Shabd.In

Shabd.In Largest Online Platform for Writers and Readers
Read.Write.Publish.Earn

Login at https://shabd.in/

Seven key points to keep in mind as you design your upskilling plan for 20251- Assess Future Job Market Trends2- Set Cle...
20/12/2024

Seven key points to keep in mind as you design your upskilling plan for 2025

1- Assess Future Job Market Trends

2- Set Clear, Measurable Goals

3- Choose the right upskilling app for learning

4- Focus on Both Technical and Soft Skills

5- Blend Learning Methods

6- Stay Agile and Reevaluate Regularly

7- Integrate Learning into Daily Routines

           मां की गोद और पिता का दुलार।दादी दादा का बेशकीमती प्यार।।भाई बहनों संग खेलना कूदना।दोस्तों संग जीवन को जीना।।...
20/12/2024


मां की गोद और पिता का दुलार।
दादी दादा का बेशकीमती प्यार।।
भाई बहनों संग खेलना कूदना।
दोस्तों संग जीवन को जीना।।
गांव का अपनापन और स्नेह।
माटी की खुशबू व फसलों की लेह।।
चूल्हे का सोंधा खाना व मटके का पानी।
रात भर जग कर दुनिया की कहानी।।
जूगनू पकड़ चादर में छुपना।
नंगें पांव खेतों खलिहानों में घूमना।।

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read शब्दों की लड़ियां By Dr Anita Mishra exclusively on shabd.in - शब्दों की लड़ियां पिरो उन्हें भावों से अलंकृत कर खुबसूरत भावाभिव्यक्ति के स....

           कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूक -फूककर पीता है.... पर मुझसे बड़ा बेवकूफ़ कोई नहीं होगा.... आज ही दूध का जला ठी...
20/12/2024


कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूक -फूककर पीता है.... पर मुझसे बड़ा बेवकूफ़ कोई नहीं होगा.... आज ही दूध का जला ठीक हुआ और आज ही फिर से गर्म दूध पी लिया.... अभी पता नहीं वो दूध थी या छाछ.... उसकी बातों से तो लगा कि शायद वो मेरे लिए छाछ ही साबित हो सकती है.... पर उसे बिना जाने पहचाने में कैसे मान लूं कि आगे चलकर वो मेरे लिए परेशानी साबित नहीं होगी.... जिसे जानता था वो तो ऐसे घांव दे गयी जो अब कभी नहीं भरेगे.... खैर ये छोड़ते हैं और अपने बारे में पहले बता देता हूँ....

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read अनचाहा बंधन By Archana Kushwaha exclusively on shabd.in - हम इंसान है इसलिए हमारे पास रिश्ते हैं, पर हर रिश्ता खुशी, सकून देने वाला हो ये जरूरी...

तुम कब आओगे byDinesh DubeyShabd.Inकिताब के बारे में...एक लड़की जो अपने स्वर्गवासी प्रेमी का इंतजार कर रही है, श्रेया हमे...
20/12/2024

तुम कब आओगे by
Dinesh Dubey

Shabd.In

किताब के बारे में...
एक लड़की जो अपने स्वर्गवासी प्रेमी का इंतजार कर रही है, श्रेया हमेशा उदास रहती है क्योंकि कुछ महीने पहले ही उसका मंगेतर रितेश एक एक्सीडेंट में मारा गया था,वह दोनो एक साथ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई किए और एक साथ ही एक ही हॉस्पिटल में ज्वाइन भी किया था, रितेश जिस से श्रेया बेपनाह प्यार करती थी, और वह भी उससे बहुत प्यार करता था, श्रेया और रितेश एक हॉस्पिटल भी बना रहे थे, और कुछ दिनों में ही उनकी शादी भी होने वाली थी, पर शायद भगवान ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था, और उन्हे हमेशा के लिए अलग कर दिया, पर पता नही क्यों श्रेया को लगता था की उसका प्रेमी लौट कर आयेगा, लोग उसे बहुत समझाने का प्रयास करते हैं, उसके मम्मी पापा उसे पुरानी बाते भूल जाने पर काफी जोर देते हैं, और कहते हैं की वह अपने काम पर ध्यान दे, पर वह नही मानती है, क्या उसका प्रेमी लौट कर आयेगा, या श्रेया यू ही इंतजार करती रहेगी, जानने के लिए पढ़िए, तुम कब आओगे

Now Available on :-
Shabd.in - https://hindi.shabd.in/tum-kab-aaoge-dinesh-dubey/book/10080078

           लिखते हैं दर्द सर फिरे आशिक का..जैसे किसी साली ने जूता चुरा लिया हो जीजे का..कैसे बताए उस बेचारे का दर्द..काश...
19/12/2024


लिखते हैं दर्द सर फिरे आशिक का..
जैसे किसी साली ने जूता चुरा लिया हो जीजे का..
कैसे बताए उस बेचारे का दर्द..
काश कोई बनता उसका हम दर्द..
हमेशा रहता था मुंह लटका कर..
मानो गुस्सा रहता था हमेशा नाक पर..
लगी रहती थी जोरों कि..
मगर बहाने बनाता औरों कि..
अंदर ही अंदर करता डोस्को भांगडाई..
दिखता था जैसे ले रहा हैं अंगडाई..

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read हँस के दिखाई जरा 🤣 By Neha Bharti exclusively on shabd.in - Namskar ये रचनायें एक कल्पनिक दृष्टिकोण से लिखी गई। किसी प्रकार से किसी को ठेस नहीं ...

           यह कहानी एक गांव की लड़की की है, जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है  उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं। शहर...
19/12/2024


यह कहानी एक गांव की लड़की की है, जो बहुत ही चंचल स्वभाव की है उसके पैर घर में बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं। शहर क्या होता है यह मानवी नहीं जाती है। बच्चों में बच्ची बन जाती है, तो कभी बड़ों में दादी मां की तरह बात करने लग जाती है। वह काफी समझदार भी है, लेकिन उस की माँ उसको बुद्धू बोलती है। इस कहानी का उद्देश्य किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं है, यह सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा है हमने।

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read इस कदर हमें तुमसे प्यार हो गया (नफरत बदला बेहद 💗प्यार में ... ) By रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " exclusively on shabd.in - यह कहानी एक गा....

माय स्कूल डेज़Jitendra Kumar SahuShabd.In किताब के बारे में...अनुभव पर आधारित जीवन के संघर्षों उपलब्धीयो बच्चो व अन्य लोग...
19/12/2024

माय स्कूल डेज़
Jitendra Kumar Sahu

Shabd.In

किताब के बारे में...
अनुभव पर आधारित जीवन के संघर्षों उपलब्धीयो बच्चो व अन्य लोगों के साथ बिताए पलो को किस तरह हम ग्रहण करते हैं। जिस प्रकार से हँस मोती चुगता है उसी प्रकार से मैं बेहोशी में होश को चुगने का प्रयास कर रहा हूँ। हा हमे शुभ की कामना करनी है तभी हम उस स्रोत से जुड़ पायेंगे जो सदा शाश्वत है।

Now Available on :-
Shabd.in - https://hindi.shabd.in/myschooldays/book/10103447

           जो दुष्टों की चाल नहीं चलताजो पापियों की राह नहीं जातान बैठता खिल्ली उड़ाने वालों के संगधन्य व्यक्ति है वो कह...
18/12/2024


जो दुष्टों की चाल नहीं चलता
जो पापियों की राह नहीं जाता
न बैठता खिल्ली उड़ाने वालों के संग
धन्य व्यक्ति है वो कहलाता।। 1।।

जो उसकी व्यवस्था से प्रसन्न रहता
जो चरणों में उसके सदा ध्यान करता
सब काम सफल होते हैं उसके
जिसे स्वयं प्रभु धन्य कहता।। 2।।

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read मसीही काव्य संग्रह By महेंद्र "अटकलपच्चू" exclusively on shabd.in - ‘मसीही काव्य संग्रह’ मसीही कविताओं का संग्रह है जिसमे प्रभु य...

           हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है, तभी इस वर्ष की सफल बिजनेस वुमन का नाम बुलाया जाता है। "'नव्या सौरभ ...
18/12/2024


हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है, तभी इस वर्ष की सफल बिजनेस वुमन का नाम बुलाया जाता है। "'नव्या सौरभ सिंघानिया"'

सबकी निगाह उसकी ओर जाती है ,कि आखिर कौन है ॽयह लड़की नव्या सौरभ सिंघानिया तभी स्टेज पर एक बेहद खूबसूरत लड़की आती है। और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करती हैl छरहरी काया पर सिल्क की साड़ी में लिपटी वह बहुत ही सुंदर दिख रही थी,

गले में लंबा सा मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर कहीं से भी वह बिजनेस वुमन तो लग ही नहीं रही थीl कुछ लोग बोलते हैं, "तो क्या यह शादीशुदा है? सौरभ जाने कहां डूबा हुआ था, किंतु उस लड़की के मुख से ,"'हाय एवरीवन'" सुनकर ऐसा लगा ,मानो जानी पहचानी आवाज हो, आवाज की ओर उसकी नजर जाती है।

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read तड़प तेरे प्यार की By मीनू द्विवेदी वैदेही exclusively on shabd.in - मिस्टर सौरभ सिंघानिया एक खूबसूरत स्मार्ट एवं सफल बिजनेस मैन ...

तजुर्बा by"भानू" प्रतापगढ़ीShabd.In  किताब के बारे में...ज़िंदगी के सफ़र में जो भी तजुर्बे हुए हैं उन बातों का ज़िक्र है इस...
18/12/2024

तजुर्बा by
"भानू" प्रतापगढ़ी

Shabd.In

किताब के बारे में...
ज़िंदगी के सफ़र में जो भी तजुर्बे हुए हैं उन बातों का ज़िक्र है इस किताब में। मेरे जीने का नज़रिया ही कुछ ऐसा रहा है कि शायरी मेरे हर कदम पर ढलती रही और कलम के सहारे कागज पर उतरती रही। आगाज शायराना अंदाज शायराना, इस ज़िंदगी का हर पल हर राज शायराना। मैंने कभी भी लिखने की कोशिशें नहीं की, बस खुद ब खुद बना हर अल्फ़ाज़ शायराना।। डायरी के कुछ पन्ने सामने हैं जिनमे तजुर्बों की एक महक महसूस होगी जो मैंने जिया है।

Now Available on :-
Shabd.in - https://hindi.shabd.in/tajurba-bhanu-quot-pratapgarhi/book/10106226

Seven Most In-Demand Job Skills for 2025Read full blog:- https://shabd.in/blog/seven-most-in-demand-job-skills-for-2025/...
17/12/2024

Seven Most In-Demand Job Skills for 2025

Read full blog:- https://shabd.in/blog/seven-most-in-demand-job-skills-for-2025/

1- Data Analysis and Interpretation

2- Digital Literacy and Tech Savviness

3- Artificial Intelligence (AI) and Machine Learning (ML)

4- Creativity and Innovation

5- Critical Thinking and Problem-Solving

6- Adaptability and Flexibility

7- Emotional Intelligence and Interpersonal Skills

           ईश्वर ने इस धरती को रचा हैं और ईश्वर ने ही इंसान को बनाया हैं अगर प्रार्थी के अनुसार इंसान को सबसे ज्यादा पछत...
17/12/2024


ईश्वर ने इस धरती को रचा हैं और ईश्वर ने ही इंसान को बनाया हैं अगर प्रार्थी के अनुसार इंसान को सबसे ज्यादा पछतावा तभी हो सकता हैं जब वह हर तरह से संपन्न हो और संपन्न होने के बावजूद उसने किसी असहाय की मदद न की हो तो प्रार्थी के अनुसार इन्सान की सबसे ज्यादा पछतावे वाली घटना इससे ज्यादा और कुछ नही हो सकती सही मायने में धन का प्रयोग जरूरत मंदो की मदद के ही लिये है ईश्वर ने पैट भरने के लिये सभी की व्यवस्था इस धरती पर कर रखी है वो चाहे इंसान हो पशु हो या फिर पक्षी हो |

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read प्रभु श्री राम By रजत त्यागी exclusively on shabd.in - ये तो सब ही जानते है की प्रभु श्री राम भगवान है किन्तु अगर देखा जावे तो किसी भ...

           हो गए हम जुदाहो गए हम फना मिलते मिलते हम रह गए ना जाने कैसे कब हम बिछड़ गएखो जाना था हमें एक दूसरे के प्यार म...
17/12/2024


हो गए हम जुदा
हो गए हम फना

मिलते मिलते हम रह गए
ना जाने कैसे कब हम बिछड़ गए

खो जाना था हमें एक दूसरे के प्यार में
लेकिन ना जाने खो गए हम कहां

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read दिल की आवाज By रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " exclusively on shabd.in - शब्दों की लड़ी ....

खिलता पुष्प byडॉ. लूनेश कुमार वर्माShabd.In किताब के बारे में...हाइकु में भी कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अभिव्यक्ति की ...
17/12/2024

खिलता पुष्प by
डॉ. लूनेश कुमार वर्मा

Shabd.In

किताब के बारे में...
हाइकु में भी कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अभिव्यक्ति की अपेक्षा की जाती है। विविध भावों की अभिव्यक्ति इसके अंतर्गत की जा सकती है। आधुनिक युग में काव्य विधा के रूप में हाइकु विश्व साहित्य में प्रतिष्ठित है। इसका प्रादुर्भाव जापानी संस्कृति में हुआ है। वहाँ से पुष्पित-पल्लवित होते हुए कम से कम शब्दों में गूढ़ बातों को अभिव्यक्त करने की विशिष्ट विशेषताओं के कारण हाइकु विश्व साहित्य में अपना अनूठा स्थान का अधिकारी बन गया है। आज विश्व की अनेक भाषाओं में हाइकु रचना बहुतायत में हो रही है, जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है। प्रस्तुत हाइकु संग्रह 'खिलता पुष्प' हिंदी काव्य प्रेमियों को रसास्वादन कराने में समर्थ सिद्ध होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। इस संग्रह के ‘हाइकु’ में यदि कहीं कोई कमी रह गई हो, तो सुझाव सादर आमंत्रित हैं।

Now Available on :-
Shabd.in - https://hindi.shabd.in/khilta-pushp-lunesh-verma/book/10282187

           मैं इक आईना हूंकैसे मुकर जाऊं.देखूं तुम्हें फिरमै भी संवर जाऊंइक सहरा प्यासा है कब सेकोई दलदल है डूब जाऊं की ...
16/12/2024


मैं इक आईना हूं
कैसे मुकर जाऊं.
देखूं तुम्हें फिर
मै भी संवर जाऊं
इक सहरा प्यासा है कब से
कोई दलदल है डूब जाऊं की निकल जाऊं
कहाँ ख्वाब मुकम्मल है यहाँ
किसी पल का कोई मंजर बन जाऊं
फुर्सत से पढ़ना मेरे माशूक अल्फाज़ मेरे
मरता हूं तुम पर तो बोलो मर ही जाऊँ

पढ़ने के लिए लिंक में क्लिक करें...

Read मेरी अधूरी ख्वाहिश.. By Vinay Dubey exclusively on shabd.in - अधूरे सपने, अधूरा ख्वाब और ना मुक्कमल हुई जिंदगी को एहसासों के जरिये कोरे काग...

Address

Noida
201301

Telephone

+919289474411

Website

https://youtube.com/@bookreviewshabddotin, https://youtube.com/@shabddotin, https://shabd

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shabd.In posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shabd.In:

Share

Category