DNP news panna

  • Home
  • DNP news panna

DNP news panna मीडिया
(1)

05/05/2024

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रूंझ बांध के विस्थापित परिवारों से किया संवाद*
------
कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने रविवार को निर्माणाधीन रूंझ बांध स्थल पहुंचकर ग्राम विश्रामगंज में विस्थापित परिवार के सदस्यों से संवाद किया और समस्याएं सुनीं। अधिकारीद्वय ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए। इस मौके पर अवगत कराया गया कि 706 प्रभावित लोगों में से 651 व्यक्तियों को मुआवजा का वितरण किया जा चुका है। शेष 55 व्यक्तियों से मुआवजा राशि वितरण के संबंध में शीघ्र जरूरी दस्तावेज प्रदान करने के लिए कहा। इसके अलावा खाता अपडेट नहीं कराने अथवा अन्य किसी कारण से राशि नहीं मिलने पर भी निर्धारित राशि का भुगतान कराया जाएगा।
इस मौके पर संबंधित प्रभावित परिवारों को अवगत कराया गया कि 5 अक्टूबर 2018 की स्थिति में निवासरत होने और 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को गाइडलाइन अनुसार मुआवजा राशि मिलेगी। सभी प्रभावित लोगों के जायज हक व मांग को समय पर पूर्ण कर अविलंब राशि वितरण का कार्य किया जाएगा। सभी विस्थापित व्यक्तियों को निर्माण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न करने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सतीश शर्मा सहित एसडीएम कुशल सिंह गौतम एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

15/01/2024

रोजगार मेला बना बेरोजगार युवकों के लिए मज़ाक

http://dhunt.in/RQn4B*खरीदी केदो में लापरवाही का आलम कड़ाके की ठंड में परेशान होती किसान**दलालों के माध्यम से हो रही धान...
06/01/2024

http://dhunt.in/RQn4B

*खरीदी केदो में लापरवाही का आलम कड़ाके की ठंड में परेशान होती किसान*

*दलालों के माध्यम से हो रही धान की तूलाई मनमानी तरीके से तोल*

*जिला ब्यूरो चीफ हिम्मत खान पन्ना*

केदो में आलम कड़के की ठंड में चिंता होती है किसानश्रोताओं के माध्यम से हो रही धा...

मोबाइल वाणी समुदायिक/ सहभागी मीडिया चैनल है"पन्ना में निर्वाचित हुए विधान सभा के तीनो भाजपा प्रत्यासी " -- सुनने के लिए ...
04/12/2023

मोबाइल वाणी समुदायिक/ सहभागी मीडिया चैनल है

"पन्ना में निर्वाचित हुए विधान सभा के तीनो भाजपा प्रत्यासी " -- सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://appserver.gramvaani.org/share?t=item&i=TPH4-ai-3476-3827823&rl=2747-7LZAB15-ch-0&app=mvapp&u=VOt47iYA
मोबाइल वाणी एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें .
https://appserver.gramvaani.org/link?app=mvapp&u=VOt47iYA

9278708369 इस नम्बर पर मिस कॉल करके अपनी राय दें और अपनी समस्या प्रसारित करवा स्वयं

पन्ना विधानसभा और पवई विधानसभा और गुनौर विधानसभा में तीनों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है मंत्री बृज....

http://dhunt.in/OMFVX*मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना विधान सभा में हुए विकास कार्य और मध्य प्रदेश और देश में हुए व...
24/08/2023

http://dhunt.in/OMFVX
*मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना विधान सभा में हुए विकास कार्य और मध्य प्रदेश और देश में हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने प्रस्तुत किया,!*

*हिम्मत खान पन्ना*
*Daily hunt news*

By line himmat khan pannaपन्ना। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के आवाहन पर म...

22/08/2023
बृहस्पति कुण्ड पन्ना में मध्य प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज बनेगा ।प्रदेश सत्ता जिला ब्यूरो हिम्मत खान पन्ना बुंदेलखंड का न...
21/08/2023

बृहस्पति कुण्ड पन्ना में मध्य प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज बनेगा ।

प्रदेश सत्ता जिला ब्यूरो हिम्मत खान पन्ना
बुंदेलखंड का नियाग्रा कहे जाने वाले पन्ना जिले में स्थित बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात की खूबसूरती निहारने के लिए ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा । गौरतलब है कि पन्ना के पूर्व कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अपने कार्यकाल में बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग शिवशेखर शुक्ला को प्रस्ताव भेजा था । उस प्रस्ताव का एवम लोकेशन का अध्ययन करने प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री शुक्ला द्वारा मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वास्तुविद सतीश कालान्तरे (जबलपुर), कार्यपालन यंत्री क चौरसिया (सागर) और विवेक चौबे, उपयंत्री (खजुराहो) की टीम को पन्ना भेजा । पन्ना के सर्किट हाउस में पूर्व कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा मध्य प्रदेश पर्यटन निगम की उक्त टीम के साथ बैठक लेकर बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात और आसपास के क्षेत्र का पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से बनाये प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर अपने सुझाव दिए गए । इस बैठक में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय जिला पुरातत्व,पर्यटन और संस्कृति परिषद पन्ना के सदस्य के रूप में शामिल हुए ।
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की तकनीकी टीम द्वारा बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात पहुँच कर वास्तविक स्थिति और लोकेशन का अध्ययन और सर्वे किया गया । वास्तुविद सतीश कालान्तरे ने बताया कि बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात के आसपास फिलहाल सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है । इसलिए बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात के चारो तरह सुरक्षा हेतु रेलिंग लगाई जाएगी । रेलिंग भी इस तरीके से लगाई जाएगी कि स्थान की खूबसूरती भी बनी रहे और सुरक्षा भी । बृहस्पति कुण्ड आश्रम की तरफ़ एक मजबूत ग्लास ब्रिज बनाया जाएगा, जिस पर चढ़कर पर्यटक जलप्रपात के ठीक सामने खड़े होकर जलप्रपात की खूबसूरती को निहार सकेंगे । यह देश का दूसरा और मध्यप्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज होगा । कार्यपालन यंत्री श्री चौरासिया ने बताया कि जलप्रपात के आसपास लोगो को धूप-बारिश से बचने के लिए पैगोडा डिजाइन के विश्राम स्थल भी बनाये जाएंगे । दिनों-दिन पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित संख्या में प्रसाधन गृह और एक बड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था होगी । जलप्रपात के पास खाली पड़े चट्टानी मैदान में खूबसूरत लैंडस्केप और उद्यान विकसित किया जाएगा । इस क्षेत्र के महत्व और जानकारी को दर्शाते हुए कई सूचना पट्ट लगाए जाएंगे । मौके पर इस तकनीकी दल को स्थान दिखाने और उसकी जानकारी देने का कार्य आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय और पत्रकार सचिन मिश्रा ने किया । श्री पाण्डेय ने बताया कि बृहस्पति कुण्ड क्षेत्र को विकसित करने का कार्य कई चरणों मे पूर्ण होगा । पहले चरण में जलप्रपात के चारो तरह सुरक्षा रेलिंग, ग्लास ब्रिज, विश्राम स्थल, पार्किंग, प्रसाधन गृह, कैफेटेरिया आदि का निर्माण होगा । दूसरे चरण में जलप्रपात के नीचे की तरफ स्टॉप डैम बनाकर नौकायन और एडवेंचर गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी ।
बृहस्पति कुण्ड अपने आप में एक अद्भुत स्थल है । यह प्राकृतिक रूप से तो सुंदर है ही साथ ही श्रीराम वनपथ गमन मार्ग का एक महत्वपूर्ण स्थल है । नीचे की तरह चंदेलकालीन शिव मंदिर है । हजारों साल पुराने आदिमानव के समय के अद्भुत शैलचित्र है । इस स्थान के विकसित होने से जहाँ यहाँ पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी वही स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के नए साधन मिलेंगे । पन्ना जिले को भी पर्यटन के नक्शे में एक नयी पहचान मिलेगी ।

*पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*  *आरोपी के कब्जे से कुल 320 नग देशी...
21/08/2023

*पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*

*आरोपी के कब्जे से कुल 320 नग देशी प्लेन मदिरा वजनी करीब 57.6 लीटर कीमती करीव 19200 रु. की जप्त*

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को अवैधर शराब निर्माण, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना प्रभारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित की गई हैं । इसी तारतम्य में आज दिनाक 20/8/23 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना रैपुरा में थाना प्रभारी रैपुरा उनि सुधीर कुमार बैगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार श्याम सुन्दर पिता हरिलाल लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी अधराड़ के घर में रेड कार्यवाही की गई तो उक्त आरोपी अपने घर की परछी मे 06 अदद पेटी वंद तथा 01 अदद पेटी खुली रखे हुये पाया गया । पुलिस टीम द्वारा सभी कार्टूनो को खुलवाकर देखा तो उसमे कुल 320 नग देशी प्लेन मदिरा 57.6 लीटर कीमती करीव 19200 रु. मिली जिसे जप्त किया गया । मामले में पुलिस द्वारा आरोपी श्याम सुन्दर पिता हरिलाल लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी अधराड़ के विरूद्ध 34(2) आवकारी एक्ट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरी सुधीर कुमार वेगी ,सउनि यशवंत सिह, कार्य.प्र आर 194 नीरज वागरी,कार्य प्र आर 30 वालमुकुन्द पटेल,आर 618 राजेश पटेल , आर 564 प्रमोद पटेल ,आर.224 गोविन्द , आर 252 वच्चू सिह का सराहनीय योगदान रहा ।

13/08/2023

*ए.टी.एम. बूथ में जाकर भोले भाले लोगो को टारगेट करके उनके ए.टी.एम. कार्ड का गोपनीय पिन देखकर यहाँ वहाँ बातों में उनका ध्यान भटकाकर मौका पाकर ए.टी.एम. कार्ड बदल लेते हैं एवं उक्त कार्ड के माध्यम से बैंक खातो में जमा राशि को आहरित कर लेते हैं*

*ATM बदलकर धोखाधड़ी पूर्वक फरियादी के बैंक खाता से 2 लाख 27 हजार 523 रूपये आहरित करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार*

*DNP news panna*
*जिला ब्यूरो प्रदेश सत्ता*
*हिम्मत खान पन्ना*

http://dhunt.in/OvH1e *कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण**लापरवाही पर स्टॉफ नर्स निलंबित**लापरवाही करने वाली ...
12/08/2023

http://dhunt.in/OvH1e

*कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*

*लापरवाही पर स्टॉफ नर्स निलंबित*

*लापरवाही करने वाली नर्स को किया निलंबित*

*आए दिन अस्पताल प्रशासन और नर्सों के खिलाफ आती रहती थी शिकायत*

*आमजन भी थे जिला अस्पताल के रवैए से परेशान*

*कलेक्टर हरजिंदर सिंह की कार्यवाही से पन्ना लोगो में उम्मीद की किरण*

*हिम्मत खान पन्ना daily hunt news*

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षणलापरवाही पर स्टॉफ नर्स निलंबितपन्ना:...

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 10 अगस्त तक-----जवाहर नवोदय विद्यालय, रमखिरिया जिला पन्ना की कक्षा 6वीं के...
04/08/2023

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 10 अगस्त तक
-----
जवाहर नवोदय विद्यालय, रमखिरिया जिला पन्ना की कक्षा 6वीं के सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 10 अगस्त तक किया जाना है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट और प्रवेश पोर्टल पर निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
वर्तमान सत्र में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन पत्र भरने के लिए निर्देशित किया गया है कि जिले के समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के आवेदन पत्र भरवाए जाएं। अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2012 से पहले का नहीं होना चाहिए और 31 जुलाई 2014 के बाद का नहीं होना चाहिए। वर्ष 2024-25 के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 20 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है।

02/08/2023

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल द्वारा श्रीमती संगीता शैलेष विश्वकर्मा को पार्टी की दिलाई सक्रिय सदस्यता

एसडीओपी पीएल प्रजापति ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, सूत्रों के मुताबिक गुनौर सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पिछले लंबे स...
01/08/2023

एसडीओपी पीएल प्रजापति ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, सूत्रों के मुताबिक गुनौर सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पिछले लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में थे छतरपुर जिले के लवकुशनगर एसडीओपी थे पीएल प्रजापति,शासन ने वीआरएस किया मंजूर आदेश किया जारी

01/08/2023

फिर चमकी किस्मत फिर मिला हीरा

*नवागत कलेक्टर श्री हरजिंदर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया*------पन्ना जिले के नवागत कलेक्टर एवं 2011 बैच के भारतीय प्रशासन...
01/08/2023

*नवागत कलेक्टर श्री हरजिंदर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया*
------
पन्ना जिले के नवागत कलेक्टर एवं 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री हरजिंदर सिंह ने आज सुबह संयुक्त कार्यालय भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने कार्यभार सौंपा। नवागत कलेक्टर श्री सिंह गत 4 वर्ष से म.प्र. कौशल विकास परियोजना भोपाल में संचालक पद पर पदस्थ थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संघ प्रिय, अपर कलेक्टर श्री नीलाम्बर मिश्र, कोषालय अधिकारी श्री गौरव गुप्ता उपस्थित थे।

31/07/2023

कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा बाईपास स्थित नवीन सिविल लाइन पुलिस चौकी का किया गया उद्घाटन

30/07/2023

जिला चिकित्सालय पन्ना मानवता हुई शर्मसार

Address

Agra Mohlla

488001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DNP news panna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DNP news panna:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share