मिथिलांचल 24 न्यूज़

मिथिलांचल 24 न्यूज़ मिथिलांचल से जुड़ी कोई भी खबरे जानने के लिए पेज को लाइक करें,
कोई खबर मैसेज करें

नगर पंचायत फुलपरास के सिसवा बरही गांव के शकील 28वर्षीय को सोमवार के देर शाम में लोहिया चौक से घोघरडीहा रोड में 9बजे रात ...
25/12/2023

नगर पंचायत फुलपरास के सिसवा बरही गांव के शकील 28वर्षीय को सोमवार के देर शाम में लोहिया चौक से घोघरडीहा रोड में 9बजे रात में जाने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दिया ग्रामीणों ने घायल शकील को अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई ।शकील ने एस डी ओ फुलपरास के निजी चालक थे ।घटना की सूचना के बाद एस डी ओ डी एस पी फुलपरास थाना अधक्ष्य फुलपरास पहुंच कर जांच में जुट गया है लाश को कब्जे में ले लिया है जमीनी विवाद बता रहा है मामले की जांच किया जा रहा है।

 #दरभंगा_जिला के  तुमौल गांव के  #सुशांत_मिश्रा को   गुजरात टाइटंस टीम में 2.20 करोड़ रुपए  में शामिल होने पर बहुत-बहुत ब...
19/12/2023

#दरभंगा_जिला के तुमौल गांव के #सुशांत_मिश्रा को गुजरात टाइटंस टीम में 2.20 करोड़ रुपए में शामिल होने पर बहुत-बहुत बधाई।🌹🥳
जय मिथिला जय मैथिली
Congrats Sushant Mishra 🥳💖

#बिहार





Abhishek Maithil

*सिसौनी गांव में ठनका गिरने से दो की मौत, दो जख्मी*________________*सुपौल जिले में वज्रपात का कहर, ठनका गिरने से दो लोगो...
02/07/2023

*सिसौनी गांव में ठनका गिरने से दो की मौत, दो जख्मी*
________________

*सुपौल जिले में वज्रपात का कहर, ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, 2 अन्य व्यक्ति झुलसकर जख्मी, सिसौनी गांव के रहने वाले थे दोनों मृतक, मरौना अंचल क्षेत्र से जुड़ा मामला

23/02/2023
06/02/2023

मुख्य ख़बर:-
मधुबनी जिला के एमडीएम डीपीओ हुआ किडनैप ।

04/02/2023

वायरल वीडियो
ये वीडियो बिहार शरीफ की बताई जा रही है, 12th परीक्षा के दौरान वीक्षक की पिटाई करते विद्यार्थी।

03/02/2023

BREAKING NEWS

*सुपौल* : _कोसी महासेतु के समीप ट्रैन से कटकर हुआ युवक का मौत मामले में नया मोड़,मृतक का भाई ने लगाया हत्या का आरोप,कहा गोली मारकर की गई है हत्या,हालांकि जांच में जुटी है पुलिस_

🚨बड़ी खबर बिहार में इंटर की परीक्षा में केमिस्ट्री पेपर वायरल।एग्जाम से 30 मिनट पहले ही पेपर मोबाइल के माध्यम से छात्रों...
03/02/2023

🚨बड़ी खबर
बिहार में इंटर की परीक्षा में केमिस्ट्री पेपर वायरल।
एग्जाम से 30 मिनट पहले ही पेपर मोबाइल के माध्यम से छात्रों के पास पहुंच गया सभी सभी प्रश्न हुबहू मिल गए।

 #गुमशुदा नाम आशुतोष मिश्रा उर्फ आयुष पिता:- पशुपति मिश्रा (बालू सीमेंट वाले) घर:- आदर्श नगर कॉलोनी, रंग:- गोरा, लम्बाई:...
01/02/2023

#गुमशुदा

नाम आशुतोष मिश्रा उर्फ आयुष

पिता:- पशुपति मिश्रा (बालू सीमेंट वाले)

घर:- आदर्श नगर कॉलोनी, रंग:- गोरा, लम्बाई:- 5'6"
कल मधुबनी संकट मोचन मंदिर से पिला जैकेट में अपने दादी गाँव अरेर बेनीपट्टी के लिए निकला लेकिन वो अभी तक अपने दादी के गाँव नही पहुंच है

आपको इस लड़के के बारे में कुछ भी पता चले तो कृपया 9470281702 और 8777818455 पर सम्पर्क करें🙏🙏

दहेज के लोभियों ने की गर्भवती महिला की हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को भेजा जेल।मधुबनी। लौकही थाना क्षेत्र के...
29/01/2023

दहेज के लोभियों ने की गर्भवती महिला की हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को भेजा जेल।

मधुबनी। लौकही थाना क्षेत्र के करियोत महादेवा गांव में दहेज प्रथा के बलि चढ़ी और एक गर्भवती महिला मिली जानकारी के मुताबिक सुपौल जिला के मरौना निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री चंद्रप्रभा (25) की शादी दो वर्ष पूर्व लौकही थाना क्षेत्र के करियोत महादेवा निवासी धर्मदेव गुप्ता से हुई थी।

वहीं शादी के बाद से लागातार महिला को मायके से 3 लाख रूपए मांग कर लाने का दबाव बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है शादी के दौरान क्षमता से अधिक खर्च मृतिका के पिता के द्वारा किया गया था। वहीं रूपया नहीं लाने पर महिला को ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। और उसे मौत के नींद सुला दिया।

वहीं इस संबंध में मृतिका के पिता ने लौकही थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें स्थानीय थाना निवासी धर्मदेव गुप्ता तथा उसके माता-पिता को नामजद किया। वहीं लौकही पुलिस ने कांड संख्या 25/23 के तहत मामला दर्ज कर महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।

वहीं गांव में इस तरह की घटना से ग्रामीण स्तब्ध है तथा प्रखंड में चर्चा का माहौल गर्म है।

थानाध्यक्ष लौकही सुरेंद्र कुमार ने हत्या के बाबत बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के विषय में सही जानकारी मिल पायेगा। वहीं पुलिस ने छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

BNMU के परीक्षा नियंत्रक डॉ.आर पी राजेश बाबू हार्ट को अटैक से मौत ।
29/01/2023

BNMU के परीक्षा नियंत्रक डॉ.आर पी राजेश बाबू हार्ट को अटैक से मौत ।

24/01/2023

श्री राम को पहुन कहने का सौभाग्य हम मिथिला वाशी को ही मिला है जय सियाराम ए पहुना अहा मिथिला में रहुना 🙏 बागेश्वर धाम सरकार
Abhishek Maithil Abhishek Mishra Avinash MSU Nirmali Bihar MSU, Saharsa Mithila communication Vinit Shekhar

🚨बड़ी खबर:- इंटर की प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना।जमुई में इंटर परीक्षा से पहले ही बड़ी लापरवाही सामने आईं है। इंटर परी...
24/01/2023

🚨बड़ी खबर:- इंटर की प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना।
जमुई में इंटर परीक्षा से पहले ही बड़ी लापरवाही सामने आईं है। इंटर परीक्षा में अभी एक सप्ताह बाकी है । इसके पहले ही प्रश्नपत्र कोषागार केंद्र पहुंचने की जगह जिले के 25 केंद्र पर भेज दिए गए।

21/01/2023

*नगर निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार!, चुने गए जनप्रतिनिधियों की बढ़ी धड़कनें*

*पटना:* बिहार में पिछले महीने नगर निकाय चुनाव हुआ है और नए चुने गए जनप्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है. हालांकि इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बिहार सरकार की ओर से इस मामले पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा गया. जिसको कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को किसी भी हाल में दो हफ्ते में जवाब देना होगा. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में आज निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर सुनवाई हुई. बिहार में निकाय चुनाव के लिए सरकार की ओर से गठित अति पिछड़ा वर्ग आयोग की योग्यता पर फैसला होना है.
दरअसल पटना हाईकोर्ट की तरफ से निकाय चुनाव पर रोक लगाने के बाद बिहार सरकार की तरफ से अक्टूबर में अति पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया गया. दो महीने के भीतर कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को दी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने नए डेट की घोषणा की थी. दिसंबर माह में ईबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी थी. उम्मीद थी चुनाव से पहले कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. लेकिन कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख निश्चित कर दी. इस बीच बिहार में दो चरणो में प्रदेश में बड़े हिस्से में चुनाव संपन्न करा दिए गए. अब अगर कोर्ट चुनाव को अवैध घोषित करती है, सभी चुने गए नए जनप्रतिनिधियों की सदस्यता भी रद्द हो सकती है.
बता दें कि पटना हाईकोर्ट की तरफ से निकाय चुनाव पर रोक लगाने के बाद बिहार सरकार की तरफ से अक्टूबर में अति पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया गया. दो महीने के भीतर कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को दी. इससे पहले ही मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी को डेडिकेडेट मानने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सरकार उसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने की अनुशंसा कर दी. अनुशंसा मिलते ही निर्वाचन आयोग ने नए डेट की भी घोषणा कर दी गई है और चुनाव करा लिए गए.
रिपोर्ट के बाद भी केवल चुनाव की डेट बदली, इसके अलावा कुछ नहीं बदला. हाईकोर्ट ने कहा था कि अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 20% आरक्षित सीटों को जनरल कर नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी करें. लेकिन निर्वाचन आयोग की तरफ से बस चुनाव की तिथि को बदला गया. इसके अलावा किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. न हीं आरक्षण की स्थिति में और न ही अलग से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अब दो हफ्ते बाद इस मामले पर फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
बतातें चलें कि 18 दिसंबर और 28 दिसंबर को नगर निकाय का चुनाव हो गया. 30 दिसंबर को इसके रिजल्ट भी आ गए. चुने गए जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेकर अपने काम भी शुरू कर दिया है. लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट में चुनाव से संबंधित मामले की सुनवाई होनी है. बिहार में निकाय चुनाव के लिए सरकार की ओर से गठित अति पिछड़ा वर्ग आयोग की योग्यता पर फैसला होना है. बिहार सरकार की ओर से इस मामले पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा गया. ऐसे में पिछले महीने बिहार में जो नगर निकाय चुनाव हुए, उसे लेकर संशय बरकरार है.

14/01/2023

16 जनवरी सोमवार से 18 जनवरी तक तापमान में भारी गिरावट रात का तापमान 4 से 6 डिग्री तक रहने की संभावनाहै।

04/12/2022

🚨बड़ी खबर
मिथिला राज्य आंदोलन के दूसरे चरण मे आज पटना मे msu और मिथिलाबादी पार्टी के नेतृत्व मे गाँधी मैदान से डाक बंगला चौराहा तक मार्च कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया | मिथिला मैथिल के लिए पटना की धरती पर 42 साल बाद आंदोलन करते देखे गए | इससे पहले भी अगस्त मे मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन कर चुके है, और मौक़े पर उपस्थित MSU Nirmali Bihar के सुपौल संगठन मंत्री अभिषेक मिश्र ने बताया की मगध की धरती पटना मे तो यह बस जोताई हुआ है, आगे रोपाई, और फ़िर कटाई भी होगी।|
मिथिला के विभिन्न जिलों से आए हुए हजारों msu सेनानियों मे खासे उत्साह देखा जा रहा था | सभी ने एक स्वर मे नारबाजी कर रहे थे की,
👍भीख नै अधिकार चाही, हमरा मिथिला राज्य चाही 👍

"तरंग क्विज प्रतियोगिता "- 2022 का दूसरा चरण हंसवाहिनी विद्यासागर निर्मली में समाप्त हुआ जिसमे लगभग निर्मली अनुमंडल के स...
01/12/2022

"तरंग क्विज प्रतियोगिता "- 2022 का दूसरा चरण हंसवाहिनी विद्यासागर निर्मली में समाप्त हुआ जिसमे लगभग निर्मली अनुमंडल के सभी विद्यालयों के बच्चे भाग लिए , इस
प्रतियोगिता में सीनियर सेक्शन में फर्स्ट पोजीशन पर AAVA PUBLIC SCHOOL के आदर्श राज और पुरुषोत्तम कुमार आए, साथ ही जूनियर सेक्शन में भी फर्स्ट पोजीशन पर AAVA PUBLIC SCHOOL के निशी कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी, साथ ही S.N.S. Global Seminary स्कूल के आर्यन और रमण कुमार आए।
इन चयनित विद्यार्थियों को पुनः 3 तारीख को सुपौल में अंतिम चयन किया जाएगा।

ये  बच्चि अपने माता-पिता से बिछड़ गरी है,  निर्मली के सुभाष चोक पर है, अगर कोइ भाई जानते हैं तो  संपर्क करें  एवं इसे शे...
27/10/2022

ये बच्चि अपने माता-पिता से बिछड़ गरी है, निर्मली के सुभाष चोक पर है, अगर कोइ भाई जानते हैं तो संपर्क करें एवं इसे शेयर भी कर दे ताकि अपने माता-पिता से मिल सके🙏

20/10/2022

🚨 बड़ी खबर
BPSC में अब नेगेटिव मार्किंग कुल अंक 200 का एग्जाम होगा

68 th BPSC से नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान

68वीं BPSC परीक्षा में भी होगा नया प्रयोग....
👉 कठिन प्रश्नों के सामने ⭐ चिन्ह लगाया जाएगा
👉 कठिन पश्न हल करने पर ज्यादा मार्क्स मिलेगा

68वी बीपीएससी पीटी परीक्षा अब 200 अंकों की होगी।

20/10/2022

🚨 बड़ी खबर
नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार सरकार ने बनाया अति पिछड़ा आयोग।
नवीन कुमार आर्य बनाये गए अध्यक्ष।
अरविंद निषाद , ज्ञान चंद पटेल , तार केशर ठाकुर बने सदस्य।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद जल्द चुनाव करवाने की तैयारी शुरू।

🚨 बड़ी खबर:-अभी - अभी 12 गोलियों की तड़तड़ाहट से बिहार की राजधानी पटना को हिलाया गया है। गंभीर अवस्था में सभी घायलों को पा...
19/10/2022

🚨 बड़ी खबर:-
अभी - अभी 12 गोलियों की तड़तड़ाहट से बिहार की राजधानी पटना को हिलाया गया है। गंभीर अवस्था में सभी घायलों को पारस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ गोलीयों को शरीर से निकाला जा रहा है। 6 गोली गाड़ी से दाहिने भाग से जबकी 5 गोली बाएं भाग और 1 गोली इनोवा के बैक साइड में गोली मारी गई है।

बेगूसराय, बेतिया के बाद आज पटना में अपराधियों का तांडव बिहार की सरकार पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। बिहार के हर एक नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सूबे की सरकार की होती है।

हम सभी धायलों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करतें हैं साथ ही ईश्वर से कामना करतें हैं सभी घायलों के जीवन की रक्षा करें 🙏
Tejashwi Yadav Tejashwi Yadav
CM Nitish Kumar CMO Bihar

ध्यान देने योग्य बात है।
17/10/2022

ध्यान देने योग्य बात है।

16/10/2022

🚨 बड़ी खबर -
(1). देश में पहली बार हिन्दी में भी होगी MBBS डॉक्टर की पढ़ाई, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले - इससे देश में क्रांति आएगी।
2. कटिहार में मोबाइल के चक्कर में 10 लोग डूबे। मासूम के हाथ से फोन नदी में गिरा दादा ने छलांग लगाई तभी नाव डगमगा कर डूब गई।
3. बिहार पुलिस ने लोगों को किया सावधान 5G के नाम पर हो रही है ठगी, लिंग क्लिक करते ही साफ हो रहे हैं अकाउंट।
4. किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान योजना के तहत सोमवार करोड़ों किसान के अकाउंट में आएंगे ₹2000

15/10/2022

बिहार सरकार तो राज्य में उद्योग लगाने का प्रयास कर ही रही है। उद्यमी सम्मेलन कार्यक्रम में झमकौवा नाच का भी प्रबंध कर रही है। फिर भी यदि उद्यमी बिहार आकार उद्योग नहीं लगा रहे तो अब मंत्रीजी क्या करें ? खुद थोड़े नाचने लगेंगे मुख्यमंत्री ?

 : आतंकियों की गोली से जख्मी मिलिट्री कमांडो डॉग Zoom शहीद, इलाज के दौरान मौत।लश्कर आतंकियों की गोलियों से जख्मी हुआ भार...
13/10/2022

: आतंकियों की गोली से जख्मी मिलिट्री कमांडो डॉग Zoom शहीद, इलाज के दौरान मौत।

लश्कर आतंकियों की गोलियों से जख्मी हुआ भारतीय सेना का बहादुर लड़ाकू डॉग Zoom शहीद हो गया. उसे दो गोलियां लगी थीं. 24 घंटे पहले श्रीनगर के एडवांस फील्ड वेटरीनरी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई थी. 13 अक्टूबर 2022 की दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई. सेना ने अपना एक घातक सिपाही खो दिया।

10/10/2022
वंदे भारत ट्रेन करीब 90 की स्पीड से अहमदाबाद की तरफ आ रही थी तभी मणिनगर और बटवा स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई ...
06/10/2022

वंदे भारत ट्रेन करीब 90 की स्पीड से अहमदाबाद की तरफ आ रही थी तभी मणिनगर और बटवा स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई जिससे ट्रेन के आगे लगे कॉलेप्सिबल शील्ड जो कम्पोजिट फाइबर मटेरियल से बने हैं और उन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है टक्कर के समय वह झटके को सोख सके वह टूट गए इससे ट्रेन के इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ और थोड़ी देर बाद ही ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए

यह ठीक उसी तरह का है जैसे कार के आगे प्लास्टिक के बंपर बनाए जाते हैं।

06/10/2022

🚨बड़ी खबर
मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला राकेश मिश्रा दरभंगा से गिरफ्तार, साथ ले गई मुंबई पुलिस

Address

Nirmali
847452

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मिथिलांचल 24 न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मिथिलांचल 24 न्यूज़:

Videos

Share

Category


Other Nirmali media companies

Show All

You may also like