IIB News

IIB News International Indian Broadcasting News

 #बंदर_ने_की_थी_दुर्घटनाग्रस्त_बस_को_रोकने_की_कोशिशबिलासपुर जिले में जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई लोगों में चर्चा है कि उस ब...
08/10/2025

#बंदर_ने_की_थी_दुर्घटनाग्रस्त_बस_को_रोकने_की_कोशिश
बिलासपुर जिले में जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई लोगों में चर्चा है कि उस बस को एक बंदर ने रोकने की कोशिश की थी।

अनोखा संकेत या संयोग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे से ठीक कुछ क्षण पहले का दृश्य बेहद विचित्र था। बस उस समय हादसे वाली जगह से कुछ ही कदम दूर थी। तभी अचानक एक बंदर बस के आगे आकर खड़ा हो गया। चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन बंदर अपनी जगह से हिला नहीं। एक व्यक्ति ने बताया कि बंदर जैसे बस को आगे बढ़ने से रोक रहा था। बस चालक ने कुछ मिनटों तक बंदर के हटने का इंतजार किया, फिर धीरे-धीरे बस को आगे बढ़ाया। जैसे ही बस कुछ मीटर आगे बढ़ी, पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर बस पर जा गिरा।

यह दृश्य देखने वाले लोग आज भी उस पल को भुला नहीं पा रहे हैं। संयोग इतना गहरा था कि कई लोग इसे “प्रकृति का चेतावनी संकेत” मान रहे हैं। बस पर गिरे उसी मलबे में तीन बंदरों की भी मौत हो गई, जिनमें से संभवतः वही बंदर भी शामिल था जिसने बस को रोका था।

चर्चाओं का मौहोल

हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। कुछ लोग इसे पूरी तरह संयोग मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि प्रकृति कई बार अपने संकेत देती है, जिन्हें इंसान समझ नहीं पाता। एक बुजुर्ग ने बताया, “पहाड़ के जीव-जंतु आने वाली आपदाओं को महसूस कर लेते हैं। शायद उस बंदर को किसी तरह का अंदेशा था, तभी उसने बस को रोकने की कोशिश की थी।

08/10/2025

अनुराग ठाकुर करें स्पष्ट – 1500 करोड़ प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आपदा राहत पैकेज है या रूटीन सहायता? : सुदर्शन शर्मा

अनुराग ठाकुर पर प्रदेश सरकार की कार्यशैली को लेकर जनता को भ्रमित करने का लगाया आरोप।

08/10/2025

प्रदेश सरकार बनी सहारा: बेसहारा महिलाओं ब अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना बनी जीवन रेखा।

सरकार ने भूमि हीन अनाथ बच्चों के लिए जमीन उपलब्ध कराने का प्रावधान भी किया

08/10/2025

बिलासपुर में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक साथ उठी अर्थी

08/10/2025

बरठीं बस हादसे पर भाजपा नेता एवं अध्यक्ष शांति सेवा समिति अमरनाथ धीमान ने शोक व्यक्त किया

08/10/2025

शकुन्तला देवी थानाकलां ऊना बंगाणा
आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विवेक शर्मा जी ने अपनी हिमाचल हवेली में करवाचौथ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया

08/10/2025

शकुन्तला देवी थानाकलां ऊना बंगाणा
आज कुटलैहड़ के विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विवेक शर्मा जी और उनकी धर्मपत्नी ने अपनी हिमाचल हवेली में अपने क्षेत्र की सभी महिलाओं के साथ करवाचौथ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया

मंडी : औट टनल में HRTC बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 6 लोग घायल
08/10/2025

मंडी : औट टनल में HRTC बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 6 लोग घायल

08/10/2025

सुनिए बिलासपुर हादसे पर क्या कह रहे कार्यकारी मुख्य सचिव संजय गुप्ता

महादेव के दिव्य धाम "श्री खंड महादेव कैलाश" की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी का अदभुत दृश्य।हर हर महादेव
08/10/2025

महादेव के दिव्य धाम "श्री खंड महादेव कैलाश" की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी का अदभुत दृश्य।
हर हर महादेव

08/10/2025

धर्मशाला से विधायक
Sudhir Sharma
जी के द्वारा फेसबुक पर डाला गया ये वीडियो जिसमें धौलाधार पर उतरी सर्दियों की पहली सफेद चादर साफ नजर आ रही है।
जय जय इंद्रूनाग जी 🙏❤️

08/10/2025

बिलासपुर बस हादसे में सुबह एक बच्चे का श*व और बरामद हुआ. मृ*तकों की संख्या अब 16 हुई

Address


Telephone

+918264838867

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IIB News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IIB News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share