Bnews247

Bnews247 हरियाणा की हर एक अहम खबर के लिए हमें जरूर फॉलो करें साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें
(7)

� Bnews247 आपको देता है
� हरियाणा राज्य से जुड़ी सभी खबरें
� सबसे पहले आपके फोन पर
खबरों को सबसे पहले देखने के लिए बस आपको हमारे चैनल को हर सोशल मीडिया app पर like और follow करना होगा, इससे जैसे ही कोई खबर आयेगी सबसे पहले आपके पास आ जायेगी
मेरा भारत महान �

आप हमे youtube पे bnews247 के नाम से ढूंढ सकते है,वही आप हमे instagram पे bnews_247 के नाम से ढूंढ सकते है l

अगर आपको कोई खबर के बारे

मे जानकारी देनी है तो आप हमें हर [email protected] पे या 8221807994 , 9996620918 , 9306571497 पे फोन भी कर सकते है

12/08/2023

Bnews247 is closed , now it is Haryana Darpan so please support here

नीली शर्ट पहने दिख रहा व्यक्ति तहसीलदार करनाल मनीष हैखिराजपुर गांव में जब यमुना का तटबंध कटाव के कारण टूटने के खतरे में ...
23/07/2023

नीली शर्ट पहने दिख रहा व्यक्ति तहसीलदार करनाल मनीष है
खिराजपुर गांव में जब यमुना का तटबंध कटाव के कारण टूटने के खतरे में आ गया सैंड बैग जल्दी से कटाव स्थल पर पहुंचाने थे पर्याप्त वर्कफोर्स उपलब्ध नहीं था मौके की नजाकत को देख उक्त अधिकारी खुद ही ट्रॉली में सैंड बैग लोड करवाने लगा | आपके जज्बे को Bnews247 की पूरी team सलाम करती है सर 🙏🙏

22/07/2023

हरियाणा : डीएसपी घरौंडा मनोज कुमार सस्पेंड। फौजी पर फर्जी केस दर्ज करने के मामले में सुनवाई करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने जारी किए निर्देश।

एक आदमी ने अपने जन्मदिन पे केक बनवाने का सोचा उसने ब्रेड और गहरे भूरे रंग का चयन किया लोगो ने उस केक को बड़े स्वाद से खा...
22/07/2023

एक आदमी ने अपने जन्मदिन पे केक बनवाने का सोचा उसने ब्रेड और गहरे भूरे रंग का चयन किया लोगो ने उस केक को बड़े स्वाद से खाया।

पकिस्तानी सीमा हैदर मामले में UP ATS की पूछताछ पूरी हो चुकी है. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह से 'आजतक' ने बाततीत की जिसमें...
22/07/2023

पकिस्तानी सीमा हैदर मामले में UP ATS की पूछताछ पूरी हो चुकी है. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह से 'आजतक' ने बाततीत की जिसमें उन्होंने कहा कि वो इस केस को लड़ रहे हैं. अगर सीमा हैदर सच्ची है और सिर्फ सचिन के लिए भारत आई है तो उसे यहां रहने देना चाहिए.
लेकिन अगर वो दोषी साबित होती है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

वकील एपी सिंह ने कहा, ''पहले सीमा पार से गोलियां आती थीं. अब डोली आई है. लेकिन जहां तक मुझे पता है सीमा का प्यार सच्चा है. उसने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सचिन से शादी की है. अगर उस पर तब भी शक है तो सीमा का लाई डिके्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवा सकते हैं.''

उन्होंने कहा, ''बेशक सीबीआई या RAW से इस मामले की जांच करवा ली जाए. लेकिन अगर सीमा निर्दोष पाई जाती है तो उसे भारत की नागरिकता जरूर मिलनी चाहिए. जैसे समय-समय पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से आए लोगों को मिलती रही है. सीमा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए.''

तेज बारिश से उपमंडल के विभिन्न गांवों के खेतों में चार दिन से जलभराव है। पानी निकासी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नही...
22/07/2023

तेज बारिश से उपमंडल के विभिन्न गांवों के खेतों में चार दिन से जलभराव है। पानी निकासी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नहीं हैं, जिसके विरोध में किसानों ने शुक्रवार सुबह 9 बजे पानीपत-गोहाना हाईवे को गांव रूखी के पास जाम कर दिया।किसानों ने ट्रैक्टर हाईवे पर अड़ा दिए और किसान हाईवे के बीच बैठ गए।जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस दल ने एसीपी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हल्का बल प्रयोग कर किसानों को हाईवे से हटाया और कुछ किसानों को हिरासत में भी ले लिया। करीब 30 मिनट के बाद एसडीएम आशीष वशिष्ठ पहुंचे। उन्होंने किसानों को खेतों में जमा पानी की निकासी कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही किसान जाम खोलने पर राजी हुए।उपमंडल के गांव कथूरा, धनाना, छिछड़ाना, मोई माजरा, मदीना व आसपास के गांव में बारिश का पानी जमा है। किसानों ने समाधान के लिए कई बार आला अधिकारियों से मांग की है। किसानों का कहना है कि अधिकारी व नेता निरीक्षण के लिए आते हैं, लेकिन समाधान करने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।

22/07/2023

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार को यूपी एटीएस उसे​ पूछताछ के लिए ​ले गई थी. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीमा एक पाकिस्तानी जासूस है।

#सीमाहैदर

दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत डॉक्टर अवनीश मिश्रा...
21/07/2023

दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत डॉक्टर अवनीश मिश्रा ने दर्ज कराई है। अवनीश का आरोप है कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम रखने में INDIA शब्द का इस्तेमाल किया। यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रभाव और छवि बनाने के लिए किया गया है, जो अनुचित है। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई का अनुरोध किया है।


21/07/2023

पानीपत पुराना बस स्टैंड अब नए बस स्टैंड में शिफ्ट होने से क्या पानीपत जाम मुक्त हो जाएगा क्या है ? आपकी राय ..?

हरियाणा के करीब एक लाख परिवारों के लिए खुशखबरी है। इन परिवारों को जल्द ही अपना घर मिलने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ...
21/07/2023

हरियाणा के करीब एक लाख परिवारों के लिए खुशखबरी है। इन परिवारों को जल्द ही अपना घर मिलने वाला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के पात्र लोगों को जल्द ही एक लाख आवास मुहैया करवाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल के तहत हमने कुछ लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और विभिन्न अड़चनों को दूर करने के लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी एवं आवास मामले मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की।

21/07/2023

भारत अकेला देश है जहां मिट्टी की औरत को कपड़े पहनाकर देवी कहा जाता है,,,
ओर ज़िन्दा औरत को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जाता है,,,🤔

21/07/2023

प्रधानमंत्री मोदी सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले - और उनके पास मणिपुर के लिए सिर्फ़ 36 सेकंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे? घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाक़ई में अब पता चल रहा है इसके बारे में? सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जीतने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे.आज इस देश की हर औरत नंगा महसूस कर रही है - लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो.
धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं.

#मणिपुर

20/07/2023

*चरखी दादरी*
यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोमवीर सांगवान पर चाकू से हमला। हमले में घायल कांग्रेसी नेता ने एक सांसद पर लगाए आरोप गांव मांढी के समीप गंभीर हालत में घायल सोमबीर को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर रूप से घायल कांग्रेसी नेता को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया घायल के पिता ने भी कई आरोप लगाए ।

20/07/2023

मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया गया और फ़िर उनके साथ ब्लातकार किया गया! पूरा देश शर्मशार हो गया l

20/07/2023

*BREAKING NEWS*
चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे बैठक सुबह 10:00 बजे सांसद और विधायकों के साथ बैठक करनाल लोकसभा के सांसद, विधायकों के साथ बैठक बैठक में तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद

20/07/2023

*BREAKING NEWS*

कांग्रेश की तिरंगा युवा अधिकार यात्रा
कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला किरण चौधरी होंगी
शामिल युवाओं के साथ चलेंगे तीनों कांग्रेसी नेता

20/07/2023

*BREAKING NEWS*
वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल की पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका इंग्लैंड जाने के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थी किरणदीप पिछले कई महीनों में देश छोड़ने का किरणदीप का तीसरा प्रयास...

19/07/2023

ददलाना टाउनशिप रोड में राधास्वामी कॉलोनी के सामने नीलकंठ स्टार शुद्ध रसोई ढाबा अपने आप में एक अच्छा ढाबा है यहां पर आप अलग-अलग वैरायटी के फास्ट फूड व रसोई का खाना आप आर्डर पर पा सकते हो ।

https://youtu.be/iMwye_rjLl8🔴  *youtuber ने दो साल मै गलत तरीके से कमाए करोड़ो रुपए,income tax का पड़ा छापा*            ...
19/07/2023

https://youtu.be/iMwye_rjLl8

🔴 *youtuber ने दो साल मै गलत तरीके से कमाए करोड़ो रुपए,income tax का पड़ा छापा*

🔻
🔴 *youtuber के परिवार का कहना की ये साजिस की गयी है,उसका कोई कसूर नही है*



🔻
*like /Follow /Share*

🔴 *पानीपत की हर खबर के लिए संपर्क करें Bnews247*
*Ajay,Sumit,Avinash*
*9306571497, 9992293062,8221807994*

खबर बरेली की है, जहां बीती 16 जुलाई को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक यूट्यूबर तस्लीम के घर छापा मारा. आरोप है कि इसने यू...

19/07/2023

दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में बेहद दर्दनाक हादसे से हड़कंप, नमामि गंगे प्रोजेक्ट में काम कर रहे 10 लोगों की करंट से मौत,दुर्घटना में 10 लोगों की मौत और 14 लोग गंभीर रूप से घायल।✍️

19/07/2023

खबर बरेली की है, जहां बीती 16 जुलाई को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक यूट्यूबर तस्लीम के घर छापा मारा. आरोप है कि इसने यूट्यूब का इस्तेमाल कर गलत तरीके से पैसे कमाए हैं.दरअसल आरोपी का यूट्यूब पर 'ट्रेडिंग हब 3.0' नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जिसपर शेयर बाजार से जुड़े तमाम तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं. हासिल जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने छापे में यूट्यूबर के पास से लाखों रुपये कैश बरामद किए हैं. इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूट्यूबर के परिवार ने इसे साजिश करार दिया है...

दरअसल इनकम टैक्स विभाग ने ये पूरी पड़ताल एक शिकायत के आधार पर की, जिसमें यूट्यूबर तस्लीम के खिलाफ गलत तरीके से पैसे कमाने की बात कही गई थी. इसी को आधार बना कर जब बीती 16 जुलाई को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने यूट्यूबर तस्लीम के घर छापा मारा, तो मौके से करीब 24 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. साथ ही पूरे मामले से जुड़ी तमाम तरह के सवाल-जवाब तस्लीम से किए गए.

17/07/2023

आए दिन सरकार अलग-अलग वादे करती है कि हमने विद्यार्थियों के लिए, देश के बच्चों के लिए यह काम किया है ,इसका उद्घाटन किया यह नया कॉलेज बनाया यह नई सुविधाएं प्रदान की , उसकी सच्चाई आप इस वीडियो में बच्चों से यह आप जान सकते हो कि सरकार बच्चों के लिए कितना काम कर रही है ।

ददलाना ग्राम पंचायत के सरपंच चरंजीत राणा और चेयरमैन दीपक राणा एवं अन्य पंचायत सदस्यों द्वारा गाँव के बच्चो के उज्जवल भवि...
17/07/2023

ददलाना ग्राम पंचायत के सरपंच चरंजीत राणा और चेयरमैन दीपक राणा एवं अन्य पंचायत सदस्यों द्वारा गाँव के बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए गाँव मैं कंप्यूटर सेंटर का गठन किया गया।

16/07/2023

पूरी दिल्ली में बाढ़ आने का मुख्य कारण आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हो ।।

देश के सबसे बड़े बैंक SBI से यदि आपने भी कर्ज लिया है तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मार्जिनल कॉस्ट...
15/07/2023

देश के सबसे बड़े बैंक SBI से यदि आपने भी कर्ज लिया है तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मार्जिनल कॉस्ट आधारित ब्याज दर यानि MCLR में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है।स्टेट बैक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार MCLR में बढ़ोत्तरी सभी अवधि के कर्ज के लिये की गयी है। इस प्रकार इस वृद्धि से सभी प्रकार के कर्जदारों के लिये मासिक किस्त यानि EMI बढ़ जाएगी।

*पानीपत में रिफाइनरी लगाएगी हरित हाइड्रो प्लांट, सीएम खट्टर ने की 350 एकड़ जमीन देने की घोषणा* इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिम...
15/07/2023

*पानीपत में रिफाइनरी लगाएगी हरित हाइड्रो प्लांट, सीएम खट्टर ने की 350 एकड़ जमीन देने की घोषणा*
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पानीपत रिफाइनरी 7 हजार मीट्रिक टन का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगी. रिफाइनरी ने इसके लिए आसपास के 3 गांवों में जमीन भी चिन्हित कर ली है. इसके तहत, करीब 60, 000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगाया जा रहा है. CM मनोहर लाल खट्टर ने प्लांट के लिए बाल जाटान, खंडरा और आसन कलां में करीब 350 एकड़ पंचायती जमीन की घोषणा कर दी है.इस रिफाइनरी प्रोजेक्ट और सीएम की जमीन की घोषणा के बाद औद्योगिक नगरी पानीपत में बड़ा प्लांट लगने से रोजगार के नए आयाम स्थापित किए जा सकेंगे. CM खट्टर ने इन गांवों की मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया है ।

13/07/2023

अभी अभी सूचना मिली है कि सिंघु बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। कृपया करके उन्हे सूचित कर दें, यदि कोई इस रास्ते से जा रहा है

दिल्ली बाईपास से ISBT की तरफ सड़क को बन्द किया गया है। ISBT इलाके में यमुना का पानी आ गया है। कुंडली बॉर्डर भी जाम है, बाईपास भी जाम है।

कृपया अपने शहर से बाहर जाने में सावधानी बरते और जाने से पहले यह जानकारी जरूर प्राप्त कर ले की रास्ता ठीक है या नहीं।

हरियाणा सरकार ने अब फैमिली आईडी को लेकर नया नियम जारी किया है. नए नियम के मुताबिक, अगर आप परिवार से हटकर फैमिली आईडी बना...
13/07/2023

हरियाणा सरकार ने अब फैमिली आईडी को लेकर नया नियम जारी किया है. नए नियम के मुताबिक, अगर आप परिवार से हटकर फैमिली आईडी बनाना चाहते हैं तो आपको अब अलग से नया बिजली कनेक्शन कराना होगा. इसके तहत, ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन करते समय ही नए मीटर कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा.इतना ही नहीं, अगर फैमिली आईडी में बिजली बिल ज्यादा आने से आय बढ़ी हुई दिखाई गई है, इसलिए इसे वापस कम करने के लिए निगम के एसडीओ से ऑनलाइन ही पोर्टल पर सुधार रिपोर्ट दर्ज कराना अनिवार्य होगा.

13/07/2023

यौन उत्पिरित बृज भूषण सरण सिंह का महिला रिपोर्टर के साथ वर्ताव को देख कर आप क्या कहोगे , क्या इनका ऐसा वर्ताव इनके पद को शोभा देता है?

13/07/2023

इस संकट मैं किसानो का हाल चाल पूछने के लिए के लिए ट्रैक्टर लेकर किसानों के बीच पहूँचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी

#हरियाणा

बुधवार को हरियाणा के सीएम खट्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद BJP पार्टी में काफी हलचल होने की सम्भावना है. प...
12/07/2023

बुधवार को हरियाणा के सीएम खट्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद BJP पार्टी में काफी हलचल होने की सम्भावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित रैलियों और आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद, कुछ सांसदों के टिकट कटना तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से राज्य के सभी 10 बीजेपी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड लिया है|

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सीता पर विवादित टिप्पणी की है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सीता इतनी सुंदर थी राम और र...
11/07/2023

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सीता पर विवादित टिप्पणी की है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सीता इतनी सुंदर थी राम और रावण दोनों उसके पीछे पागल थे। इससे पहले भी वे कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।

सोमवार को करनाल जिले के सग्गा गांव में मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई. जिसकी वजह से मकान में सो रहे दं...
11/07/2023

सोमवार को करनाल जिले के सग्गा गांव में मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई. जिसकी वजह से मकान में सो रहे दंपति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मकान कच्चा था. मकान की छत कड़ियों वाली थी. बारिश की वजह से छत कमजोर हो चुकी थी. पति पत्नी दोनों मकान के अंदर सो रहे थे, जबकि उनके बच्चे बरामदे में सो रहे थे बताया जा रहा है कि अचानक से कमरे की छत पति-पत्नी के ऊपर गिर गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. बच्चे जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि कमरे की छत गिरी हुई है. जिसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया. जिसके बाद लोगों ने मलबा हटाकर दंपति को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में ले गए, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मृतक दंपति के पास 4 बच्चे हैं|

हरियाणा के हिसार से हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां गांव मुगलपुरा गांव में एक व्यक्ति ने लाइसेंस बंदूक से गोली मार ...
10/07/2023

हरियाणा के हिसार से हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां गांव मुगलपुरा गांव में एक व्यक्ति ने लाइसेंस बंदूक से गोली मार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बीच- बचाव करने आई बेटी को भी गोली के छर्रे लगे हैं, जिससे वह घायल हो गई है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।इस हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। मृतक महिला का एक बेटा इस समय जेल में बंद हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मुगलपुरा निवासी रामनिवास और उसकी पत्नी सुरता देवी (45) के बीच सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान रामनिवास कमरे से अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर ले आया और उसने अपनी पत्नी की तरफ बंदूक का मुंह कर फायर करना शुरू कर दिया।

10/07/2023

क्या आपके फोन नेटवर्क में कोई समस्या आ रही है???

*सोलर पंप लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी, आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई*      हरियाणा में सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों ...
10/07/2023

*सोलर पंप लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी, आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई*
हरियाणा में सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों के लिए सुनहरा मौका है. अगर समय रहते सोलर पंप के लिए आवेदन नहीं किया तो उसके बाद सोलर पंप किसानों को नहीं मिल पाएगा. ऐसे में किसानों को समय से पहले ही सोलर पंप के लिए आवेदन करना आवश्यक है. सोलर पंप के लिए 75 फ़ीसदी सरकार सब्सिडी भी देती है. इसके लिए सरकार ने किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का भी निर्देश दिया था. जिसकी आखिरी तारीख 12 जुलाई है ।

10/07/2023

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कटवाने के लिए यात्री हो रहे हैं परेसान , घंटो घंटो लाइन लगाने के बाद भी नही मिल पा रही है टिकट , ये हाल है केजरीवाल साहब की दिल्ली का।

09/07/2023

आज पानीपत ने पानी का सैलाब देखा होगा। शायद ही कोई ऐसी गली होगी जहाँ पानी न हो।

जिसकी जिसकी गली में पानी इकठा है हमे फ़ोटो के साथ गली न नाम बताइए हम अपने पेज के माध्यम से प्रशासन एवम नेताओ को उनका काम याद करवाते है।

08/07/2023

अगर आपके पशु को झूम, चिचड्, चिचडी लगी है, तो आप ये देशी और बिल्कुल कम कीमत का ये उपाए कर के पशुओं को उनसे बचा सकते हो।

Address

Dadlana
Panipat
132140

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bnews247 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bnews247:

Videos

Share


Other Panipat media companies

Show All