Nalanda Times

Nalanda Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Nalanda Times, News & Media Website, Bajrang Colony Road, Patna New City.
(1)

नालन्दा में बजरंग दल का एक दिवसीय धरना:एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा-कट्टरपंथ की आड़ में हिंदुओं पर हमला बर्दाश्त नहीं।बिहार...
17/06/2022

नालन्दा में बजरंग दल का एक दिवसीय धरना:एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा-कट्टरपंथ की आड़ में हिंदुओं पर हमला बर्दाश्त नहीं।

बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल नालन्दा के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार,विभाग संयोजक गौरव कुमार एवं नगर संयोजक विक्की सिंह हिन्दू ने सात मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजा।यह ज्ञापन अस्पताल चौक पर धरना के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों ने एसडीओ को सौंपा।

केवल चार सालों के लिए सेना में भर्ती के खिलाफ उतरे नवादा में युवा जमकर किया प्रदर्शन,भाजपा विधायिका अरुणा देवी के गाड़ी क...
16/06/2022

केवल चार सालों के लिए सेना में भर्ती के खिलाफ उतरे नवादा में युवा जमकर किया प्रदर्शन,भाजपा विधायिका अरुणा देवी के गाड़ी को भी बनाया निशाना।

पैगम्बर मोहम्‍मद पर विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए बिहारशरीफ के सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय।
10/06/2022

पैगम्बर मोहम्‍मद पर विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए बिहारशरीफ के सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय।

बिहार थाना क्षेत्र के नया टोला बड़ी दरगाह मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, 4 जख्मी।
07/06/2022

बिहार थाना क्षेत्र के नया टोला बड़ी दरगाह मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, 4 जख्मी।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में बिहारियों का जलवा, देखिये बिहार के सभी सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट अभी पूरे आंकड़े नहीं आ पाए ह...
02/06/2022

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में बिहारियों का जलवा, देखिये बिहार के सभी सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट
अभी पूरे आंकड़े नहीं आ पाए हैं, मगर बिहार के सफल अभ्यर्थियों के बहुत सारे (43) नाम सामने आ गए हैं। आइये हम देखते हैं किस अभ्यर्थी ने किस रैंक से परीक्षा पास की और वे किन जिलों से संबंधित है।

अभ्यर्थियों के नाम जिला स्थान

अंकिता अग्रवाल - मधेपुरा - दूसरी रैंक शुभंकर प्रत्यूष पाठक - मोतिहारी - 11वीं रैंक - अंशु प्रिया - मुंगेर - 16वीं रैंक - आशीष - हाजीपुर- 23वीं रैंक

श्रुति राजलक्ष्मी - भागलपुर- 25वीं रैंक

उत्सव आनंद - मधुबनी - 26वीं रैंक

दिव्या शक्ति - छपरा - 58वीं रैंक

श्रेया - वैशाली (हाजीपुर) - 71वीं रैंक

वेंकटेश वत्स - नवादा - 74वीं रैंक

शैलजा - सहरसा - 83वीं रैंक

आशीष - अररिया - 85वीं रैंक

अमन अग्रवाल – कटिहार- 88वीं रैंक

संकेत - बिहारशरीफ - 105वीं रैंक

अक्षत आयुष - मुंगेर - 106वीं रैंक

राज कृष्णा - किशनगंज- 168वीं रैंक

अभिनव कुमार - मुजफ्फरपुर- 146वीं रैंक

दिव्यांश शुक्ला - गोपालगंज - 153 वीं रैंक

उमाशंकर प्रसाद – मधुबनी - 167वीं रैंक शुभ्रा कुमारी - औरंगाबाद - 197वीं रैंक

प्रीति कुमारी - समस्तीपुर- 242वीं रैंक

डॉ. आकाश – जमुई – 258वीं रैंक

सुमित ठाकुर - पूर्णिया - 263वीं रैंक विद्यासागर - सुपौल – 272वीं रैंक -

कुमार अनिकेत – गया - 277 वीं रैंक

राहुल आनंद - बेगूसराय - 321 वीं रैंक अजीत कुमार - मुंगेर - 326वीं रैंक

हेमंत कुमार – सहरसा - 327वीं रैंक

साक्षी - कैमूर ( मोहनियां) - 330वीं रैंक

राज विक्रम – मंगेर- 434वीं रैंक

राज विक्रम - मुंगेर - 434वीं रैंक -

आलोक रंजन - नवादा - 346वीं रैंक

श्वेता भारती - बेतिया - 356वीं रैंक

अमन आकाश - सासाराम - 360वीं रैंक

आशीष कुमार ठाकुर - दरभंगा - 362वीं रैंक

मनजीत – भागलपुर - 405वीं रैंक

सुमन सौरव - बिहारशरीफ - 421वीं रैंक

अंकित सिन्हा - औरंगाबाद - 472वीं रैंक विशाल कुमार – मुजफ्फरपुर - 484वीं रैंक

अभिनंदन – समस्तीपुर - 494वीं रैंक

मुकेश कुमार गुप्ता - हाजीपुर- 499वीं रैंक

सोनू - अररिया - 505वीं रैंक

सोनू - सासाराम - 533वीं रैक

पौरुष अग्रवाल – खगड़िया - 542वीं रैंक

नीरज कुमार – मुजफ्फरपुर - 550वीं रैंक

53 साल के गायक केके के न‍िधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.
01/06/2022

53 साल के गायक केके के न‍िधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

पांच साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन, हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात ने राजस्थान को हराया।गुजरात टाइटंस ने आईप...
30/05/2022

पांच साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन, हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात ने राजस्थान को हराया।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत हासिल की।

किसान कॉलेज सोहसराय(नालंदा) में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना का पीजी( स्नातकोत्तर) रेगुलर और वोकेशनल की परीक्षा संचालित...
28/05/2022

किसान कॉलेज सोहसराय(नालंदा) में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना का पीजी( स्नातकोत्तर) रेगुलर और वोकेशनल की परीक्षा संचालित की जा रही है! परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित हो रही है, प्राचार्य डॉ अशोक कुमार परीक्षा का मुआयना स्वयं कर रहे हैं! महाविद्यालय के सारे कर्मचारी सहयोगी की भूमिका में हैं, माननीय कुलपति महोदय ने किसान कॉलेज में सेंटर देकर महाविद्यालय कर्मियों का मान बढ़ाया है, महाविद्यालय परिवार इसके लिए कृतज्ञ है! नए प्राचार्य के आने से व्यवस्था में सुधार होता जा रहा है,आशा है भविष्य में महाविद्यालय एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा! मौके पर किसान कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक ए. के.ठाकुर, कुलानुशासक रविंद्र नाथ सिंह, प्रोफेसर अवधेश कुमार द्विवेदी, प्रोफेसर अनुज कुमार अशोक कुमार समदर्शी,जीवेश कुमार समेत कॉलेज के अन्य प्रोफेसर एवं कई शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थें!

बहुत ही दुखद         #लद्दाख में सेना के 26 जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में मरे हुए 7 जवा...
28/05/2022

बहुत ही दुखद
#लद्दाख में सेना के 26 जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में मरे हुए 7 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

नालन्दा पहुंचे गृह सचिव:-जिले के अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए दिए आवश्यक निर्देश।बिहारशरीफ:-बिहार के गृह सचिव जित...
27/05/2022

नालन्दा पहुंचे गृह सचिव:-जिले के अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए दिए आवश्यक निर्देश।

बिहारशरीफ:-बिहार के गृह सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने नालन्दा में विधि व्यवस्था के मद्देनजर की जा रही करवाई को लेकर अधिकारियों के साथ मैराथन समिक्षा बैठक की।सचिव ने बैठक में वरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।क्राइम कंट्रोल के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संगीन और जघन्य कांड में स्पीडी जांच करते हुए 2 माह के अंदर चार्जशीट दाखिल करे।इसमें डीएम एसपी की अग्रणी भूमिका होगी।बैठक के गृह सचिव ने कहा कि अवैध बालू खनन की हर दिन शिकायत आती है अवैध खनन पर जोरदार करवाई करनी है।उन्होंने यह भी कहा कि शराब माफियों पर भी कड़ी से कड़ी निगरानी रखी जाए।बैठक में ट्रैफिक आईजी एमआर नायक,डीएम शशांक शुभंकर,एसपी अशोक मिश्रा समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर में स्थित एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य के लिए दूसरी ईस...
26/05/2022

बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर में स्थित एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य के लिए दूसरी ईस्ट इंडिया कराटे प्रतियोगिता 2022 में जीते 11 पदक यह प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 से 22 मई तक आयोजित किया गया।

भुवनेश्वर से लौटे सभी खिलाड़ियों को आज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन में भव्य स्वागत एवं पुष्पगुच्छ देकर के सम्मानित किया गया।

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी

मासूम प्रभाकर एवं वंश कुमार महतो

रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी

मयंक प्रभाकर एवं रिया भारती

कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी

मयंक रंजन, मान्या गुप्ता, आन्यासा राज, वंश कुमार महतो, जहान्वी शर्मा, संध्या रानी एवं अंकिता राज

नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में चला बुलडोजर, अतिक्रमण में कई मकानों को ध्वस्त किया गया। सालों ...
24/05/2022

नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में चला बुलडोजर, अतिक्रमण में कई मकानों को ध्वस्त किया गया। सालों से रह रहे कई परिवार हुए बेघर। बेघर परिवारों को सरकार के तरफ से विस्थापन के तौर पर कोई विकल्प नहीं दिया गया।

दानिश मेमोरियल डे नाइट टूर्नामेंट पर मोनु कटरा की टीम का कब्ज़ा।शुरुआती बेहतरीन पारी खेलकर टारगेट पूरा नहीं कर पाया अर्सल...
23/05/2022

दानिश मेमोरियल डे नाइट टूर्नामेंट पर मोनु कटरा की टीम का कब्ज़ा।

शुरुआती बेहतरीन पारी खेलकर टारगेट पूरा नहीं कर पाया अर्सलान की टीम।

बिहारशरीफ:-दानिश मेमोरियल डे नाइट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में मोनु कटरा ने बेहतरीन पारी खेल कर ट्रॉफी अपने नाम किया।अर्सलान कि टीम शुरआती तेज़ रफ़्तार के बल्लेबाज़ी के बाद नहीं पूरी कर पाई 118 रन का लक्ष्य और ट्रॉफी का विजेता बना मोनु कटरा की टीम।फोनु ने 5 विकेट लेकर इस जीत को आसान किया।विजेता को ट्रॉफी के साथ 25,000 रुपये नगद मिला वहीं रनर की टीम को 15000 रुपया और ट्रॉफी मिला।फाइनल मैच में प्रत्येक चौके छक्के पर दर्शक ढोल नगाड़ा बजाते दिखे।वहीं कटरा पर की टीम के जीत के बाद खुशी से दर्शक नाचने लगे।
मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खान,प्रफुल्ल कुमार,दानिश मल्लिक भी मौजूद रहे।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम योगदान वॉलिंटियर का रहा।टूर्नामेंट में बेहतर कॉमेंटेटर को भी मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इस टूर्नामेंट के आयोजन रहे चन्दन कुमार, बबलू,आदिल खान,डब्लु,आसिफ खान,सय्यद नवाब।

बिहारशरीफ में होने जा रहा है ओपेन माइक प्रोग्राम।अगर आप भी रखते हैं रुचि शायरी,कविता,संगीत,नज़्म,ग़ज़ल या स्टैंड अप कॉमेडी ...
21/05/2022

बिहारशरीफ में होने जा रहा है ओपेन माइक प्रोग्राम।अगर आप भी रखते हैं रुचि शायरी,कविता,संगीत,नज़्म,ग़ज़ल या स्टैंड अप कॉमेडी में तो सम्पर्क करें।
सम्पर्क सूत्र:-7463989553

 #रोजगार का सपना हो रहा साकार.... राज्य के 6421 प्लस टू स्कूलों में 500 से अधिक क़िताबों वाले सभी पुस्तकालयों में 7000 ला...
20/05/2022

#रोजगार का सपना हो रहा साकार.... राज्य के 6421 प्लस टू स्कूलों में 500 से अधिक क़िताबों वाले सभी पुस्तकालयों में 7000 लाइब्रेरियन की नियुक्तियां होंगी।

भारत के लिए एक बड़ा दिन 🇮🇳निखत ज़रीन को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार जीत पर मुबारकबाद।भारत की इस होनहार बेटी क...
20/05/2022

भारत के लिए एक बड़ा दिन 🇮🇳

निखत ज़रीन को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार जीत पर मुबारकबाद।
भारत की इस होनहार बेटी को आप भी मुबारकबाद दीजिये।

दानिश मेमोरियल डे-नाइट टूर्नामेंट की शुरूआत।बिहारशरीफ:-शहर के टाउन हाई स्कूल के मैदान में रविवार से दानिश मेमोरियल नाइट ...
16/05/2022

दानिश मेमोरियल डे-नाइट टूर्नामेंट की शुरूआत।

बिहारशरीफ:-शहर के टाउन हाई स्कूल के मैदान में रविवार से दानिश मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। दूधिया रोशनी में खिलाड़ियों ने जमकर चौके छक्के लगाए पहला मैच मोनू इलेवन और बंटी राज इलेवन के बीच खेला गया। इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। एमएलसी रीना यादव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार निवर्तमान मेयर वीणा देवी ने बल्ला थाम कर खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। यह टूर्नामेंट 22 मई तक खेला जाएगा।
मौके पर उपस्थित एमएलसी रीना यादव,पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार,एमएलसी रीना यादव,महापौर वीणा कुमारी, वार्ड पार्षद राज मेहरा प्रसाद,राजेश गुप्ता, नारायण यादव,प्रमोद कुमार, प्रफुल्ल कुमार एवं दीपनगर थाना अध्यक्ष मुश्ताक अहमद थे।पूरे टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर हैं बबलू,आदिल खान,डब्लू,आसिफ खान,चन्दन कुमार,सय्यद नवाब।

जो काम 80s में प्रकाश पादुकोण और 2000 के दशक में पुलेला गोपीचंद नही कर पाए, उसे 2022 में किदाम्बी श्रीकांत ने कर दिखाया....
16/05/2022

जो काम 80s में प्रकाश पादुकोण और 2000 के दशक में पुलेला गोपीचंद नही कर पाए, उसे 2022 में किदाम्बी श्रीकांत ने कर दिखाया. कारण तो यही है कि पुराने महान खिलाड़ियों को किसी युवा चैंपियन का साथ नही मिला, जो किदाम्बी को अबकी बार लक्ष्य सेन और प्रणय के रूप में मिला.

कीदाम्बी 2018 में अपने खेल के उरुज पर थे जब वह वर्ल्ड नंबर वन बने थे, पर उस समय उनको सपोर्ट करने के लिए लक्ष्य या प्रणय नही थे. अब जो इनका साथ मिला तो इतिहास बन गया. भारत आज बैडमिंटन का थॉमस कप चैंपियन है. आपमें से जो भी थॉमस कप का इतिहास नही जानते, वो यह जान लें कि यह जीत 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप के जैसा ही है, या यूँ कहे कि ज्यादा है क्यूंकि बैडमिंटन क्रिकेट के तुलना में ज्यादा देशों में खेला जाता है.
तो इस जीत का उत्सव मनाइये, भारतीय खेल जगत के लिए यह एक क्रांति जैसा ही है और यह क्रांति बैडमिंटन के कई और चैंपियन खिलाड़ियों के उदय का कारण बनेगी !🇮🇳🎊🏆🏅🇮🇳

(लगे हाथ आपको एक फन-फैक्ट बता दें कि क्रिकेट की सबसे तेज गेंद 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेकी जाती है जबकि बैडमिंटन की स्मैश की स्पीड 400 किमी प्रति घंटे तक जाती है. इसी फाइनल में कीदाम्बी श्रीकांत ने 373 किमी प्रति घंटे वाला स्मैश मारा है.)

बिहारशरीफ:-नालन्दा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के वार्ड नम्बर 21 में न्यू नालन्दा कॉलनी(रेहट पर)रामचन्द्रपुर बिहारशरीफ स्मार...
15/05/2022

बिहारशरीफ:-नालन्दा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के वार्ड नम्बर 21 में न्यू नालन्दा कॉलनी(रेहट पर)रामचन्द्रपुर बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में नल जल योजना का पानी प्रतिदिन बहाव से आवागमन के साथ साथ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बहाव से परेशानी और प्रतिदिन लोग इस से फिसल कर गिर भी जाते हैं।इसलिए नगर निगम नालन्दा से हम सभी स्थानीय वासी मांग करते हैं कि इस परेशानी को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए।

बिहारशरीफ में जाम से निजात मिलना एक सपने जैसा ही हो गया है।शहर में जाम की समस्याओं से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना...
15/05/2022

बिहारशरीफ में जाम से निजात मिलना एक सपने जैसा ही हो गया है।शहर में जाम की समस्याओं से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।हाल ये है कि घण्टों जाम में लोग इस गर्मी में फंसे रहते हैं।यही हाल बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन के पास का है।रेल क्रॉसिंग के बाद बस ऑटो छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का निकलना काफी मुश्किल होता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हाल हमेशा प्रतिदिन बना रहता है इस जाम से निजात के लिए यातायात थाना भी मौजूद नहीं रहते हैं जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके।

  का 46 साल की उम्र में निधन. हरभजन सिंह के साथ 'मंकीगेट' कांड, चहल के साथ मस्ती के अलावा बॉलीलुड फिल्म में काम से भी चर...
15/05/2022

का 46 साल की उम्र में निधन. हरभजन सिंह के साथ 'मंकीगेट' कांड, चहल के साथ मस्ती के अलावा बॉलीलुड फिल्म में काम से भी चर्चाओं में रहे.

हिंदुस्तान क्या है ,असली हिंदुस्तान के लोग कैसे होते हैं तो उसके लिए इस तस्वीर और इसके पीछे की कहानी देखिए. संतूर वादक प...
13/05/2022

हिंदुस्तान क्या है ,असली हिंदुस्तान के लोग कैसे होते हैं तो उसके लिए इस तस्वीर और इसके पीछे की कहानी देखिए. संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कंधा देते और अंतिम संस्कार के दौरान भावुक ये मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन हैं.जाकिर हुसैन और पंडित शिव कुमार शर्मा का एक दूसरे के साथ काफी जुड़ाव रहा.जहां पंडित शिव कुमार शर्मा संतूर से धुन छेड़ते थे, वहीं जाकिर हुसैन ने उनके साथ तबले पर संगत करते थे. हमें इसी हिंदुस्तान को और ऐसे महान प्रेम को ही बचाना है.पंडित शिव कुमार शर्मा को नमन व जाकिर हुसैन साहब को सलाम.

इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है. पटना हाई कोर्ट ने समन भेजने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो...
13/05/2022

इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है. पटना हाई कोर्ट ने समन भेजने के बावजूद अदालत में पेश नहीं होने पर सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

सुबह बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय की चहारदीवारी सड़क की ओर गिर गई। जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हो ...
13/05/2022

सुबह बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय की चहारदीवारी सड़क की ओर गिर गई। जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया है।

शिक्षित होगा  #बिहार, मिलेंगे  #रोजगार, सुनहरे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध नीतीश सरकार...सातवें चरण में 83,277 से अधिक शिक्ष...
12/05/2022

शिक्षित होगा #बिहार, मिलेंगे #रोजगार, सुनहरे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध नीतीश सरकार...सातवें चरण में 83,277 से अधिक शिक्षकों की होगी नियुक्तियां।

  Smart city  .Near-Biharsharif railway station upraura mod.
12/05/2022



Smart city .
Near-Biharsharif railway station upraura mod.

सामाजिक कार्यकर्ता दानिश_मलिक के द्वारा बाबा मखदूम साहेब के मजार पर की गई चादरपोशी हजारों समर्थक हुआ  शामिल
12/05/2022

सामाजिक कार्यकर्ता दानिश_मलिक के द्वारा बाबा मखदूम साहेब के मजार पर की गई चादरपोशी हजारों समर्थक हुआ शामिल

बिहारशरीफ के कटरा पर मोहल्ले में धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या-मौके पर पुलिस बल मौजूद
11/05/2022

बिहारशरीफ के कटरा पर मोहल्ले में धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या-मौके पर पुलिस बल मौजूद

किसान कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार को बधाई देने पहुंचे पूर्व विधायक पप्पू खान।
11/05/2022

किसान कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार को बधाई देने पहुंचे पूर्व विधायक पप्पू खान।

Asani Cyclone: चक्रवात 'असानी' ने पकड़ी रफ्तार, ओडिशा समेत इन राज्यों के लिए अगले कुछ घंटे भारी
10/05/2022

Asani Cyclone: चक्रवात 'असानी' ने पकड़ी रफ्तार, ओडिशा समेत इन राज्यों के लिए अगले कुछ घंटे भारी

Address

Bajrang Colony Road
Patna New City
803101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nalanda Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

व्यूज की होड़ नहीं - खबरों से सरोकार

Bihar Sharif Times आप को बिहार और देश की उन खबरों से बाखबर करवाएगा को आपके लिए अहमियत रखती है. व्यूज की होड़ में उल-जुलूल खबरें से हटकर आपको यह सच्ची खबर से रूबरू करवाएगा.