पदमपुर ख़बर

पदमपुर ख़बर शहर की हर खबर पर नज़र..

महिला सशक्तिकरण ; श्रीगंगानगर की पहली ड्रोन दीदी :  ततारसर की सरोज गोदारा को मिला 10 लाख के  'नमो ड्रोन', खेतों में करें...
22/03/2024

महिला सशक्तिकरण ; श्रीगंगानगर की पहली ड्रोन दीदी : ततारसर की सरोज गोदारा को मिला 10 लाख के 'नमो ड्रोन', खेतों में करेंगी यूरिया और पेस्टीसाइड्स का स्प्रे

पदमपुर
श्रीगंगानगर जिले से पहली ड्रोन दीदी सरोज गोदारा बनी है। वो इस अभियान से जुड़कर काफी खुश है। शुक्रवार को पदमपुर में किसान खाद भंडार पर आयोजित किसान संगोष्ठी व ड्रोन हस्तांतरण कार्यक्रम में इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी की तरफ से मुख्य अतिथि कृषि निदेशक संयुक्त विस्तार सतीश शर्मा व असिस्टेंट निदेशक कविता स्वामी , व्यापार मंडल संरक्षक शंकर गर्ग ने संयुक्त रूप से ततारसर की ड्रोन दीदी सरोज को नमो ड्रोन की चाबी सौंपी गई। ड्रोन का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। योजना के अंर्तगत जिले की दो महिलाओं का इस योजना में चयन हुआ था जिसमे ततारसर की सरोज गोदारा व दौलत पूरा की मुकेश कुमारी का चयन हुआ था। राजस्थान में कुल 20 महिलाओं का इस योजना मे चयन हुआ है।

महिला सशक्तिकरण, कृषि उत्पादकता व दक्षता में होगी बढ़ोतरी - सतीश शर्मा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सतीश शर्मा ने बताया कि ड्रोन दीदी स्‍कीम के कई फायदे होंगे। यह स्‍कीम महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। यह स्‍कीम खेती में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। कृषि विभाग की असिस्टेंट डायरैक्टर कविता स्वामी ने कहा कि ड्रोन दीदी सरोज महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण है। अब फसलों में नैनो खाद और पेस्टीसाइड के छिड़काव के लिए फसल के बीच नही जाना पड़ेगा। जिससे फसल का नुकसान नही होगा। वहीं ह्यूमन बॉडी पर पेस्टीसाइड के दुष्परिणामों से बचाव होगा । साथ ही औसतन दवा छिड़काव के लिए तीन लोगों को जरूरत होती है पर ड्रोन से केवल एक व्यक्ति यह काम सटीकता से कर सकता है।

काम सीखने हुई दिक्कत, पायलट जैसी आ रही है फिलिंग

ड्रोन दीदी​​​​​​​ सरोज गोदारा आर्ट्स ग्रेजुएट है। उन्होंने बताया कि ड्रोन से सीखने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिलासपुर में जो कक्षाएं लगती थी वहां मुझे प्रशिक्षण दिया गया। वहां अंग्रेजी कक्षा के चलते थोड़ी दिक्कतें होती थी। मैंने हिम्मत नहीं हारी और धीरे-धीरे इसे सीखने की कोशिश करती रही। अब मैं पूरी तरह पारंगत हो चुकी हूं तो पायलट जैसी फिलिंग आ रही है।

10 लीटर की क्षमता, 20 मिनट में 1 एकड़ में होगा स्प्रे
ड्रोन प्रदाता इंडियन पोटाश लिमिटेड के अधिकारी शशी कांत शर्मा व उपेन्द्र चौधरी ने बताया कि ड्रोन की मदद से वे खेतों में यूरिया और पेस्टीसाइड्स का स्प्रे करेंगी। इसके प्रयोग से फसलों की गुणवत्ता बढ़ेगी साथ ही समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन के स्टोरेज टैंक की क्षमता 10 लीटर है, और इससे एक बार में साढ़े 9 लीटर तक पेस्टिसाइड्स का छिड़काव कर सकता है। इतनी दवा 1 एकड़ खेत के लिए पर्याप्त होती है और एक बार चार्ज करने के बाद लगातार 20 मिनट तक इससे स्प्रे हो पाएगा। किसान एप से इसकी बुकिंग हो सकेगी। ड्रोन के साथ 4 अतिरिक्त बैटरियां भी दी गयी है।

ये रहे मौजूद - मोके पर कृषि विभाग असिस्टेंट डायरैक्टर सुशील शर्मा, व्यापार मंडल संरक्षक शंकर लाल गर्ग, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कालड़ा, पेस्टीसाइड यूनियन अध्यक्ष तिलक मिगलानी, दीपक न्योल, देव राज नागपाल, हरि चंद जैन, प्रेम नारंग, अजय गर्ग, राजेश बलाना, ज्योति धींगड़ा, अंशील अंगी, मीनल बलाना, अवि नागपाल, मनीष जिंदल, तुषार बलाना, रवि जिंदल, मोहित नागपाल, अनोखी उम्मीद राजीविका चूनावढ़ क्लस्टर मैनेजर ऋतु बाला, कॉर्डिनेटर सुनीता, फरसेवाला सरपंच बलराम सिहाग, जीकेएस के सुखविंदर सिंह भट्टी, बिलावल सिंह, अंग्रेज सिंह, करणवीर सिंह, कुलवंत सिंह, कृषि पर्यवेक्षक अनिल , मोहन लाल वर्मा, सहायक कृषि अधिकारी इंद्राज वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

ये है ड्रोन दीदी योजना
महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से और सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है। यह योजना भारत सरकार का एक इनोवेटिव प्रयास है। इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण, ड्रोन के रखरखाव से जुड़ा प्रशिक्षण दे रही है। सरकार का उद्देश्य इस योजना के जरिए महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही किसान की कृषि लागत में कमी करके उपज में बढ़ोतरी करना भी योजना के मूल उद्देश्यों में शामिल है।
स्कीम के अंतर्गत 10 से 15 गांवों के क्लस्टर में एक महिला को ड्रोन सखी के रूप में चुना गया और ड्रोन सखी के रूप में चयनित महिला को 15 दिनों की ट्रेनिंग भी जा रही है।

आमजन में विश्वाश, अपराधियो में भय वाली तस्वीरफ़ोटो पदमपुर में चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले अपराधियो का है। 3 मार्च को...
22/03/2024

आमजन में विश्वाश, अपराधियो में भय वाली तस्वीर

फ़ोटो पदमपुर में चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले अपराधियो का है। 3 मार्च को शहर में एक महिला से दिनदिहाड़े चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दोनों अपराधियों को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान राजेंद्रसिंह उर्फ राजा (35) पुत्र गुरचरणसिंह मजबीसिख निवासी गली नंबर 38/2 परसरामनगर बठिंडा पंजाब व निर्मलसिंह उर्फ बब्बू (36) पुत्र मनजीतसिंह उर्फ काला मजबीसिख निवासी बकैणवाला थाना खुईखेड़ा जिला फाजिल्का पंजाब हाल निवासी चक 3 एलएल पुलिस थाना चूनावढ़ के रूप में हुई थी। शिनाख्त परेड की कार्यवाही के कारण इन्हें बापर्दा दिखाया गया था। शुक्रवार को पुलिस इन्हें चार दिन के रिमांड पर लेकर आई है। मौका मुआयना की कार्यवाही के लिए पुलिस दोनों अपराधियो को पैदल ही घटनास्थल वार्ड 12 में ले गयी। हालाकि पुल्स के मुताबिक थाना में गाड़ी नही होने के कारण इन्हें पैदल लेकर गयी। लेकिन आम जन में इसकी खासी चर्चा है। लोगो का मानना है यह आमजन में विश्वाश पैदा करने वाला कदम है।

पदमपुर में चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरफ्तारदोनों आरोपी पंजाब के, प्रोफेशनल बनकर खुलेआम ढूंढते थे शिकार, ताकि को...
16/03/2024

पदमपुर में चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरफ्तार
दोनों आरोपी पंजाब के, प्रोफेशनल बनकर खुलेआम ढूंढते थे शिकार, ताकि कोई शक न करे

पदमपुर. पुलिस ने 12 दिन पहले शहर के पॉश इलाके वार्ड नंबर 12 से घर के बाहर खड़ी महिला से चेन स्नेचिंग के मामले में दोनों आरोपियों को जैतसर राेड पर 36 अारबी पुल के पास गिरफ्तार कर लिया है। दाेनाें की पहचान राजेंद्रसिंह उर्फ राजा (35) पुत्र गुरचरणसिंह मजबीसिख निवासी गली नंबर 38/2 परसरामनगर बठिंडा पंजाब व निर्मलसिंह उर्फ बब्बू (36) पुत्र मनजीतसिंह उर्फ काला मजबीसिख निवासी बकैणवाला थाना खुईखेड़ा जिला फाजिल्का पंजाब हाल निवासी चक 3 एलएल पुलिस थाना चूनावढ़ के रूप में हुई है। आरोपी को शुक्रवार काे बापर्दा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। शहर में 3 मार्च को स्नेचिंग की शिकार हुई महिला के पुत्र अंकुश अरोड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चेन झपटने के मामले में इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।

नंबर मिटी बाइक का उपयाेग कर की थी वारदात
एफअाईअार में बताया कि 3 मार्च की दोपहर उसकी माता घर से बाहर किसी काम से निकली थी। इसी दौरान घर के पास ही बाइक पर आए दो बदमाश झपट्टा मारकर गले में पहनी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए डिप्टी एसपी संजीव चौहान के सुपरविजन में टीम गठित की गई थी। इसमें जांच अधिकारी एएसआई कमल सिंह मय टीम ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ की। तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान, राजेंद्रसिंह उर्फ राजा (35) पुत्र गुरचरणसिंह मजबीसिख निवासी परसरामनगर बठिंडा पंजाब व निर्मलसिंह उर्फ बब्बू (36) पुत्र मनजीतसिंह उर्फ काला मजबीसिख निवासी बकैणवाला थाना खुईखेड़ा जिला फाजिल्का पंजाब हाल निवासी चक 3 एलएल पुलिस थाना चूनावढ़ जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई।
पुलिस ने कई जगह छापेमारी के बाद अाराेपी राजा और बब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में एएसआई कमल सिंह, हैड कांस्टेबल योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल अंबालाल, सुलेंद्र कुमार, प्रेम चंद शामिल रहे। जांच अधिकारी ने बताया कि दाेनाें आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इसके बाद रिमांड पर लेकर इनसे अन्य वारदाताें और चेन बरामदगी की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि महंगे शाैंक पूरे करने के लिए इन दोनों ने इस तरह की वारदाताें काे अंजाम देते थे।

500 कैमरे खंगाले.. पंजाब में हुई पहचान, जैतसर राेड पर हुई गिरफ्तारी :::::
पुलिस ने बताया कि स्नेचिंग की वारदात के वक्त अाराेपियाें के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में पहचान करने लायक थे। कोई शक न करे इसके लिए अाराेपी रिकवरी एजेंट अाैर प्रोफेशनल्स की तरह खुलेआम घूमते थे। वारदात में नंबर मिटी हुई डिस्कवर बाइक उपयाेग किया जाना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने शहर, शहर के बाहर टोल नाको के कैमरे खंगाले। इनमें आरोपी पंजाब की अाेर जाते दिखे। इसके बीच पुलिस ने लगभग 550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस बठिंडा तक पहुंची। बठिंडा में आरोपियों की पहचान हो गई। लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। शुक्रवार को मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी जैतसर रोड पर 36 आरबी पुल के पास खड़े है। जिस पर एएसआई कमल सिंह मय टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जानकार सूत्राें के अनुसार चक 3 एलएल निवासी निर्मलसिंह उर्फ बब्बू (36) पूर्व फाेटाे ग्राफी भी करता रहा है। साेशल मीडिया पर अाराेपी ने बब्बू रंधावा के नाम से एकाउंट बनाया हुअा है। जिसमें फाैजी के भेष में खुद के फाेटाे अपलाेड करता रहा है। इतना ही नहीं कुछ लाेगाें ने इससे हकीकत मानते हुए बधाइयां भी दी थी।

पदमपुर से बड़ी खबरपदमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा, पुलिस ने दोनों ब...
15/03/2024

पदमपुर से बड़ी खबर
पदमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा, पुलिस ने दोनों बाइक सवार आरोपियों को किया गिरफ्तार,
पदमपुर के वार्ड नंबर 12 में आरोपियों ने दिया था चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम, महिला के गले से चेन छीनकर पंजाब की तरफ फरार हुए थे आरोपी, पंजाब से दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
एसएचओ सुरेंद्र राणा मय, एएसआई कमल सिंह को मिली बड़ी कामयाबी

सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर ने 12 साल की बच्ची के हाेठ पर काटा, पाेक्साे एक्ट में केसपदमपुर. पदमपुर ब्लाॅक के चक 37 अा...
06/03/2024

सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर ने 12 साल की बच्ची के हाेठ पर काटा, पाेक्साे एक्ट में केस

पदमपुर. पदमपुर ब्लाॅक के चक 37 अारबी के सरकारी स्कूल में छात्रा के अश्लील हरकतें करने का मामला सामने अाया है। इस संबंध में गांव के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक वीरेंद्रसिंह के खिलाफ छेड़छाड़ अाैर 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि पीड़िता किसी अन्य स्कूल में अध्ययनरत है। घरेलू कारणाें के कारण पढाई करने इस स्कूल में अाती है। अाराेप है कि अाराेपी शिक्षक ने 12 साल की बच्ची के हाेठ पर काट लिया। अश्लील हरकतें की। घटना काे लेकर पीड़िता के माता-पिता ने मंगलवार देर शाम काे थाने में एफअाईअार दर्ज करवाई। पीड़िता कक्षा 6 में अध्ययनरत है अाैर किसी अन्य गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा है। पीड़िता शाम काे राेती हुई स्कूल से लाैटी। ग्रामीण बच्ची काे खेत में में काम कर रहे उसके माता-पिता के पास ले गए। बच्ची काे घबरायी हुई देखकर परिजनाें काे संदेह हुअा। पीड़िता की मां ने बच्ची से अकेले में बात की ताे पता चला दाेपहर 2 बजे चक 37 अारबी स्कूल के अध्यापक वीरेंद्र ने दाेपहर 2 बजे उसे स्कूल के दफ्तर मे अकेली देखकर पकड़ लिया। टीचर ने अश्लील हरकतें की। पीड़िता चिल्लाई ताे उस स्कूल के बच्चे अा गए। एफअाईअार के अनुसार पीड़िता के निचले हाेठ के एक हिस्से में काटने जैसा निशान है। पदमपुर पुलिस ने अाराेपी शिक्षक के खिलाफ 341,323,354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं।

बाइक सवार बदमाशों ने तोड़ी महिला की चेन: घर के बाहर खड़ी थी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश पदमपुर शहर के पॉश ...
03/03/2024

बाइक सवार बदमाशों ने तोड़ी महिला की चेन: घर के बाहर खड़ी थी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश

पदमपुर
शहर के पॉश एरिया में दिनदहाड़े राह चलते महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर ली।

शहर के पंजाब एन्ड सिंध बैंक वाली गली में घर के बाहर खड़ी महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर ली। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गए। पुलिस ने महिला के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एएसआई कमल सिंघ ने बताया कि शहर के वार्ड 12 निवासी रीना अरोड़ा दोपहर डेढ़ बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान सामने से आई बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने झप्पटा मारकर महिला के गले में पहनी हुई करीब 4 तोला वजनी सोने की चैन छीन ली। इसके बाद बाइक सवार बदमाश तुरंत फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

खुले चेहरे में आये थे स्नेचर सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद

चैन स्नेचिंग की शिकार महिला ने बताया कि रविवार दोपहर वह ग्रोसरी लेने के लिए घर के बाहर निकली थी। ऐसे में अचानक दो जने डिस्कवर बाइक पर आए। उनमें से पीछे बैठे व्यक्ति ने चेन झपट ली और बाइक भगा ली। स्नेचिंग करने वालो के हौसले इस कदर बुलंद थे कि वह खुले चेहरे में थे। हेलमेट बाइक के पीछे टंगा था। बाइक चालक के चेहरे भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्नेचर बाहर के हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारी:वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा, भाजपा के  खाद्य मंत्री सुमित गोदारा बोले - कार्यकर्ता अपनी जिम्म...
29/02/2024

लोकसभा चुनाव की तैयारी:वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा, भाजपा के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा बोले - कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाएं, दावा- 25 सीटों पर रिकार्ड परचम लहरायेगी भाजपा
पदमपुर को अगले 5 सालों में रेल लाइन से जोड़ा - सांसद निहाल चंद

पदमपुर,

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पदमपुर में भाजपा लोकसभा प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है। पार्टी भी मेहनती कार्यकर्ता को इतना मान देती की एक विधायक को सीधे मुख्यमंत्री बना दिया यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की 25 सीटों पर भाजपा परचम लहरायेगी। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पिछले चुनाव की तुलना में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय करे।

उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर मंडल के बूथ स्तर तक बूथ समिति, पन्ना प्रमुख एवं पेज प्रमुख की नियुक्तियां संपूर्ण करने सहित नव मतदाता अभियान, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी हर लाभार्थी तक पहुंचने, शक्ति वंदन कार्यक्रम से महिलाओं को जोड़ने और प्रभावशाली व्यक्तियों को पार्टी में शामिल करने की बात कही। सभी कार्यकर्ताओं को भी पूरे मनोयोग से चुनाव की तैयारी में जुटना होगा। तभी देश हित में प्रधानमंत्री के बचे सपने को पूरा किया जा सकता है।
जिलाध्यक्ष शरण पाल सिंह ने कार्यकर्ता हर हाल में 1 से 3 मार्च तक लाभार्थी परिवारों से सम्पर्क करें। लाभार्थी के साथ फोटो लेकर सरल एप पर अपलोड करेंगे तभी सम्पर्क माना जाएगा।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने चुनाव भले ही हारे है लेकिन करनपुर में इतिहास बन गया कि कैंडिडेट को मंत्री बना दिया। जिले में करनपुर विधानसभा में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। अब लोकसभा में यही इतिहास दोहराना है। पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में जीत दिलाकर भारत को विश्वगुरु बनाने में भूमिका निभाएं। हारे जरूर है लेकिन हर आदमी और कार्यकर्ता के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले है। सरकार अपनी है और हर काम की भी गारंटी है। टिकट किसी को भी मिले लेकिन हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी को जिताना है।
सांसद निहाल चंद मेघवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में भी सर्वाधिक विकास हुआ है। अब की बार मोदी सरकार आई तो मेरी गारंटी है पदमपुर क्षेत्र रेल से वंचित नही रहेगा और वंदे भारत भी गंगानगर से चलाएंगे।
एससी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने करनपुर से मंत्री को हरा देना दुखद है। अगर टीटी साहब मंत्री होते तो करनपुर का नक्शा कुछ और होता है। लेकिन अब वक्त है उस गलती को सुधार कर गंगानगर से प्रचंड बहुमत से जिताएं।
संयोजक बलवीर बिश्नोई, महेंद्र मंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादर चंद नारंग, महेंद्र सिंह सोढ़ी, पूर्व विधायक बलवीर लूथरा, नगर मंडल अध्यक्ष गोकर्ण गर्ग, जसकरन सरा, बलजिंदर मान, रविन्द्र रस्सेवत करनपुर, प्रेम झठवाल बिंझवायला, दीना नाथ बलाना, समान दीप वड़िंग, चिमन धूड़िया, राजन तनेजा, केसरीसिंहपुर, राजेन्द्र खोथ, सुखजिंदर सिंह सुखी, प्रशांत शर्मा, सुनील हांडा, परमेश्वरी देवी, सरपंच कश्मीर निर्वाण, नंद लाल वर्मा, जीत नाथ महंत, कश्मीरी धमीजा, जतिन जिंदल, कश्मीरी धमीजा, प्रमोद डेलू, राकेश भठेजा, अम्रत पाल लाली, निर्मल माँगट , हरजीत पाहवा, मोहन लाल बारूपाल, अभिषेक शर्मा सहित विधानसभा के मंडल, देहात, एससी मोर्चा बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

धान मंडी में मंत्री का स्वागत
कार्य्रकम से पूर्व खाद्य मंत्री सुमित गोदारा का धान मंडी में दीना नाथ बलाना के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत किया। व्यापारियों ने जिंसों की खरीद ऑफलाइन करने की मांग रखी। मोके पर व्यापारी सोहन बलाना, केवल बलाना, बहादर चंद नारंग, जसप्रीत बुट्टर, इकबाल भंडाल, निर्मल मांगट, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
फ़ोटो 1 खाद्य मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता

पदमपुर में हुए धार्मिक आयोजन
26/02/2024

पदमपुर में हुए धार्मिक आयोजन

पदमपुर : मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर दबिश 37,600 कैप्सूल्स, ₹ 5.36 लाख व विदेशी करंसी बरामद, नोट गिनने की मशीन बीबी मिल...
26/06/2023

पदमपुर : मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर दबिश
37,600 कैप्सूल्स, ₹ 5.36 लाख व विदेशी करंसी बरामद, नोट गिनने की मशीन बीबी मिली
ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई

पदमपुर - कस्बे में रविवार शाम एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर लाखो रुपये की नशे के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां मिली है। देर रात तक विभाग की दवाइयों की गिनती जारी है। दवाइयों के जखीरे के अलावा बड़ी मात्रा में नगदी और नोट गिनने वाली मशीन भी मिली हैं। पुलिस ने मेडिकल संचालक को धार 151 में हिरासत में लिया है। प्रशिक्षु आरपीएस व थानाधिकारी सोनू चौधरी ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि कुछ दिनों से शहर विश्वकर्मा मार्केट स्तिथ श्याम मेडिकल स्टोर की धड़ल्ले से नशीली गोलियां बेचने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने इन शिकायतों की मामले की जांच की तो नशे में प्रयुक्त होने वाली दवा की बिक्री शिकायत की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर सीओ करनपुर सुधा पालावत व थानाधिकारी सोनू चौधरी और ड्रग इंस्पेक्टर अमृता सोनगरा की एक संयुक्त टीम उच्चाधिकारियों ने गठित की। इस संयुक्त टीम ने श्याम मेडिकल स्टोर व वार्ड 15 स्तिथ निवास स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी ने पुलिस को प्रीगबालिन एन्ड टपेन्डॉल की 37 हज़ार 600 नशे के लिए ली जाने वाली कैप्सूल्स मिले,जिसकी मार्किट में कीमत 6 लाख 80 हज़ार रुपये है।

इसके अलावा पुलिस को 5.36 लाख नगदी के अलावा 90 कनेडियन डॉलर, 3 अमेरिकी डॉलर ओर 10 नेपाली रुपये व नोट गिनने की मशीन भी मिली।
दुकान मालिक हिमांशु पुत्र सुरेंद्र कुमार को 151 में गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में एएसआई कुलवंत सिंह, हैड कांस्टेबल गुरदेव सिंह, कॉन्स्टेबल हनुमान, प्रमोद बिश्नोई, सुल्तान राम कुलवंत की मुख्य भूमिका रही।

हरे रंग की गोलियां जोंडियार ट्रैक्टर और तोता था कोड वर्ड
पूछताछ में सामने आया है कि नशे के लिए ली जाने वाली कैप्सूल्स एनडीपीएस घटक में नही आने से मेडिकल संचालक धड़ल्ले से बेचता था। कैप्सूल्स के लिए कोड भी था जो ग्राहक जोडियर (ट्रैक्टर का नाम ) व तोता बोलता था उसे ही यह बेचते थे। पुलिस के अनुसार कैप्सूल पांच गुना दाम तक बिकते थे।

15/06/2023
वार्ड 21 उपचुनाव में विजेता भाजपा पार्षद नीलम शर्मा की अच्छी पहल वार्ड की समस्याओं के निदान के लिए वार्ड में ही खोला कार...
12/06/2023

वार्ड 21 उपचुनाव में विजेता भाजपा पार्षद नीलम शर्मा की अच्छी पहल
वार्ड की समस्याओं के निदान के लिए वार्ड में ही खोला कार्यालय

पदमपुर

चुनाव के पहले सभी प्रत्याशी जीत के लिए वार्ड की जनता से वादे भी खूब करते हैं। लेकिन अमूमन वह धरातल पर नही उतरते।

ऐसे में वार्ड 21 की वार्ड पार्षद नीलम शर्मा ने वार्डो की समस्याओं को करीब से देखने की कोशिश शुरू की है। वार्ड पार्षद ने लोगो की हर समस्या का समाधान करने का एक अनुठा प्रयास नया प्रयोग किया है। इस लिए वार्ड 21 में ही वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया है।
कार्यालय उदघाट्न समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व खनन मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि लोगो को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पार्षद को ढूंढना नही पड़ेगा। कार्यालय में पार्षद रोज लोगो को मिलेगी। इसके अलावा एक प्रतिनिधि की ड्यूटी सुबह से लेकर शाम तक रहेगी। चुनाव से पहले तो हर कोई कार्यालय खोलता है लेकिन चुनाव के बाद कार्यालय खोलना सकारात्मक पहल है। कार्यालय हर पार्षद को खोलना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सुखजिंदर सुखी, भाजपा नेता निर्मल माँगट, महेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, नीरज कुमार, मनोहर सोनी, राकेश भठेजा, आशीष तनेजा, मेजर लबाना, मलकीत सोनी, गोरधन दास सहित वार्ड के लोग उपस्थित थे।

बाहरी पार्षद का मुद्दा विपक्ष ने उठाया वहीं से आया आइडिया

वार्ड पार्षद निलम शर्मा ने बताया कि उपचुनाव के दौरान विपक्षी खेमे ने बाहरी उम्मीदवार होने का मुद्दा उछाला था। लोगो को दूसरे वार्ड में उनके घर आने परेशानी न हो इसलिए वार्ड में ही कार्यालय खोलने का विचार आया। वार्ड के लोगो से किये हर वायदे की निभाएंगी।
फ़ोटो 1 कार्यालय का उदघाटन करते वार्ड के लोग

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 13 करोड़ की सड़क, निर्माण के 6 माह बाद ही जर्जर सिख ऐतिहासिक धर्मस्थली बुड्ढाजोहड से जोड़ने वाली प...
10/06/2023

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 13 करोड़ की सड़क, निर्माण के 6 माह बाद ही जर्जर

सिख ऐतिहासिक धर्मस्थली बुड्ढाजोहड से जोड़ने वाली पदमपुर से 32 एम एल तक 21 किमी निर्माणधीन सड़क जगह जगह से टूटी, हालत ये भ्र्ष्टाचार छिपाने के लिए ठेकेदार अनेको बार कर चुका है पेचवर्क

पदमपुर: जहां निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के बीच मिलीभगत हो जाए वहां निर्माण कार्य का भगवान ही मालिक है। जीता-जागता उदाहरण है सिख धर्म की ऐतिहासिक धर्मस्थली को जोड़ने वाली पदमपुर से 32 एम एल तक कि सड़क। अब से 6 माह पूर्व 13 करोड़ रुपए की लागत से बना यह डामर रोड पहली बरसात में पानी में बह गया था। तब से अब तक इसकी दशा दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती चली गई। आज मौके पर रास्ता तो है मगर डामर रोड पूरी तरह से नदारद हो रही है। 21 किमी की सड़क लगभग 30 जगह पर जर्जर हो रही है। हालत ये है कि जिन लोगो ने सड़क बनाने के लियूए आंदोलन किया अब वही लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे है। लोगो का कहना है कि बेहद घटिया तरीके से कराए गए निर्माण के इस काम पर प्रशासन समय रहते ध्यान दे लेता तो आज यह नौबत नहीं आती। उनका कहना है कि निर्माण की जांच कराई जानी चाहिए।

बनते ही उखड़ने लगी थी सड़क, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध भी किया, जिला प्रशाशन ने जांच के नाम पर की लीपापोती

सड़क निर्माण एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। सड़क बनते बनते ही भारी लोड के कारण सड़क बुरी तरह बिखरने लगी थी। लोगो ने विरोध स्वरूप 50 आरबी गांव में जाम लगाया तो लोगो को जांच का आश्वाशन ओर पेचवर्क कर लीपा पोती की गई। सड़क संघर्ष समिति के जसवीर सिंह फौजी ने बताया कि सड़क निर्माण में 5 लेयर का इस्तेमाल बताया गया है। उस हिसाब से सड़क एक फुट से ऊपर उठती। लेकिन सच्चाई ये है सड़क निर्माण में कम्पनी एम ड़ी कंस्ट्रक्शन रायसिंहनगर ने जमकर भ्र्ष्टाचार किया। अमानक सामग्री का उपयोग किया सड़क भारी वाहनों का लोड नही झेल पा रही। रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी।

07/06/2023

दुःखद सूचना। बाबा महेश पाल बेदी का निधन। शाम 4 बजे ले अंतिम सांस

05/06/2023

10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में राजस्थान में 4th रैंक और बीकानेर डिविजन में टॉप करने वाले प्रभजोत की कामयाबी का राज जानिए। शिक्षक पिता सत्येंद्र सरोया ने हर बच्चे को कामयाबी का मंत्र कुछ इस तरह बताया है। बच्चो को समझाने का तरीका काबिले तारीफ है.. 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

"कुछ भी अप्रत्याशित नहीं था।
राजस्थान में 4th रैंक और बीकानेर डिविजन में टॉप।
✌️🏆
बेटा प्रभजोत सिंह बहुत मेहनती और अनुशासन पसन्द है। यही इसकी सफलता का मूल मंत्र है।

अगर मैं पहला क्रेडिट दूं तो प्रभजोत सिंह की मेहनत व अनुशासन को।
दूसरा और अहम रोल एस एस आदर्श सीनियर सेकण्डरी स्कूल पदमपुर टीचिंग स्टॉफ और Ashok Kalia Omprakash Kalia के डायरेक्शन को।

कुछ लोग पूछते हैं कोचिंग कहाँ से... इस स्कूल में जरूरत ही महसूस नहीं हुई।

अच्छे परिणाम के लिए
👇
स्टडी का साईंटिफिक मैथड (SQ3R)
👇
Survey
पहले टॉपिक का सर्वे करें, आइडिया लें।
Questions
टॉपिक के आधार पर खुद प्रश्न तैयार करें।
Revise
जो भी आपने याद किया है, एक बार दोहरा लें।
Read
पढ़ें और समझकर याद करें।
Repeat
याद हो जाने के बाद समय-समय पर दोहराते रहें ।

कुछ लोग दोहरान को रटना समझते हैं उनके लिए
👇
जब हम पहली बार क्लास लेते हैं या पढते है तो हमारे दिमाग में न्यूरल ट्रेस बनती है, आसान शब्दों में कहें तो एक छवि बनती है। यह ट्रेस पहले सैन्सरी मैमोरी में दाखिल होती है। यदि थोड़ी देर उसी ओर ध्यान दिया जाए या दौहराया जाए तो यह शॉर्ट टर्म मैमोरी में (STM) दाखिल हो जाती है। यदि इसके बाद भी उस पर काम चालू रहे और वह चीज अच्छे से समझ आ जाये तो यह लॉन्ग टर्म मैमोरी (LTM) में दाखिल हो जाती है। जो बातें LTM में पहुँच जाती है वे लम्बे समय तक याद रहती है।

किसी चीज को अच्छी तरह याद करने का तरीका है उसे दोहराना । जितना ध्यान किसी चीज को समझने में लगाया जाएगा, जितना उसे दोहराया जाएगा, LTM में पहुँचने के उसके उतने अधिक चान्स होंगे।
👇
रिवाइज जरूर करें।
👇
यदि हम न दोहराएं तो किसी चीज को पढ़ने और सीखने को कोई फायदा नहीं अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए साइंटिफिक तरीके से रिवीजन जरूरी है ।
👇
पहली रिवीजन यदि आप स्कूल से या कोचिंग से लौटे हैं तो साइंटिफिक आधार पर उसकी पहली रिवीजन 24 घण्टे पूरे होने तक हो जानी चाहिए। हमारा दिमाग नई सीखी किसी चीज को केवल 24 घण्टे तक ही 80 से 100 परसेंट याद रख पाता है। इसके बाद भूलने का चक्र शुरू हो जाता है। इसलिए, पहली रिवीजन 24 घण्टे पूरे होने तक जरूर हो जानी चाहिए ।

दूसरी रिवीजन 24 घण्टे में एक बार रिवीजन के बाद इन्फोर्मेशन करीब 7 दिन तक याद रहती है। सात दिन बाद भूलने का चक्र शुरू हो जाता है। इसलिए, दूसरी रिवीजन 7 दिन के अन्दर तक जरूर हो जानी चाहिए।

इन बातों को ध्यान में रखकर हमनें चार रिवीजन दैनिक, साप्ताहिक, मासिक व वार्षिक की टाइम लाइन तैयार की और अधिकतम अंक प्राप्त कर किये।

यूं ही नहीं होती, हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले, मेहनत लिखी है।

🖋️ सत्येन्द्र सरोया

अब आगे 👉
बढ़ती रहेगी मेहनत,
जब तक मुकाम ना पाऊंगा, रुकने का सवाल ही नहीं,
जब तक जीत ना जाऊंगा।
🖋️ प्रभजोत सिंह

05/06/2023

नया सफर नया प्रयास..
दोस्तो पदमपुर की हर खबर, इवेंट की जानकारी के लिए एक नया पेज बनाया गया है। अब तक आपको हर खबर मेरे पर्सनल प्रोफ़ाइल पर दी जाती थी लेकिन कुछ दोस्तों का सुझाव आया कि इसे पर्सनल प्रोफ़ाइल से अलग किया जाए। आइए जुड़िये इस नई शुरुआत से .. उम्मीद है आपका प्यार सहयोग इस नए प्रयास के साथ जुड़ेगा।
आभार और सादर आमंत्रण

Address

Padampur
335041

Telephone

+911505233456

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पदमपुर ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पदमपुर ख़बर:

Share


Other Media/News Companies in Padampur

Show All