Jharkhandi Johar

Jharkhandi Johar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jharkhandi Johar, Digital creator, Parasnath.

*जीवन के इन तीन चरणों में दुखी न हों:**(1) पहला कैंप :-58 से 65 वर्ष*कार्यस्थल आपसे दूर हो जाता है।अपने करियर के दौरान आ...
18/10/2024

*जीवन के इन तीन चरणों में दुखी न हों:*

*(1) पहला कैंप :-58 से 65 वर्ष*

कार्यस्थल आपसे दूर हो जाता है।

अपने करियर के दौरान आप चाहे कितने भी सफल या शक्तिशाली क्यों न हों, आपको एक साधारण व्यक्ति ही कहा जाएगा। इसलिए, अपनी पिछली नौकरी या व्यवसाय की मानसिकता और श्रेष्ठता की भावना से चिपके न रहें

*(2) दूसरा कैंप :-65 से 72 वर्ष*

इस उम्र में, समाज धीरे-धीरे आपको दूर कर देता है। आपके मिलने-जुलने वाले दोस्त और सहकर्मी कम हो जाएँगे और आपके पिछले कार्यस्थल पर शायद ही कोई आपको पहचानता हो।

यह न कहें कि "मैं था..." या "मैं कभी था..." क्योंकि युवा पीढ़ी आपको नहीं पहचानेगी, और आपको इसके बारे में बुरा नहीं मानना चाहिए!

*(3) तीसरा कैंप :-72 से 77 वर्ष*

इस कैंप में, परिवार धीरे-धीरे आपको दूर कर देगा। भले ही आपके कई बच्चे और नाती-नातिन हों, लेकिन ज़्यादातर समय आप अपने साथी के साथ या अकेले ही रह रहे होंगे।

जब आपके बच्चे कभी-कभार आते हैं, तो यह स्नेह की अभिव्यक्ति है, इसलिए उन्हें कम आने के लिए दोष न दें, क्योंकि वे अपने जीवन में व्यस्त हैं!

और अंत में 77+ के बाद,
धरती आपको नष्ट करना चाहती है। इस समय, दुखी या शोक मत करो, क्योंकि यह जीवन का अंतिम चरण है, और हर कोई अंततः इसी मार्ग का अनुसरण करेगा!

*इसलिए, जब तक हमारा शरीर अभी भी सक्षम है, जीवन को भरपूर जिएँ!*

*आपका*
*जो पसंद है वो खाएँ,*
*पीएँ, खेलें और जो पसंद है वो करें।*

*खुश रहें, खुशी से जिएँ..*

*प्रिय वरिष्ठ नागरिक भाइयों और बहनों*,

*उपरोक्त लेख लेखक द्वारा बहुत बढ़िया लिखा गया है।*

*लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई*।

58+ के बाद दोस्तों का एक समूह बनाएँ और कभी-कभार एक निश्चित स्थान पर, एक निश्चित समय पर मिलते रहें। टेलीफोनिक संपर्क में रहें। पुराने जीवन के अनुभवों को याद करें और एक-दूसरे के साथ साझा करें।

*हमेशा खुश रहें।🙏*

13/09/2024

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) खुशी कर उपहार... | By Hemant Soren | Facebook

चुनाव की घंटी बजने वाली है और यहां अन्य राज्यों से गिद्ध मंडराने लगे हैं।मणिपुर एक साल से जल रहा है, वहां बहन-बेटियों की...
11/09/2024

चुनाव की घंटी बजने वाली है और यहां अन्य राज्यों से गिद्ध मंडराने लगे हैं।

मणिपुर एक साल से जल रहा है, वहां बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, वहां के लोग पलायन को विवश हैं, लेकिन केंद्र सरकार के मुखिया एक बार भी वहां नहीं गए।

इन लोगों को किसी से कोई लेना-देना नहीं है। आज पंजाब, हरियाणा में ये जा नहीं सकते, क्योंकि किसान इनके विरोध में हैं।

जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी।

अब इनकी नजर झारखण्ड पर है।....

लाखों विद्यार्थियों को साइकिल देने की तैयारी !
20/06/2024

लाखों विद्यार्थियों को साइकिल देने की तैयारी !

20/06/2024

The rain is yet to come but the flow of water on the main road can be seen due to the failure of system led by Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand .This is the only road from Chhotki Kharagdiha to GIRIDIH.

04/06/2024

गांडेय से कल्पना सोरेन 26490 वोटों से चुनाव जीत गई

04/06/2024

गिरिडीह से जयराम महतो आगे चल रहे है।

02/06/2024

अपने घरों के आसपास पेड़ पौधे जरूर से जरूर लगाएं।

रेमा रेलवे स्टेशन की खूबसूरत तस्वीर।
02/06/2024

रेमा रेलवे स्टेशन की खूबसूरत तस्वीर।

01/06/2024
जय सिया राम!
18/05/2024

जय सिया राम!

आज गांडेय में माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय चाचा श्री चंपाई सोरेन जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित कार्...
17/05/2024

आज गांडेय में माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय चाचा श्री चंपाई सोरेन जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। आज यहां बारिश हो रही है उसके बावजूद आप डटकर खड़े हैं इसके लिए आप सभी का हार्दिक आभार, धन्यवाद और जोहार।

हेमन्त जी झारखण्ड के हक-अधिकारों के लिए काम कर रहे थे, राज्य के लोगों को हक-अधिकार देने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। हेमन्त जी के 4 साल और भाजपा सरकार के 20 साल के कार्यकाल में बहुत बड़ा अंतर है। हेमन्त जी ने अपने कुशल नेतृत्व से राज्य के लोगों के लिए योजनाओं की एक लंबी लकीर खींची। यह सब केंद्र की भाजपा सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें चुनाव से ठीक पहले षड्यंत्रपूर्वक जेल में डाल दिया। इतना डर लग गया तानाशाही ताकतों को झारखण्डी शेर से?

केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान पर हमला करने की साजिश रच रही है। उनकी साजिश को वोट की चोट से विफल करने का काम हमें करना है। हमारे देश का संविधान कोई मामूली किताब नहीं है। यह हमारे लोकतंत्र को संरक्षित करने का मजबूत स्तंभ है, हमारे हक-अधिकार को बचाने का शक्तिपुंज है।
आज हम सभी के संरक्षण के लिए यह संविधान है इसलिए आप और हम अपनी बात भी रख पा रहे है। इसी को बदलने की साजिश रच रही है भाजपा। ऐसी साजिश रचने वाली तानाशाही ताकतों को जनता द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा।

मुझे विश्वास है आगामी चुनाव में आप INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीताकर अपने हक-अधिकार की रक्षा अवश्य करेंगे।

झारखण्ड झुकेगा नहीं!
INDIA रुकेगा नहीं!

जय झारखण्ड!

कौन दिया पेंशन,हेमन्त दिया पेंशनअपने बेटे और भाई हेमन्त जी पर माताओं-बहनों का आशीर्वाद हमेशा रहेगा।हेमन्त है तो हिम्मत ह...
16/05/2024

कौन दिया पेंशन,
हेमन्त दिया पेंशन

अपने बेटे और भाई हेमन्त जी पर माताओं-बहनों का आशीर्वाद हमेशा रहेगा।

हेमन्त है तो हिम्मत हैl

Address

Parasnath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhandi Johar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhandi Johar:

Videos

Share


Other Digital creator in Parasnath

Show All