जय श्री राजेश्वर आँजणा परिवार

  • Home
  • India
  • Pali
  • जय श्री राजेश्वर आँजणा परिवार

जय श्री राजेश्वर आँजणा परिवार Hello Guys! Official Page Of "जय श्री राजेश्वर आँजणा परिवार" |
(16)

खेल महासंग्राम में हिस्सा लेने के लिए अपने महानगर खेल प्रभारी से सम्पर्क कीजिये |
30/09/2018

खेल महासंग्राम में हिस्सा लेने के लिए अपने महानगर खेल प्रभारी से सम्पर्क कीजिये |

11/08/2018
 #पटेल_टीवी आँजणा (पटेल चौधरी) समाज का सर्वाधिक लोकप्रिय डिजिटल न्यूज़ चैनल.को लाइक एवं शेयर कीजिए ⤵www.fb.com/pateltv/
03/07/2018

#पटेल_टीवी आँजणा (पटेल चौधरी) समाज
का सर्वाधिक लोकप्रिय डिजिटल न्यूज़ चैनल.

को लाइक एवं शेयर कीजिए ⤵
www.fb.com/pateltv/

 #सपनों को पंख देती आँजणा (पटेल) समाज की बेटियाँ रेणुका आँजणा , उमा आँजणा एवं कविता पटेल को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामन...
14/05/2018

#सपनों को पंख देती आँजणा (पटेल) समाज की बेटियाँ

रेणुका आँजणा , उमा आँजणा एवं कविता पटेल को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये देते हैं उनकी मेहनत और आत्मविश्वास से आँजणा (पटेल) ही नहीं पूरे देश-प्रदेश की बेटियाँ प्रेरित होंगी |

इन सभी बेटियां की इस सफलता में उनके माता पिता का भी अतुल्य योगदान रहा है ,वे भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं | आप सभी से भी अनुरोध है कि अपने बच्चों ,भाई-बहिनों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हें हर संभव मदद करिए ,उन्हें प्रोत्साहित करिए ,आपकी छोटी छोटी शाबासियां बड़े बड़े काम करा जायेंगी |

आप सभी सादर आमंत्रित हैं! शिकारपुरा की पावन धरा पर आप सभी युवाओं का स्वागत एवं अभिन्नदन है! ''हम बदेलेगे युग बदलेगा, हम ...
29/04/2018

आप सभी सादर आमंत्रित हैं!
शिकारपुरा की पावन धरा पर आप सभी युवाओं का स्वागत एवं अभिन्नदन है!

''हम बदेलेगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगें - युग सुधरेगा''

संत श्री राजारामजी युवा जागृति मंच द्वारा आयोजित एक दिवसीय 'युवा संस्कार कार्यशाला' 03 मई ,2018 / प्रात: 11 बजे शिकारपुरा , लूणी (जोधपुर) में आयोजित की जाएगी।

पूज्य महन्त श्री दयारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में 'युवा संस्कार कार्यशाला' का आयोजन किया जाएगा|

देशभर के सभी गाँंवों के सेकड़ों युवा भाग लेंगे जिसमें समाज के उत्थान,और युवा जागृति मंच के लक्ष्य एवं कार्यों के सम्बंधित विवेचना की जायेंगीं। तथा साथ में युवा जागृति मंच की राष्ट्रीय स्तरीय कार्यकारिणी, ज़िलास्तरीय कार्यकारिणी के गठन एवं विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की जायेंगीं।

अतः आप सभी युवाओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें! समाज विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई|

''अपने आपको समाज का अभिन्न अंग मानेंगे और सबके , समाज हित में अपना हित समझेंगे''
-------------------------
#युवा_मंथन_शिकारपुरा | #युवा_हुंकार_शिकारपुरा

राजस्थान दिवस री घण्णी घण्णी बधाईयाँ...🙏।। खम्मा घण्णी सा ।। 🙏
30/03/2018

राजस्थान दिवस री घण्णी घण्णी बधाईयाँ...
🙏।। खम्मा घण्णी सा ।। 🙏

सभी देशवासियों को नव संवत्सर , हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2075 सबके जीवन में सुख, समृद्...
18/03/2018

सभी देशवासियों को नव संवत्सर , हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2075 सबके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर लाए।
|

बचाये किसी की जान आइए, करें रक्तदान, आम से बनिए खास साधारण से बनिए असाधारण सहयोग से करिए योगदान रक्तदान करिए मानव कल्याण...
14/03/2018

बचाये किसी की जान आइए, करें रक्तदान, आम से बनिए खास साधारण से बनिए असाधारण सहयोग से करिए योगदान रक्तदान करिए मानव कल्याण, रक्तदान है महादान! |
Via |

समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं|गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय का त्यौहार है! देश के सभी ना...
26/01/2018

समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं|

गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय का त्यौहार है! देश के सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे अपनी स्वतंत्रता एवं गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु निरंतर सजग रहें और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें|

आप सभी सादर आमंत्रित हैं|69वें गणतंत्र दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम -2018 ; श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता कन्या...
22/01/2018

आप सभी सादर आमंत्रित हैं|
69वें गणतंत्र दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम -2018 ; श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता कन्या गुरुकुल, नया चेण्डा (पाली)

समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं| यह पर्व आपके जीवन मे सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली लेकर आए।
21/01/2018

समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं| यह पर्व आपके जीवन मे सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली लेकर आए।

युग प्रर्वतक, महान समाज सुधारक, दृढ़प्रतिज्ञ ,भक्तों के कल्याणकारी, संकल्पशील संत, एक पूर्ण ईमानदार कर्मयोगी, राजनीतिज्ञ,...
06/01/2018

युग प्रर्वतक, महान समाज सुधारक, दृढ़प्रतिज्ञ ,भक्तों के कल्याणकारी, संकल्पशील संत, एक पूर्ण ईमानदार कर्मयोगी, राजनीतिज्ञ, आयुर्वेदाचार्य, हृदय विभोर ओजस्वी संत, निर्माण पुरूष, महान शिक्षाविद् क्रांतिकारी संत , परम पूजनीय ब्रम्हलीन संत शिरोमणि 'श्री श्री 1008 श्री किशनारामजी महाराज' की 11वीं पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं भावपूर्ण सादर श्रद्धांजलि|
(20 अक्टूबर,1930 ● 06 जनवरी,2007)

जन जन के आस्था के प्रतिक, सह्रदय भाव-विभोर ओजस्वी संत शिरोमणि,भक्तो के कल्याणकारी संत, परम पूजनीय गुरूवर श्री श्री 1008 ...
24/11/2017

जन जन के आस्था के प्रतिक, सह्रदय भाव-विभोर ओजस्वी संत शिरोमणि,भक्तो के कल्याणकारी संत, परम पूजनीय गुरूवर श्री श्री 1008 श्री मालारामजी महाराज (बिंजा,पाली) की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन एवं 'पूज्य गुरूदेव' के श्रीचरणों में कोटि - कोटि वन्दन|

गुरुवर हमारे आँखोँ के तारे...
कोटि-कोटि वन्दन हमारे....।



नया चेण्डा मित्र मण्डली

जन जन के आस्था के प्रतिक श्री श्री 1008 श्री मालारामजी महाराज के जीवन से जुड़े अनछुए पहलु।जीवन परिचय :बीँजा गाँव के ही श्...
21/11/2017

जन जन के आस्था के प्रतिक श्री श्री 1008 श्री मालारामजी महाराज के जीवन से जुड़े अनछुए पहलु।

जीवन परिचय :
बीँजा गाँव के ही श्री तेजारामजी डांगी एवं श्रीमति हस्तुमां के सुपुत्र श्री मालारामजी का जन्म विक्रम संवत् 1980 के आस पास गांव बीँजा मेँ ही हुआ|

श्रीप्रभूरामजी एवं फुआरामजी के भ्राता श्री मालारामजी का ध्यान बचपन से ही भक्तितभाव मेँ लग गया था। श्री मालारामजी की शादी गाँव के ही श्री खिमारामजी सिलौण की बेटी श्रीमति अणसी देवी के साथ हो गई थी। लेकिन गृहस्थी जीवन से उन्होने जीवन को दूर कर दिया था एवं श्री धन्ना भारतीजी एवं गुरूदेव श्री राजेश्वर भगवान को गुरु माने वाले श्री मालारामजी महाराज ने धुमडा पीपली झाल बीँजा पर 12 वर्ष तक एकांत मेँ तपस्या की।

तपस्या के साथ साथ वहां एक तालाब,बावडी एवं बेरियोँ का निर्माण भी अपने करवाया,उसी दौरान जैन संत श्री खीमारामजी जो कृष्ण भगवान का मोदीखाना खोलने बींजा आये, तो आप उनके सम्पर्क मेँ आये और धीरे धीरे श्री खीमदासजी की समाधि के पास ही विक्रम सम्वत् 2052 मिगसर सुदी 6 को जीवित समाधि लेकर संसार को अलविदा कह दिया। उस दिन से हर वर्ष मिगसर सुदी 6 को गाँव बीँजा मेँ भव्य मेल का आयोजन होता है।

मन्दिर मेँ पुजा-पाठ की जिम्मेदारी श्री मांगीलालजी सुपुत्र श्री फुआरामजी डांगी जो श्री मालारामजी की समाधि के वक्त भी उपस्थित थे।

मन्दिर व्यवस्था संचालन हेतु ट्रस्ट मण्डल का गठन भी हो चुका है, जिसमें अध्यक्ष-श्री मंगलाराम पटेल नया चेण्डा, उपाध्यक्ष-श्री सोनाराम पटेल रुपावास, श्री चतराराम पटेल धोलेरिया, सचिव-श्री भगाराम चौधरी चेण्डा, कोषाध्यक्ष-श्री दुर्गाराम पटेल रूपावास, सह कोषाध्यक्ष-श्री तेजाराम करवड मालवा, श्री बालाराम पटेल हरावास, श्री चिमनाराम पटेल रामपुरा आदि कार्यकारिणी के सदस्य ट्रस्ट का संचालन करते हैं।
स्रोतः रमेश एस.आँजणा
नया चेण्डा युथ ऑर्गनाइजेशन

परम पूजनीय गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान मन्दिर (पाली) के पूजारी , सेवाभावी संत, परम आदरणीय गुरुदेव ब्रह्मलीन संत श्री प्र...
10/10/2017

परम पूजनीय गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान मन्दिर (पाली) के पूजारी , सेवाभावी संत, परम आदरणीय गुरुदेव ब्रह्मलीन संत श्री प्रकाश महाराज जी (बिंजा) को दी नम आँखों से अन्तिम अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि|

श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम ,  #नयाचेण्डा की पावन धरा पर चौथी बार शक्ति की उपासना का पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के शुभ...
01/10/2017

श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम , #नयाचेण्डा की पावन धरा पर चौथी बार शक्ति की उपासना का पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के शुभ अवसर पर आयोजित 'नवरात्रि गरबा महोत्सव' कार्यक्रम का 'नवरात्रि गरबा समापन समारोह' आज दिनाँक 01 अक्टुबर ,2017 / रात्रि 11:30 बजे रखा गया है।

अतः आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है।

__°पावन सान्निध्य ◆ आशीर्वाद°__
• परम तपोमूर्ति साध्वी श्री भगवती बाईजी
(पीठाधिश्वर, श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता धाम, नया चेण्डा)

• भक्तराज श्री पदमाराम जी महाराज
( श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता धाम, नया चेण्डा)

____मार्गदर्शन ● मुख्य संयोजक___
श्री गणपत महाराज , श्री लक्ष्मण भारती (मार्गदर्शन)

रमेश पटेल , रमेश एस० आँजणा , महेंद्र पटेल, आम्बाराम भूरिया, नरोतम पटेल , सूराराम , कैलाश (मुख्य संयोजक)।

स्थल: श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम , नया चेण्डा (पाली)

◆ ________निवेदक टीम______◆
नया चेण्डा युथ आँर्गनाजेशन टीम
( हमारा सपना सबसे अच्छा,गॉव हो अपना )
● ♂ ◆

देखना न भूलें :  श्री कृष्ण जन्माष्टमी - 2017 || नया चेण्डा | |विडियो एल्बम || श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम ,नया चे...
19/08/2017

देखना न भूलें : श्री कृष्ण जन्माष्टमी - 2017 || नया चेण्डा | |
विडियो एल्बम || श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम ,नया चेण्डा ||

श्री कृष्ण जन्माष्टमी - 2017 || रासलीला भाग- 01 || नया चेण्डा (पाली) || टीम नया चेण्डा Presenting : Newchenda Youth Team | NYOTeam Show : श्री कृष्ण जन्माष्...

लाइव : देखिए सीधा 'कृष्ण जन्मोत्सव' कार्यक्रम } श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम , नया चेण्डाWatch live on Facebook↓Fb....
15/08/2017

लाइव : देखिए सीधा 'कृष्ण जन्मोत्सव' कार्यक्रम } श्री राजेश्वर भगवान ऑजणी माता धाम , नया चेण्डा
Watch live on Facebook↓
Fb.com/RameshSOfficial

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।"जय श्री कृष्णा"
15/08/2017

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
"जय श्री कृष्णा"

"स्वतंत्रता दिवस" के महापर्व पर राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन एवं समस...
15/08/2017

"स्वतंत्रता दिवस" के महापर्व पर राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन एवं समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
"जय हिन्द"

ऑजणा (पटेल) समाज की लाडली बेटी , सदैव छात्रहित में तत्पर रहने वाली सुश्री Kavita Patel (कविता पटेल) को   की जिला छात्रा ...
06/08/2017

ऑजणा (पटेल) समाज की लाडली बेटी , सदैव छात्रहित में तत्पर रहने वाली सुश्री Kavita Patel (
कविता पटेल) को की जिला छात्रा प्रमुख बनने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं|

ऑजणा (पटेल) समाज की लाडली बेटी , सदैव छात्रहित में तत्पर रहने वाली सुश्री Kavita Patel को की जिला छात्रा प्रमुख बनने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं|

ऑजणा (पटेल) समाज की लाडली बेटी , सदैव छात्रहित में तत्पर रहने वाली सुश्री कविता पटेल को   की जिला छात्रा प्रमुख बनने पर ...
06/08/2017

ऑजणा (पटेल) समाज की लाडली बेटी , सदैव छात्रहित में तत्पर रहने वाली सुश्री कविता पटेल को की जिला छात्रा प्रमुख बनने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं|

ऑजणा (पटेल) समाज की लाडली बेटी , सदैव छात्रहित में तत्पर रहने वाली सुश्री Kavita Patel को की जिला छात्रा प्रमुख बनने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं|

एक मुहिम धरती को हरियाली से सजाने की, एक कोशिश हर साँस तक शुद्ध वायु पहुँचाने की, एक प्रतिज्ञा 11 हजार पेड़ लगाने की ;अख...
20/07/2017

एक मुहिम धरती को हरियाली से सजाने की, एक कोशिश हर साँस तक शुद्ध वायु पहुँचाने की,
एक प्रतिज्ञा 11 हजार पेड़ लगाने की ;
अखिल भारतीय आँजणा युवा संगठन IT Cell टीम द्वारा।
| 

Heartiest congratulations to Shri   Ji on being elected as 14th President of India.   wishes him for a successful tenure...
20/07/2017

Heartiest congratulations to Shri Ji on being elected as 14th President of India. wishes him for a successful tenure.

वृक्ष मित्र बनें, अखिल भारतीय आँजणा युवा महासंगठन की IT सेल टीम के 'वृक्षारोपण अभियान' को आगे बढ़ाएं | अखिल भारतीय आँजणा ...
17/07/2017

वृक्ष मित्र बनें, अखिल भारतीय आँजणा युवा महासंगठन की IT सेल टीम के 'वृक्षारोपण अभियान' को आगे बढ़ाएं |


अखिल भारतीय आँजणा युवा महासंगठन की IT सेल टीम द्वारा 16 जुलाई से 22 जुलाई तक 'वृक्षारोपण : वृक्ष मित्र बनें' अभियान की शुरुआत की जायेगी|
अत: आप सभी इस पुण्य के कार्य से जुड़े!
वृक्ष लगाना परम पुण्य का काम है।

परम पूजनीय संत श्री राजेश्वर भगवान की 74वी पुण्यतिथि 22 जुलाई को देशभर में एक साथ 'वृक्षारोपण कार्यक्रम : वृक्ष मित्र बनें' कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा|

देश - प्रदेश को हरा - भरा बनाने के उद्देश्य से देशभर में "वृक्षारोपण : वृक्ष मित्र बनें" अभियान 16 जुलाई से प्रारंभ किया जायेगा!

आप सभी से पाँच पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित रखने की अपील करते है।
#वृक्षKranti

आप सभी को सूचित किया जाता है कि श्री राजेश्वर भगवान की 74वीं पुण्यतिथि 22 जुलाई को देशभर मेँ "वृक्षारोपण कार्यक्रम- वृक...
16/07/2017

आप सभी को सूचित किया जाता है कि श्री राजेश्वर भगवान की 74वीं पुण्यतिथि 22 जुलाई को देशभर मेँ "वृक्षारोपण कार्यक्रम- वृक्ष मित्र बनें " का आयोजन किया जाएगा|
अखिल भारतीय आँजणा युवा महासंगठन राष्ट्रीय आईटी सेल टीम के तत्वावधान में वृक्षारोपण का 16 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजन किया जाएगा!

हरित भारत : हरित राजस्थान
| 

07/07/2017

भजन संकीर्तन: पूज्या जया किशोरी जी | शानदार भजन की प्रस्तुति!

05/07/2017

*किसान पुत्र सांसद देवजी पटेल अपने दिनचर्या पर मानसून की पहली अच्छी बारिश पर बाजरी की बुआई करते हुए*
🌨 जय जवान जय किसान🌨

Address

Newchenda Mandawas Rohat
Pali
306421

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय श्री राजेश्वर आँजणा परिवार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Publishers in Pali

Show All

You may also like