Vicky bhaiya विधानसभा 308 कप्तानगंज बस्ती उत्तर प्रदेश।

  • Home
  • Vicky bhaiya विधानसभा 308 कप्तानगंज बस्ती उत्तर प्रदेश।

Vicky bhaiya विधानसभा 308 कप्तानगंज बस्ती उत्तर प्रदेश। Hello friends......
Travel videos..........
personal Blog ...........
social worker etc.........

 ुछ_बदल_देता_हैं_,, ूरत_सिर्फ़_सब्र_की_होती_है..!!
07/12/2024

ुछ_बदल_देता_हैं_,,

ूरत_सिर्फ़_सब्र_की_होती_है..!!

अपनो के बीच मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
04/12/2024

अपनो के बीच मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

03/12/2024
किसी की हैसियत से कोई ताल्लुक नहीं…..🔥ख़ुद की दुनिया के बादशाह हैं हम……🚩
27/11/2024

किसी की हैसियत से कोई ताल्लुक नहीं…..🔥
ख़ुद की दुनिया के बादशाह हैं हम……🚩

25/11/2024

वर्षों का मेहनत किसी दिन अवश्य फ़ल देगा, तब सफ़र में मिले तमाम पीड़ा मिट जाएंगे। संघर्ष के वो आँसू याद नहीं आएंगे। लोगों के ताने, ईर्ष्या, जलन से फ़र्क नहीं पड़ेगा। तब आप
इनसब से ऊपर उठ जाएंगे। इच्छाशक्ति के बल से आप वो सब कुछ पा लेंगे जो आप चाहते हैं। सब्र रखें, कर्म करें..

16/11/2024

🐅खेलने के उम्र मे नाम बनया है ,🐅 , दुशमन तो पैदा होने ही थे 🐅🙏जय मा भवानी🙏

13/11/2024

बदनामी और चर्चे उन्हीं के होते हैं,
जो अपनी मेहनत से मशहूर होते हैं❣️

दुनिया को बदलते बदलते अब खुद बदल सा गया हूं मैं, झूठी मुस्कानों के दिखावे में अंदर से मर गया हूं मैं, जरूरतों की भाग-दौड़...
11/11/2024

दुनिया को बदलते बदलते अब खुद बदल सा गया हूं मैं,
झूठी मुस्कानों के दिखावे में अंदर से मर गया हूं मैं,
जरूरतों की भाग-दौड़ में, जल्द ऊचाईयाँ छूने की होड़ में,
खुद के लिए अब सुकून के दो पल चुराना भी भूल गया हूं मैं,
दुनिया को बदलते बदलते अब खुद बदल सा गया हूं मैं।

सब कुछ सही चल रहा था, फिर अचानक से समाज को ज़िंदा करने का विचार दिमाग़ में आ गया और मैं बदल गया।

09/11/2024

बीते हुऐ कल से इसलिए शिकायत है
क्योंकि गलत लोगों के लिए मैने
अपना बहुत वक्त बर्बाद किया है
जय श्री राम 💕

विशेष आभार - प्रदेश के सभी जिलों से आये हजारों फार्मासिस्ट साथियों अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एशोसियेशन के बैनर तले  फार्मा...
28/10/2024

विशेष आभार -
प्रदेश के सभी जिलों से आये हजारों फार्मासिस्ट साथियों अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एशोसियेशन के बैनर तले फार्मासिस्ट महा सम्मेलन में उपस्थित रहे सभी फार्मेसिस्ट साथियों द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आप सभी का बहुत बहुत अभार धन्यवाद । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष जी, राष्ट्रीय सचिव जी, और प्रदेश की समस्त टीम का तहेदिल से धन्यावाद अभार। उत्तर प्रदेश के हर एक एक क्षेत्र से आये साथियों की उपस्थित देखकर मन बहुत ही प्रफुल्लित हुआ, सीतापुर जिले से पधारे फार्मासिस्ट , आजमगढ, मऊ, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली,बागपत गाजियाबाद, गाजीपुर, सुल्तानपुर , अम्बेडकर नगर, अयोध्या, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर, मैनपुरी , फिरोजाबाद ,आगरा, मथुरा, अलीगढ, कासगंज, हाथरस, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बदायूं, बरैली, शाहजाहंपुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, गौंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज,देवरिया, प्रतापगढ, कौशांबी, *बस्ती,* संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, चंदौली, वनारस, महराजगंज, कुशीनगर, हरदोई, लखीमपुर, उन्नाव, फतेहपुर आदि जिले से उपस्थित हुए सभी फार्मासिस्ट साथियों के जज्बे को सलाम, साथियों आशा करता हूँ ये सहयोग, आशीर्वाद,स्नेह और प्यार आगे भी बना रहेगा, सभी साथियों को पुन: दिल की गहराइयों से अभार धन्यवाद, 🙏🏻💐
#विक्की_भईया

डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें ,उभर गए तो यकीन मानो समंदर समेट देंगे 💯🫂❤️
20/10/2024

डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा हमें ,
उभर गए तो यकीन मानो समंदर समेट देंगे 💯🫂❤️

17/10/2024

बड़े सपने संघर्ष मांगते हैं और संघर्ष धैर्य मांगता है..!

17/10/2024

मैंने पिछले कुछ दिनों में 85 फ़ॉलोअर मिले, 52 पोस्ट की गईं और 370 रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करते रहने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के बिना यह नहीं हो पाता. 🙏🤗🎉

जय माता दी
13/10/2024

जय माता दी

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vicky bhaiya विधानसभा 308 कप्तानगंज बस्ती उत्तर प्रदेश। posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share