01/08/2020
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कसा तंज, कहा- अपने ही राज्य में असुरक्षित होकर दर-दर भटक रही है राजस्थान सरकार - NEWS DHAMAKA 2020
नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में जारी राजनीतिक संकट के बीच पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अगुवाई वाली सरकार पर तंज कसा है. शेखावत ने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस अपने ही राज्य में असुरक्षित महसूस कर रही है और भटक रही है. इससे आम जाता में मौजूदा सरकार को लेकर विपरीत संदेश जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक जैसलमेर पहुंच गए है. इन विधायकों को पहले राजधानी जयपुर के होटल फेयरमाउंट में रखा गया था. - NEWS DHAMAKA 2020
https://newsdhamaka2020.blogspot.com/2020/07/news-dhamaka-2020_31.html
news,us news,nbc news,abp news,bbc news,fox news,abc news,live news,news live,u.s. news,nine news,fake news,news gang,world news,trump news,covid news