10/01/2026
ममता दीदी ने कह दिया– "मुझे छेड़ोगे तो छोड़ूंगी नहीं"
अमित शाह को लेकर ममता बनर्जी ने कहा–
"मैं पेन ड्राइव में रखे सारे सबूत जारी कर दूंगी"
ममता बनर्जी का आरोप है कि कोयला तस्करी का पैसा सुवेंदु अधिकारी के ज़रिए अमित शाह तक पहुंचा था और उनके पास इसका सबूत है!
ममता दीदी डरती नहीं है!
एकदम निडर और बहादुर नेता है!
उन्होंने कड़क आवाज़ में ये भी कहा–
"मुझे गुस्सा मत दिलाओ"
"लक्ष्मण रेखा पार मत करो"
हिला के रख दिया है दीदी ने!