देश विदेश दर्शन News

देश विदेश दर्शन News Welcome To Our देश विदेश दर्शन न्यूज ।
10 Posts in a single Day.

18/06/2024

बंगाल के सिलीगुड़ी में कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी की चपेट में आ गईबंगाल के सिलीगुड़ी में आज सोमवार को को...
17/06/2024

बंगाल के सिलीगुड़ी में कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी की चपेट में आ गई

बंगाल के सिलीगुड़ी में आज सोमवार को कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी की चपेट में आ गई। खबर एजेंसी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह दुर्घटना सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में हुई, जब एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है।

मालगाड़ी की टक्कर से प. बंगाल में पटरी से उतरे कंचनजंगा एक्सप्रेस के डिब्बे, कई यात्री घायलदार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में...
17/06/2024

मालगाड़ी की टक्कर से प. बंगाल में पटरी से उतरे कंचनजंगा एक्सप्रेस के डिब्बे, कई यात्री घायल

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, दार्जिलिंग के ज़िलाधिकारी, एसपी, डॉक्टरों, ऐम्बुलेंस और आपदा राहत दलों को मौके पर भेजा गया है। बकौल रिपोर्ट्स, कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह की ओर जा रही थी।

किस मार्ग पर चल सकती है देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और शुरू में कितनी रहेगी रफ्तार ?'हिन्दुस्तान' के अनुसार, रेलव...
17/06/2024

किस मार्ग पर चल सकती है देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और शुरू में कितनी रहेगी रफ्तार ?

'हिन्दुस्तान' के अनुसार, रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में दिल्ली-कोलकाता या दिल्ली-मुंबई में से किसी एक मार्ग पर चलाई जा सकती है। अधिकारी के अनुसार, यह ट्रेन शुरुआत में 130 किलोमीटर/घंटा और फिर चरणबद्ध तरीके से 160-220 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

अगर रोज़ाना 3,000 और ट्रेनें चलाई जाएं तो वेटिंग लिस्ट खत्म हो सकती है: रेल मंत्रीकेंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ...
17/06/2024

अगर रोज़ाना 3,000 और ट्रेनें चलाई जाएं तो वेटिंग लिस्ट खत्म हो सकती है: रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत में फिलहाल रोज़ाना करीब 22,000 ट्रेनें चलाई जा रही हैं और अगर रोज़ाना 3,000 और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए तो वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो सकती है। उन्होंने आगे कहा, "साल 2032 तक हम वेटिंग टिकट की समस्याओं को खत्म कर पाएंगे।"

मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, 3 कोच हो गए तबाहTrain Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए...
17/06/2024

मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, 3 कोच हो गए तबाह

Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए एक भीषण ट्रेन हादसे की तस्वीरें भयानक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक मालगाड़ी और कंजनजंगा एक्सप्रेस की जोरदार भिड़ंत हुई है. बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

कौन हैं आंध्र के डिप्टी सीएम व अभिनेता पवन कल्याण की रूसी पत्नी अन्ना लेज़नेवा?आंध्र प्रदेश के नए उप-मुख्यमंत्री व अभिने...
15/06/2024

कौन हैं आंध्र के डिप्टी सीएम व अभिनेता पवन कल्याण की रूसी पत्नी अन्ना लेज़नेवा?

आंध्र प्रदेश के नए उप-मुख्यमंत्री व अभिनेता पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़नेवा, पूर्व रूसी मॉडल व अभिनेत्री हैं। लेज़नेवा की पिछली शादी से एक बेटी है जिसे पवन ने गोद लिया है। पवन और लेज़नेवा की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी जब वे दोनों फिल्म 'तीन मार' में काम कर रहे थे। उन्होंने 2013 में शादी की थी।

क्यों केन्या की सरकार ने 10 लाख भारतीय कौवों को मारने का दिया है आदेश?केन्या की सरकार ने दिसंबर 2024 तक 10 लाख भारतीय कौ...
14/06/2024

क्यों केन्या की सरकार ने 10 लाख भारतीय कौवों को मारने का दिया है आदेश?

केन्या की सरकार ने दिसंबर 2024 तक 10 लाख भारतीय कौवों को मारने का प्लान बनाया है। केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस ने बताया कि यहां कौवे दशकों से टूरिस्ट व होटल इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इन आक्रामक कौवों ने स्थानीय पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवासों से खदेड़ दिया है जिससे उन पक्षियों की आबादी कम हो गई है।

मोदी कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग
10/06/2024

मोदी कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग

T20 WC: भारत-पाक के बीच महामुकाबला T20 WC में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस रोमांचक मैच का क्र...
09/06/2024

T20 WC: भारत-पाक के बीच महामुकाबला T20 WC में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस रोमांचक मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मैच आज रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत एक मैच जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति मुइज्जूमालदीव के राष्ट्रपति मो. मुइज्जू पीएम नरेन्द्र मोदी के श...
09/06/2024

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मो. मुइज्जू पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने शिष्टाचार भेंट के दौरान मुइज्जू को आमंत्रण पत्र सौंपा। बता दें, कुछ महीनों पहले मालदीव और भारत के बीच तनाव की स्थिती थी। इस तनाव के बीच मुइज्जू ने PM मोदी को बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की #शपथआखिर वो पल आ गया जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था। भारत के पहले प्र...
09/06/2024

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की

#शपथ

आखिर वो पल आ गया जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी देश के तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जो लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। सुरक्षा को देखते हुए राजधानी में दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

   #जयहानुमान
09/06/2024

#जयहानुमान

 #जयभोलेनाथ
08/06/2024

#जयभोलेनाथ

फर्जी आधार कार्ड दिखाकर संसद में एंट्री की कोशिश कर रहे 3 युवक गिरफ्तारCISF ने संसद में घुसने की कोशिश कर रहे 3 आरोपियों...
07/06/2024

फर्जी आधार कार्ड दिखाकर संसद में एंट्री की कोशिश कर रहे 3 युवक गिरफ्तार

CISF ने संसद में घुसने की कोशिश कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 4 जून को संसद भवन के आयरन गेट नंबर 3 से फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चेकिंग के दौरान तीनों को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला है कि तीनों मजदूर हैं और डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए काम कर रहे हैं। तीनों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है और FIR दर्ज कर ली गई है।

Jai Sri Ram
07/06/2024

Jai Sri Ram

मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, पड़ोसी देशों को न्योतानरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं...
06/06/2024

मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, पड़ोसी देशों को न्योता

नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की PM शेख हसीना और नेपाल के PM पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को मोदी ने फोन कर आमंत्रित किया है। वहीं भूटान के PM शेरिंग टोबगे और मॉरीशस के PM प्रविंद जगन्नाथ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

क्यों नीतीश और चंद्रबाबू ने एनडीए को समर्थन देने के बदले कथित तौर पर मांगा विशेष राज्य का दर्जा?1969 में 5वें वित्त आयोग...
06/06/2024

क्यों नीतीश और चंद्रबाबू ने एनडीए को समर्थन देने के बदले कथित तौर पर मांगा विशेष राज्य का दर्जा?

1969 में 5वें वित्त आयोग की सिफारिश पर विशेष राज्य का दर्जा देने की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 11 राज्यों के पास यह दर्जा है। इन राज्यों को आयकर, सीमा शुल्क, कॉर्पोरेट टैक्स, जीएसटी और केंद्रीय व राज्य करों में छूट मिलती है और केंद्रीय योजनाओं में 90% वित्तपोषण मिलता है।

यूपी में 'गारंटी कार्ड' लेकर ₹1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएंलखनऊ (यूपी) में बुधवार को कई महिलाएं कांग्रेस क...
06/06/2024

यूपी में 'गारंटी कार्ड' लेकर ₹1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

लखनऊ (यूपी) में बुधवार को कई महिलाएं कांग्रेस का 'गारंटी कार्ड' लेकर ₹1-1 लाख लेने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंच गईं। कई महिलाओं ने 'गारंटी कार्ड' पर नाम, पता और नंबर लिखकर जमा भी किया। महिलाओं ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने पैसे देने का वादा किया था और 5 जून को आने को कहा था।

हिन्दुस्तान' के मुताबिक नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से क्या-क्या मांग की हैं?'हिन्दुस्तान' के मुताबिक, लोकसभा...
06/06/2024

हिन्दुस्तान' के मुताबिक नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से क्या-क्या मांग की हैं?

'हिन्दुस्तान' के मुताबिक, लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत न मिलने के बाद सरकार बनने में महत्वपूर्ण भूमिका में आई नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से कम-से-कम 5 मंत्री पद और देशभर में जातिगत जनगणना कराने की मांग की है। इसके अलावा जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है।

INDIA' ब्लॉक में शामिल तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने की टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकाततमिलनाडु के मुख्यमंत्री व 'IN...
06/06/2024

INDIA' ब्लॉक में शामिल तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने की टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व 'INDIA' ब्लॉक में शामिल डीएमके के प्रमुख एमके स्टालिन ने बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली गए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से एयरपोर्ट पर मुलाकात की है। स्टालिन ने तस्वीरें शेयर कर X पर लिखा, "उम्मीद है... वह केंद्र सरकार में दक्षिण भारतीय राज्यों... के अधिकारों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"

मैं पीएम से मोलभाव नहीं करूंगा, एनडीए को बिना शर्त समर्थन दूंगा: चिराग पासवानबिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने ...
05/06/2024

मैं पीएम से मोलभाव नहीं करूंगा, एनडीए को बिना शर्त समर्थन दूंगा: चिराग पासवान

बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी तरह का मोलभाव नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी शर्त के एनडीए को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने आगे कहा, "हमारी पार्टी के 5 सांसद यहां पर जीतने में कामयाब रहे तो उसकी वजह एनडीए गठबंधन है।"

रुझानों में क्या है ऐक्टर्स की सीटों की स्थिति ?लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के रुझानों में ऐक्टर अरुण गोविल (मेरठ), कंगन...
05/06/2024

रुझानों में क्या है ऐक्टर्स की सीटों की स्थिति ?

लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के रुझानों में ऐक्टर अरुण गोविल (मेरठ), कंगना रनौत (मंडी), रवि किशन (गोरखपुर) और मनोज तिवारी (उत्तर पूर्वी दिल्ली) शामिल हैं। मथुरा से हेमा मालिनी, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और गुरुग्राम से राज बब्बर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, काराकाट से पवन सिंह और आज़मगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पीछे हैं।

कटप्पा' निकले अयोध्यावासी, किया विश्वासघातः बीजेपी की हार पर ऐक्टर सुनील लहरीटीवी सीरियल 'रामायण' में 'लक्ष्मण' की भूमिक...
05/06/2024

कटप्पा' निकले अयोध्यावासी, किया विश्वासघातः बीजेपी की हार पर ऐक्टर सुनील लहरी

टीवी सीरियल 'रामायण' में 'लक्ष्मण' की भूमिका निभाने वाले ऐक्टर सुनील लहरी ने उत्तर प्रदेश की अयोध्या लोकसभा सीट से बीजेपी की हार के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अयोध्यावासी 'कटप्पा' (फिल्म 'बाहुबली' का एक किरदार) निकले।" उन्होंने कहा, "इतिहास गवाह है अयोध्यावासियों ने हमेशा अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है। धिक्कार है।"

भगवान शिव पार्वती जी के लिए बस एक लाइक 🙏🙏🙏,,,, #शिवशंकर  #पार्वतीजी  #माताजी  #भगवानशिव
05/06/2024

भगवान शिव पार्वती जी के लिए बस एक लाइक 🙏🙏🙏
,
,
,

,
#शिवशंकर #पार्वतीजी #माताजी #भगवानशिव

बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों का लोकसभा चुनाव 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन?आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा ...
05/06/2024

बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों का लोकसभा चुनाव 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन?

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती लोकसभा चुनाव जीत गईं जबकि रोहिणी आचार्य को हार मिली है। जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी [एलजेपी (आर)] ने जेडीयू नेता महेश्वर हज़ारी के बेटे सनी हज़ारी (कांग्रेस) को समस्तीपुर से हराया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश को महाराजगंज से हार मिली है।

भारत के इतिहास में अब तक केवल एक ही पार्टी ने अकेले दम पर जीती हैं 400+ लोकसभा सीटेंभारत के चुनावी इतिहास में अबतक केवल ...
04/06/2024

भारत के इतिहास में अब तक केवल एक ही पार्टी ने अकेले दम पर जीती हैं 400+ लोकसभा सीटें

भारत के चुनावी इतिहास में अबतक केवल एक ही पार्टी ने अकेले दम पर 400+ लोकसभा सीटें जीती हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 404 सीटों (491 सीटों में) पर जीत दर्ज की थी। दरअसल, एनडीए गठबंधन ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है।

पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय जीता लोकसभा चुनाव, तीसरे स्थान पर रहीं आरजेडी प्रत्याशीपूर्णिया (बिहार) से निर्दलीय प...
04/06/2024

पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय जीता लोकसभा चुनाव, तीसरे स्थान पर रहीं आरजेडी प्रत्याशी

पूर्णिया (बिहार) से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू प्रत्याशी व मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को 23,847 वोटों से हरा दिया है। आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती इस सीट से तीसरे नंबर पर रहीं। पप्पू यादव इससे पहले 1991 (निर्दलीय), 1996 (सपा), 1999 (निर्दलीय), 2004 (आरजेडी) और 2014 (आरजेडी) में लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं।

अगर बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई तो कौन होगा किंगमेकर ?लोकसभा चुनाव 2024 की जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी ...
04/06/2024

अगर बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई तो कौन होगा किंगमेकर ?

लोकसभा चुनाव 2024 की जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी फिलहाल करीब 240 सीटों पर आगे चल रही है। अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा (272) पार नहीं कर पाती है तो एनडीए में शामिल जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर होंगे। जेडीयू और टीडीपी फिलहाल क्रमशः 14 व 16 सीटों पर आगे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, बीजेपी के राम मंदिर वाली सीट हारने के क्या कारण रहे?जनवरी में राम मंदिर (अयोध्या) के उद्घाटन के ब...
04/06/2024

विशेषज्ञों के मुताबिक, बीजेपी के राम मंदिर वाली सीट हारने के क्या कारण रहे?

जनवरी में राम मंदिर (अयोध्या) के उद्घाटन के बावजूद बीजेपी फैज़ाबाद सीट हार गई है जिसमें अयोध्या भी आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, गैर-आरक्षित सीट से दलित उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को उतारने का सपा का फैसला सही साबित हुआ और बीजेपी कमंडल-मंडल का संतुलन नहीं बैठा पाई। बकौल विशेषज्ञ, राजपूत समुदाय की नाराज़गी भी बीजेपी की हार का कारण बनी।

Address

Patna City

Telephone

+918083341919

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देश विदेश दर्शन News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Patna City

Show All