कुशीनगर की आवाज़ " Voice of Kushinagar "

  • Home
  • India
  • Padrauna
  • कुशीनगर की आवाज़ " Voice of Kushinagar "

कुशीनगर की आवाज़ " Voice of  Kushinagar " कुशीनगर के विकास की एक कोशिश... "भ्रष्ट्
(1)

16/09/2024

विधायक हो तो ऐसे जो जनता के दर्द को समझे....फैसला तुरंत ले...

महराजगंज - सरकारी अस्पताल में विधायक का औचक निरीक्षण

➡फार्मासिस्ट द्वारा की पर्ची के लिए 1 की जगह 2 रुपए ले रहा
➡यह देख बौखलाए विधायक प्रेम सागर पटेल हुए नाराज
➡कहा - DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूँ!
➡याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा- विधायक
➡मिठौरा ब्लाक क्षेत्र स्थित जगदौर सीएचसी का मामला.


#स्वास्थ्य
#मेडिकल
#उत्तरप्रदेश

13/09/2024

पडरौना नगरपालिका ने अभी तक कही भी मच्छर के दवा का छिड़काव नहीं कराया ? पडरौना के अस्पतालों में
मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारियों के रोगियों की संख्या दिन दुगुना बढ़ रही है जिला प्रशासन, सीएमओ विभाग सब कान में तेल डालकर सो रहे....

12/09/2024

ट्रांसफर होने के बाद आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम पहुँची यूपी के औरैया एसपी चारू निगम के आंखों में आंसू....


Charu Nigam IPS Fans

08/09/2024

टिकट मिल गया तो देश बदल देंगे।
और टिकट नहीं मिला तो पार्टी बदल देंगे।
लेकिन देश की सेवा कर के ही मानेंगे।
आज के नेता...

आज गणेश उत्सव पर पडरौना नगर में अलग अलग जगहों पर गणपति जी के पंडाल लगाए गए है..आप अवश्य जाएं और गणेश जी के दर्शन प्राप्त...
07/09/2024

आज गणेश उत्सव पर पडरौना नगर में अलग अलग जगहों पर गणपति जी के पंडाल लगाए गए है..आप अवश्य जाएं और गणेश जी के दर्शन प्राप्त करे...
हम आपको सभी पंडालों के pic share कर रहे हैं।
गणपति बप्पा मोरया 🙏🚩
Pics Credit Ashish Chaurasiya




#पडरौना

रास्ते के अभाव में ट्रक विशुनपुरा उपकेंद्र तक नहीं जा पाएगा ..CC रोड पे ही अनलोड होगा ...आगे पीछे क्रेन लग गया है अनलोड ...
05/09/2024

रास्ते के अभाव में ट्रक विशुनपुरा उपकेंद्र तक नहीं जा पाएगा ..CC रोड पे ही अनलोड होगा ...आगे पीछे क्रेन लग गया है अनलोड करने के लिए

जो काम 1 दिन में होना चाहिए उस काम को भी करने में हफ़्ता लग रहा है।
#पडरौना
#कुशीनगर

04/09/2024

उपकेंद्र विशुनपुरा: बड़ी खुशी की बात है आज 10:00 बजे रात तक 10 mba ट्रांसफार्मर आ जाएगा बिजली घर ....

उपकेंद्र विशुनपुरा : पडरौना के सभी सम्मानित जनता से अपील है कि बिशनपुर बिजली घर 10 mba ट्रांसफार्मर जल गया है आप लोग आप ...
03/09/2024

उपकेंद्र विशुनपुरा : पडरौना के सभी सम्मानित जनता से अपील है कि बिशनपुर बिजली घर 10 mba ट्रांसफार्मर जल गया है आप लोग आप लोग धैर्य बनाए रखें पडरौना से बिजली दो दो घंटा मिलेगी आप लोग से अपील है कि आप लोग अपने घर का लोड कम से कम रखे अन्यथा पडरौना भी दिक्कत में आ सकता है🙏🙏

02/09/2024

उपकेंद्र विशुनपुरा : आप लोगों से बताना चाहता हूं कि आज रात में लाइट नहीं आ पाएगा 10 mba ट्रांसफार्मर में दिक्कत है कल 10:00 बजे तक लाइट आने की संभावना है आप लोग घर धैर्य बनाए रखें काम चल रहा है..

Join Shobha Library .Focused mind, productive studyStudy, learn, grow.Stay curious, keep studying. My Lovely City Padrau...
01/09/2024

Join Shobha Library .
Focused mind, productive study
Study, learn, grow.
Stay curious, keep studying.

My Lovely City Padrauna
Padrauna,Kushinagar
#पडरौना








"आवश्यक सूचना"कुशीनगर जनपद में अगर आपके संपर्क में ऐसे परिवार या बच्चा है जिसे निम्न में से कोई समस्या है:-1- अगर किसी ब...
30/08/2024

"आवश्यक सूचना"

कुशीनगर जनपद में अगर आपके संपर्क में ऐसे परिवार या बच्चा है जिसे निम्न में से कोई समस्या है:-

1- अगर किसी बच्चे (लड़का या लड़की) की हत्या हुई हो जिसमे पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई हो या हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नही हुई हो।

2- किसी बच्चे के साथ यौन शोषण हुआ या दुर्ब्यावहार हुआ हो जिसमें परिजनों द्वारा पुलिस या उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत न हुआ हो या कोई कार्यवाही न हुई हो।

3- कोई बच्चा लापता या गुमशुदा हो परिजनों द्वारा शिकायतिपत्र देने के बाद भी गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत नही हुआ हो।

4- कोई बच्चा लापता या गुमशुदा हो पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने के 2-3 महीने बाद भी बच्चे की सकुशल बरामदगी न कि गई हो।

5- किसी अस्पताल (सरकारी या प्राइवेट) द्वारा प्रसूता व बच्चे के इलाज या सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई हो जिससे प्रसूता या बच्चा या दोनों की मौत हो गई हो।

6- किसी भी स्कूल द्वारा किसी भी स्तर पर बच्चो के साथ किसी प्रकार का शोषण या अन्याय किया गया हो।
7- किसी बच्चे को धर्मांतरण कराया गया हो या कराये जाने का प्रयास किया जा रहा हो।

उपरोक्त समस्याओं से पीड़ित कोई परिवार या बच्चा (लड़का या लड़की) आपके संपर्क में हो या आप या आपका बच्चा पीड़ित हो तो कृपया कानूनी मदद हेतु WYSO हेल्पलाइन 7571888158 पर तत्काल व्हाट्सएप करें या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:-

कानूनी मदद हेतु सम्पर्क सूत्र- 7339984447, 7355190193, 7839034914, 9451200450, 9455794007, 9415009105,

निवेदक- वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (WYSO), जनपद-कुशीनगर इकाई

27/08/2024

जन्माष्टमी 2024 पडरौना अलग अलग पंडाल का दृश्य 🙏🙏🙏
्री_कृष्ण

वीडियो क्रेडिट : आशीष चौरसिया Ashish Chaurasiya

जन्माष्टमी 2024 पडरौना अलग अलग पंडाल का दृश्य 🙏🙏🙏 ्री_कृष्ण फोटो क्रेडिट : आशीष चौरसिया Ashish Chaurasiya
27/08/2024

जन्माष्टमी 2024 पडरौना अलग अलग पंडाल का दृश्य 🙏🙏🙏
्री_कृष्ण

फोटो क्रेडिट : आशीष चौरसिया Ashish Chaurasiya

 ्री_कृष्णआला रे आला गोविंदा आला आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की श्री श्याम सयन आरती परिवार पडरौना द्वार...
24/08/2024

्री_कृष्ण

आला रे आला गोविंदा आला
आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की श्री श्याम सयन आरती परिवार पडरौना द्वारा आयोजित दही हांडी उत्सव का आयोजन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दिनांक 26-8-2024 दिन सोमवार को सांय 5 बजे किया गया है ।

गोविंदा की टोली के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी रखा गया है तथा जो टोली दही हांडी नहीं फोड़ पाएगी उनको कॉन्सुलेशन प्राइस दिया जाएगा|

दही हांडी उत्सव में जो भी गोविंदा की टोली भाग लेना चाहती है वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें |

विशेष आकर्षण
कृष्ण स्वरूप झांकी

आप सभी अपने बच्चों को राधा कृष्ण झांकी स्वरूप घर से तैयार करके कार्यक्रम स्थल पर लाये |
जो राधा कृष्ण स्वरुप मे सबसे सुंदर लगेगा उसको सुनिश्चित उपहार दिया जाएगा |

आयोजक: श्री श्याम सयन आरती परिवार पडरौना कुशीनगर
9956583106
9450133641
7080691848

कुशीनगर में रहने वाला तस्कर बिहार में गिरफ्तार, 50 ग्राम रेडियो एक्टिव कैलीफोर्नियम हुआ बरामद , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में...
09/08/2024

कुशीनगर में रहने वाला तस्कर बिहार में गिरफ्तार, 50 ग्राम रेडियो एक्टिव कैलीफोर्नियम हुआ बरामद , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 850 करोड़ है कीमत, न्यूक्लियर प्लांट में बिजली उत्पादन में होता है इस्तेमाल, ब्रेन कैंसर के इलाज में कैलीफोर्नियम का होता है प्रयोग, कुशीनगर का रहने वाला है तस्कर छोटेलाल प्रसाद.

उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर: क्यों खुलता है सिर्फ साल में एक दिन हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा...
08/08/2024

उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर: क्यों खुलता है सिर्फ साल में एक दिन हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं, इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर का, जो की उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है।

इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी (श्रावण शुक्ल पंचमी पर ही दर्शनों के लिए खोला जाता है। ऐसी मान्यता है कि नागराज तक्षक स्वयं मंदिर में रहते हैं।

नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक अद्भुत प्रतिमा है, इसमें फन फैलाए नाग के आसन पर शिव-पार्वती बैठे हैं। कहते हैं यह प्रतिमा नेपाल से यहां लाई गई थी। उज्जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसी प्रतिमा नहीं है।

पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसमें विष्णु भगवान की जगह भगवान भोलेनाथ सर्प शय्या पर विराजमान हैं। मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्ति में शिवजी, गणेशजी और मां पार्वती के साथ दशमुखी सर्प शय्या पर विराजित हैं। शिवशंभु के गले और भुजाओं में भुजंग लिपटे हुए हैं।

सेवा मेंबच्चों के सभी हितधारक*विषय: बाल तस्करी रोकथाम हेतु एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बच्चो के हितधारक के रूप में ...
03/08/2024

सेवा में
बच्चों के सभी हितधारक

*विषय: बाल तस्करी रोकथाम हेतु एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बच्चो के हितधारक के रूप में आमंत्रित करने के संदर्भ में*

महोदय/महोदया,

हमारी संस्था वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (WYSO) बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए देशभर में सक्रियता से कार्य करती है। अपनी बाल अधिकारों की रक्षा परियोजना के तहत हम कुशीनगर जनपद को एक आदर्श बाल मित्र जनपद बनाने हेतु कार्य कर रहे है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम जिले भर में बाल अधिकारों के प्रति जनजागरूकता व संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत WYSO संस्था द्वारा अपने कुशीनगर जनपद में पहली बार "बाल तस्करी व रोकथाम” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय जागरूकता कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं व आम जनमानस व सभी हितधारकों में बाल तस्करी के मुद्दे के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस गंभीर समस्या के खिलाफ एकजुटता पैदा करना है। जिसमें हम आपको बच्चो के हितधारक के रूप में आमंत्रित करना चाहते हैं।

कार्यशाला की संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित है :

तिथि और समय : 4 अगस्त 2024, दिन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

स्थान : उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय पडरौना का ऑडिटोरियम

प्रतिभागी : महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं, कर्मचारी और शिक्षकगण व सभी हितधारक व अन्य लोग

विषय : "बाल तस्करी: कारण, प्रभाव और निवारण"

मुख्य वक्ता : बाल तस्करी के विशेषज्ञ, विधि विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता

सहयोगी संस्था- उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय
उपज फाउंडेशन, सोशल ट्रांसफॉर्मेशन फाउंडेशन, प्रवासी मदद फाउंडेशन, युगांधर टाइम्स, द चेतक न्यूज

कार्यशाला का उद्देश्य : बाल तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाना, सभी हितधारकों व छात्रों को इस समस्या के प्रति संवेदनशील बनाना, बाल तस्करी को रोकने के लिए सामुदायिक प्रयासों को प्रेरित करना।

श्रीमान, बच्चों के हितधारक के रूप में आपकी उपस्थिति न केवल कार्यशाला की शोभा बढ़ाएगी, बल्कि बाल तस्करी के खिलाफ हमारे अभियान को भी बल प्रदान करेगी। कृपया इस आमंत्रण को स्वीकार कर हमें अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने का सौभाग्य प्रदान करें।

महोदय/महोदया, हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस आमंत्रण को स्वीकार कर हमें कृतार्थ करेंगे और बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में हमारा साथ देंगे, आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।
धन्यवाद।

सादर
विवेक कुमार पांडेय (अधिवक्ता)
कार्यक्रम संयोजक
मो० 7839034914,

कार्यक्रम संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कृपया हमें- 7571888158 पर व्हाट्सएप करें।

या

7339984447, 94150 09105,
7905651845, 98895 51089, 99195 28245 नंबरो पर संपर्क करें

🙏🙏

बहुत कोशिश के बाद फॉल्ट...बाड़ीपुल पर फाल्ट मिला है जल्दी बिजली आने की उम्मीद.... #पडरौना
01/08/2024

बहुत कोशिश के बाद फॉल्ट...बाड़ीपुल पर फाल्ट मिला है जल्दी बिजली आने की उम्मीद....
#पडरौना

डाक्टर को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन ऐसे डाक्टर को क्या कहा जायेगा?
29/07/2024

डाक्टर को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन ऐसे डाक्टर को क्या कहा जायेगा?

25/07/2024

उत्तर प्रदेश-

बलिया के नरही में ADG जोन वाराणसी,DIG आज़मगढ़ ने छापेमारी की-

कई दलाल,पुलिस वाले पकड़े गये,कई सस्पेंड किये गये-

DIG आजमगढ़ के अनुसार हर दिन एक हजार वाहन UP से बिहार जाती थीं एक गाड़ी से 500 रुपए वसूली की जाती थी !!

बड़ा सवाल है-

कप्तान बलिया क्या कर रहे थे,ऊपर से साहब लोगों को आना पड़ा,कप्तान बलिया की कार्यशैली पर बड़ा सवाल,कब से ये वसूली चल रही थी,कौन कौन कप्तान रहे,ड़ेढ़ करोड़ रुपये इंस्पेक्टर अकेले डकार जाता था,अलाकमान यह भी देखे !!

"मिडिल-क्लास" का होना भी किसी वरदान से कम नहीं है कभी बोरियत नहीं होती।जिंदगी भर कुछ ना कुछ आफ़त लगी ही रहती है। मिडिल क...
24/07/2024

"मिडिल-क्लास" का होना भी किसी वरदान से कम नहीं है कभी बोरियत नहीं होती।जिंदगी भर कुछ ना कुछ आफ़त लगी ही रहती है। मिडिल क्लास वालों की स्थिति सबसे दयनीय होती है, न इन्हें तैमूर जैसा बचपन नसीब होता है न अनूप जलोटा जैसा बुढ़ापा, फिर भी अपने आप में उलझते हुए व्यस्त रहते है ।

मिडिल क्लास होने का भी अपना फायदा है चाहे BMW का भाव बढ़े या AUDI का या फिर नया i phone लांच हो जाऐ, घंटा फर्क नही पङता। मिडिल क्लास लोगों की आधी ज़िंदगी तो झड़ते हुए बाल और बढ़ते हुए पेट को रोकने में ही चली जाती है। इन घरों में पनीर की सब्जी तभी बनती है जब दुध गलती से फट जाता है और मिक्स-वेज की सब्ज़ी भी तभी बनती हैं जब रात वाली सब्जी बच जाती है।

इनके यहाँ फ्रूटी, कॉल्ड ड्रिंक एक साथ तभी आते है जब घर में कोई बढ़िया वाला रिश्तेदार आ रहा होता है। मिडिल क्लास वालों के कपड़ों की तरह खाने वाले चावल की भी तीन वेराईटी होती है; डेली,कैजुवल और पार्टी वाला। छानते समय चायपत्ती को दबा कर लास्ट बून्द तक निचोड़ लेना ही मिडिल क्लास वालों के लिए परमसुख की अनुभुति होती है। ये लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल नही करते, सीधे अगरबत्ती जला लेते है। मिडिल क्लास भारतीय परिवार के घरों में Get- together नहीं होता, यहां *'सत्यनारायण भगवान की कथा'* होती है।

इनका फैमिली बजट इतना सटीक होता है कि सैलरी अगर 31के बजाय 1 को आये तो गुल्लक फोड़ना पड़ जाता है। मिडिल क्लास लोगों की आधी ज़िन्दगी तो "बहुत महँगा है" बोलने में ही निकल जाती है। इनकी *"भूख"* भी होटल के रेट्स पर डिपेंड करती है, दरअसल महंगें होटलों की मेन्यू-बुक में मिडिल क्लास इंसान 'फूड-आइटम्स' नहीं बल्कि अपनी "औकात" ढूंढ रहा होता है। इश्क़ मोहब्बत तो अमीरों के चोचलें है, मिडिल क्लास वाले तो सीधे "ब्याह" करते हैं।

इनके जीवन में कोई वैलेंटाइन नहीं होता। "जिम्मेदारियां" ज़िंदगी भर बजरंग-दल सी पीछे लगी रहती हैं। मध्यम वर्गीय दूल्हा- दुल्हन भी मंच पर ऐसे बैठे रहते हैं मानो जैसे किसी भारी सदमे में हो। अमीर शादी के बाद हनीमून पे चले जाते है और मिडिल क्लास लोगो की शादी के बाद टेंन्ट- बर्तन वाले ही इनके पीछे पड़ जाते है। मिडिल क्लास बंदे को पर्सनल बेड और रूम भी शादी के बाद ही अलॉट हो पाता है। मिडिल क्लास बस ये समझ लो कि जो तेल सर पे लगाते है वही तेल मुंह में भी रगड़ लेते है। एक सच्चा मिडिल क्लास आदमी गीजर बंद करके तब तक नहाता रहता है जब तक कि नल से ठंडा पानी आना शुरू ना हो जाए।

रूम ठंडा होते ही AC बंद करने वाला मिडिल क्लास आदमी चंदा देने के वक्त नास्तिक हो जाता है और प्रसाद खाने के वक्त आस्तिक। दरअसल मिडिल-क्लास तो चौराहे पर लगी घण्टी के समान है, जिसे लूली-लगंड़ी, अंधी-बहरी, अल्पमत-पूर्णमत हर प्रकार की सरकार पूरा दम से बजाती है। मिडिल क्लास को आज तक बजट में वही मिला हैं जो अक्सर हम मंदिर में बजाते हैं। फिर भी हिम्मत करके मिडिल क्लास आदमी की पैसा बचाने की बहुत कोशिश करता हैं लेकिन बचा कुछ भी नहीं पाता।

मिडिल क्लास के सपने भी लिमिटेड होते है "टंकी भर गई है, मोटर बंद करना है, गैस पर दूध उबल गया है, चावल जल गया है" इसी टाईप के सपने आते है।.. कुछ छूट गया होगा तो आप सब जोड़ दें . ये मिडिल क्लास ही है जो टिटिहरी की तरह दोनों टांग उपर करके आसमान रोकने के भ्रम में जीता है...कि जिसको हम चाहेंगे उसी की सरकार बनेगी...🙏🙏



आज Clowdstrike की outage ने एक भयावह सच्चाई से पर्दा उठाया है.एक कंपनी है Crowdstrike... जो security system देती है...जि...
19/07/2024

आज Clowdstrike की outage ने एक भयावह सच्चाई से पर्दा उठाया है.

एक कंपनी है Crowdstrike... जो security system देती है...जिसका नाम है Falcon....यह Microsoft Windows के Defender Software के साथ मिलकर काम करता है....और आपके system की Security को मजबूत करता है.. कोई security attack होने से बचाता है... Malware attack को रोकता है.. Malicious traffic को monitor और control करने में मदद करता है.

आज इस software का update आया.. और उसमे कोई खामी रही होगी.. उस वजह से जिस भी system में यह नया version install हुआ.. वह system Recovery Mode में चला गया... BSOD दिखाने लगा और reboot होने लगा.

इस वजह से दुनिया के करोड़ों systems down हो गए...लाखों कंपनियों के Servers down हो गए...Domain Servers down हुए.. DNS, DHCP down... Apps के server down...... जिसकी वजह से दुनिया भर में Banking, Airlines, Govt Services, Media, TV, Financial Services down हो गई..... हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में System Up हैं... लेकिन यह भी कभी भी down हो सकते हैं... जैसे ही इन पर Crowdstrike update आएगा.

कंपनी को यह पता चल चुका है और इसका Patch बनाया जा रहा है.. जिसका कुछ ही मिनटों में Global Roll Out होने वाला है... फिर कुछ घंटो में दुनिया भर के Windows Systems पर यह Update आएगा और समस्या ठीक हो जायेगी.

इसका एक और solution है...Registry Editing करके....लेकिन वह केवल Individual users ही कर सकते हैं..... Corporate Users को अपनी IT Team के निर्देशों का इन्तजार करना होगा.

आज के इस Issue से दुनिया भर में कई ट्रिलियन Dollars का नुकसान होना तय है.

लेकिन इसका एक और aspect देखिए.... हमारा सारा Communication कुछ ही कंपनियों के हाथों में है.... Dependency है.

क्या हो अगर कल कल Windows, Facebook, Whatsapp, या कोई Network Provider आपको किसी भी कारण से service देना बंद कर दे... या कोई hacker इनके system की किसी vulnerability को Exploit कर ले और यह सब बंद हो जाएं... तो आप क्या करेंगे?

आप अपना system use नहीं कर पाएंगे.. फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे... Banking इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे....Taxi या Flight इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे .. रोजमर्रा का सामान order नहीं कर पाएंगे.

यह कोई कपोल कल्पना नहीं है.. आज यही हो रहा है... दो साल पहले रूस में इसका छोटा प्रयोग किया गया था... जब रातो रात सारी कंपनियों ने वहाँ Operate करना बंद कर दिया था।

   #कुशीनगर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विकास कार्यों के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में देवरिया 72वें स्थान पर।गोरखपुर मंडल ...
11/07/2024


#कुशीनगर

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विकास कार्यों के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में देवरिया 72वें स्थान पर।

गोरखपुर मंडल से सिर्फ महाराजगंज जनपद दूसरे स्थान के साथ टॉप 5 में।

कुशीनगर 32वें तथा गोरखपुर 74वें स्थान पर।

02/07/2024

हाथरस हादसा मामला -

#हाथरस जिला प्रशासन हेल्पलाइन नंबर 05722227041
05722227042

हाथरस हादसा मामला -मृतकों की आधिकारिक सूची जारी !! #हाथरस
02/07/2024

हाथरस हादसा मामला -

मृतकों की आधिकारिक सूची जारी !!
#हाथरस

लोकतंत्र के नाम पर होने वाले प्रदर्शनों की संख्या कम होगी क्योंकि आज से भारतीय न्याय संहिता लागू। अब तोड़फोड़, बलवा, उपद...
01/07/2024

लोकतंत्र के नाम पर होने वाले प्रदर्शनों की संख्या कम होगी क्योंकि आज से भारतीय न्याय संहिता लागू।

अब तोड़फोड़, बलवा, उपद्रव पर कड़ा क़ानून बन गया है हालाँकि पहले भी कानून तो कड़े ही थे मगर उनका पालन कड़ाई से नहीं होता था।

302 की जगह 103(1), 376 नहीं 65 (A) होगा ! 354 नहीं , 74 याद कर लीजिये। गरीब के लिए मुक़दमा लिखवाना अभी भी एक संघर्ष ही रहेगा..

#भारतीय
#न्याय
#सहिता
#अपराध

क्या आप जानते हैं कि,दिनांक 1 जुलाई से देश में पुलिस एवं प्रसाशनिक कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव आने वाला हैं। नागरिकों की...
27/06/2024

क्या आप जानते हैं कि,
दिनांक 1 जुलाई से देश में पुलिस एवं प्रसाशनिक कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव आने वाला हैं। नागरिकों की सहुलियत हेतु नए कानून के तहत देश के किसी भी कोने में रहकर मोबाइल एवं ईमेल से किसी भी थाने में दर्ज कर सकेंगे रिपोर्ट, रिर्पोट दर्ज करने के 3 दिन के भीतर थाने में जाकर करने होंगे दस्तखत। पुलिस अधिकारी के लापरवाही करने पर हैं दंड का प्रावधान। विस्तृत जानकारी हेतु नीचे दिये गए गृह मंत्रालय के नॉटिफ़िकेशन को पूरा पढ़े।

प्रदेशवासियों को ई-स्टांप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए   द्वारा उत्तर प्रदेश ई-स्टांपिंग नियमावली-2013 में संशोधन किया ...
26/06/2024

प्रदेशवासियों को ई-स्टांप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए द्वारा उत्तर प्रदेश ई-स्टांपिंग नियमावली-2013 में संशोधन किया गया है।
अब ₹10 से लेकर ₹100 तक के स्टांप के लिए वेंडर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
#उत्तरप्रदेश

26/06/2024

#उत्तरप्रदेश वासियों को ई-स्टांप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए द्वारा उत्तर प्रदेश ई-स्टांपिंग नियमावली-2013 में संशोधन किया गया है।

अब ₹10 से लेकर ₹100 तक के स्टांप के लिए वेंडर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

जुलाई से फोन कॉल करने वाले का नंबर के साथ दिखाई पड़ेगा कॉलर का नाम। सिम खरीदते समय KYC/ फॉर्म पर भरी गई जानकारी के आधार ...
26/06/2024

जुलाई से फोन कॉल करने वाले का नंबर के साथ दिखाई पड़ेगा कॉलर का नाम। सिम खरीदते समय KYC/ फॉर्म पर भरी गई जानकारी के आधार पर डिसप्ले होगा नाम।

विदित हो कि, पिछले कुछ दिनों में देश में तेजी साइबर अपराध की घटनाएँ बढ़ी हैं। उपरोक्त साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) एक अच्छी पहल की शुरुआत करने जा रहा हैं।




Address

Padrauna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुशीनगर की आवाज़ " Voice of Kushinagar " posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Padrauna

Show All