Nohar Display News ND

Nohar Display News ND क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर का सबसे तेज अपडेट

*BREAKING NEWS* ■ हरियाणा में बिजली बिल पर मंथली रेंटल खत्म:केवल यूनिट के पैसे ही भरने होंगे; खट्‌टर का फैसला सैनी ने 4 ...
16/06/2024

*BREAKING NEWS*

■ हरियाणा में बिजली बिल पर मंथली रेंटल खत्म:केवल यूनिट के पैसे ही भरने होंगे; खट्‌टर का फैसला सैनी ने 4 महीने बाद लागू किया...

● हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का एक फैसला मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अब 4 महीने बाद लागू कर दिया है। अपने कार्यकाल में खट्‌टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाली टैरिफ श्रेणी-1 में आने वाले बिजली ग्राहकों पर 115 रुपए न्यूनतम मासिक शुल्क (MMC) न लगाने का फैसला किया था।
इसे हरियाणा में अब लागू किया गया है। अब उपभोक्ताओं को केवल यूनिट के हिसाब से ही बिल भरना होगा। पूर्व CM ने 23 फरवरी को अपने 2024-25 के बजट प्रस्तावों में 'सबसे गरीब लोगों' को राहत देने की घोषणा के दौरान यह योजना बताई थी।
9.5 लाख लोगों को मिलेगी राहत

★ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर (अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री) ने हरियाणा विधानसभा में कहा था, 'मैं 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए MMC को समाप्त करने का प्रस्ताव करता हूं।'
उन्होंने बताया था कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। MMC समाप्त करने के निर्णय से सूबे के लगभग 9.5 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा।

🙎‍♀️नन्ही परी के आगमन पर बधाई व शुभकामनाएं...नोहर:- अनिल पुत्र बलवंत सुथार गांव मलसीसर (भादरा) की धर्मपत्नी पूनम ने यहां...
14/06/2024

🙎‍♀️नन्ही परी के आगमन पर बधाई व शुभकामनाएं...

नोहर:- अनिल पुत्र बलवंत सुथार गांव मलसीसर (भादरा) की धर्मपत्नी पूनम ने यहां नोहर उपजिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक चांद सी परी बिटिया को जन्म दिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हंसराज शर्मा ने यह डिलीवरी अपने देख-रेख में करवाई। डॉ शर्मा ने जच्चा व बच्चा को पूर्णतयः स्वस्थ बताया। लक्ष्मी स्वरूप बेटी प्राप्ति पर नोहर से अनिल के जीजा डॉ.दिनेश खोखा की तरफ से इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई । डॉ खोखा ने डॉ. हंसराज शर्मा का भी आभार प्रकट किया।

❤️ खुशी की बात यह हैं कि 14 जून को नवजात बिटिया के पिता अनिल का जन्मदिन हैं और इसी दिन अनिल बिटिया के पापा भी बन गए हैं। चक राजासर के खोखा परिवार की ओर से मोकळी मोकळी बधाइयां।

🎂🌹❤️🎂🌹❤️🎂🌹❤️🎂🌹

ND News

■ 18 जून 2024 को जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त....■ PM मोदी 9.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 20 हजा...
13/06/2024

■ 18 जून 2024 को जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त....

■ PM मोदी 9.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपए....

ND News

★ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतसर में शुरू हुआ ऑपरेशन थिएटर....रावतसर। जिला स्वास्थ्य समिति हनुमानगढ की बैठक में जिला ...
13/06/2024

★ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतसर में शुरू हुआ ऑपरेशन थिएटर....

रावतसर। जिला स्वास्थ्य समिति हनुमानगढ की बैठक में जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर सीएमएचओ डा नवनीत शर्मा के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ से चार एनेस्थीसिया चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतसर में लगाए जाने के बाद अब ऑपरेशन थिएटर फिर से शुरू हो गया है।

● चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सुभाष भिडासरा द्वारा ऑपरेशन थिएटर शुरू करने का प्रयास काफी समय से किया जा रहा था। डॉक्टर सुभाष भिडासरा ने बताया कि सेवारत सर्जन डॉक्टर रमेश सुथार द्वारा इस सप्ताह में कुल आठ ऑपरेशन किया जा चुके हैं। डा सुथार द्वारा बुधवार को तीन मेजर सर्जरी की गई जिसमें मांगीलाल फिशर, मंजू बायोप्सी और डिंपल की गांठ निकाली गई।

◆ उन्होंने बताया कि आगामी शनिवार को भी तीन और मेजर ऑपरेशन किए जाने हैं। आगामी दिनों में आर्थो व ईएनटी सर्जरी भी शुरू की जाएगी। प्रभारी अधिकारी डॉक्टर भिडासरा द्वारा मरीजों को गर्मी से राहत देने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं जिसकी सरहाना राज्य स्तर पर की गई है।

ND News

 #बदलताभारत_बदलतेस्टेशनअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 20 करोड़ की लागत से  #हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास...
13/06/2024

#बदलताभारत_बदलतेस्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 20 करोड़ की लागत से #हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास....

ND News

13/06/2024

पकड़े जाने के डर से होटलों में आने वाले कपल्स भी सहमे...
नोहर में अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे होटल और कैफे पुलिस के राडार पर, लगातार जारी है पुलिस की कार्यवाही...

★ स्व. जगदीश प्रसाद चाचाण की स्मृति में रक्तदान शिविर 3 जुलाई को...★ जनता होस्पिटल मेें लगाया जाएगा रक्तदान शिविर...★ रक...
12/06/2024

★ स्व. जगदीश प्रसाद चाचाण की स्मृति में रक्तदान शिविर 3 जुलाई को...

★ जनता होस्पिटल मेें लगाया जाएगा रक्तदान शिविर...

★ रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिये प्रमाण पत्र के साथ दिये जायेगें पानी के कैंपर...

★ शिविर का उद्घाटन करेगें महायोगी गुरूदेव श्री श्री 1008 बाबा कालीदास कृष्णानंद परमहंस महाराज...

नोहर, 12 जून। स्व. जगदीश प्रसाद चाचाण की स्मृति में 3 जुलाई बुधवार को यहां जनता होस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जनता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चाचाण ने बताया कि 3 जुलाई बुधवार को सुबह 9.15 बजे जनता होस्पिटल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का उद्घाटन महायोगी गुरूदेव श्री श्री 1008 बाबा कालीदास कृष्णानंद परमहंस महाराज करेगें। उन्होंने बताया कि शिविर मेें रक्त संग्रहण हनुमानगढ़ राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया जाएगा। चाचाण ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिये प्रमाण पत्र के अलावा पानी के कैंपर दिये जायेगें। उन्होंने सभी से शिविर में भागीदारी निभाने की बात कहते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है। शिविर में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगें।

ND News

12/06/2024

डॉ. शंकरलाल सोनी बने पीएमओ*
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया
हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ का पदभार सौंपा

🤝 एक छोटी सी स्नेहिल मुलाकात....🤝🌐 शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान बन चुका शिक्षण संस्थान  #अपाला_स्कूल_ऑफ_एजुकेशन...
12/06/2024

🤝 एक छोटी सी स्नेहिल मुलाकात....🤝

🌐 शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान बन चुका शिक्षण संस्थान #अपाला_स्कूल_ऑफ_एजुकेशन के शिक्षक व मेरे मित्र रवि लालवानी, फिरोज पठान व मकबूल जी मेरे नोहर डिस्प्ले न्यूज़ स्टूडियो कार्यालय पर पधारे.... चाय पर #चर्चा के दौरान शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई कई विषयों को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ, हम सबको बहुत अच्छा लगा.... उन्होंने नोहर डिस्प्ले समाचार पत्र व एन.डी. न्यूज़ चैनल की सराहना की साथ उन्होंने कहा कि आपके द्वारा सोशल मीडिया पर क्षेत्र के समाचारों का प्रसारण करना बहुत ही अच्छा कार्य है इससे क्षेत्र के लोगों के अलावा नोहर विधानसभा के जो भी लोग अन्यंत्र जगह देश-विदेश में भी रहते हैं उनको भी क्षेत्र में होने वाली विभिन्न घटनाओं व सामाजिक धार्मिक गतिविधियों से अपडेट रहते हैं....

मनोज कौशिक "भारतीय"
चीफ एडिटर ND न्यूज़

■ सभी एलपीजी कनेक्शनधारकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्यहनुमानगढ़/नोहर:- सभी एलपीजी कनेक्शन धारकों को ई-केवाईसी करवाना अन...
12/06/2024

■ सभी एलपीजी कनेक्शनधारकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

हनुमानगढ़/नोहर:- सभी एलपीजी कनेक्शन धारकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। हालांकि ये निर्देश नवंबर में जारी किए गए थे लेकिन अब तक उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। इस संबंध में कुलड़िया गैस एजेंसी प्रबंधक अरुण मिमाणी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सब्सिडी के लिए गैस उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं या करना चाहते हैं उन उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण यानी केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। ई केवाईसी करने का मुख्य उद्देश्य है जिन उपभोक्ता की मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थान पर रहने लगे हैं, उन्हें सब्सिडी से वंचित करना है। अब तक ई-केवाईसी की आखिरी तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन तेल कंपनियों की ओर से सभी घरेलू उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी पूरे करने के निर्देश दिए हैं। केवाईसी करवाने के लिए ग्राहक अपने एलपीजी वितरक के ऑफिस जाकर या घर पर एलपीजी सिलेंडर देने आने वाले डिलीवरी मैन से ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए जिस व्यक्ति के नाम कनेक्शन है, उसे स्वयं उपस्थित होना होगा। वहीं वर्तमान में सभी एलपीजी कंपनियों के द्वारा ग्राहक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को अपने एलपीजी कनेक्शन की सुरक्षा जांच करवाना भी अनिवार्य कर दिया है। सुरक्षा जांच की वैधता सत्यापित करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी, जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

ND News

★ नोहर,जैन तेरापंथ युवक परिषद सत्र 2024-25 के मुनाव हुए शान्तिपूर्ण संपन्न ............नोहर:- आज आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ ...
10/06/2024

★ नोहर,जैन तेरापंथ युवक परिषद सत्र 2024-25 के मुनाव हुए शान्तिपूर्ण संपन्न ............

नोहर:- आज आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन में तेरापंथ युवक परिषद नोहर का आगामी सत्र 2024-25के लिए अध्यक्ष पद का मुनाव तेरापंथ सभा अध्यक्ष मनोज जी गिडिया की अध्यक्षता में हुआ तेरापंथ युवक परिषद सत्र 2024-25 के लिए के सर्वसम्मति से चन्द्रेश सिपानी (चीनू) को अध्यक्ष चुना गया तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष चन्द्रेश सिपानी को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी! चीनू ने कहा कि समाजहित के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा और हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम करूँगा!
★ सर्वसमाज का चीनू सिपानी ने आभार व्यक्त किया!

ND News

नोहर:- श्री गोङ ब्राह्मण महासभा नोहर के आगामी अध्यक्ष मनोनयन को लेकर सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक साधारण सभ...
10/06/2024

नोहर:- श्री गोङ ब्राह्मण महासभा नोहर के आगामी अध्यक्ष मनोनयन को लेकर सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक साधारण सभा पुरानी पाठशाला परशुराम चौक नोहर में रखी गई। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री हरिश्चंद्र शर्मा का नाम आगामी 2 वर्ष अध्यक्ष पद के लिए रखा उपस्थित सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ अध्यक्ष पद को स्वीकार किया। तत्पश्चात श्री हरिश्चंद्र शर्मा ने आगामी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सचिव पद पर श्री सुशील शर्मा उपसचिव श्री राकेश दीक्षित कोषाध्यक्ष पद पर श्री नवरत्न लाटा उपाध्यक्ष पद के लिए श्री तेज कुमार शर्मा एवं शुभलाल चौमाल आय व्वय निरीक्षक वकील उमाकांत पंडा को नियुक्त किया गया। आज की साधारण सभा में श्री महेश शर्मा श्याम सुंदर लाटा सुभाष कौशिक सुरेंद्र पंडा उमाशंकर सुरेंद्र महर्षि सतीश चौमाल मोहनलाल सिंदोलिया हरिशंकर चौमाल रमेश कुमार शर्मा नेमीचंद चौमाल व अन्य विप्र बंधु उपस्थित रहे। अंत में श्री सुरेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ND News

■ गोल्याण परिवार द्वारा पुलिस थाना में लगाये वाटर कूलर का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ...◆ भविष्य में भी गोल्याण परिवार द्व...
09/06/2024

■ गोल्याण परिवार द्वारा पुलिस थाना में लगाये वाटर कूलर का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ...

◆ भविष्य में भी गोल्याण परिवार द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य रहेगें जारी: विनोद गोल्याण...

◆ कार्यक्रम में कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक रहे मौजूद...

नोहर, 9 जून। नोहर पुलिस थाना मेें स्व. उर्मिला देवी धर्मपत्नी मोतीराम गोल्याण व स्व. श्रीमती धन्नो देवी धर्मपत्नी जुगलकिशोर गोल्याण की स्मृति में श्रीमती किरण विनोद गोल्याण द्वारा लगाये गये वाटर कूलर का विधिवत शुभारंभ हुआ। थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा, मटोरिया ट्रेवल्स के प्रबंधक बलजीत मलिक व भाजपा नेता विनोद गोल्याण ने वाटर कूलर का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि व कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा ने इस मौके गोल्याण परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वाटर कूलर से गर्मी के मौसम में थाने में आने वाले परिवादियों के साथ-साथ पुलिस स्टाफ को शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा। प्रबंधक बलजीत मलिक ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। विनोद गोल्याण ने बताया कि भविष्य में भी गोल्याण परिवार द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य जारी रहेगें। इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, बसंत गोल्याण, मुरलीधर गोल्याण, अश्वनी गोल्याण, दीपक गोल्याण, धनश्याम गुप्ता, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत तिवाड़ी, रमेश पुरोहित, रामस्वरूप सैनी, मोहन डाबी, ओम लालवानी, मुकेश बंसल, देवीलाल पारीक, मुकेश तिवाड़ी, कृष्ण गोदारा, गंगाराम बैनीवाल, मनीराम छिम्पा सहित अनेक गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ मौजूद था।

Jai Shri Ram 🚩🚩💝 मेरे समस्त भाई व बहनों को जय जय श्री राम 💝 #मनु...
07/06/2024

Jai Shri Ram 🚩🚩

💝 मेरे समस्त भाई व बहनों को जय जय श्री राम 💝

#मनु...

Jai Shri Ram 🚩🚩💝 मेरे समस्त भाई व बहनों को जय श्री राम 💝 #मनु...
04/06/2024

Jai Shri Ram 🚩🚩

💝 मेरे समस्त भाई व बहनों को जय श्री राम 💝

#मनु...

🏆 बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं....● नोहर:- मित्र महेंद्र पूनिया (लैब टेक्नीशियन) के पुत्र अजय पुनिया ने 675 अंको के साथ N...
04/06/2024

🏆 बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं....

● नोहर:- मित्र महेंद्र पूनिया (लैब टेक्नीशियन) के पुत्र अजय पुनिया ने 675 अंको के साथ NEET UG-2024 मैं सफलता हासिल की । नोहर डिस्प्ले न्यूज चैनल की ओर से पुनिया फैमिली को बहुत-बहुत बधाई वह शुभकामनाएं... बेटे अजय पुनिया को आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं....!!!!!

मनोज कौशिक
ND News

शानदार परिणाम👍👌
02/06/2024

शानदार परिणाम👍👌

● जल सेवा-मानव सेवा ●■ VR इंटरनेशनल ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय में कार्रवाई रोगियों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था...…★ नो...
01/06/2024

● जल सेवा-मानव सेवा ●

■ VR इंटरनेशनल ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय में कार्रवाई रोगियों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था...…

★ नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर के आगे वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर की ओर से इस भयंकर गर्मी में चिकित्सालय परिसर में आने वाले रोगियों के लिए हर रोज ठंडे पानी के कैंपर की जल सेवा आज से शुरू की गई है ।

● वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर के मैनेजर राजकुमार कस्वां ने बताया कि यह सेवा जब तक चलेगी जब तक इस भयंकर गर्मी से आमजन को राहत न मिले.... इनके द्वारा की जा रही इस मानव सेवा के कार्य की हर कोई दिल से प्रशंसा कर रहा है ।

ND News

रक्तदान-महादान.....
01/06/2024

रक्तदान-महादान.....

★ आईआईटी मद्रास में स्पीक मैके की कार्यशाला एवं इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर का अवलोकन कर लौटे एंजल पब्लिक स्कूल के विद्...
30/05/2024

★ आईआईटी मद्रास में स्पीक मैके की कार्यशाला एवं इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर का अवलोकन कर लौटे एंजल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी....

नोहर:- स्थानीय एंजल पब्लिक स्कूल की छात्राओं का एक दल 20-26 मई,2024 तक आईआईटी मद्रास के सम्पन्न हुए स्पीक मैके के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मिलित हुआ तथा इस दौरान बच्चों ने पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, इलाइराजा,उस्ताद अमजद अली खान,सुधा रघुनाथन, एम पी एस नंबूदरी,वारसी बंधु सहित देश के अनेक प्रतिष्ठित कलाकारों के कार्यक्रमों का आनंद उठाया तथा उनसे उनकी कला की बारीकियां सीखी।

● इसके अलावा छात्राओं को भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग द्वारा संचालित भारत की प्रमुख अंतरिक्ष संस्था इसरो के प्राथमिक लॉन्च पैड सतीश धवन स्पेस सेंटर,श्रीहरिकोटा का अवलोकन करने का अवसर मिला।उल्लेखनीय है की सतीश धवन स्पेस सेंटर हमारे देश में अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र का प्रमुख केंद्र है तथा देश के देश के प्रथम सैटेलाइट आर्यभट्ट सहित चंद्रयान,मंगलयान आदि देश के प्रमुख सैटेलाइट को यहीं से लॉन्च किया जाता है। यह विद्यालय की छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था तथा सतीश धवन स्पेस सेंटर के समूह निदेशक एवं देश के प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिक श्री पी.गोपालकृष्ण के नेतृत्व में छात्राओं ने चंद्रयान के लॉन्च एवं नियंत्रण कक्ष, पीएसएलवी, जीएसएलवी आदि का अवलोकन करने का अवसर मिला।

◆ इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को बताया की मेक इन इंडिया के तहत अब देश काफी कम खर्चे पर स्पेसक्राफ्ट बना रहा है तथा सन 2030 में गगनयान के माध्यम से भारत के चार अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जायेंगे। श्री पी.गोपालकृष्णन ने विद्यालय के छात्राओं को इसरो लाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए एक हस्तलिखित प्रोत्साहन पत्र दिया एवं विद्यालय तथा छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी।उन्होंने छात्राओं से आवाहन किया की वह अपने विद्यालय में इसरो के ब्रांड एंबेसडर बन कर बच्चों को भारत के विकास में इसरो के योगदान के प्रति जागरूक करें। विद्यालय की छात्राओं ने इसके अलावा महाबलीपुरम,दक्षिणा चित्र,इस्कॉन मंदिर,मरीना बीच सहित चेन्नई के अनेक स्थानीय आकर्षण का भ्रमण किया।

ND News

★ नोहर में धूमधाम से मनाई गई श्री अरुट जयन्ती....■ श्रीअरोड़वंश सभा समिति नोहर की तरफ से अरोड़वंश समाज के आदि प्रर्वतक श...
30/05/2024

★ नोहर में धूमधाम से मनाई गई श्री अरुट जयन्ती....

■ श्रीअरोड़वंश सभा समिति नोहर की तरफ से अरोड़वंश समाज के आदि प्रर्वतक श्री अरुट जी महाराज का जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के सामने, अनेजा ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर अरुट जी महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया व जल जीरे की छबील का आयोजन किया गया इस मौके पर सभाध्यक्ष रतनलाल अराेडा, संरक्षक कबीर निमेश दाहुजा, पवन पाहवा, अजय नागपाल, सुनिल अनेजा, अमरजीत सेठी(बिन्नी), गौरी शंकर खत्री, मोहनलाल अरोड़ा, मोहनलाल नागपाल, जगदीश सेठी, प्रेम खत्री, शिवम अनेजा, यशपाल अनेजा, आदर्श दाहुजा शुभम पाहवा व संस्था के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे ।

★ इस छबील का आयोजन सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 तक किया गया व इसमें हजारों की संख्या में राहगीरों को जलजीरा की सेवा श्री अरोड़वंश सभा समिति द्वारा प्रदान की गई इस मौके पर संरक्षक रतन लाल अरोड़ा ने अरुट जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कदमो पर चलने का आह्वान किया व कार्यक्रम के अन्त में निमेश दाहुजा कबीर ने अरुट जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया!

ND News

● नोहर का नंबर वन सेकेंडरी स्कूल ● ■ स्वामी विवेकानंद स्कूल ■🎊 जिला टॉपर कुनाल 98.50% के साथ कक्षा 10 का शानदार परिणाम र...
30/05/2024

● नोहर का नंबर वन सेकेंडरी स्कूल ●

■ स्वामी विवेकानंद स्कूल ■

🎊 जिला टॉपर कुनाल 98.50% के साथ कक्षा 10 का शानदार परिणाम रहा...

ND News

नोहर डिस्प्ले न्यूज़....     ★  #अभिनव_एकेडमी_स्कूल_नोहर...★ ◆ कक्षा दसवीं परिणाम स्कूल टॉपर 97.33% जतिन साहेवाल...★ सौरभ...
29/05/2024

नोहर डिस्प्ले न्यूज़....

★ #अभिनव_एकेडमी_स्कूल_नोहर...★

◆ कक्षा दसवीं परिणाम स्कूल टॉपर 97.33% जतिन साहेवाल...

★ सौरभ पुत्र धर्मचंद- 97.17%
★ आरजू पुत्री मुकेश कुमार- 96.17%
★ प्रतिभा पुत्री कृष्ण कुमार- 96%
★ सिया पुत्री उम्मीद कुमार- 95.67%
★ जिया पुत्री राजेश कुमार- 95.17%
★ वैभव पुत्र राय सिंह- 94.67%
★ सृष्टि पुत्री सुनील कुमार- 93.17%
★ हितेश पुत्र राजेश कुमार- 93.17%
★ अभिनव पुत्र सुनील कुमार- 92.67%
★ पुष्पा पुत्री सुरेश कुमार- 92%
★ युद्धवीर पुत्र राजेश कुमार- 91.83%
★ सुशील पुत्र हरदेवराम- 90.50%
★ दिव्या पुत्री राजेंद्र कुमार -90.67%
★ दिव्या पुत्री रामनिवास-90.67%
★नंदिनी पुत्री राधेश्याम- 90%
★ भानु प्रताप पुत्र तेजपाल- 91.67%
★ चंचल पुत्री ओमप्रकाश- 90%
★ सुमिता पुत्री प्रताप जोशी- 90%
★ दीक्षा पुत्री हरिसिंह- 90%
★ कौशल पुत्र श्रवण कुमार- 90%

★ अभिनव ने जो कहा वही परिणाम में किए साबित...

● 95% से उपर 6 बच्चे...
● 90% से ऊपर 21 स्टूडेंट...
● 85% से उपर 45 बच्चे
● 80% से उपर 72 स्टूडेंट

🎊 204 विधार्थी 204 उत्तीर्ण, अभिनव का दावा सबसे आगे थे, सबसे आगे रहेंगे...

~ संस्था के #डायरेक्टर_योगेश_धेरड़ ने कहा कि श्रेष्ठ स्कूल अभिनव एकेडमी का दावा 100/100 सबसे ज्यादा, परिणाम 100/प्रतिशत, 90% सबसे अधिक, 95% सबसे अधिक, 80% सबसे अधिक, तो श्रेष्ठ होने के लिए और मापदंडों की आवश्यकता नहीं होती होगी।। जय अभिनव विजय अभिनव।।

निदेशक- योगेश धैरड,
विजेता धैरड

❤️ सभी छात्र-छात्राओं व अभिनव स्कूल टीम को नोहर डिस्प्ले न्यूज़ चैनल की ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं...💐💐💐

ND News

नोहर डिस्प्ले न्यूज़.....★ उज्जलवास के विक्रम सिंह नुईयां को मिली पीएचडी उपाधि...नोहर:- टांटिया विश्वविद्यालय के शारीरिक ...
29/05/2024

नोहर डिस्प्ले न्यूज़.....

★ उज्जलवास के विक्रम सिंह नुईयां को मिली पीएचडी उपाधि...

नोहर:- टांटिया विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के शोधार्थी विक्रम नुईया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं। विक्रम नुईया ने वर्तमान समय में राजस्थान में खो-खो खेल में जिला और राज्य स्तर के खिलाड़ियों पर एक अध्ययन ( राजस्थान के संदर्भ में) विषय पर अपना शोध कार्य गाइड डॉ.अनुराग बिशु (टांटिया विश्विविद्यालय)के निर्देशन में पूरा किया है।
इस गौरवमय अवसर पर हरियाणा से पधारे डॉ. अशोक कुमार मलिक CDLU सिरसा, पंजाब(पटियाला) से डॉ. देयोल , शारिरीक शिक्षा संकाय टांटिया विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुरजीत सिंह कसवां उपस्थित रहे।
इससे पहले विक्रम नुईया एंजल पब्लिक स्कूल नोहर, टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर, फिजिकल कॉलेज नाल (MGSU)बीकानेर में कार्य कर चुके हैं एवं दो सत्र से श्रीमती नर्बदा देवी बिहानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में PTI (sfs) के पद पर कार्य कर रहे हैं l
इस मौके पर डॉ. सुरजीत कस्वा डीन टांटिया विश्वविद्यालय श्री गंगानगर, प्राचार्य डॉ. अमर सिंह जी मनपुरिया SNDB GOVT. कॉलेज नोहर, प्राचार्य डॉ.सरोज कुमारी न्यौल गर्ल्स कॉलेज नोहर,
प्राचार्य डॉ. धर्मवीर सिंह शेखावत बीकानेर ,
डॉ.सुरेंद्र पुरोहित PTI स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर,
डॉ. यशवंत गहलोत स्पोर्ट्स डायरेक्टर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, डॉ. हिम्मत सिंह (PET KVS) रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक हशराम खीचड़ नथवानिया (बचपन के गुरु) आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद प्रेषित किया

ND News

नोहर:- इस भीषण गर्मी में नोहर रिलीफ सोसायटी की राहत भरी पहल★ सार्वजनिक स्थानों पर शुरू की शीतल जल सेवा, स्वयं के चीलिंग ...
29/05/2024

नोहर:- इस भीषण गर्मी में नोहर रिलीफ सोसायटी की राहत भरी पहल

★ सार्वजनिक स्थानों पर शुरू की शीतल जल सेवा, स्वयं के चीलिंग प्लांट का भी किया शुभारंभ, आनंद भवन में विधायक अमित चाचाण, पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, मटोरिया बस सर्विस के प्रबंधक बलजीत मलिक आदि ने किया उदघाटन, शहर के करीब एक दर्जन लोकेशन्स पर रोजाना रखवाए जाएंगे पानी के कैंपर ।

रोजाना होगी सैकड़ों कैंपरों की खपत
गर्मी में सूखते गलों को मिलेगी बड़ी राहत

● उदघाटन समारोह में ओम प्रकाश चौधरी, मुकेश हिसारिया, एडवोकेट बलदेव प्रसाद अग्रवाल, सुरेंद्र मेहता रमेश पेशकार, ओम प्रकाश खटोतिया, सीपी सोनी, रामनिवास सोनी, परसराम वर्मा, बाबू दायमा, विक्रम सिंह भाटी, अशोक गिदड़ा, लालजी, आदि रहे मौजूद।

ND News

🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं...💝 मेरे प्रिय मित्र छोटे भाई पवन मिश्रा को आज जन्मदिन की मेरी ओर से बहुत-बहुत ...
28/05/2024

🎂 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं...

💝 मेरे प्रिय मित्र छोटे भाई पवन मिश्रा को आज जन्मदिन की मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं परमपिता परमात्मा इनको दुनिया की तमाम खुशियां बख्शे और भाई पवन जीवन में हमेशा स्वस्थ, व्यस्त व मस्त रहें....

● #मनु

💝  #शुभकामनाएं....★ स्थानीय बिहाणी चौक पर स्थित जोशी मेडिकल स्टोर वाले आदरणीय पवन जी जोशी की पुत्री व टेस्ला पब्लिक स्कू...
25/05/2024

💝 #शुभकामनाएं....

★ स्थानीय बिहाणी चौक पर स्थित जोशी मेडिकल स्टोर वाले आदरणीय पवन जी जोशी की पुत्री व टेस्ला पब्लिक स्कूल की छात्रा छवि जोशी के कक्षा 12 में 90.40% अंक प्राप्त करने पर नोहर डिस्प्ले न्यूज़ चैनल की ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं हम परमपिता परमात्मा से यही दुआ करते हैं की लाडली बिटिया रानी जीवन में आगे पढ़ लिख कर खूब तरक्की करें और अपने माता-पिता अपने विद्यालय एवं नोहर का नाम रोशन करें....

मनोज कौशिक

नोहर:- ग्राम बडबिराना में मातृभूमि मां भारती की  20 साल तक सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत होने पर गांव के लाडले फौजी भूप ...
24/05/2024

नोहर:- ग्राम बडबिराना में मातृभूमि मां भारती की 20 साल तक सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत होने पर गांव के लाडले फौजी भूप सिंह सुथार का नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत कार्यक्रम किया! इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने फौजी की देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी और अनुशासन के साथ देश की आन बान शान के लिए सेवा के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर देश की सेवा करना एक बहुत बड़ा अनुकरणीय कार्य है जो फौजी बखूबी निभाने में समर्थ होता है !आज हम सबके लिए बहुत बड़ा खुशी और गौरव का अवसर है कि मां भारती की सेवा करने के उपरांत आज एक फौजी बेटा का अभिनंदन और स्वागत के लिए जनता आतुर है !ग्राम वासियों ने फौजी के सादगी भरे जीवन की महता को समझते हुए एक अनुकरणीय स्वागत कार्यक्रम रखकर मिसाल कायम की है ! कार्यक्रम में फौजी को राजस्थानी पगड़ी, माल्यार्पण, गिफ्ट्स आदि भेंट कर ग्राम वासियों द्वारा भावभिना अभिनंदन किया तथा फौजी को घोड़ी पर चढाकर गांव की मुख्य गलियों से डीजे पर देश भक्ति गानों पर नाचते गाते हुए फौजी को गृह प्रवेश करवाया !इस अवसर पर सरपंच प्रताप सहारन, बृजलाल सुथार ,ज्ञानीराम, जगदीश सिंवर, हसराम सुथार, अमरजीत ,विनोद ढाका, सरवन सारण, सिंगाराम वाल्मीकि, पुजारी सुरेश कामड़, जय सिंह जांगड़ा, मनीराम सुथार, हंसराज कड़वासरा, राजकुमार सुथार, सुरेंद्र शर्मा, रमेश जाखल ,कुलदीप शर्मा, राहुल, चंद्र प्रकाश सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व युवाओं ने भाग लिया! सहकारी भूमि विकास बैंक डायरेक्टर मोहन सुथार ने सबका आभार प्रकट किया!

ND News

★ अभिज्ञान स्कूल,नोहर का हुआ विधिवत शुभारंभ।।■ अभिज्ञान स्कूल, जाजू मील के पास, नोहर का बेटियों ने रिबन काटकर किया विधिव...
24/05/2024

★ अभिज्ञान स्कूल,नोहर का हुआ विधिवत शुभारंभ।।

■ अभिज्ञान स्कूल, जाजू मील के पास, नोहर का बेटियों ने रिबन काटकर किया विधिवत शुभारंभ।।

● जिसमें गणमान्य महानुभावों, महिला शक्ति, विद्यार्थियों व पत्रकार बंधुओं ने की शिरकत।।

◆ आये हुए अतिथियों का राजस्थानी साफा पहनाकर व सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।।

★ संस्था द्वारा आये हुए सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों के लिए भोजन की उतम व्यवस्था की गई।।।

◆ विद्यार्थियों में एडमिशन लेने के लिए रहा भारी उत्साह।।

🎊 संस्था निदेशक सुनील कौशिक व संदीप सर ने आय हुए सभी लोगों का आभार जताया।।

ND News

🔆 नोहर में गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस...नोहर:- एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कार्यरत संदीप जाट (33) न...
23/05/2024

🔆 नोहर में गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस...

नोहर:- एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कार्यरत संदीप जाट (33) निवासी मिर्जावाला मेर, तहसील टिब्बी की रिपोर्ट पर नोहर में मणप्पुरम फाइनेंस गोल्ड लोन के मैनेजर के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी तथा अमानत में खयानत के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि उसने 8 जून 2023 को 99.700 ग्राम सोने के दो नेकलेस गिरवी रखकर 256168 रुपए का लोन प्राप्त किया था। इस कंपनी के एप के माध्यम से ब्याज सहित राशि भरता रहा। फिर 12 अप्रैल 24 को उसने तीन बेंगल और दो लॉकेट सोने के फिर भी गिरवी रखे। पूर्व में दिए हुए दो नेकलेस समेत सोने का कुल वजन 130.400 ग्राम हुआ। कुल 557990 रु. का लोन हो गया। संदीप के मुताबिक इसके चार दिन बाद 16 अप्रैल को मैनेजर ने फोन कर कहा कि आपका गोल्ड जो जमा है, उसको नए खाते में जमा करना है। इसके लिए उसके पास सेटलमेंट कोड आएगा, वह बता दो।

★ संदीप के मुताबिक मैनेजर को उसने कोड बता दिया। बैंक मैनेजर ने उसकी गैर अनुपस्थिति में 12 अप्रैल वाला खाता चेंज कर दिया। एक नया गोल्ड लोन खाता बना दिया। फिर 23 अप्रैल को वह कुछ और गोल्ड जमा करवाने के लिए गया तो मैनेजर ने कहा कि उसके द्वारा पहले से जमा करवाएं हुए दो नेकलेस सही नहीं है। नेकलेस आइटम में दिक्कत है। संदीप ने मैनेजर से कहा कि यह नेकलेस तो उनके यहां जमा करवाए हुए काफी समय हो गया। अब इसमें क्या दिक्कत आ सकती है। नेकलेस 8 जून 2023 को जमा करवाए थे। तब से नेकलेस उनके पास ही है। संदीप के मुताबिक मैनेजर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कहा कि वह किसी अन्य गोल्ड बैंक से लोन ले ले। संदीप ने पुलिस को बताया कि जब उसने नेकलेस जमा करवाए थे, तब सही थे। इसीलिए मण्णापुरम फाइनेंस वालों ने उसे लोन दिया था। उसने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा जमा करवाए हुए दो नेकलेस मैनेजर ने बदलकर उसकी जगह दो डुप्लीकेट नेकलेस रख दिए।

~●~●~●~●~●~●~●~●~●~●

Address

गौरव पथ, कमला टॉवर नोहर
Nohar
335523

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nohar Display News ND posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Nohar

Show All