सुवा कँवर

सुवा कँवर ग्रहणी

01/02/2025
नया सत्र, ravsa भाटी की नई पहल.
31/01/2025

नया सत्र, ravsa भाटी की नई पहल.

मारवाड़ का बेटा आज फिर विधानसभा में अपने धरोहर बचाने के लिए दहाड़ेगा ✊🔥कुछ भी हो जाए रविंद्र अपने पूर्वजों के स्वाभिमान ...
31/01/2025

मारवाड़ का बेटा आज फिर विधानसभा में अपने धरोहर बचाने के लिए दहाड़ेगा ✊🔥

कुछ भी हो जाए रविंद्र अपने पूर्वजों के स्वाभिमान और संस्कारों से कभी समझौता नहीं करेगा 🚩

जय महाराणा प्रताप 🙏🚩
जय पाबूजी राठौड़ 🙏🚩
जय जंभेश्वर भगवान 🙏🚩

Ravindra Singh Bhati

31/01/2025

सिर सांठे रूख रहे तो भी सस्तो जांण... ाओ Ravindra Singh Bhati ❤️

30/01/2025

अब वापस लौटने की जल्दबाजी मत करियें।

भीड़ किसी की सुन नहीं रही है और प्रशासन की बोलते-बोलते सांसे फूल रही हैं।

ट्रेनो पर अत्यधिक दबाव हैं, प्रयाग को जोड़ने वाला हर सड़क मार्ग वाहनों से ओवरलोड हैं।

प्रतीक्षा करना चाहिए सभी को, धीरे-धीरे प्रयाग से निकलें क्योंकि आपके 2-3 दिन घर देरी से पहुंचने से आपका घर कहीं भाग नहीं जायेगा। हो सकता है कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयां हो वहां, पर आपके और आपके साथ चलने वालों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।

ट्रेनों की, बसों की और सड़को की अपनी क्षमतायें हैं। 15 करोड़ यात्रीयों का विश्व के किसी भी शहर में न तो एक साथ प्रवेश संभव है न ही निकास। भीड़ प्रशासन की सुन ही नहीं रही हैं और परिजन भटक रहे हैं। फेसबुक पर लोग उन्हें खोजने की पोस्ट कर रहे हैं।

प्रतीक्षा कीजिये प्लीज!
प्रयाग के लोकल लोगों ने भी मदद हेतु अपने घरों तक के दरवाजे खोल दियें हैं, स्कूल-कॉलेजों को खुलवा दिया गया है, विश्वविद्यालय ठहरने के लिये खुल चुका हैं।

प्रयाग के सभी निवासियों से भी प्रार्थना है की जितना संभव हो जैसे संभव हो यात्रियों की मदद करें।

जैसे संभव हो यात्रियों को प्रयाग से धीरे-धीरे निकालिए, सारा दायित्व प्रशासन का नहीं है। आप भी अपना दायित्व निभा दीजिये।

(मैं कभी अपने किसी लेख को शेयर करने को नहीं कहती, पर आज कह रही हूं इस प्रार्थना को आप सब अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा दें)

#महाकुंभ2025

आज कुंभ मेले में स्नान के दौरान एक मंदबुद्धि बच्चा अपनी मम्मी से बिछड़ गया ।नाम पुछने पर केवल मोदी मोदी ही बोल पाता हैं ...
30/01/2025

आज कुंभ मेले में स्नान के दौरान एक मंदबुद्धि बच्चा अपनी मम्मी से बिछड़ गया ।
नाम पुछने पर केवल मोदी मोदी ही बोल पाता हैं 😂😂
और सर के उपरसे कोई वस्तुओं (चिड़िया , पतंग इत्यादि) गुज़रती हैं तो राफ़ेल राफ़ेल ही बोलता हैं ।
कृपया जिनका भी बच्चा है आकर ले जाये 😂😂

29/01/2025

जन जन के आराध्य लोकदेवता, गौ रक्षार्थ अपना बलिदान देने वाले सत्यवादी श्री वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

आनन्दपाल सिंह जी की  #बेटी योग्यता सिंह ने ऑल इंडिया लो में 1 रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है बहन को बहुत बहुत बधाई और श...
27/01/2025

आनन्दपाल सिंह जी की #बेटी योग्यता सिंह ने ऑल इंडिया लो में 1 रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है बहन को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!!
#हमेशा खुश रहे
#योगिता_सिंह

बहन अंजू ठाकुर पुत्री श्याम सिंह ठाकुर को  #बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन होने पर हादिक शुभकामनाएं
27/01/2025

बहन अंजू ठाकुर पुत्री श्याम सिंह ठाकुर को #बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन होने पर हादिक शुभकामनाएं

27/01/2025

दैवैद्र बुडिया कोहिनूर 💎 है,
विश्नोई समाज के
एक रसुखदार नै साजिश रची हे एक कोहिनूर को फसानै के लियै !

चेहरों की मुस्कान बताती है की निजी रिश्ते, राजनैतिक विचारधाराओं से बेहतर होते है.
24/01/2025

चेहरों की मुस्कान बताती है की निजी रिश्ते, राजनैतिक विचारधाराओं से बेहतर होते है.

जैसे ही खुला सांड सामने आया , नेताजी के तो दांत निकल गए......
24/01/2025

जैसे ही खुला सांड सामने आया , नेताजी के तो दांत निकल गए......

22/01/2025

देश की राजनीति में आज भी मोदी जी और योगी जी हमारे दिल में बसते हैं लेकिन राजस्थान में केवल हमारा अपना रविंद्र भाटी है भाई के लिए प्राण भी देने पड़े तो तैयार हैं

21/01/2025
21/01/2025
21/01/2025

Address

Osian

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सुवा कँवर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सुवा कँवर:

Videos

Share