दिल्ली में चुनाव में यू.पी में काबा वाली नेहा सिंह राठौर ने अरविंद केजरीवाल पर भी करारा हमला बोल ही दिया...!!
गाजियाबाद के टोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग
गाजियाबाद थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग,
देखते ही देखते आग तीन मंजिला फैक्ट्री के ऊपर के फ्लोर तक फैल गई
फैक्ट्री में पैकेजिंग संबंधित होता है काम ऐसे में पैकेजिंग में काम आने वाले सामान और केमिकल के ड्रम ने तेजी के साथ आग
पकड़ी दूर तक देखी जा सकती है आग की लपटे और धुंआ
दमकल विभाग की टीम को सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का कर रही है प्रयास
आग की तीव्रता को देखा और आसपास इंडस्ट्रियल एरिया में आग फैलने से रोकने की वजह से दमकल विभाग की टीम ने आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया
जाट समाज के लिए क्या बोले महाराज
गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी के अधिशासी अधिकारी के के मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप कहा एक षड्यंत्र के तहत लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर दी गाई के के मिश्रा 2 करोड़ के भुगतान को 4करोड़ में कराना चाहते है जिसको लेकर वो मुझसे हस्ताक्षर करने का मानसिक दबाव बना रहे है इसलिए ये थाने में फर्जी शिकायत दी गई है।
रंजीता धामा ने कहा कल उन्होंने लोनी अधिशासी अधिकारी को
सरकारी कार्य को लेकर फोन किया था जिसके बाद उन्होंने खुद को नोएडा बताया, चेयरमैन रंजीता धामा को मालूम हुआ कि अधिकारी अपने कैंप कार्यलय अपने आवास पर है वो अकेले उनके घर पहुंच गई जिसके बाद उन्होंने लोनी बेहटा हाजीपुर में घर में आग लगने से पांच लोगो की मौत का विषय रखा था कार्य जनहित में था लेकिन अधिकारी अपने निलंबित अधिकारी तपसी बाबू और अन्य नगर पालिका कर्मी अवाना सहित उनके खिलाफ एक षड्
पांच मौत के बाद क्या बोले मनोज धामा
* गाजियाबाद के लोनी बेहटा हाजीपुर में अग्नि कांड को देख हुए भावुक हुए लोकप्रिय पूर्व चेयरमैन मनोज धामा | सरकार से लोनी बॉर्डर क्षेत्र में फायर स्टेशन की मांग*
*गाज़ियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पर नंदकिशोर गुर्जर हाय हाय नंदकिशोर गुर्जर मुर्दाबाद के लगे नारे*
गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर
में आग लगने से एक ही परिवार के 05 लोगो की हुई मौत ! बेहटा हाजीपुर गांव में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग ! बताया जा रहा है मकान में चल रहा था फोम का काम ! इसी कारण आग तेजी से फेल गई जिससे निकलने का मौका नहीं मिला !
आस पास के लोगो ने आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया ! कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ! वही फायर विभाग के कर्मचारियों ने मकान में पांच लाश बरामद की है, जिसमे दो महिला
एक पुरुष दो बच्चे है! कुछ घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है!
ईशतयाक का बेटा साजिद फोम का काम करता है!
शॉर्ट सर्किट से आग फोम में लग गई जिससे यह हादसा हुआ है! जिसकी वजह से पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया ! वही आग नीचे फेल चुकी थी इस लिए निकलने का प्रयास हो नही पाया !
वही मौके पर एडिशनल कमिश्नर दिनेश क
#LokSabhaElection2024 #गाज़ियाबाद #rajputana #public गाज़ियाबाद पहुँचे नीरज सिंह नें राजपूत समाज के लिए क्या कहा #BJPGovernment #
=गाज़ियाबाद में गठबंधन की संयुक्त रणनीतिक बैठक।
=सर्वसमिति से लिया गया निर्णय
डोली शर्मा को भारी बहुमत से जिताने का लिया संकल्प।