Marwarkhabar.com

Marwarkhabar.com Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Marwarkhabar.com, Gaming Video Creator, HD IT SOLUTION, FIRAT FLOOR, POONAM COMPLEX, RANAKPUR Road, SADRI, Pali.
(115)

05/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या

चिकित्सा विभाग की अनदेखी;एक साल से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद, ग्रामीण हो रहे परेशान...... देसूरी संवाददाता हिंगलाज दान चार...
15/11/2023

चिकित्सा विभाग की अनदेखी;एक साल से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद, ग्रामीण हो रहे परेशान......
देसूरी संवाददाता हिंगलाज दान चारण

07/11/2023
राजस्थान पत्रिका,देसूरी ; हिंगलाज दान चारण
07/11/2023

राजस्थान पत्रिका,देसूरी ; हिंगलाज दान चारण

देसूरी-मुंडारा सड़क निर्माण की कछुआ चाल, धूल के ऊब रहे गुबार,राहगीरों को छूट रही झुंझलाहट.....देसूरी@पत्रिका,हिंगलाज दान ...
31/10/2023

देसूरी-मुंडारा सड़क निर्माण की कछुआ चाल, धूल के ऊब रहे गुबार,राहगीरों को छूट रही झुंझलाहट.....

देसूरी@पत्रिका,हिंगलाज दान चारण👇🏻

30/10/2023

सादड़ी में कार ड्राइवर की आवश्यकता है, अनुभवी को प्राथमिकता सैलेरी योग्यतानुसार

किसानों की व्यथा,समय पर नहरों की नही हुई सफाई.....,इन दो बांधो से अब मिली पहली पाणराजस्थान पत्रिका, हिंगलाज दान👇🏻
27/10/2023

किसानों की व्यथा,समय पर नहरों की नही हुई सफाई.....,
इन दो बांधो से अब मिली पहली पाण

राजस्थान पत्रिका, हिंगलाज दान👇🏻

देसूरी में वीर शिरोमणि बीकाजी सोलंकी के पैनोरमा का शिलान्यास,लांपी सड़क मार्ग पर 2.24 करोड़ की लागत से होगा निर्माण- लवकुश...
03/10/2023

देसूरी में वीर शिरोमणि बीकाजी सोलंकी के पैनोरमा का शिलान्यास,लांपी सड़क मार्ग पर 2.24 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

- लवकुश वाटिका,पैंथर कंजर्वेशन के बाद पैनोरमा बनने पर पर्यटन को लगेंगे पंख

देसूरी। देसूरी में वीर शिरोमणि बीकाजी सोलंकी के पेनोरमा का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सोमवार को सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर द्वारा पैनोरमा का शिलान्यास किया गया। यह पैनोरमा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के अनुरूप देसूरी-लांपी सड़क किनारे 2.24 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
इस मौके पर सोलंकी राजपूत संस्थान व राजपूत समाज की ओर से विधायक जोजावर का 11 किलो के पुष्पहार,विधायक प्रशस्ति-पत्र व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजबंधुओं को सम्बोधित करते हुए मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि बीकाजी ने औरंगजेब जैसा क्रूर शासक को भी धूल चटाने का काम किया।जिनका पेनोरमा बनवाया जाना गौरव का विषय है। हिंदुओ के तथाकथित ठेकेदारो के प्रार्दुभाव से पहले क्षत्रियों ने सनातन धर्म को बचाने का काम किया है। जोजावर ने कहा सोलंकी राजपूतो का यह पहला पेनोरमा है। इसी के साथ उन्होंने स्टेट हाइवे, लवकुश वाटिका,गौवंश का भ्रूण प्रत्यारोपण सेंटर,लेपर्ड कंजर्वेशन,कॉलेज जैसे विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र की दशा व दिशा बदल जाएगी। पर्यटन को विकसित करने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजो ने गरीब की इज्जत व आबरू के लिए बलिदान दे दिया, इसी की बदौलत सम्मान मिल रहा है। उन्होंने एक दोहा सुनाते हुए कहा 'रजपूती गई नही, गई समंदर पार....' फिर बोले- आगे नही बोलूंगा समझ जाओ।

'फिल्मों से समाज का चरित्र हनन किया जा रहा'

बॉलीवुड फिल्मों को लेकर विधायक जोजावर ने कहा की फ़िल्म उद्योग के जरिए कमाई के लिए मनगढ़ंत दृश्य डालकर समाज मे विकृति लाने का काम किया जा रहा है। फ़िल्म चलाने के लिए हमारा चरित्र हनन कर रहे है। फ़िल्म उद्योग,पत्रकार,सोशल मीडिया सब हमारे पीछे पड़े हुए है। लेकिन वेशभूषा, बोली,संस्कृति का अनुसरण भी हमारी समाज से ही कर रहे है। इस बात को समझे,ऐसा क्यों हो रहा है। आप नही समझे लेकिन, मै समझ गया हूँ।
इसी के साथ कहा कि कुछ समाचार पत्र संकीर्ण मानसिकता के साथ बात को तोड़मरोड़ कर प्रकाशित करते है। कुछ लोग ऐसे समाचार पत्रों में घुस जाते है जो चंद पैसों के लिए अपना जमीर बेच देते है।ऐसे एजेंट समाचार पत्रों को गर्त में ले जाने का काम कर रहे है। मै चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ कितना भी छाप दो, जो उल्टी बात प्रस्तुत करेंगे उसको मै सोशल मीडिया के माध्यम बदल कर सीधी करके प्रस्तुत कर दूंगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी चुनाव में पाली सम्भाग में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करके बताऊंगा।

'इन्होंने ने भी समारोह को किया सम्बोधित'

सोलंकी वंशज शक्तिसिंह झीलवाड़ा ने कहा कि राव बीकाजी ने अनेक युद्ध लड़े,रणकपुर से शाहजहां जा रहे तो वो धन लूट कर मेवाड़ राज्य को सौंप दिया। राणा सांगा ने प्रथम शादी देसूरी में की थी,इतिहास को पुनर्जीवित करने का काम करना होगा, युवा पीढ़ी को इतिहास को नही भूलना चाहिए।

राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पुंजा जयंती पर की गई मांग को विधायक ने धरातल पर उतारकर पेनोरमा की घोषणा करवाई। हमारे समाज के महापुरुषों के इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहे। इसके पीछे कारण है कि हम अपने इतिहास पर ध्यान नही दे पाए।
सामन्त शब्द से हमारा सीना छोड़ा होता है। बीकाजी अल्प सेना के साथ औरंगजेब से लड़ गए औऱ उनको परास्त किया था। औरंगजेब ने जब पगड़ी रखकर शरणागत हो गए तो बीकाजी ने क्षत्रिय धर्म निभाते हुए उनको माफ कर दिया, क्योकि क्षत्रिय शरणागत पर वार नही करते।

'राजपूतों का राज बदला है, रक्त नही- झीलवाड़ा'

इतिहासकार व लेखक डॉक्टर गोविन्द सिंह झीलवाड़ा ने कहा कि मेवाड़ में हुए प्रत्येक युद्ध मे सोलंकियों का बलिदान रहा है। उन्होंने वीरमदेव सोलंकी,दलपत सोलंकी,भैरव दास सोलंकी इत्यादि वीर पुरुषों को याद किया। इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि औरंगजेब ने जब ज्जियाकर ,मूर्तिया खंडित करना इत्यादि अनाचार बढ़ता गया तभी महाराणा राजसिंह ने श्रीनाथ मन्दिर में मूर्तिया स्थापित करवाई। उसके बाद औरंगजेब ने जब मेवाड़ पर आक्रमण करना चाहा तो तभी राजसिंह के आग्रह पर देसूरी के तत्कालीन शासक विक्रमादित्य उर्फ बीकाजी ने औरंगजेब से युद्ध कर परास्त किया व मेवाड़ में प्रवेश नही करने दिया। उन्होंने कहा कि राजपूतों का राज बदल है,रक्त नही।

'इस दौरान उपस्थित थे'

विधायक खुशवीर सिंह जोजावर,शक्तिसिंह झीलवाड़ा,गोविन्द सिंह झीलवाड़ा,भगवान सिंह भाटी,महेन्द्र सिंह दातानिवास,महेंद्र सिंह डायलाना,कमलेन्द्र सिंह माडपुर,श्रवण सिंह सांसरी,श्रवण सिंह गुडा आसकरण,प्रहलाद सिंह अटाटीया,गोविन्द सिंह नीपल,प्रहलाद सिंह कोट,जितेन्द्र सिंह मगरतलाव समेत समाजबंधु उपस्थित थे।

भाजपा विस्तारकों ने तैयार की संभावित उम्मीदवारों की सूची: हर सीट पर 3-4 कैंडिडेट का पैनल; दीया कुमारी का 3 जगह नाम, पूर्...
28/09/2023

भाजपा विस्तारकों ने तैयार की संभावित उम्मीदवारों की सूची: हर सीट पर 3-4 कैंडिडेट का पैनल; दीया कुमारी का 3 जगह नाम, पूर्व मंत्री का नाम नहीं

पाली जिले की 6 विधानसभा से सम्भावित उम्मीदवार!

22/09/2023

चिरंजीवी के कारण फेमिली फ़ोटो में मां भी हैं-
#मुख्यमंत्री_चिरंजीवी_स्वास्थ्य_बीमा_योजना

21/09/2023

देखिए, आखिर कैसे छटे लाल चंद्र जी के जीवन से दुखों के काले बादल

20/09/2023

चिरंजीवी योजना से यमराज का राजस्थान से टाटा बाय- बाय

19/09/2023

बेहतरीन शिक्षा से लेकर रोजमर्रा की जरूरत, राजस्थान में सब चोखो है
ाहत_बढ़त

देसूरी में मेड लाईफ हॉस्पिटल का शुभारंभ कल रविवार को होगा .....
16/09/2023

देसूरी में मेड लाईफ हॉस्पिटल का शुभारंभ कल रविवार को होगा .....

14/09/2023

जब सन्तोष के घर बजी रिंगटोन!
#मोबाइल_से_स्माइल

10/09/2023

बाली विधानसभा के सेवाड़ी गांव में कांग्रेस के कार्यक्रम में नेता आपस मे भिड़े

23/08/2023

देसूरी में कांग्रेस भवन में बैठक,विधानसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र दिए

सोनाणा खेतलाजी सारंगवास ट्रस्ट कमेटी की उदासीनता : शुलभ शौचालय में लगा ताला और प्याऊ में नही है पानी,श्रद्वालु हो रहे पर...
21/08/2023

सोनाणा खेतलाजी सारंगवास ट्रस्ट कमेटी की उदासीनता : शुलभ शौचालय में लगा ताला और प्याऊ में नही है पानी,श्रद्वालु हो रहे परेशान

देसूरी। सारंगवास खेतलाजी धाम को लेकर भक्तों में बडी आस्था है,ऐसे हजारों की संख्या में श्रद्वालु सारंगवास खेतलाजी धाम पर दर्शन करने के लिए आते है। मगर ट्रस्ट कमेटी की लापरवाही के कारण पिछले दो माह से शुलभ शौचालय पर ताला लगा हुआ है। वही भामाशाह द्वारा लाखों रूपये की लागत से श्रद्वालुओं के लिए प्याऊ का निर्माण करवाया गया था। मगर ट्रस्ट की ओर से प्याऊ का भी संचालन नही होने से पिछले दो तीन वर्षो से प्याऊ में पानी नही होने श्रद्वालुओं के लिए नाकारा पड़ी है। वही शुलभ शौचालय पर भी दो माह से ताला लगा होने के कारण श्रद्वालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे। वही ट्रस्ट कमेटी है कि इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है। जिससे सारंगवास ग्रामीणों के साथ श्रद्वालुओं में भारी रोष है। वही सारंगवास खेतलाजी धाम के विकास में श्रद्वालुओं ओर भामाशाहों का मुख्य योगदान रहा है। उसके बावजुद श्रद्वालुओं को सारंगवास धाम पर सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जबकि ट्रस्ट कमेटी की ओर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए लाखों रूपये खर्च कर शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया था। मगर रखरखाव के अभाव में ट्रस्ट की ओर शुलभ शौचालय को ताला लगा दिया। जिसको लेकर श्रद्वालुओं में ट्रस्ट के खिलाफ भारी रोष है,वही सारंगवास खेतलाजी मंदिर के पास से गुजरने वाली नदी में खडे पेडों की अवैध रूप से कटाई ओर छंगाई करवाने पर सारंगवास गांव के ग्रामीणों में रोष प्रकट किया है। जबकि गर्मी के मौसम में यह पेड़ श्रद्वालुओं के लिए बडे ही उपयोगी साबित होते है। इसको लेकर सारंगवास गांव के ग्रामीणों ने ट्रस्ट कमेटी में अपनी आपत्ति दर्ज कर विरोध जताया है।

पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल का 75वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल का 75वां जन्मदिन समारोह पूर...
21/08/2023

पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल का 75वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया

पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल का 75वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मेघवाल शेखावत मंत्रिमंडल में रहे आयुर्वेद राज्य मंत्री रहे। वे देसूरी क्षेत्र से रहे तीन बार विधायक रहे। उन्हें बधाई देने व स्वागत सम्मान करने जनप्रतिनिधि,राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,अधिकारी व आमजन बड़ी तादाद में पहुंचे।
सादड़ी के मुक्तिधाम सर्वधर्म मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में मेघवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जीवनलता भी मौजूद थी। समारोह में पहुंचे बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत,मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह,उत्तरप्रदेश के विधायक शशांक वर्मा,पीसीसी सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़,राज्य पशुधन विकास बोर्ड सदस्य रतन जणवा,राज्य विप्र कल्याण बोर्ड़ सदस्य भैरूसिंह राजपुरोहित सहित हजारों लोगों ने उन्हें माला,साफा पहनाकर बधाई एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।
वक्ताओं ने मेघवाल के राजनीतिक कार्यकाल में ईमानदारी व शुचिता पूर्ण जीवन की सराहना की।
कार्यक्रम में उपप्रधान मानवेंद्रसिंह पदमपुरा,समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित,गोविंद व्यास,अनिल बोहरा,बीसीएमओ डॉ. राजेश राठौड़,सीएचसी प्रभारी डॉ.राजेन्द्र पुनमिया,डॉ.अविनाश चारण,डॉ.राजेंद्र राठौड़,डॉ.अजय जानू,डॉ.दीपक,डॉ.विजय बोस,डॉ.ललित राठौड़,उपसरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश आदिवाल,समाजसेवी गणेशराम बावरी,अमरसिंह राजपुरोहित,नेमाराम माली,भवानीसिंह राठौड़,नरेन्द्र परमार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिसरु खान पठान,सादडी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल भाटी,दिलीप सोनी,दिनेश मीणा,नगरपालिका के उपाध्यक्ष हीरालाल जाट,पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी,सादड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा,मंडल महामंत्री कृष्णकुमार कावेड़िया,पन्नालाल माली,मनोहर कुमार,भाजपा अजजा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष थानाराम मीणा,मंडल महामंत्री महेंद्र लोंगेशा,पूर्व सरपंच विक्रमसिंह इंदा,गोपाराम मेघवाल,आरएलपी पदाधिकारी फूआराम देवासी,भैरालाल गोयल,शिक्षक नेता अल्लारक खान पठान,नरेन्द्रसिंह राजावत,सवाराम बोस,ओमप्रकाश शर्मा,चंपालाल लोंगेशा,समाजसेवी,महेन्द्र सिंह राजावत,रमेश आना,देसूरी सहकारी समिति व्यवस्थापक हिम्मतराम गौड़,नारलाई सहकारी समिति व्यवस्थापक दिव्येश माधव,पार्षद नारायण राठौड़,नारायण राव,श्रीमती भावना शर्मा,श्रीमती बबिता जाट,पूर्व पार्षद पूनाराम हिंगड़,टीकमराम रिंडर,भावना रिंडर,श्री रामचरित मानस परिवार के दिनेश त्रिवेदी,सरपंच घीसूलाल मेघवाल,पूर्व जिला परिषद सदस्य विजयराम बावल,नारायण मालवीय,श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के जिला सचिव नारायण तंवर,संस्थान के देसूरी शाखा अध्यक्ष देदाराम वाघोणा,उपाध्यक्ष ताराचंद मोबारसा,भूराराम मोबारसा,पूर्व सचिव रमेश भाटी,मांगीलाल गहलोत,कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा,पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसीराम बोस,नारायण लोंगेशा,बस्तीमल हिंगड़,मगाराम हिंगड़,डॉ.अम्बेडकर परिसंघ के अध्यक्ष टेकाराम,उपाध्यक्ष ललितेश मेघवाल,सचिव सुरेश भाटी,मेघवाल समाज अध्यक्ष एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल,एडवोकेट गुलाब सवंनशा,कैलाश मेघवाल,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंनशा,प्रधानाचार्य छगन भाटी,श्रीमती लतिशा,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल लोंगेशा,पूर्व प्रधानाचार्य भानाराम मोबारसा, यूको बैंक के प्रबंधक नवेन्दु कुमार चौधरी,वरिष्ठ प्रबंधक शिवानी शर्मा,सुरेश कुमार,कैशियर सुरेश कुमार सहित राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,पत्रकार,वकील व सैकड़ों लोगों ने मेघवाल को बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री की माताजी श्रीमती वालीबाई पत्नी स्व.वेलाराम,भाई चिमनलाल,रामलाल,कैलाश,चम्पालाल,भाभी चन्दूदेवी पत्नी स्व.थानाराम,कंकूदेवी पत्नी स्व. किकाराम सहित परिजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल,कनिष्ठ पुत्र एडवोकेट विनोद मेघवाल,पुत्री पूर्णिमा सवाराम बोस,पौत्र दिव्येश पाल सिंह,हार्दिक पाल सिंह,पौत्री सुश्री ह्रदया,हिया,प्रियांशा ने आगंतुकों का आभार जताया। संचालन शिक्षक प्रकाश मेवाड़ा ने किया।

महिला वर्ग वॉलीबॉल में घाणेराव विजेता व मादा उपविजेतादेसूरी। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक ब्लॉक स्तरीय खेल कुद प्रतियोगित...
21/08/2023

महिला वर्ग वॉलीबॉल में घाणेराव विजेता व मादा उपविजेता

देसूरी। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक ब्लॉक स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को वॉलीबॉल मैच आयोजन संयोजक एवं प्रधानाचार्य जगदीश चौधरी व पर्यवेक्षक मानसिंह चौहान के सानिध्य में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबला घाणेराव व मादा के मध्य हुआ। जिसमें आना विजेता व मादा की टीम उप विजेता रही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिससे लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान ब्लांक खेल प्रभारी धनाराम मोबारशा, विनोद पुरी गोस्वामी, महेंद्र सिंह गेहलोत नारलाई,जेम्स मैथ्यू, कानाराम देवासी,अजय कुमार मीणा, कालुराम मीणा, राजेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह राजावत, विक्रम सिंह चम्पावत भैरूसिंह राणावत, सन्तोष वैष्णव,रेखा कुमारी चौहान, रेखा कुमारी, योगिता गुर्जर,महेश शर्मा,प्रकाश वैष्णव, मोहनलाल चौधरी, शारीरिक शिक्षिका रेखा कुमारी, देवी कुमारी राव सहित दल प्रभारी मौजूद थे।

महिला वर्ग फुटबॉल मे कोटड़ी टीम विजेतानाडोल। राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल के देसूरी मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय  प्रतियोगित...
21/08/2023

महिला वर्ग फुटबॉल मे कोटड़ी टीम विजेता

नाडोल। राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल के देसूरी मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के फुटबॉल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला कोटड़ी टीम बनाम केसूली टीम के मध्य हुआ। इस मुकाबले मे कोटड़ी टीम ने केसूली टीम को 1-0 से पराजित कर जिला स्तर पर स्थान बना लिया l वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मणसिंह ढालोप ने बताया कि महिला फुटबॉल का यह फाइनल मैच प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश चौधरी एवं पर्यवेक्षक मानसिंह चौहान के सानिध्य मे संपन्न हुआ l कोटड़ी की इसी टीम ने गत वर्ष ग्रामीण ओलिंपिक मे हॉकी खेल मे राज्य स्तर पर SMS स्टेडियम, जयपुर मे प्रतिनिधित्व किया था l टीम की इस जीत पर राउमावि कोटड़ी के प्रधानाचार्य ताराचंद, शारीरिक शिक्षक अमृतलाल, शोभा कंवर, व.अध्यापक मोहनलाल, मगाराम, शंकरलाल, रमेश कुमार, मनोहरसिंह गेहलोत, मेघाराम, मनोहर कुमार, विजेंद्रसिंह चम्पावत, किरण कुमारी, ललित कुमार, सुरेशसिंह जाट सहित ग्रामीणजनो ने टीम को बधाई शुभकामनायें दी l

संवाददाता ः
मोहन भटनागर

नाड़ोल में पैंथर का आतंक,बछड़े को बनाया निवाला,किसान परेशाननाड़ोल। कस्बे के आसपास कृषि कुओं पर रहने वाले लोग पैंथर की गतिवि...
21/08/2023

नाड़ोल में पैंथर का आतंक,बछड़े को बनाया निवाला,किसान परेशान

नाड़ोल। कस्बे के आसपास कृषि कुओं पर रहने वाले लोग पैंथर की गतिविधियों से खासे परेशान हैं। पैंथर गौवंश को आए दिन अपना शिकार बना रहा है। मगर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
रविवार की रात को नाड़ोल के नीपल रोड स्थित लालबाग कृषि फार्म पर पैंथर ने गाय में बछड़े को निवाला बना डाला। किसान पकाराम जनवा ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से पैंथर का आतंक होने से बेरे पर रहने वाले किसान भयभीत है। इसी तरह गांव गुड़ा केसरसिंह, गुड़ा रामसिंह, जीवंद व आसपास के क्षेत्रों से रोजाना छोटे बछडो को रात मे बेखौफ शिकार कर ले जा रहा है। ऐसे में पशुपालको को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

देसूरी में नवनियुक्त तहसीलदार रतनू ने पदभार संभालादेसूरी। देसूरी में नवनियुक्त तहसीलदार प्रवीण रतनू ने सोमवार को तहसील क...
21/08/2023

देसूरी में नवनियुक्त तहसीलदार रतनू ने पदभार संभाला

देसूरी। देसूरी में नवनियुक्त तहसीलदार प्रवीण रतनू ने सोमवार को तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार शंकरलाल परिहार के नेतृत्व में तहसील स्टाफ द्वारा साफा एवं माला पहनाकर नवनियुक्त तहसीलदार प्रवीण रतनू का स्वागत किया। इसी के साथ राजस्व कर्मचारियों से परिचय किया।
उन्होंने परशुरामजी मेला व्यवस्था को लेकर राजस्व कार्मिकों से जानकारी ली व मेला को सफल बनाने की अपील की।
बता दे की दो साल से देसूरी में तहसीलदार के रूप में सेवाएं दे रहे कैलाश इनाणीया का सायरा (उदयपुर) स्थानांतरण होने पर आज रतनू ने पदभार संभाला है।
ज्ञात रहे कि नवनियुक्त प्रवीण रतनू पहले भी देसूरी में पदासीन रहे है। वे यहां करीब 6 माह तक सेवाएं दे चुके है। उस दौरान राहत कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किया था।

21/08/2023

देसूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को,विस चुनाव के उम्मीदवारों से लेंगे आवेदन पत्र

देसूरी। देसूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार, 23 अगस्त को देसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित होगी।जिसमें कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र लिए जाएंगे।
जिसमे देसूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, पूर्व पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भाग लेंगे। यह बैठक राजस्थान पीसीसी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के पत्र व प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार होगी।
बैठक बुधवार 23 अगस्त को सुबह 11 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन देसूरी में आयोजित होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन पत्र बायोडाटा सहित लिए जाएंगे और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा।

देसूरी उपखंड स्तर पर सम्मानित होने वालों की सूची।
14/08/2023

देसूरी उपखंड स्तर पर सम्मानित होने वालों की सूची।

पाली संभाग की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी का नाड़ोल दौरा,आशापुरा माताजी मन्दिर में किये दर्शन
09/08/2023

पाली संभाग की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी का नाड़ोल दौरा,आशापुरा माताजी मन्दिर में किये दर्शन

ठण्डीबेरी घाणेराव
09/08/2023

ठण्डीबेरी घाणेराव

आपके अनुसार यह दुकान किसकी है ?A. किराने की B. दूध की C. राशन की D. ज्यूस की E. लस्सी की
06/08/2023

आपके अनुसार यह दुकान किसकी है ?
A. किराने की
B. दूध की
C. राशन की
D. ज्यूस की
E. लस्सी की

मारवाड खबर एडमिन Hardik Pal Singh   द्वारा क्लिक फोटो का भास्कर न्यूज पेपर के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित ।
04/08/2023

मारवाड खबर एडमिन Hardik Pal Singh द्वारा क्लिक फोटो का भास्कर न्यूज पेपर के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित ।

03/08/2023

ब्रेकिंग। सादडी थाना क्षेत्र में अज्ञात दो युवक व युवती का मिला शव,घटना मोरखा गांव की, सूचना पर पुलिस पहुँची मौके पर,घटना की जांच में जुटी पुलिस,अज्ञात शव की नहीं हो सकी शिनाख्त।

रानी वकील मण्डल के फैसले से आप कितने सहमत है ?
03/08/2023

रानी वकील मण्डल के फैसले से आप कितने सहमत है ?

01/08/2023

सुश्री मधुलिका सिंवर होगी देसूरी की नई एसडीएम

01/08/2023

देसूरी के नए थानेदार रविंद्रपाल सिंह

01/08/2023

देसूरी के वर्तमान एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व थानेदार का एक साथ ट्रांसफर

29/07/2023

Live Gaming

Address

HD IT SOLUTION, FIRAT FLOOR, POONAM COMPLEX, RANAKPUR Road, SADRI
Pali
306702

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Marwarkhabar.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Marwarkhabar.com:

Videos

Share


Other Gaming Video Creators in Pali

Show All

You may also like