Jan Sagar Today

  • Home
  • Jan Sagar Today

Jan Sagar Today Jan Sagar Today is a platform where you can get the latest news

10/01/2026

ममता दीदी ने कह दिया– "मुझे छेड़ोगे तो छोड़ूंगी नहीं"

अमित शाह को लेकर ममता बनर्जी ने कहा–
"मैं पेन ड्राइव में रखे सारे सबूत जारी कर दूंगी"

ममता बनर्जी का आरोप है कि कोयला तस्करी का पैसा सुवेंदु अधिकारी के ज़रिए अमित शाह तक पहुंचा था और उनके पास इसका सबूत है!

ममता दीदी डरती नहीं है!
एकदम निडर और बहादुर नेता है!

उन्होंने कड़क आवाज़ में ये भी कहा–
"मुझे गुस्सा मत दिलाओ"
"लक्ष्मण रेखा पार मत करो"

हिला के रख दिया है दीदी ने!

10/01/2026

मेरठ में ‘हत्या-अपहरण’ के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा के एक वरिष्ठ सांसद को पुलिस ने रोका तो आक्रोशित्वहुवे वरिष्ठ सांसद , उन्होंने कहा उप्र का भाजपा शासन-प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। भाजपा अपराधी को बचा रही है। बुलडोज़र की कार्रवाई मूक दर्शक बन कर खड़ी है। एक माँ और घर की बहन-बेटी का महत्व और मान क्या होता है ये एक परिवारवाला ही समझ सकता है कोई सियासतदार नहीं।

10/01/2026

योगी सरकार के मंत्री और गाजियाबाद प्रभारी असीम अरुण कार्यक्रम के सिलसिले में गाजियाबाद आए थे। जब जाने लगे तब एक गाड़ी में वीआईपी स्टीकर देखा तो उन्होंने खुद ही खुरच कर उसे हटाया

06/01/2026

राजस्थान के कोटा शहर का प्रताप नगर जहां एक घर में चोरी के लिए 2 चोर घुसते हैं। रात 1 बजे परिवार अचानक घर पहुंचता है तो एक भाग जाता है, लेकिन दूसरा रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद में ही फंसा रह गया।

06/01/2026

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित तमनार में प्रदर्शन के दौरान एक लेडी कॉन्स्टेबल के साथ बर्बरता हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. लेडी कॉन्स्टेबल को आरोपियों ने अर्धनग्न कर दिया था. वह इज्जत की भीख मांग रही थी. पुलिस ने अब मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस हैवान का जुलूस निकाला है.
दरअसल, वायरल वीडियो में चित्रसेन साहू ने ही लेडी कॉन्स्टेबल के साथ दरिंदगी की थी. वह बार-बार महिला को घसीट रहा था. साथ मारने के लिए चप्पल दिखा रहा था. रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उस हैवान का हाल शहर को दिखाया है. महिला पुलिसकर्मियों ने उसके गले में चप्पलों की माला पहनाई. साथ ही हाथों में हथकड़ी डालकर सड़क पर जुलूस निकाला गया.

पूर्व सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे सुरेश कलमाड़ी ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. महाराष्ट्र क...
06/01/2026

पूर्व सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे सुरेश कलमाड़ी ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. महाराष्ट्र के पुणे में उनका निधन हुआ. सुरेश कलमाड़ी ने मंगलवार, 6 जनवरी की तड़के करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली. वे लंबी बीमारी से लड़ रहे थे. सुरेश कलमाड़ी का पार्थिव शरीर दोपहर 2.00 बजे तक अंतिम संस्कार के लिए घर पर रखा जाएगा. अंतिम संस्कार शाम को होगा. वे लंबे समय तक भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष रहे. सुरेश कलमाड़ी राज्यसभा सदस्य,केंद्र सरकार में राज्य मंत्री व पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कई बार सांसद रह चुके हैं. सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट थे और बाद में राजनीति में सक्रिय हो गए.

जन सागर टुडेदैनिक समाचार पत्र06-01-20269540668154
06/01/2026

जन सागर टुडे
दैनिक समाचार पत्र
06-01-2026
9540668154

Address


Telephone

+919540668154

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Sagar Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Sagar Today:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share