Haryana vani

Haryana vani haryana9news app k sat

25/01/2025

महिला मोर्चा अध्यक्ष कोमल saini निधि देश व प्रदेश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

25/01/2025

थर्मल वाले पीर बाबा दरगाह 34 व वार्षिक भंडारा
सेवक संजय बाबा महाराज

25/01/2025
24/01/2025

गैलेक्सी हॉस्पिटल के ओनर ने एक बच्चे को लिया गोद Haryana vani 7015905550 live #

24/01/2025

एक बार फिर सवालों के घेरे में ऑस्कर अस्पताल। परिवार को नहीं दी मरीज की मौ*T की सूचना। गुमराह कर ऑपरेशन करने का आरोप। लाइव 7015905550 #

24/01/2025

संदिग्ध परिस्थिति के चलते युवक ने लगाया फांसी का फंदा लाइव

प्रेस नोट 2 पानीपत पुलिस 23 जनवरी 2025*अवैध शराब सहित आरोपी को काबू किया; 11 बोतल अवैध शराब बरामद*पुलिस अधीक्षक श्री लाक...
23/01/2025

प्रेस नोट 2 पानीपत पुलिस
23 जनवरी 2025

*अवैध शराब सहित आरोपी को काबू किया; 11 बोतल अवैध शराब बरामद*

पुलिस अधीक्षक श्री लाकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व खुर्दों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने बुधवार को नांगल खेड़ी में जीटी रोड के नजदीक अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को काबू किया। आरोपी के कब्जे से 11 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक टीम बुधवार शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान फ्लौरा चौक पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की नांगलखेड़ी में जीटी रोड के नजदीक एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर युवक को काबू मौके से 9 बौतल व 4 अध्धे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान ओमी पुत्र प्रमोद निवासी पैरार शाहपुर मैनपुरी यूपी हाल किरायेदार नांगल खेड़ी के रूप में बताई।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। ओर पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

23/01/2025

नकली शराब बनाने वाला पकड़ा गया गिरोह

प्रेस नोट 1 पानीपत पुलिस 22 जनवरी 2025*महिला का गुम हुआ आभूषणों से भरा पर्स लौटा कर पानीपत पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्क...
23/01/2025

प्रेस नोट 1 पानीपत पुलिस
22 जनवरी 2025

*महिला का गुम हुआ आभूषणों से भरा पर्स लौटा कर पानीपत पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान, बोली थैक्यू पानीपत पुलिस*

*आभूषणों की करीब 10 लाख रूपए कीमत है*

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने महिला का गुम हुआ सोने के आभूषणों से भरा पर्स ढूंढकर सौपा तो महिला के चेहरे पर मुस्कान छा गई। पुलिस द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की मिसाल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
अंसल निवासी महिला रूबिका अपनी बेटी प्रियांशी के साथ विगत 15 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे हैड बैग लेकर स्कूटी पर सैक्टर 13/17 से अंसल स्थित घर लौट रही थी। हैड बैग में सोने का एक लॉकेक सैट, दो इयररिंग, हाथों के दो कड़े, दो अंगुठी व 300 रूपए नगद व बैंक के लॉकर ओर घर की अलमारी की चाबी थी। जो हैड बैग रास्ते में कही गिर गया। महिला के पति रविंद्र ने थाना सेक्टर 13/17 में पहुंकर पुलिस को पत्नी के साथ हुई आपबीती सुनाई। पुलिस ने थाना सेक्टर 13/17 में उक्त गुमशुदा सामान की रपट दर्ज कर फोरी तौर पर तलाश शुरू की।

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को 21 जनवरी मंगलवार को सूचना मिली की पलहेडी गांव में दो युवकों को रास्ते से कही सोने के आभूषण मिले है। और उनके मन में कुछ खोट आ गया है। पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर गांव के सरपंच के सामने दोनों युवकों से इस बारे बातचित की। उन्होंने बताया उनको एक हैड बैग अंसल में सड़क किनारे पड़ा मिला था। जिसमें सोने आभूषण, नगदी व अन्य कुछ सामान था। उनके मन में इसको लेकर कुछ लालच भी आ गया था। जिसके चलते उन्होंने किसी को बताया भी नही था। दोनों युवकों ने गुमशुदा आभूषण का पर्स पुलिस को सौपा। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने थाना सेक्टर 13/17 से जानकारी जुटाई तो वहा पर्स के गुम होने बारे रपट दर्ज होनी पाई गई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने महिला रूबिका और बेटी प्रियांसी को उक्त सारा सामान पहचान कराकर सौप दिया।

रूबिका और प्रियांसी ने बताया कि आभूषण गुम होने पर वे बहुत परेशान हो गई थी। उन्होंने जिनकी काफी तलाश भी की लेकिन कही नही मिले। जिसके चलते उनको चिंता भी हो रही थी। उन्होंने पानीपत पुलिस को ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पानीपत पुलिस ने व्यक्तिगत रूचि लेकर उनके गुम हुए गहने बरामद किये है। पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है। वे इसके लिए जिला पुलिस की बार बार आभारी है।

आर्य कॉलेज में हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन सूर्य नमस्कार से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है : डॉ जगदीश गुप्ता प...
22/01/2025

आर्य कॉलेज में हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
सूर्य नमस्कार से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है : डॉ जगदीश गुप्ता
पानीपत: 22 जनवरी 2025
आर्य पीजी कॉलेज में हरियाणा उच्‍चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में लगभाग 100 विद्यार्थियों व 10 शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कहा कि सूर्य नमस्कार का शाब्दिक अर्थ सूर्य को अर्पण या नमस्कार करना है। शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे उत्तम तरीका केवल सूर्य नमस्कार है। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार में कुल 12 चरण होते हैं जिनका नियमित अभ्यास करने से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। सूर्य नमस्कार करने से शरीर की कई प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं इसलिए हर व्यक्ति को सूर्य नमस्कार अवश्य करना चाहिए। सूर्य नमस्कार से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। साथ ही मानसिक रूप से शरीर को शांति मिलती है साथ ही इससे पढ़ाई में भी एकाग्रता बढ़ती है। उन्होंने कहा की हम सभी को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार से भारत की प्राचीन व्यायाम पद्धति रही है और हमारे पूर्वजों ने सूर्य नमस्कार के अभ्यास के माध्यम से ही सैंकड़ों वर्ष जीवन जिया है। उन्होंने बताया कि भारत देश में योग की परंपरा भारत देश में बहुत पुरानी है और आज के समय में विदेशों में भी लोग इसके महत्व को समझने लगे है। उन्होंने बताया कि सूर्या नमस्कार ना केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है। सूर्य नमस्कार से हमे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और मन स्थिर रहता है।

इस अवसर पर एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता और मनीषा ढुढेजा ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में बताया कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ बुद्धि का निवास होता है व इस प्रकार के आयोजनों से हम सब मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे सकते हैं। सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया है जो कुल 12 योग आसनों और चरणों से मिलकर बनी है, जिसे कोई भी सामान्य व्यक्ति बहुत ही कम समय में कर सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को योग के महत्व से अवगत करवाना और उन्हें शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लाभ के प्रति जागरूक कर उन्हें स्वस्थ बनाना है। उन्होंने बताया की प्राचीन योग क्रिया सूर्य नमस्कार शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत फायदेमंद है। इससे विभिन्न शारीरिक अंगों को सक्रिय करने के साथ ताजगी और मानसिक शांति मिलती है।

प्रो. विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महाविद्यालय में सामूहिक रूप से ऑफलाइन सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। सूर्य नमस्कार अभियान में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग समिति पानीपत से मुख्य योग प्रशिक्षक व पतंजलि योग समिति, जिला पानीपत के प्रभारी अशोक अरोड़ा ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने सभी को सूर्य नमस्कार के साथ-साथ योगासन व प्राणायाम करवाया। उन्होंने भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी व अन्य प्राणायामों का अभ्यास करवाते हुए इसके लाभ भी बताए। उन्होंने सभी को प्राकृतिक चिकित्सा व एक्यूप्रेशर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया की कल इस अभियान का समापन किया जाएगा। मंच संचालन प्रो. विवेक गुप्ता ने किया व डॉ.मनीषा ढुढेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ladka Aayush Yadav s/o Rajmani Yadav age 8 years R/o Vikash Nagar near Ram mandir Barsat road se Gum h jo yellow school ...
22/01/2025

Ladka Aayush Yadav s/o Rajmani Yadav age 8 years R/o Vikash Nagar near Ram mandir Barsat road se Gum h jo yellow school dress m h kise ke area me mile to ps tehsil camp me Suchit kar
Asi sonu 9991241800
Rajmani 9034820751

22/01/2025

श्री राम जी की शोभा यात्रा निकाली गई बरसात रोड से A1 पब्लिक स्कूल तक लाइव Haryana vani 7015905550 #

21/01/2025

आरंभ हो चुका है पानीपत में फैमिली कार्निवल मेला आर्य क्रिकेट अकादमी लघु सचिवालय के सामने लाइव

20/01/2025

22 तारीख को जय श्री राम की शोभायात्रा निकल जाएगी सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे #

19/01/2025

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव जीते सरदार मोहनजीत सिंह लाइव Haryana vani 7015905550 #

19/01/2025

सरदार मोहनजीत सिंह लाइव

17/01/2025

मोहन बडोली वह रॉकी मित्तल के खिलाफ fir के खिलाफ एकजुट हुआ ब्राह्मण समाज vani

Address

Panipat
132103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana vani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share