14/10/2022
एसएफआई नोहर का 21वा तहसील सम्मेलन संपन्न!
संदीप वर्मा अध्यक्ष !
शेखर छिंपा महासचिव !
सह सचिव_ पूजा , श्री भगवान मेहरड़ा,
उपाध्यक्ष _दीपक सिवर, राहुल गोदारा, फलक शेर,
23 सदस्य तहसील कमेटी का गठन,
सम्मेलन की शुरुआत तहसील अध्यक्ष विकास न्योल ने झंडारोहण करके किया,
सम्मेलन की शुरुआत में जन आंदोलनों में शहीद हुए क्रांतिकारियों साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की,
तहसील महासचिव राजीव खान पूर्व तहसील कमेटी लेखा जोखा व कार्यकाल की रिपोर्ट रखी,
उद्घाटन भाषण मे किसान सभा कार्यालय रणवीर खिची राजपूत ने एसएफआई के संघर्ष को याद करते हुए, छात्र हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया,
सम्मेलन में एसएफआई जिलाअध्यक्ष सरजीत बेनीवाल महासचिव रोहिताश लोर, राज्य उपाध्यक्ष अनिल स्योरण,
पंचायत समिति सदस्य राजेश डूडी, संजय कूकना,साहित्यकार विनोद स्वामी, मदन बेरड, अनीश खान, संबोधित किया,
सम्मेलन में राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गोदारा, बाल विकास महाविद्यालय अध्यक्ष सतवीर छिंपा, भगत सिंह कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात सुथार,एमडी कॉलेज अध्यक्ष आशीष गोदारा, छात्र संघ उपाध्यक्ष हसन प्रीत कौर , सचिव अनिल वर्मा, आर्यन नाई, राहुल आचर्य,
बाल विकास महासचिव सतवीर फडालिया, पल्लवी गोस्वामी, रितु जांगिड़ , पूजा, सोनू, सज्जन गोदारा ,रवि भादू ,बलवीर जाखड़, तपेंद्र सारण, राहुल, सतवीर बलारा, विकास गोदारा, कपिल, बजरंग मेहरड़ा, दीपक पंडित, जितिन सिंवर , विक्रम स्वामी , भंवर पुनिया,सहित आदि कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे नई कार्यकारिणी का गठन किया
शिक्षा और संघर्ष के नारे के साथ सम्मेलन के समापन की घोषणा तहसील अध्यक्ष संदीप वर्मा ने की,
लडो लड़ाई पढ़ने को पढ़ो समाज बदलने को,