मांडर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी शिल्पी नेहा तिर्की ने मारी बाज़ी,भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने गले लगाकार दी बधाई।
पलामू जिले के नीलांबर पिताम्बरपुर थाना के ग्राम बसौरा में महिला ने 2 बच्चों के साथ लगाई फाँसी, तीनो की मौत
पांकी:- नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव की आत्मा शांति के लिए पांकी में कर्पूरी चौक ,मस्जिद चौक होते हुए जरही,थाना चौक चौराहों सहित कैंडल मार्च निकाला गया व 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
पलामू- एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान। वही शहर के छ: मुहान पर ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस के द्वारा लोगों के बीच बांटे गए मास्क।
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ पांकी में समापन
पांकी:-मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच सिंचाई मैदान पांकी में किया गया जिसमे सकलदीपा बनाम केल्हवा और पांकी पूर्वी बनाम अम्बाबार के बीच खेला गया , जिसमे मैच सकलदीपा जीत हासिल किया।मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह पांकी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर खेल को शुभारंभ किया , उन्होंने कहा कि खेल से समाज में समानता जाति धर्म बनाता है खेल में अच्छा प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है, ओर खिलाड़ीयों को बधाई देते हुए कहा कि पांकी विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिलकर कर खेल स्टेडियम बनवाने का काम करेंगे।मौके पर केल्हवा मुखिया जमाल अंसारी, अम्बाबार मुखिया पति राजेंद्र पासवान, सकलदीपा मुखिया अफीजुल अंसारी, राम अवतार सिंह, शिव कुमार सिंह, राम कृत सिंह, सतेंद्र स
माले ने कॉमरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस मनाया गया।
कॉमरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि पर दर्जनों लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता लिया।
पांकी:-18 दिसंबर 2021 को भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र को याद करते हुए, भाकपा माले पांकी प्रखंड कमिटी ने कामत टोला, तेतराई, पांकी में संकल्प सभा किया।संकल्प सभा को संबोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य बृजनंदन सिंह ने कहा की विनोद मिश्र भारतीय कम्यूनिस्ट आंदोलन का वह ध्रुव तारा हैं जो 70 के दशक से लगातार मजदूर किसान आंदोलनों को राह दिखा रहे हैं। आज देश में जब फासीवादी हमले बढ़े हैं इसके खिलाफ विनोद मिश्र हमें आगाह करते रहे हैं और भाकपा माले उनके बताए रास्तों को अपनाकर किसान आंदोलन से एकजुटता दिखाते हुए फासीवादी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर किया।नरबदेश्वर सिंह ने कहा की छात्र युवा आंदोलनों को भ्रष्ट नेता के
राँची:-झारखंड लोक सेवा आयोग में अनियमितता से विक्षुब्ध परीक्षार्थी ने जेपीएससी का पिंडदान किया।कहा कि पारदर्शी तरीके से परीक्षा नहीं हो पाई जिसकी वजह से मेधावी छात्र बाहर हैं।
जेपीएससी अभ्यर्थी #JPSC (पीटी) परीक्षा को रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।
#Jharkhand #jpsc2021 #JPSCEXAM