Nohar City

Nohar City धर्म नगरी नोहर के नोहर सिटी फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है☺️ नोहर के पेज से जुड़िये ओर तमाम अपडेट प्राप्त कीजिये

30 सितंबर को नोहर में *विशाल रक्तदान और चिकित्सा परामर्श शिविर* .....का लाभ अवश्य उठाए....स्थान-  *जाट धर्मशाला नोहर*पूर...
26/09/2023

30 सितंबर को नोहर में *विशाल रक्तदान और चिकित्सा परामर्श शिविर* .....का लाभ अवश्य उठाए....

स्थान- *जाट धर्मशाला नोहर*

पूर्ण जानकारी के लिए पैंपलेट पढ़े....

निवेदक...

*हेमराज शर्मा*

18/08/2023
04/08/2023

बहन अंकिता जोशी को अध्यक्ष और सुष्मिता पारीक को महासचिव (सर्व ब्राह्मण महासभा नोहर महिला प्रकोष्ठ) बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं...

🚦 फैमिली रेस्टोरेंट का एकमात्र स्थान नागपाल रेस्टोरेंट🚦 क्वालिटी और क्वांटिटी हमारी पहली प्राथमिकता - जतिन नागपाल🟦  _जी ...
28/12/2022

🚦 फैमिली रेस्टोरेंट का एकमात्र स्थान नागपाल रेस्टोरेंट

🚦 क्वालिटी और क्वांटिटी हमारी पहली प्राथमिकता - जतिन नागपाल

🟦 _जी हां नोहर में खुल चुका है एक शानदार फैमिली रेस्टोरेंट जहा आपको सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध मिलेंगे,,खाने की ढेरो सारी वेरायटी आपको यहाँ उपलब्ध मिलेगी,,जहा आप अपने दोस्तो के साथ,अपनी फैमिली के साथ एक भरपूर स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठा सकते है,आपको यहां ब्रेकफास्ट,लांच डिनर और फास्ट फूड के अलावा टिफिन सुविधा भी मिलेगी,,एक बार सेवा का मौका देकर आप नागपाल रेस्टोरेंट की क्वालिटी जरूर चेक करे...._

🚦 *पता नोट करे - मटोरियां गैराज के ठीक बिलकुल पीछे*

📞 83859-98098
📞 85030-02414

➖➖➖➖➖➖➖

*स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित आक्रोश यात्रा में भारी ठंड के बाद भी उमड़ा जनसैलाब पुर्व विधायक मटोरिया ने भ्रष्ट सरकार...
26/12/2022

*स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित आक्रोश यात्रा में भारी ठंड के बाद भी उमड़ा जनसैलाब पुर्व विधायक मटोरिया ने भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने किया वादा*

22/12/2022
■ एसएफआई राज्य सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,कल होगी विशाल छात्र रैली...नोहर:- स्वागत समिति के संरक्षक कामरेड मंगेज चौधरी, ...
24/11/2022

■ एसएफआई राज्य सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,
कल होगी विशाल छात्र रैली...

नोहर:- स्वागत समिति के संरक्षक कामरेड मंगेज चौधरी, अध्यक्ष गणेश पारीक, सचिव स्वागत समिति, व एसएफआई जिला अध्यक्ष सरजीत बेनीवाल, रणवीर खींची, आदि साथीयों ने सम्मेलन की तैयारियां को लेकर आज जाट समाज धर्मशाला में पहुंचकर निरीक्षण किया, रैली की तैयारियों को लेकर एसएफआई नोहर के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में बैनर पोस्टर फ्लेक्स लगाकर शहर को सजाया है

◆ स्वागत समिति के संरक्षक एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कामरेड मगेज चौधरी, ने बताया कि राज्य सम्मेलन में जिलों से एसएफआई के चुने हुए 320 डेलीगेट साथी भाग लेंगे और कल की छात्र रैली मे भारी संख्या में विद्यार्थी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और रैली को संबोधित करने के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व विधायक कॉमेरड यूसुफ तारागमी, एसएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सानू राष्ट्रीय महासचिव, भादरा विधायक पूर्व एसएफआई राज्य सचिव कामरेड बलवान पूनिया, सहित अन्य छात्र नेता रैली को संबोधित करेंगे,
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एसएफआई के छात्र नेताओं ने नोहर के सभी महाविद्यालय विद्यालयों में कोचिंग संस्थानों में जनसंपर्क कर के तमाम विद्यार्थी साथियों रैली में पहुंचने का आह्वान किया ।

आज ही ज्वाइन करे...
30/10/2022

आज ही ज्वाइन करे...

सभी को बधाई
23/10/2022

सभी को बधाई

फ्रेश कलेक्शन से खरीदारी करे,,,जीन्स 500 से शुरू....शर्ट 300 से शुरू..भगत सिंह चौकचंद्र जी हॉस्पिटल के सामने नोहरगौरव पा...
22/10/2022

फ्रेश कलेक्शन से खरीदारी करे,,,
जीन्स 500 से शुरू....
शर्ट 300 से शुरू..
भगत सिंह चौक
चंद्र जी हॉस्पिटल के सामने नोहर
गौरव पारीक -7791087441

20/10/2022
19/10/2022

*भारी मात्रा में नकली खाद् बरामद मोके पर जबाब देने के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं इससे बड़ी लापरवाही , मिलीभगत प्रमाणीत नहीं हो सकती*

मीडिया में छाए मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास,,,नोहर आने के इंतजार को लेकर पलके बिछाए बैठी है नोहर की जनता...
15/10/2022

मीडिया में छाए मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास,,,
नोहर आने के इंतजार को लेकर पलके बिछाए बैठी है नोहर की जनता...

एसएफआई नोहर का 21वा तहसील सम्मेलन संपन्न!संदीप वर्मा  अध्यक्ष ! शेखर छिंपा महासचिव ! सह सचिव_ पूजा , श्री भगवान मेहरड़ा,...
14/10/2022

एसएफआई नोहर का 21वा तहसील सम्मेलन संपन्न!
संदीप वर्मा अध्यक्ष !
शेखर छिंपा महासचिव !
सह सचिव_ पूजा , श्री भगवान मेहरड़ा,
उपाध्यक्ष _दीपक सिवर, राहुल गोदारा, फलक शेर,
23 सदस्य तहसील कमेटी का गठन,
सम्मेलन की शुरुआत तहसील अध्यक्ष विकास न्योल ने झंडारोहण करके किया,
सम्मेलन की शुरुआत में जन आंदोलनों में शहीद हुए क्रांतिकारियों साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की,
तहसील महासचिव राजीव खान पूर्व तहसील कमेटी लेखा जोखा व कार्यकाल की रिपोर्ट रखी,
उद्घाटन भाषण मे किसान सभा कार्यालय रणवीर खिची राजपूत ने एसएफआई के संघर्ष को याद करते हुए, छात्र हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया,
सम्मेलन में एसएफआई जिलाअध्यक्ष सरजीत बेनीवाल महासचिव रोहिताश लोर, राज्य उपाध्यक्ष अनिल स्योरण,
पंचायत समिति सदस्य राजेश डूडी, संजय कूकना,साहित्यकार विनोद स्वामी, मदन बेरड, अनीश खान, संबोधित किया,
सम्मेलन में राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गोदारा, बाल विकास महाविद्यालय अध्यक्ष सतवीर छिंपा, भगत सिंह कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात सुथार,एमडी कॉलेज अध्यक्ष आशीष गोदारा, छात्र संघ उपाध्यक्ष हसन प्रीत कौर , सचिव अनिल वर्मा, आर्यन नाई, राहुल आचर्य,
बाल विकास महासचिव सतवीर फडालिया, पल्लवी गोस्वामी, रितु जांगिड़ , पूजा, सोनू, सज्जन गोदारा ,रवि भादू ,बलवीर जाखड़, तपेंद्र सारण, राहुल, सतवीर बलारा, विकास गोदारा, कपिल, बजरंग मेहरड़ा, दीपक पंडित, जितिन सिंवर , विक्रम स्वामी , भंवर पुनिया,सहित आदि कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे नई कार्यकारिणी का गठन किया
शिक्षा और संघर्ष के नारे के साथ सम्मेलन के समापन की घोषणा तहसील अध्यक्ष संदीप वर्मा ने की,
लडो लड़ाई पढ़ने को पढ़ो समाज बदलने को,

स्वागत है नोहर की धरा पर।।।स्नेहशील निमंत्रण....
14/10/2022

स्वागत है नोहर की धरा पर।।।
स्नेहशील निमंत्रण....

राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कलराजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन दिनांक 29 ...
28/09/2022

राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कल

राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन दिनांक 29 सितंबर 2022 वार गुरुवार प्रातः 11:00 श्री बालकृष्ण बिहानी स्टेडियम में किया जाएगा ।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नोहर विधायक अमित चाचाण , कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया करेंगे । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, चेयरपर्सन मोनिका कठौतिया, उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ , पूर्व पंचायत समिति प्रधान अमर सिंह पुनिया , श्रीमती नीलम सहारण , पंचायत समिति सदस्य मंगेज चौधरी, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मोदी एवं कांग्रेस नेता धर्मपाल गोदारा उपस्थित रहेंगे ।

जिला फुटबाल संघ के सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों की कुल 34 टीमें भाग ले रही है । प्रतियोगिता वाकआउट आधार पर खेली जाएगी । इस प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक सयुक्त सचिव राजस्थान फुटबाल संघ श्री रफीक सिंपी को बनाया गया है।

नोहर, 28 सितम्बर। यहां मुख्य बाजार स्थित ब्राह्मण पाठशाला के समीप बनने वाले भगवान परशुराम चौक की बुधवार को विधिवत पूजा-अ...
28/09/2022

नोहर, 28 सितम्बर। यहां मुख्य बाजार स्थित ब्राह्मण पाठशाला के समीप बनने वाले भगवान परशुराम चौक की बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आधारशीला रखी गई। इस मौके पर कस्बें के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित हुये। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी द्वारा भगवान परशुराम चौक की आधारशीला रखी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ब्राह्म्ण समाज के लिये यह गौरव की बात हैं कि भगवान परशुराम चौक की आधारशीला रखी गई हैं। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज का गौरवशाली इतिहास रहा हैं। उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी की सामुहिक भागीदारी से समाज को नई दिशा दी जा सकती हैं। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामुहिक सहयोग से समाज को आगे बढ़ाने के लिये निरंतर कार्य जारी रहेगेें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में महासभा द्वारा अन्य कार्यो के संबंध में भी विस्तृत रूपरेखा तैयार कि जाएगी। तिवाड़ी ने कहा कि उनका प्रयास हैं ब्राह्मण महासभा को और अधिक गतिशील बनाकर समाज में निरंतर रचनात्मक कार्य करवाये जाये। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पांडिया ने इस मौके पर स्व. प्रमोद पांडिया की स्मृति में भगवान परशुराम चौक का निर्माण करवाने की घोषणा की। सुरेश पांडिया ने बताया कि भविष्य में भी उनके द्वारा सहयोग निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर समाज के लोगों द्वारा सुरेश पांडिया का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर महासभा के मंत्री प्रदीप पुरोहित, सुरेन्द्र मिश्रा, रामेश्वरलाल शर्मा, छोटू सेवग, हरिकिशन पारीक, जगदीश प्रसाद शर्मा, इन्द्र गौड़, महावीर इन्दोरिया, ओमप्रकाश पारीक, अभिषेक शर्मा, गोपाल तिवाड़ी, ब्राह्मण नवयुवा मंडल के अध्यक्ष संजय महर्षि, चौथमल पारीक, श्रीराम व्यास, एडवोकेट महेश शर्मा, बसंत तिवाड़ी, शशिकांत शर्मा, राजेश जोशी, हनुमान प्रसाद व्यास, महेन्द्र प्रताप शर्मा, जगदीश प्रसाद चौमवाल, सुरेन्द्र पारीक, सुरेन्द्र जोशी, महावीर तिवाड़ी, विनय जोशी, गोपाल महर्षि, भीम मिश्रा, सुशील शर्मा, रामावतार चौमवाल सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे। पंडित सुधीर शास्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित दुकानों के दुकानदारों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि चौक के निर्माण से बाजार का सौन्दर्यकरण भी बढ़ेगा।

27/09/2022

क्या आप इसे भारत जोड़ो यात्रा कहेंगे,,
जो पार्टी खुद नही जुड़ पा रही,,
सुनिए शांति धारीवाल की बात

🔺 गांधी गांव में हुई गौकशी प्रकरण को लेकर आज अंबेडकर संघ ने उपखंड अधिकारी नोहर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा 🔺 ज...
22/09/2022

🔺 गांधी गांव में हुई गौकशी प्रकरण को लेकर आज अंबेडकर संघ ने उपखंड अधिकारी नोहर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

🔺 जिसमें संघ ने मांग रखी कि पॉजिटिव सैंपल कहां से आया और कौन कौन लोग इस षड्यंत्र में शामिल थे ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो,चाहे वो किसी भी जाति, धर्म या समुदाय से हो ।।

🔲 अंबेडकर संघ के *दीपक रैगर* ने बताया कि अगर प्रशासन द्वारा 30 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट नही की तो अंबेडकर संघ के द्वारा 2 अक्टूबर को सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।।

💥इस अवसर पर छात्र नेता अशरफ आईतान,विक्रम नायक,अनीश शक्रवाल, दीपसिंह सीला, साहिल दिपलाना, फैजल कुरैशी, नपा उपाध्यक्ष रुस्तम चली, इमरान, अलताफ, इस्लाम,जावेद अख्तर ,इरफान, कयूम भाटी आदि उपस्थित रहे।

➖➖➖➖➖➖➖

20/09/2022

√ आज की रामलीला,,,,,
भगवान राम का वनवास,,,,
माता कौशल्या का भावभीनी अभिनय में अदा करते प्रेम मित्रुका,,

बार-बार मुख चुंबति माता। नयन नेह जलु पुलकित गाता॥
गोद राखि पुनि हृदयँ लगाए। स्रवत प्रेमरस पयद सुहाए॥

भगवान राम की सहज और वनवास जाने के लहजे की अदाकारी निभाते गोविंद पारीक,,,,,

बरष चारिदस बिपिन बसि करि पितु बचन प्रमान।
आइ पाय पुनि देखिहउँ मनु जनि करसि मलान॥53॥

भावार्थ:-चौदह वर्ष वन में रहकर, पिताजी के वचन को प्रमाणित (सत्य) कर, फिर लौटकर तेरे चरणों का दर्शन करूँगा, तू मन को म्लान (दुःखी) न कर।।

बार बार भगवान श्री राम अपनी माता को वनवास जाने के लिए भावार्थ व्यक्त करते हुए,,,,

20/09/2022

नोहर में कार सवार नाली से जालियाँ चुराते हुए। आए दिन हो रही है नोहर में नाली पर लगी हुई जालियां चुराने की वारदाते..

*नोहर में होने वाली स्टेट सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां जोर-शोर से जारी**चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हनुमानगढ...
19/09/2022

*नोहर में होने वाली स्टेट सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां जोर-शोर से जारी*
*चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ जिले की टीम का चयन करने की प्रक्रिया हुई शुरू*
*बाल कृष्ण बिहाणी स्टेडियम में दो दिवसीय अभ्यास शिविर का हुआ शुभारंभ*
*नगरपालिका पालिका ईओ पवन चौधरी ने किया शिविर का शुभारंभ*
*जिला फुटबॉल संघ के सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर से नोहर के बिहाणी स्टेडियम में शुरू होगी स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता*
नोहर 19 सितंबर नोहर के बालकृष्ण बिहाणी स्टेडियम में 29 सितंबर से आयोजित होने वाली स्टेट सीनियर फुटबॉल चैम्पीयनशीप मे हनुमानगढ़ जिला फुटबॉल संघ की टीम के चयन को लेकर जिला फुटबॉल संघ हनुमानगढ़ द्वारा यहां बिहाणी स्टेडियम में दो दिवसीय अभ्यास फुटबॉल शिविर लगाया गया है सोमवार को शिविर की शुरुआत हो गई। इस शिविर के माध्यम से चैंपियनशिप में भाग लेने वाली जिला फुटबॉल संघ हनुमानगढ़ की टीम का चयन किया जाएगा। शिविर में खिलाड़ियों के खेल के आधार पर 16 सदस्य टीम का चयन होगा। अभ्यास शिविर का शुभारंभ नगर पालिका ईओ पवन चौधरी ने किया। इस मौके पर पवन चौधरी ने कहा कि खिलाडी मन को स्थिर रख खेल को खेल भावना से खेले तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले व राजस्थान का नाम रोशन करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फुटवॉल संघ सचिव शशि कांत शर्मा ने बताया स्टेट प्रतियोगिता 29 सितम्बर 4 अक्टूबर तक नोहर में आयोजित होगी चैंपियनशिप में राजस्थान के सभी 33 जिलों की टीमें भाग लेंगी। दो दिवासीय अभ्यास शिविर में हनुमानगढ की 16 सदस्य टीम का चयन किया जावेगा अभ्यास शिविर में जिले भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं शर्मा ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से जारी है इसको लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया जा चुका है
इस अवसर पर राम कुमार स्वामी जुल्फकार पठान,सलीम पीटीआई,किशन,प्रदीप पुरोहित,अजय सरावगी,राधेश्याम जोइया,अशोक,याकुब अली,अमित सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद थे

17/09/2022

रक्तदान शिविर

Address

Nohar
335523

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nohar City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Nohar

Show All