CricketBazz-क्रिकेटबाज

CricketBazz-क्रिकेटबाज CricketBazz-क्रिकेटबाज
न झूठ, न अफवाह, न ही हवाबाजी। हम करते हैं क्रिकेट की सीधी और सच्ची खबरबाजी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वापसी का मौका नहीं मिलेगा। दूसरे मैच...
25/01/2025

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वापसी का मौका नहीं मिलेगा। दूसरे मैच में भी उन्हें टीम के बाहर ही बैठना पड़ सकता है।

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान उन...
25/01/2025

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान उनका बायां टखना मुड़ गया। वो फील्डिंग ड्रिल कर रहे थे। चोट लगने के बाद फिजियों आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उनका दूसरे मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। 24 साल के अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 79 रन की धुंआधार पारी खेली थी। उस पारी में अभिषेक ने 8 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम ने पहला मैच 7 विकेट से जीता था। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। अगर इस मैच में अभिषेक नहीं खेलते हैं तो ये न सिर्फ भारत की सलामी जोड़ी बल्कि पूरी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का टाइम टेबल।
21/01/2025

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का टाइम टेबल।

21/01/2025

Shami is set to fire 🔥

21/01/2025

नए और बड़े क्रिकेट युद्ध के लिए SKY अर्थात सूर्या एंड कंपनी तैयार।❤️

22 जनवरी को कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मुकाबला। उससे पहले टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस।❤️
21/01/2025

22 जनवरी को कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20I मुकाबला। उससे पहले टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस।❤️

तस्वीर के आइने में क्रिकेट के तीन महारथियों के तीन दौर।❤️
20/01/2025

तस्वीर के आइने में क्रिकेट के तीन महारथियों के तीन दौर।❤️

एक और 'युद्ध' के लिए योद्धा तैयार।
18/01/2025

एक और 'युद्ध' के लिए योद्धा तैयार।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा। टीम इस प्रकार है।रोहित शर्मा (कप्तान)शुभमन गिल (उपकप्तान)विराट कोहलीश्रेयस अ...
18/01/2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा। टीम इस प्रकार है।

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
यशस्वी जायसवाल
ऋषभ पंत
रवींद्र जडेजा
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
वॉशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया को बड़ा झटका। बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहे हैं जसप्रीत बुमराह! चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना असंभव! बुमराह को फिर ...
17/01/2025

टीम इंडिया को बड़ा झटका। बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहे हैं जसप्रीत बुमराह! चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना असंभव! बुमराह को फिर से सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है।

जिस बात की आशंका थी, वही हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम पर BCCI का कड़ा और कठोर हंटर चल गया है। टीम की एकता, अनुशासन और प्रदर्श...
17/01/2025

जिस बात की आशंका थी, वही हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम पर BCCI का कड़ा और कठोर हंटर चल गया है। टीम की एकता, अनुशासन और प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए BCCI ने कई बड़े और कड़े निर्णय लिए हैं।

1- हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। जो खिलाड़ी डोमेस्टिक नहीं खेलेगा, उसका भारत के राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं होगा।

2- विदेशी दौरों पर खिलाड़ी अपनी पत्नियों और पर्सनल स्टाफ को एक सीमित समय के लिए ही लेकर जा सकेंगे। पूरी सीरीज या टूर के लिए नहीं।

3- किसी सीरीज या टूर के दौरान विज्ञापन की शूटिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट नहीं कर सकेंगे।

4- BCCI के नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों की फीस में कटौती की जाएगी। उनपर प्रतिबंध लगाया जाएगा। नियम तोड़ने वाले खिलाड़ी IPL भी नहीं खेल पाएंगे।

5- अगर कोई खिलाड़ी किसी वाजिब कारण से नियम का पालन नहीं कर पा रहा है, तो उसे इस बात की सूचना सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन और हेड कोच को पहले ही देनी होगी। इनकी अनुमति के बाद ही उसे छूट मिल सकेगी।

BCCI ने उपरोक्त नियम चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की सलाह के बाद बनाया है। ताकि न सिर्फ टीम में एकता और अनुशासन आए बल्कि प्रदर्शन में भी सुधार हो।

पहले न्यूजीलैंड से 3-0 की करारी शिकस्त और फिर BGT में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार के बाद भारतीय टीम को नया बैटिंग कोच रखना...
16/01/2025

पहले न्यूजीलैंड से 3-0 की करारी शिकस्त और फिर BGT में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार के बाद भारतीय टीम को नया बैटिंग कोच रखना पड़ा है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए ही टीम के साथ स्थाई और विशेषज्ञ बैटिंग कोच जोड़ा गया है। BCCI की रिव्यू मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर ने परमानेंट बैटिंग कोच की मांग की थी, जिसे BCCI ने मान लिया है। भारतीय टीम के बैटिंग कोच होंगे सितांशु कोटक। कोटक चार साल से इंडिया-A के हेड कोच थे। कोटक नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में भी बतौर बैटिंग कोच लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कोटक को बैटिंग कोचिंग का मास्टर माना जाता है। वो कई बड़े बैट्समैन के गेम में निखार ला चुके हैं। उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें 42 रन की औसत से 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15 शतक और 55 अर्धशतक हैं। सितांशु कोटक इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 T20I और 3 वनडे की घरेलू सीरीज से ही भारतीय टीम के साथ जुड़कर अपना कार्यभार संभालेंगे। क्रिकेटबाज की तरफ से सितांशु कोटक और टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

रविचंद्रन अश्विन को कौन नहीं जानता। दुनिया के चंद चुनिंदा फिर्की बॉलर में से एक। क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में तो इनका न ...
15/01/2025

रविचंद्रन अश्विन को कौन नहीं जानता। दुनिया के चंद चुनिंदा फिर्की बॉलर में से एक। क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में तो इनका न कोई जोड़ है और न ही तोड़। इनका पूरी दुनिया सम्मान करती है। भारत के लोग तो इन्हें पूजते हैं। क्योंकि इन्होंने भारतीय क्रिकेट की बहुत सेवा की है। पर अश्विन जैसे महान कद का क्रिकेटर उस वक्त बौना साबित हो जाता है, जब वो सालों साल क्रिकेट खेलने के बाद भी अनर्गल प्रलाप करने लगता है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में कहा कि वो अभी और क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन टीम में उनके लिए जगह नहीं बन रही थी। इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में BGT के बीच में ही आनन - फानन में संन्यास की घोषणा कर दी। अब अश्विन से अग्रलिखित प्रश्न अवश्य पूछे जाने चाहिए।

प्रश्न-1
भाई साब क्या आप जीवन-पर्यंत भारतीय टीम में बने रहना चाहते हैं?

प्रश्न-2
जब आपने क्रिकेट का हर प्रारूप प्रचुर और पर्याप्त मात्रा में खेल लिया तो ये टीस क्यों है आपमें? क्या किसी प्रायोजित कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं आप?

प्रश्न-3
मतलब कितना और कबतक क्रिकेट खेलना चाहते हैं आप? क्या जो युवा इस समय आपसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ बेंच पर बिठाए रखा जाए?

प्रश्न-4
ऑस्ट्रेलिया में BGT के दौरान कोई भी पिच ऐसी नहीं थी, जहां स्पिनर कुछ कर पाएं। बावजूद इसके आपको एक मैच में खिलाया गया। सर आपने क्या क्रांति कर दी?

प्रश्न-5
जब आप बॉल और बैट से कोई क्रांति नहीं कर पा रहे थे तो आपकी जगह पर ऐसे खिलाड़ी को टीम में क्यों न रखा जाए जो अच्छा स्पिनर होने के साथ साथ आपसे बहुत बेहतर बल्लेबाज भी हैं (जडेजा और सुंदर) ?

प्रश्न -6
उससे बड़ा सवाल ये है कि प्लेइंग इलेवन में मौका और माहौल देखकर सिलेक्शन होता है। रोहित हों, तुम हो, सुंदर हों, जडेजा हों, गिल हों, हर्षित राणा हों, प्रसिद्ध कृष्णा हों या फिर KL राहुल, सबके साथ यही हुआ। पर आपको दर्द सबसे ज्यादा हुआ। क्यों? क्या आप टीम से बढ़कर हैं?

प्रश्न-7
सवाल ये भी है कि जब प्लेयिंग 11 में सलेक्ट नहीं होने पर तमाम खिलाड़ी संन्यास नहीं लेते हैं तो आपने क्यों संन्यास लिया? वो भी बीच सीरीज में? क्या आप स्वयं को टीम से ज्यादा आंकते हैं? या आप पर संन्यास लेने का दबाव बनाया गया? अगर दबाव बनाया गया तो खुलकर नाम लीजिए कि किसने बनाया?

प्रश्न-8
जहां तक मेरी जानकारी है कि किसी भी पारदर्शी टीम में चयन का बस एक आधार होता है बेहतर प्रदर्शन। सच ये है कि वो आपसे नहीं हो रहा था। फिर भी आप जीवन पर्यंत भारतीय टीम में खेलकर टैलेंटेड युवाओं का गला क्यों घोंटना चाहते हैं?

प्रश्न-9
घर में सीरीज हुई थी। न्यूजीलैंड ने पकड़ कर हौंक दिया। आप सभी मैच में थे। आपने क्या क्रांति की? तो बिना प्रदर्शन के चयन क्यों चाहते हो भाई साब?

प्रश्न-10
सर जी आप जिस दुनिया में थे न वहां सिर्फ काम बोलता है। नाम नहीं। विराट और रोहित उसके तात्कालिक प्रमाण हैं। अगर यही हाल रहा तो उनका भी पैकअप हो जाएगा। फिर हो सकता है कि वो भी आपकी तरह अनर्गल प्रलाप शुरू कर दें। पर आप ये सब कर क्यों रहे हैं समझ नहीं आ रहा?

सलाह
अश्विन जी आप बहुत क्रिकेट खेल चुके हैं। बहुत मतलब बहुत। इतना बहुत कम क्रिकेटर को नसीब होता है। आप नसीब वाले थे। आप बड़े क्रिकेटर हैं। अतः बड़े क्रिकेटर की तरह व्यवहार कीजिए। वरना आपका सम्मान अर्श से फर्श पर आ सकता है।

तथास्तु।

क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मैट में भारतीय टीम की जो छीछालेदर हुई है, उसके लिए तमाम पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को जिम्...
15/01/2025

क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मैट में भारतीय टीम की जो छीछालेदर हुई है, उसके लिए तमाम पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को जिम्मेदार मान रहे हैं। पर मैं गंभीर को जिम्मेदार नहीं मान रहा। गंभीर को कोच बने अभी 6 महीने ही हुए हैं। 6 महीना बहुत कम वक्त होता है किसी कोच को जज करने के लिए। गंभीर के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि आते ही भारतीय क्रिकेट का पूरी तरह से कायाकल्प कर दें। उन्हें भी समय चाहिए। समय देना ही होगा। आलोचना कोच की नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों की होनी चाहिए, जिनका प्रदर्शन लगातार गर्त में जा रहा है। कोच प्लान बना सकता है। टीम को एक सोच और दिशा दे सकता है। आपकी कमियों को दूर करने की सलाह दे सकता है। लेकिन मैदान और पिच पर प्रदर्शन आखिरकार खिलाड़ियों को ही करना है। खासकर दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों को। लेकिन यही काम अति महान बन चुके हमारे खिलाड़ियों से नहीं हो पा रहा है। गंभीर अगर टीम के अंदर से 'सुपर स्टार कल्चर' खत्म करना चाहते हैं, तो इसमें गलत क्या है? अगर वो हर खिलाड़ी को एक तरह से और समान रूप से बिना किसी भय, पक्षपात, राग या द्वेष के साथ ट्रीट करना चाहते हैं, तो अति महान बन चुके प्लेयर्स को दिक्कत क्यों हो रही है? प्रश्न यही है। असल में टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की समस्या यही है कि वो बेसिक को ही भूल गए हैं। जो जड़ है, जो बुनियाद है, वो उसे ही दरकिनार कर आगे बढ़ना चाहते हैं। बेसिक पर काम ही नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर बड़े खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं। यही वजह है कि वो रेड बॉल क्रिकेट में लगातार चारों खाने चित हो रहे हैं। डोमेस्टिक नहीं खेलने से न सिर्फ बड़े प्लेयर्स का नुकसान हो रहा है, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी हानि पहुंच रही है। बड़े प्लेयर्स न तो रणजी खेल रहे हैं, न ही नेट्स में पर्याप्त पसीना बहा रहे हैं। खेल पर ध्यान देने के बजाय उनका पूरा फोकस स्पॉन्सरशिप, पैसे और पीआर के जरिए हवाबाजी पर है। गंभीर इसके सख्त खिलाफ हैं। यही वजह है कि महानता के मीनार पर पहुंच चुके कई बड़े क्रिकेटर गंभीर को पसंद नहीं कर रहे हैं।

BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के काम का पुनर्मूल्यांकन कर उनके भविष्य का फैसला करेगा। ये दावा न्यूज एजे...
14/01/2025

BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के काम का पुनर्मूल्यांकन कर उनके भविष्य का फैसला करेगा। ये दावा न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से किया है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि वो टीम और ड्रेसिंग रूम में सुपर स्टार कल्चर नहीं चलने देंगे। यानी गंभीर इस कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। इसी बात से टीम के कई बड़े खिलाड़ियों का गौतम गंभीर से मतभेद हो गया है। इस खबर के आने के बाद ये साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली , बल्कि गौतम गंभीर के भविष्य का भी फैसला होगा। अगर रोहित, कोहली और गंभीर की छुट्टी होती है, तो आपके हिसाब से भारतीय टीम का कप्तान और कोच किसे बनाना चाहिए? आप कमेंट कर अपनी राय दे सकते हैं। 🤔💬🏏👥

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका। दुनिया के बड़े बल्लेबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भारत के दि...
12/01/2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका। दुनिया के बड़े बल्लेबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भारत के दिग्गज और खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। दरअसल-ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुमराह को जो चोट लगी थी, वो अब तक ठीक नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक-ये चोट चैंपियंस ट्रॉफी तक ठीक नहीं हो पाएगी। ऐसे में बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल बुमराह को बेंगलुरू स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बुमराह की मॉनिटरिंग करने के बाद एक्सपर्ट्स की टीम उनकी फिटनेस की रिपोर्ट BCCI और सेलेक्टर्स को भेजेगी। इसी के बाद ये तय किया जाएगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।

रोहित शर्मा को लेकर BIG BREAKINGरोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अंतिम फैसला हो गया है। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक भार...
12/01/2025

रोहित शर्मा को लेकर BIG BREAKING
रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अंतिम फैसला हो गया है। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। सेलेक्टर्स ने ये फैसला BCCI की उस मीटिंग के बाद लिया, जिसमें रोहित शर्मा भी मौजूद थे। रोहित से जब भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं। इसी के बाद रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी तक का एक्सटेंशन दे दिया गया। रोहित शर्मा का क्रिकेट कैरियर आगे बढ़ेगा या इसपर हमेशा के लिए ब्रेक लग जाएगा। ये अब चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन तय करेगा। रोहित के सामने अग्निपथ है। करो या मरो की स्थिति।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20I के लिए भारतीय टीम की घोषणा। टीम में मोहम्मद शमी की वापसी। अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी।...
12/01/2025

इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20I के लिए भारतीय टीम की घोषणा। टीम में मोहम्मद शमी की वापसी। अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी।

Address

Noida
201306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CricketBazz-क्रिकेटबाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share