20/12/2024
तुम कब आओगे by
Dinesh Dubey
Shabd.In
किताब के बारे में...
एक लड़की जो अपने स्वर्गवासी प्रेमी का इंतजार कर रही है, श्रेया हमेशा उदास रहती है क्योंकि कुछ महीने पहले ही उसका मंगेतर रितेश एक एक्सीडेंट में मारा गया था,वह दोनो एक साथ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई किए और एक साथ ही एक ही हॉस्पिटल में ज्वाइन भी किया था, रितेश जिस से श्रेया बेपनाह प्यार करती थी, और वह भी उससे बहुत प्यार करता था, श्रेया और रितेश एक हॉस्पिटल भी बना रहे थे, और कुछ दिनों में ही उनकी शादी भी होने वाली थी, पर शायद भगवान ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था, और उन्हे हमेशा के लिए अलग कर दिया, पर पता नही क्यों श्रेया को लगता था की उसका प्रेमी लौट कर आयेगा, लोग उसे बहुत समझाने का प्रयास करते हैं, उसके मम्मी पापा उसे पुरानी बाते भूल जाने पर काफी जोर देते हैं, और कहते हैं की वह अपने काम पर ध्यान दे, पर वह नही मानती है, क्या उसका प्रेमी लौट कर आयेगा, या श्रेया यू ही इंतजार करती रहेगी, जानने के लिए पढ़िए, तुम कब आओगे
Now Available on :-
Shabd.in - https://hindi.shabd.in/tum-kab-aaoge-dinesh-dubey/book/10080078