जय बिहार
जय जन सुराज

23/01/2024

Prashant Kishor के साथ क्यों जुड़ रहे है बिहार के स्टार्स ...

09/01/2024

Manish kashyap के घर Manoj Tiwari के जाने पर मेरी प्रतिक्रिया ....

26/12/2023

बिहारी सिर्फ शौचालय साफ करते है ...?

17/12/2023

Bihar और मिथिला के धरोहर को छोड़ क्यों दूसरे राज्य भाग रहे है बिहार के युवा ?


हर युवा की तरह बिहार से बाहर रहना मेरी भी मजबूरी थी लेकिन वापस अपने राज्य ,अपने लोगो के बीच आकर उनके लिए कुछ करने का मौक...
10/12/2023

हर युवा की तरह बिहार से बाहर रहना मेरी भी मजबूरी थी लेकिन वापस अपने राज्य ,अपने लोगो के बीच आकर उनके लिए कुछ करने का मौका आदरणीय प्रशांत किशोर जी की वजह से मिला है ,मैंने बड़े संकल्प लेकर उसपर अडिग रहना और मुखरता से बात रखना इन्ही से सीखा है जिसके लिए मैं जीवन भर इनका ऋणी रहूंगा : अभिषेक नरेंद्र सिंह

जनसुराज यात्रा के तहत राजनगर प्रखंड के अपने पंचायत सुगौना पहुंचने पर आप सभी द्वारा मिले स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए बहुत ब...
27/11/2023

जनसुराज यात्रा के तहत राजनगर प्रखंड के अपने पंचायत सुगौना पहुंचने पर आप सभी द्वारा मिले स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार । मैं आश्वस्त हूं की आनेवाले समय में आप लोग इसी तरह अपने पंचायत और जिले का भविष्य बदलने के लिए आदरणीय प्रशांत किशोर जी के विचार को घर घर में पहुंचाएंगे..

यह लोग मेरे अपने लोग हैं,बचपन इन्ही के बीच बीता है ,अब वापस आने का और अपनी धरती के लिए कुछ करने का मौका आदरणीय प्रशांत क...
16/11/2023

यह लोग मेरे अपने लोग हैं,बचपन इन्ही के बीच बीता है ,अब वापस आने का और अपनी धरती के लिए कुछ करने का मौका आदरणीय प्रशांत किशोर जी की वजह से मिला है ,इन लोगो साथ मेरा राजनीतिक रिश्ता नही है बल्कि पारिवारिक रिश्ता है ,मेरे दादा जी भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय गुणवेश्वर नारायण सिंह उर्फ विग्नेश बाबू जीवन भर समाज के लिए काम करते रहे जिसका जिक्र आज भी जिले भर के लोग कर रहे है ,अब समय है कि एक बार फिर अपने लोगो को उनकी दयनीय स्थिति से बाहर निकाला जाए ...

पिछले 13 महीने से बिहार के 10 जिले से होते हुए आखिरकार जनसुराज पदयात्रा मेरे जिले मधुबनी के मधवापुर प्रखंड में पहुंची जह...
30/10/2023

पिछले 13 महीने से बिहार के 10 जिले से होते हुए आखिरकार जनसुराज पदयात्रा मेरे जिले मधुबनी के मधवापुर प्रखंड में पहुंची जहां मिथिलावासीयो की भारी भीड़ ने जन सुराज के सूत्रधार, हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक आदरणीय प्रशांत किशोर जी का जोरदार अभिनंदन किया । इस ऐतिहासिक यात्रा में आम जनता की भागीदारी और उनका समर्थन दर्शाता है कि बिहार एक बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रहा है । पदयात्रा पूरे मधुबनी में अगले 1 महीने तक सभी प्रखंडों से होते हुए आगे बढ़ेगी ..आप सब भी इसका हिस्सा बने !
संपर्क सूत्र : 9123164600

23/10/2023
15/10/2023

🔥🔥🔥Follow Abhishek Narendra Singh on WhatsApp 🔥🔥🔥

‎Connect with me on Whatsapp 📱
Click the link 👇

षड़यंत्रों को भाँप लिया, तो चलते चलते रथ बदला हैध्येय वही है,लक्ष्य वही है,रथ ने केवल पथ बदला है...🔥☀️
12/10/2023

षड़यंत्रों को भाँप लिया, तो चलते चलते रथ बदला है
ध्येय वही है,लक्ष्य वही है,रथ ने केवल पथ बदला है...🔥☀️

05/10/2023
बिहार में यादव जनसंख्या 14.27% है जबकि मुस्लिम जनसंख्या 17.7% है |इस 32% वोटबैंक में मुस्लिम वोट यादवों से ज़्यादा हैं फ...
03/10/2023

बिहार में यादव जनसंख्या 14.27% है जबकि मुस्लिम जनसंख्या 17.7% है |
इस 32% वोटबैंक में मुस्लिम वोट यादवों से ज़्यादा हैं फिर भी नेतृत्व यादव नेता के पास है।
मुस्लिम नेताओं को अब इस गठबंधन में सीनियर पार्टनर बनना चाहिए और CM नहीं तो कम से कम Deputy CM का पद तो लेना ही चाहिए

आज ही के दिन एक साल पहले गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम चंपारण से प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में जनसुराज़ पदयात्रा शुरू ...
02/10/2023

आज ही के दिन एक साल पहले गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम चंपारण से प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में जनसुराज़ पदयात्रा शुरू हुई । गांधी को पढ़ना और गांधी के बताए रास्ते पर एक छोटा सा कदम बढ़ाना दोनो में जमीन आसमान का फर्क है । गांधी को पढ़ने में कुछ घंटे लगते है ,गांधी के बताए रास्ते पर चलने में जिंदगी का सबकुछ लग जाता है .. इस यात्रा में अभी बिहार के 4500 गांव,9 जिला ,5000 KM से ज्यादा दूरी और साथ में हजारों चुनौतियां आई है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण अपने मातृभूमि को इतने बड़े स्तर पर समझने का मौका मिला ,अपने राज्य के लोगो के साथ गांव गांव संवाद का अवसर मिल रहा है और देश के सबसे बड़े राजनीतिक रणितिकार के सिद्धांत,कार्यशैली ,कौशल और मार्गदर्शन से सीखने का मौका मिल रहा है और उनके इस संकल्प को जमीन पे उतारने के इस महाअभियान में कंधे लगाने का अवसर मिला है ,इसके लिए आज गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को नमन करते हुए ,उनके अनुयायी, हमारे गुरु आदरणीय प्रशांत किशोर जी को धन्यवाद करता हूं जिनकी वजह से बापू फिर से लोगो के घर घर पहुंच रहे है और अपने राज्य के लिए हमे कुछ करने का इतना बड़ा मौका मिल रहा है 🙏💐

मछली पालन उद्योग एक समय में मछुआरों तक ही सीमित था  किन्तु आज यह बिहार के गांव - गांव में सफल लघु उद्योग के रूप में स्था...
28/09/2023

मछली पालन उद्योग एक समय में मछुआरों तक ही सीमित था किन्तु आज यह बिहार के गांव - गांव में सफल लघु उद्योग के रूप में स्थापित हो रहा है। नई-नई टेक्नोलॉजी ने इस क्षेत्र में क्रांति ला दी है। मत्स्य पालन क्षेत्र के लोगो के लिए रोजगार के अवसर तो पैदा करता ही है, खाद्य पूर्ति में वृद्धि के साथ-साथ आर्थिक मजबूती की दिशा में बड़ी भूमिका निभाने में सहायक है ,बिहार में इसे और बड़े स्तर पर करने की जरूरत है ।

बिहार के लोगों को भूलने की बहुत अच्छी आदत हैं ,कोरोना के समय हमें हर एक राज्य से भगाया गया, हम भूल गएहम रास्तों पे भूखे ...
24/09/2023

बिहार के लोगों को भूलने की बहुत अच्छी आदत हैं ,कोरोना के समय हमें हर एक राज्य से भगाया गया, हम भूल गए
हम रास्तों पे भूखे पेट पैदल चल रहें थे और देश बालकनी से थाली बजा रहा था ।
हम बिहार के है, हमें मरना आता है, हमें गाली-गलौज खाना आता है, हमें भूलना आता है लेकिन हमें अपना घर ठीक करना नहीं आता

सब चाहते हैं कि बिहार एक विकसित राज्य बने लेकिन इस काम को कोई और करे मेरा बेटा न करें, वो तो बस एक अच्छी सी नौकरी करें,इस मानसिकता से बाहर लाने का प्रयास आदरणीय प्रशांत किशोर जी पिछले एक साल से कर रहे है : अभिषेक नरेंद्र सिंह

23/09/2023

चुनाव के समय में सभी पार्टियों को युवाओं की याद आती है , आज युवा देश भारत जिसकी औसत उम्र 29 साल है उस देश की लोकसभा में 30 वर्ष से कम उम्र के सांसद सिर्फ 1.5 % है जो अपने आप में युवाओं की राजनीति में बंद किए गए दरवाजे को दिखाने के लिए काफी है ,इसीलिए आज इस देश को जितनी महिला आरक्षण बिल की जरूरत थी उतनी है ज्यादा जरूरत Youth Represnatation Bill की भी है जिसके माध्यम से संसद / विधानसभा में युवाओं की एक निश्चित भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए : अभिषेक नरेंद्र सिंह

VOTE your Opinion 👇
18/09/2023

VOTE your Opinion 👇

पिछले एक वर्ष से हमलोग आदरणीय प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में बिहार के गांव गांव में पदयात्रा कर रहे है ,बिहार में सबसे ...
12/09/2023

पिछले एक वर्ष से हमलोग आदरणीय प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में बिहार के गांव गांव में पदयात्रा कर रहे है ,बिहार में सबसे ज्यादा दुखी युवा वर्ग है जो बिहार में अपने परिवार के साथ रहकर यही पर स्वरोजगार या व्यापार करना चाहता है लेकिन यहां की व्यवस्था ने उसे बाहर जाने पर मजबूर कर दिया है ।

आदरणीय प्रशांत किशोर जी की विचारधारा से प्रभावित होकर बनारस से आए कुछ छात्र नेताओं से मुलाकात हुई और छात्र राजनीति और उस...
29/08/2023

आदरणीय प्रशांत किशोर जी की विचारधारा से प्रभावित होकर बनारस से आए कुछ छात्र नेताओं से मुलाकात हुई और छात्र राजनीति और उसके भविष्य पर सार्थक चर्चा हुई । प्रशांत किशोर जी जिस तरह से आम युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए व्यवस्था बना रहे है उससे आनेवाले दिनों में युवाओं की फौज खड़ी होगी!

बिहार के लड़को में प्रतिभा और क्षमता की कमी नही है ,कमी है तो बिहार में अवसर की ,कमी है तो व्यस्वस्था की , आदरणीय प्रशां...
26/08/2023

बिहार के लड़को में प्रतिभा और क्षमता की कमी नही है ,कमी है तो बिहार में अवसर की ,कमी है तो व्यस्वस्था की , आदरणीय प्रशांत किशोर जी के इस संघर्ष से एकबार जनता खड़ी हो गई तो बिहार के अंधकार को मिटाया जा सकता है लेकिन उसके लिए प्रयास हम युवाओं को ही करना होगा ..🇮🇳

पिछले 35 वर्षो से बिहार में 1200 परिवार के लोग ही MP - MLA बन रहे हैं , परिवारवाद का दीमक ने बिहार की राजनीति को अंदर ही...
20/08/2023

पिछले 35 वर्षो से बिहार में 1200 परिवार के लोग ही MP - MLA बन रहे हैं , परिवारवाद का दीमक ने बिहार की राजनीति को अंदर ही अंदर खोखला कर दिया है , वर्तमान में बिहार की राजनीति में जो भी बड़े युवा चहेरे है वो सभी किसी बड़े परिवार के लड़के है ,जिन्हे काबिलियत पर नही ,विरासत पर पहचान मिली है ,अब इसे बदलने का समय आ गया है ।

इस सफर में कई लोगो से मिला ,सबसे कुछ न कुछ सीखने को मिला लेकिन एक शख्स जिसने चीजों को देखने के अलग अलग नजरिए को सिखाया उ...
17/08/2023

इस सफर में कई लोगो से मिला ,सबसे कुछ न कुछ सीखने को मिला लेकिन एक शख्स जिसने चीजों को देखने के अलग अलग नजरिए को सिखाया उनके साथ यह तस्वीर है ...सबसे ज्यादा विनम्र और उतने ही ज्यादा विद्वान हमारे मोहित सिन्हा भैया , जनसुराज के मजबूत स्तंभ !

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhishek Narendra Singh : Bihari Fighter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhishek Narendra Singh : Bihari Fighter:

Videos

Share

Category