पायनियर- जालौन

पायनियर- जालौन पायनियर जालौन

*UP में 13 IPS अफ़सरों का तबादला*  #ब्रेकिंग *झांसी परिक्षेत्र डीआईजी केशव कुमार चौधरी होंगे ,कलानिधि नैथानी का स्थानांत...
02/12/2024

*UP में 13 IPS अफ़सरों का तबादला* #ब्रेकिंग
*झांसी परिक्षेत्र डीआईजी केशव कुमार चौधरी होंगे ,कलानिधि नैथानी का स्थानांतरण हुआ मेरठ परिक्षेत्र एवं अब देखिये पूरी सूची।*
Jalaun Police

01/12/2024

कृषि अधिकारी /एसओजी/सर्विलांस टीम व कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 1001 अवैध खाद बोरी व खाद निर्माण सामग्री को गोदाम से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा दी गयी बाइट।
District Magistrate/District Election Officer, Jalaun DM Jalaun Jalaun Police UP Police Uppolice

#उरई #जालौन #खबर #उरई

01/12/2024

ग्राम पिंडारी के कब्रिस्तान में दिखा 10 फीट का अजगर
दी गई बन विभाग की टीम को सूचना
राकेश व्यास की ख़बर ✍️
पायनियर- जालौन

कलैक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख नाराज हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेयउरई- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट ...
29/11/2024

कलैक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख नाराज हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय
उरई- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में स्थित विभिन्न विभागों पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों को साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। जिससे कि आने वाले फरियादियों को समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी समस्याओं का निदान समय से किया जा सके। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण के लिये शासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर लोगों की समस्या- शिकायतों की सुनवायी करके समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय कार्यों को समयबद्ध करने तथा कमियों को तत्काल दूर करने के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई कर परिसर को व्यवस्थित रखें। गंदगी पाए जाने पर विभागाध्यक्ष के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर के इधर-उधर पान-गुटखा खाकर गंदी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यालय परिसर को व्यवस्थित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

27/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज -अग्निकांड के कांड के बाद हटाए गए झांसी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सेंगर। तीन अन्य निलंबित

ब्रेकिंग -कालपी बस स्टैंड के निकट एक कार निर्माणाधीन सड़क से उतरी। कार चालक की बुद्धिमता से टला बड़ा हादसा । गौरतलब है क...
23/11/2024

ब्रेकिंग -कालपी बस स्टैंड के निकट एक कार निर्माणाधीन सड़क से उतरी। कार चालक की बुद्धिमता से टला बड़ा हादसा । गौरतलब है कि उरई नगर की मुख्य सड़क पिछले महीने से कछुआ गति से निर्माणाधीन है जिससे हर दिन शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र और झारखण्ड चुनावों के नतीजे । महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार , झारखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कां...
23/11/2024

महाराष्ट्र और झारखण्ड चुनावों के नतीजे । महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार , झारखण्ड में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ।
BJP Uttar Pradesh Jharkhand Mukti Morcha - JMM Indian National Congress पायनियर- जालौन BJP Maharashtra ShivSena Hemant Soren Devendra Fadnavis

23/11/2024

महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे आगे।

23/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज -उत्तर प्रदेश उपचुनाव
भाजपा गठबंधन 7 सीटों पर आगे , सपा करहल और सीसामाउ में आगे ।

ब्रेकिंग न्यूज झांसी -10 नवजात बच्चों की जलकर हुई मृत्यु,राजकीय मेडिकल कालेज ,झांसी में एन. आई.सी.यू वार्ड(नवजात बच्चों ...
16/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज झांसी -10 नवजात बच्चों की जलकर हुई मृत्यु,राजकीय मेडिकल कालेज ,झांसी में एन. आई.सी.यू वार्ड(नवजात बच्चों वाला वार्ड) में लगी भीड़ आग। 55 बच्चे भर्ती थे जिनमें से 45 को बचा लिया गया। मौके पर पहुंची सेना की टुकड़ी की मदद से स्थानीय प्रशासन ने खिड़की का शीशा तोड़कर बचाया बच्चों को । परिजन जले शव लेकर रोते बिलखते दिखे । स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग ।

13/11/2024

ब्रेकिंग -बड़े एक्शन में योगी सरकार। एक आई.ए.एस व तीन पीसीएस अफसरों को किया निलंबित। लखीमपुर खेरी विधायक योगेश वर्मा की शिकायत पर हुई कार्यवाही ।

ब्रेकिंग -बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त। अधिकारियों के लिए जारी किए सख्त निर्देश , अगर निर्देश नहीं माने तो नि...
13/11/2024

ब्रेकिंग -बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त। अधिकारियों के लिए जारी किए सख्त निर्देश , अगर निर्देश नहीं माने तो निजी खर्चे पर दोबारा बनवाना होगा ढांचा।

ब्रेकिंग न्यूज़ - सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जताया भरोसा। गौरी शंकर वर्मा को वन स्थाई समिति...
12/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ - सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जताया भरोसा। गौरी शंकर वर्मा को वन स्थाई समिति व जेल स्थाई समिति का बनाया गया सदस्य। Gauri Shankar Verma CM Yogi Adityanath BJP Uttar Pradesh #उरई #जालौन

मानक विहिन निर्माण पर नाराज हुए जिलाधिकारी, अधिकारी नियमित करें मॉनिटरिंग- जिलाधिकारीउरई- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय...
11/11/2024

मानक विहिन निर्माण पर नाराज हुए जिलाधिकारी, अधिकारी नियमित करें मॉनिटरिंग- जिलाधिकारी
उरई- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज शहर के माहिल तालाब और रामकुण्ड में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का गंभीरता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्थलों पर किए जा रहे कार्यों में कई खामियां पाई गईं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु प्रभारी नगर निकाय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। माहिल तालाब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि यहां पर चल रहे कार्य मानकों के अनुरूप नहीं थे। बिछाई जा रही इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता खराब थी, और पीसीसी (पॉर्टलैंड सीमेंट कंक्रीट) का प्रयोग नहीं किया गया था। इसके अलावा, कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण नही किया गया। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्ता के अनुसार व एस्टीमेट में लिए गए कार्यों को कराएं। उप जिलाधिकारी न्यायिक अतुल कुमार को कार्य की निगरानी के लिए तैनात किया गया और दो दिनों के भीतर लाइट की स्थिति ठीक करने तथा सफाई कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
रामकुण्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि तालाब की सफाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई थी और बाउंड्री पर लगाए गए ग्रिल व गेट भी मानक के अनुसार नहीं थे। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को जांच करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि कार्य में देरी और गुणवत्ता की कमी को गंभीरता से लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों तथा ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था मौजूद रहे।

09/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज़
*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*
विजय द्विवेदी की रिपोर्ट
जगम्मनपुर, जालौन । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार 09 नवंबर शनिवार की रात समय लगभग 9:00 बजे किला गेट के सामने आशू यादव पुत्र पप्पू यादव उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी जगम्मनपुर का शव मिला है । मृतक आशू यादव शराब पीने का आदी बताया जाता है । अनुमान लगाया जाता है कि आशू यादव का शराब के नशे में किसी से विवाद हो गया होगा मारपीट के दौरान मृत्यु जैसी घटना घटित हो गई होगी। मृत्यु का कारण कुछ और भी हो सकता है लेकिन मृतक के घर व मोहल्ले के लोग इस घटना को हत्या बता रहे हैं । रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की है । फिलहाल इस घटना के सही कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है । Jalaun Police पायनियर- जालौन

*संदिग्ध स्थिति में गरीब का झोपड़ा जला, दो मासूम बच्चों की जलकर मौत*   #बड़ीखबर *जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अ...
07/11/2024

*संदिग्ध स्थिति में गरीब का झोपड़ा जला, दो मासूम बच्चों की जलकर मौत* #बड़ीखबर
*जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने तत्काल दिए मदद के निर्देश*
विजय द्विवेदी की रिपोर्ट
जगम्मनपुर ,जालौन । संदिग्ध परिस्थितियों में गरीब मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी के सम्पूर्ण सामान सहित दो मासूम बच्चों की जलकर मृत्यु हो गई है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई में गरीब मजदूर के घर में आग लग गई जिससे उसके घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया एवं दो मासूम बच्चों की आग में जलकर मृत्यु हो गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई निवासी दयाशंकर पुत्र गोरेलाल दोहरे गरीब मजदूर है वह अपने झोपड़ी नुमा फूंस पुआल से बने कच्चे घर में अपने तीन भाई श्रीकांत ,रामसिंह ,माताप्रसाद के साथ सपरिवार रहता है । आज गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे जब दयाशंकर अपने तीन मासूम बच्चे राज उम्र 6 वर्ष ,कन्हैया उम्र 4 वर्ष ,सूरज उम्र 1 वर्ष को घर में खेलता हुआ छोड़कर भाई एवं घर की अन्य महिलाओं सहित मजदूरी पर बाजरा काटने गया था उसी समय उसके घर के फूस के छप्पर में आग लग गई जिससे घर गृहस्ती के संपूर्ण सामान सहित उसके दो मासूम पुत्र कन्हैया उम्र 4 वर्ष व सूरज उम्र 1 वर्ष की आग से जल का मृत्यु हो गई । सबसे बड़ा पुत्र राज उम्र 6 बर्ष झोपड़ी के बाहर खेल रहा था अतः वह सुरक्षित बच गया । घर में आग लगने का कारण स्पष्ट तो नहीं हो सका लेकिन ऐसा प्रतीत रहा है कि समीप में लगे विद्युत पोल से बिजली जलाने के लिए घर तक ले गए कमजोर तार में सार्ट सर्किट होने से आग लग गई हो क्योंकि विद्युत पोल से दयाशंकर के घर तक जो बिजली का तार आया हुआ था जो इस घटना के बाद अर्धजला मकान आंगन में पड़ा हुआ था । इस घटना में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है मोहल्ले में लगी आज बुझाने के लिए पड़ोसी एवं गांव के लोग नहीं आए जिससे घर में फंसे दो मासूम बच्चों की आग से जलकर मृत्यु हो गई । सूचना पाकर जब तक दयाशंकर व उसके परिजन खेतों से दौड़कर घर तक आए तब तक दोनों बच्चों सहित सब कुछ खत्म हो चुका था वही मृतक बच्चों का पिता दयाशंकर रोते हुए चिल्ला चिल्ला कर अपने गांव व मोहल्ला के लोगों के नाम ले लेकर उनसे अपना वैर होने की बात कहते हुए आग लगाने का आरोप लगा बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा था। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण सुस्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल , क्षेत्राधिकारी रामसिंह , थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कटियार, अनेक उपनिरीक्षक सहित भारी मात्रा में पुलिसबल ,फायर ब्रिगेड गाड़ी व राजस्व विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए । रामपुरा थाना पुलिस ने घटना में मृत दोनों मासूम बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।
------------------------------------------
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बहराई पहुंचकर पीड़ित की मदद के दिए निर्देश*

जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया वह संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आग से जले घर की अविलंब साफ-सफाई करवा कर टीनशैड लगवा कर पीड़ित परिवार को छाया एवं खाने पीने के समान सहित हर संभव तत्काल मदद की जाए ।
---------------------------------------------
ग्राम बहराई में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण विद्युत शार्टसर्किट होना प्रतीत हो रहा है । जांच कराई जाएगी तभी सच्चाई सामने आएगी । पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
*सुरेश कुमार पाल ,उप जिलाधिकारी माधौगढ़*
--------------------------------------------
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई में आग लगने का कारण विद्युत शार्टसर्किट होना प्रतीत होता है फिर भी जांच के बाद यदि कोई अपराधी घटना कारित होना सिद्ध होगा तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*रामसिंह,क्षेत्राधिकारी माधौगढ़*
------------------------------------------
#उरई #जालौन #माधौगढ़ #रामपुरा

06/11/2024

ब्रेकिंग-डोनाल्ड ट्रंप होगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति। कमला हैरिस को हार का करना पड़ा सामना ।

05/11/2024

महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी जालौन रोड, उरई में लगी आग । मौके पर पहुंचे सी ओ सिटी उरई उमेश पांडे ने दिया पूरा विवरण ।

Address

Orai
285223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पायनियर- जालौन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पायनियर- जालौन:

Videos

Share

Category