National News 24

National News 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from National News 24, Media/News Company, Nilokheri.

16/01/2023
प्रतियोगिताओं के बिना हम शिक्षा की कल्पना नहीं कर सकते- रीटा सक्सेनाप्रतीक स्पेशल स्कूल नांगलोई दिल्ली में ड्राइंग व पें...
02/03/2022

प्रतियोगिताओं के बिना हम शिक्षा की कल्पना नहीं कर सकते- रीटा सक्सेना
प्रतीक स्पेशल स्कूल नांगलोई दिल्ली में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
नैषनल न्यूज 24 (राजिन्द्र मिडडा)
प्रतीक स्पेशल स्कूल के बच्चों को समानता का अवसर प्रदान करने के लिए सक्षम भारती के तत्वावधान नांगलोई दिल्ली के अशोक पार्क में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र खर्रा द्वारा किया गया।
प्रतीक स्पेशल स्कूल की संचालिका रीटा सक्सेना ने कहा कि शिक्षा और शैक्षणिक प्रतियोगिताएं मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियां हैं। पृथ्वी पर सभी जीवित रूपों को अपने अस्तित्व और प्रसार के लिए ज्ञान और कौशल की आवश्यकता होती है। अधिकांश प्रतियोगियों के लिए ज्ञान और कौशल पीढ़ी दर पीढ़ी आनुवंशिक रूप से प्रेषित होते हैं लेकिन मानव में कौशल और ज्ञान ज्यादातर शिक्षा पर निर्भर करता है। इसमें कोई संदेह नहीं की शिक्षा मानव सफलता की कुंजी है और शिक्षा की जड़े प्रतिस्पर्धा पर आधारित हैं। एक बच्चा ज्ञान और कौशल के बिना पैदा होता है और लगातार जीवन के हर हिस्से में प्रतियोगिताओं में भाग लेता है वास्तव में प्रतियोगिताओं के बिना हम शिक्षा की कल्पना नहीं कर सकते । एक शैक्षणिक संस्था में प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए होता है। प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती हैं। इसलिए प्रतीक स्पेशल स्कूल के दिव्यांग छात्रों में निहित प्रतिभा और उनकी दक्षता को सवारने निखारने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। विद्यार्थी विद्यालय में और विद्यालय के बाहर अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं और अपनी श्रेष्ठता का प्रमाण प्रस्तुत करते रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों में भाग ले कर छात्रों में सहयोग एवं सहायता की भावना जन्म लेती है। विद्यार्थी स्वयं से पहले अपनी टीम के बारे में सोचता है। इस प्रकार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है। शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए यह सभी गतिविधियां अति आवश्यक हैं। वास्तव में सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा किया एक निर्णायक( की भूमिका बहुत ही कठिन होती है सुपर से भी ऊपर का चुनाव करने में ..लेकिन विगत दो वर्षों के बाद जब बच्चों के साथ एक मोटिवेशनल टॉक का मौका मिला तो वास्तव में एक बड़े बदलाव की बयार दिखी आज की पीढ़ी में ..इस लोकडाउन ने ऑनलाइन माध्यम ने, घरों में बंद नन्हें परिंदों के पंख सीमित नहीं रखे ...उड़ान जारी रही ..खुद गिरे तो खुद संभले...।

*माता वैष्णों देवी मंदिर में मची भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना**नैशनल न्यूज 24, Sat, 1 Jan 2022**जम्मू-कश्मीर स्...
01/01/2022

*माता वैष्णों देवी मंदिर में मची भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना*

*नैशनल न्यूज 24, Sat, 1 Jan 2022*
*जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी भवन में शनिवार सुबह भगदड़ मच गई. घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि घायलों की संख्या 4 बताई जा रही है. कटरा अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने मौतों की पुष्टि की है. फिलहाल घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन श्रद्धालु माता के दर्शन को यहां पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई.*
*जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में 14 लोगों के घायल होने की खबर आई थी जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है.*
*नए साल पर पहुंचते हैं श्रद्धालु*
*माता वैष्णो देवी के मंदिर में नए साल के मौके पर हर बार हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. हर साल यहां भक्तों की सुविधा का खास ख्याल भी रखा जाता है. लेकिन शनिवार सुबह हुई भगदड़ के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं आ पाई है.*

*विज्ञापन*
*DTDC courier का नए साल पर जोरदार धमाका*
*कोरियर कम्पनी ने नए साल का तोहफा देते हुए रेट किए कम*
*अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करे*
*Authorise Office -*
*DTDC COURIER (DOMESTIC & International)*
*International Service - DHL, UPS, FEDEX,*
*SHOP NO- 8 NEEL NAGAR MARKET*
*NILOKHERI -132117 (Hry)*
*Office- 7206160749,7015352940*
*RAJINDER MIDHA- 9034685383*
*JATIN MIDHA-7277000404*

31/12/2021

Live देखें नीलोखेड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगा सप्ताहिक एन एस एस शिविर

सख्त पाबंदियां हुईं लागू, मॉल-सिनेमाहॉल बंदNational News 24नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और Omicron के खतरे को...
29/12/2021

सख्त पाबंदियां हुईं लागू, मॉल-सिनेमाहॉल बंद
National News 24
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और Omicron के खतरे को देखते हुए दिल्ली में आज (मंगलवार) से येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है. येलो अलर्ट लागू होने के साथ ही दिल्ली में कई पाबंदियां भी लग गई हैं. इस खबर में जानिए कि दिल्ली में अब क्या खुलेगा और क्या बंद हो जाएगा.
दिल्ली में क्या खुला और क्या बंद?
– मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स में दुकानें Odd- Even के हिसाब से खुलेंगी.
– दुकानें सुबह 10 से शाम 8 बजे तक खुलेंगी.
– मोहल्ले में दुकानदारों को दुकान खोलने की इजाजत होगी लेकिन कोविड नियमों का पालन करना होगा.
– हर म्युनिसिपल कारपोरेशन में बस एक ही साप्ताहिक बाजार की इजाजत होगी.
– रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत होगी. रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे.
– बार दिन में 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
– साप्ताहिक बाजार 50 फीसदी क्षमता के साथ लगाए जाएंगे.
– बिना बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल के होटल खोलने की इजाजत होगी.
– ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल बंद रहेंगे.
– सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.
– मनोरंजन और वॉटर पार्क बंद रहेंगे.
– केंद्र सरकार के दफ्तर भारत सरकार के आदेश के अनुसार चलेंगे.
– प्राइवेट दफ्तर में 50 फीसदी स्टाफ बुलाने की इजाजत होगी.
– ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी.
– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद हो जाएंगे हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकेंगे.
– शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
– सोशल, पॉलिटिकल, धार्मिक, फेस्टिवल और मनोरंजन से जुड़ी एक्टिविटी पर रोक लग जाएगी(ये रोक अभी भी जारी है).
– धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी.
– नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
– दिल्ली मेट्रो बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
– स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
– एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसें बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी.

पनवेल फॉर्म हाउस पर सलमान खान को सांप ने काटाNational News 24बॉलीवुड के दबंग सलमान खान  को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है ...
26/12/2021

पनवेल फॉर्म हाउस पर सलमान खान को सांप ने काटा
National News 24
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस को झटका लग सकता है। बीती रात सुपरस्टार को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें फौरन नवी मुम्बई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में में ले गए थे. जहां उनका इलाज हुआ. इलाज करवाकर सलमान खान अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.
27 दिसंबर को है सलमान खान का बर्थडे:-सलमान खान 56 साल के होने वाले हैं. वह 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाएंगे. कोरोना की वजह से सलमान इस बार अपना बर्थडे बहुत जोर-शोर से नहीं मनाने वाले हैं. इंडियाटुडे डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के बर्थडे पर इस बार छोटी पार्टी होने वाली है.

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपना बर्थडे पनवेल फार्महाउस पर मनाने वाले हैं. पार्टी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल होने वाले हैं. सलमान का प्लान है कि वह ज्यादा लोगों को नहीं बुलाने वाले हैं वह इसे बहुत सिंपल रखने वाले हैं. वैसे हर बार सलमान खान के बर्थडे परह गेस्ट लिस्ट बहुत बड़ी होती है. मगर बीते दो सालों से कोरोना की वजह से सलमान अपना बर्थडे शांति से सेलिब्रेट करने वाले हैं. वह लोगों की जिंदगी को रिस्क में ना डालने की वजह से ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं कर रहे हैं.
सलमान खान शनिवार की शाम को अपने पनवेल फॉर्म हाउस पर थे. रिपोर्ट्स की माने तो सलमान को बिना जहर वाले सांप ने काटा है. ऐसे में सलमान पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है
बिग बॉस में सेलिब्रेट किया गया बर्थडे:-सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में शनिवार को सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. शो में आरआरआर की टीम अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी. जहां कंटेस्टेंट और आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ उन्होंने एडवांस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
वर्कफ्रंट की बात करें सलमान खान आखिरी बार फिल्म अंतिम में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है. सलमान जल्द ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए 15 दिन के शेड्यूल के लिए रवाना होने वाले हैं. सलमान टाइगर 3 के शेड्यूल के लिए कैटरीना कैफ के साथ रवाना होंगे. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी.

कश्मीर का रोमांचकारी इतिहासNational News 24 (Rajinder Midha) कल्हण ने ‘राजतरंगिणी’ में कश्मीर का इतिहास गोनन्द-२ नाम के ...
24/12/2021

कश्मीर का रोमांचकारी इतिहास

National News 24 (Rajinder Midha)
कल्हण ने ‘राजतरंगिणी’ में कश्मीर का इतिहास गोनन्द-२ नाम के राजा से प्रारम्भ किया हैI यह वह समय है जब पाण्डवों के राजा युधिष्ठिर का राजतिलक हुआ था। गोनन्द-२ मगध के राजा जरासंघ का निकट-सम्बन्धी था।यमुना तट पर जब श्रीकृष्ण के साथ जरासंघ ने युद्ध किया, तो इसमें गोनन्द-२ ने भी भाग ले लिया था। गोनन्द-२ के पश्चात उनके पुत्र दामोदर ने कश्मीर का शासन संभाला।कल्हण के अनुसार दामोदर के पश्चात ३५ राजाओं ने कश्मीर पर शासन किया मगर इनके सम्बन्ध में आज तक किसी भी इतिहासकार को कोई प्रमाणिक सामग्री प्राप्त नही हुई है।विश्वास किया जाता है कि इनका सम्बन्ध पाण्डवों की वंश परम्परा से रहा होगा कयोंकि कश्मीर में पाण्डवों के बहुत से खंडहर प्राप्त हुए हैं। कल्हण ने अपनी कृति में ऐसे केवल आठ राजाओं का उल्लेख अनुमान के आधार पर किया है। इनके नाम हैं लव,कुश, खाजेन्द्र, सुरेन्द्र, गोधारा, सुवर्ण, जनक और शचीनार। बडशाह के राजत्वकाल में इन अज्ञात राजाओं पर शोध के बाद श्रीवर ने ‘जैन-राजतरंगिणी’ में केवल तीन ऐसे राजाओं का उल्लेख किया है। इनके नाम हैं हरणदेव, भीमसेन तथा संदिमान। इनमें से अन्तिम के नाम पर ’संदिमाननगर’ बसा हुआ था ।कहा जाता है कि इन्होंने अपने राज्य का विस्तार गांधार से कनौज तक किया था।
भारत के समकालीन ऐतिहासिक तथ्यों से हमें जिन राजाओं की सही जानकारी प्राप्त होती है, उनमें मगध के सम्राट अशोक का नाम सर्वोपरि है ।चीनी यात्री ह्वेनसांग के अनुसार इन्होंने कश्मीर में बौद्ध-धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए पांच हजार बौद्ध-भिक्षु भेजे थे।अशोक को श्रीनगर की राजधानी ‘पुराणादिष्ठान:’ (वर्तमान पांद्रेठन) बसाने का श्रेय प्राप्त है। इनके राजत्वकाल में यहां ६६ हजार मकान थे ।बौद्ध-धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए इन्होंने यहां कई बौद्ध-विहारों का निर्माण किया था। बौद्ध-धर्म के वे प्रशंसक थे। कहा जाता है कि वे वर्ष में एक बार हरमुकट गंगा जाकर भगवान शिव की पूजा करते थे। इन्होंने विजेश्वर (वर्तमान बिजबिहारा) में दो भव्य मंदिरों का निर्माण कर इन्हें भगवान् शिव को समर्पित किया था। इस समय स्मृतिस्वरूप पुराणा दिष्ठान: में इनका बनाया एक जीर्णप्राय बौद्धविहार विधमान है।

५ वीं शती में हूण आक्रान्ताओं ने उत्तरी-भारत पर आक्रमण किया। इनमें मिहिरकुल का नाम सर्वोपरि है ।इन्होंने पीरपांचाल दर्रे को पार करके कश्मीर-घाटी में प्रवेश किया। दरअसल, तोरमाण भारत वर्ष पर आक्रमण करने वाला चीन से आने वाले हूणों का नेता था जिसने 500 ई के लगभग मालवा पर अधिकार किया था। मिहिरकुल तोरमाण का ही पुत्र था, जिसने हूण साम्राज्य का विस्तार अफ़ग़ानिस्तान तक किया। तोरमाण ने कई विजय अभियान किये थे, एक बड़े विस्तृत भू-भाग पर अपना साम्राज्य स्थापित किया था। अपनी विजयों के बाद उसने ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण की थी। भारत के काफ़ी बड़े क्षेत्रफल पर उसने अपनी विजय पताकाएँ फहराई थीं जिसमें कश्मीर भी शामिल था।उसका प्रभुत्व सम्भवत: मध्यप्रदेश की पहाड़ियों तथा मध्य भारत तक व्याप्त था। बहुत बड़ी संख्या में तोरमाण के चाँदी के सिक्के बरामद हुए हैं। इनके राजत्वकाल में कश्मीर की राजधानी सकाला (वर्तमान स्यालकोट) थीं ।ये एक निर्दयी राजा हुए हैं। इन्होंने कई बौद्ध-भिक्षुओं को निरपराध मार डाला। बौद्ध विहार और स्तूप नष्ट करवाए ।इनके स्थान पर मंदिरों का निर्माण कराया। कहा जाता है, एक बार इन्होंने पीर-पंचाल से एक हाथी को गिरते हुए देखा ।उसकी चिंघाड़ को सुनकर वे इतने खुश हुए कि इन्होंने उसी समय अपने मनोरंजन के लिए एक सौ हाथियों को उसी स्थान से गिराने का आदेश दे दिया। इसके बाद उनके पुत्र ने कश्मीर का शासन संभाला। ये बड़े कृपालु राजा हुए हैं। इन्होंने अपने पिता के प्रति जनता की कटु-स्मृतियों को दया एवं सौहार्द में परिवर्तित किया। इसी वंशपरंपरा के अन्य पांच राज हुए हैं-सीतानंद, वसुनन्द, नारा, अशोक तथा प्रतापदित्य। इनमेंसे अंतिम का एक पुत्र जलौक तथा पौत्र तुंजीन था। इनकी शासनावधि में कश्मीर की ललितकलाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ।
राजतरंगिणी में ऐसे कई राजाओं का उल्लेख मिलता है जिन्होंने जनता की काफी सेवा की है ।इनमें गोपादित्य के पुत्र मेघवाहन का नाम उल्लेखनीय है। इन्होंने असम के राजा की पुत्री अमृतप्रभा के साथ विवाह किया था। उसने एक पुत्र को जन्म दे दिया जिसका नाम श्रेष्ठसेन था।उसके दो पुत्र हुए।एक का नाम था तनुजा तथा दूसरे का प्रवरसेन ।ये दोनों कार्यकुशल राजा थे। तनुजा के दो पुत्र थे, तोरमान और हिरण्य ।इनमे से पहले तोरमान ने कश्मीर का शासन संभाला ।तोरमान का जो लड़का हुआ, वह अपने चाचा के नाम पर प्रवरसेन-१ कहलाया। प्रवरसेन-१ कारकोट वंश परम्परा से सम्बन्ध रखते थे। अपने पूर्वजों का राज वापस लेने के उद्देश्य से इन्होंने मातृगुप्त के विरुद्ध कांगड़ा में सेना इकट्ठी की। बाद में इन्होंने कश्मीर राज्य का विस्तार भारत के उत्तरी सीमाओं तक किया।
कश्मीर-इतिहास में कारकोट वंशीय राजाओं की शासनावधि स्वर्ण-युग के नाम से अभिहित की जाती हैं। इस वंश परम्परा का शासन ६ वीं शती से शुरु होकर ८ वीं शती के मध्य तक स्थिर रहता है। इस वंश परम्परा से सम्बंधित जो लोकप्रिय राजा हुए हैं, उनमें चन्द्रपीड, ललितादिव्य मुक्तापीड, जयपीड तथा सुखवर्मन का नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रपीड वीर एवं साहसी राजा थे ।कहा जाता है, उस समय चीन का राजा भी उनका नाम लेते डर जाता था। परन्तु सारे भारत में कारकोट वंश के यशकीर्ति की किरण प्रज्जवलित करने का श्रेय ललितादिव्य मुक्तापीड़ा को प्राप्त है।कश्मीर-इतिहास में इनको सर्वोच्च स्थान प्राप्त है ।अपने राजत्वकाल में इन्होंने सेना को पंजाब, गुजरात, मालवा, कठियाबाड तथा मेवाड तक तथा दूसरी ओर बिहार तथा बंगाल तक भेजा था। इसके अतिरिक्त इन्होंने कश्मीर राज्य का विस्तार तिब्बत और बद्खंशा तक किया ।कश्मीर-घाटी के नवनिर्माण में इनका अनुपमेय योग रहा है ।मटन में मार्तंड मंदिर का निर्माण तथा परिहासपुर (वर्तमान शादीपुर) का बसाना इन्हीं की देन है। कल्हण के अनुसार ललितादित्य ने यहाँ अपना निवास और चार मंदिरों का निर्माण कराया था। इन में से एक विष्णु मुक्तकेशव को समर्पित था, जिसमें 84.000 तोले सोने की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसी तरह के एक मंदिर में चांदी की एक प्रतिमा थी। उन्होंने एक भगवान बुद्ध की तांबे की प्रतिमा बनवाई जो “आकाश को छूती थी”।
ललितादित्य को हिन्दू-धर्म पर अविचल विश्वास था, परन्तु साथ ही साथ बौद्ध-धर्म पर भी श्रद्धा रखते थे। यही कारण है कि इन्होंने बौद्धों के भी कई विहार बनाये जिनमे उष्कर का बौद्ध-विहार उल्लेखनीय है।कलापरखी और विद्वान होने के कारण इनके शाही दरबार में कई विद्वान और कला प्रेमी मौजूद रहते थे।
कारकोट वंश के राजाओं के अवसान के बाद अवन्ति वर्मन ने यहां उत्पल वंश की स्थापना की।ये अवन्तिपुर नगर के निर्माता थे। इनके राजमहल में आनन्द वर्द्धन तथा रत्नाकर जैसे विद्वान मौजूद रहते थे।प्रसिद्ध इंजिनियर सुया, जिन्होंने कश्मीर को बाढ़ के आतंक से बचाने के लिए वितस्ता के तटों पर कई बांध बनाये, इनका एक दरबारी इंजिनियर था।वर्तमान सोपुर कस्बा सूया के ही नाम पर बसा हुआ है। अवन्ति वर्मन के पुत्र शंकर वर्मन भी एक सकुशल प्रशासक, राजनीतिक और सफल योद्धा थे।कहा जाता है, इनके पास ६ लाख से अधिक सेना थी।अपने राजत्वकाल में झेलम और चिनाब का मध्य क्षेत्र पुन: जीत लिया। यह सारा क्षेत्र कारकोट राजाओं के राजत्वकाल में विदेशियों ने अपने अधिकार में कर लिया था। इसके पश्चात ३४ वर्षों की कालावधि में लगभग दस उत्पल वंशीय राजाओं ने कश्मीर का शासन संभाला जिनमें शंकर वर्मन की पत्नी भी एक थीं।इसी कड़ी के अन्तिम राजा क्षेमगुप्त का उल्लेख भी मिलता है जो विलासी स्वभाव के थे।
क्षेमगुप्त के निधन के बाद उनके बेटे अभिमन्यु ने कश्मीर का शासन संभाला। मगर शासन की असली भागदौर उसकी माता दिद्दा के हाथों में थी।दिद्दा बहुत सुन्दर थी, लेकिन एक टांग से लंगड़ी थी। कश्मीर का शासन अन्तिम रूप से सँभालने की इच्छा से उसने अपने दो पौत्रों त्रिभुवन और भीमगुप्त का वध करवाया।दिद्दा लोहार वंश से सम्बन्ध रखती थीं।अपने राजत्वकाल में वह तुंग नामक एक चरवाहा से प्रेम करने लगी जिसको बाद में उसने कश्मीर का प्रधानमंत्री बनाया।अपना कोई सन्तान न होने के कारण उसने भाई के पुत्र संग्राम राज को कश्मीर का राजकुमार बनाया।वह एक सकुशल शासिका थीं।उसने ‘दिद्दमठ’ (वर्तमान दिद्दमर) का निर्माण किया।इसे लोग लंगड़ी और चुड़ैल रानी कहते थे, परंतु वह बहुत ही बहादुर और सुंदर थी। उसके चर्चे संपूर्ण भारत में थे।
प्राचीन संस्कृत कल्हण ने कश्मीर के इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला शासक दिद्दा का उल्लेख किया है। कहते हैं कश्मीर के राजा क्षेमेन्द्र गुप्त एक बार आखेट पर निकले और उन्होंने एक बहुत खूबसूरत लड़की को देखा और वे उसे दिल दे बैठे, परंतु वह लड़की अपंग/लंगड़ी थी। राजा ने फिर भी उससे विवाह किया।लोहार राजवंश रानी दिद्दा बचपन में ही युद्ध कला में पारंगत हो गई थी और वह तरह-तरह के खेलों में भी निपुण थी। राजा क्षेमेन्द्र गुप्त ने जब पहली बार उसे देखा तो उसकी खूबसूरती पर मोहित होकर उससे विवाह कर लिया। बाद में रानी ने राजकाज में भी भागीदारी निभानी शुरू कर दी।दिद्दा बहुत ही तीक्ष्णबुद्धि वाली महिला थी और वह तथा उसके सैनिक गुरिल्ला युद्ध करना जानते थे। रानी बहुत ही चालाकी से जंग लड़ती थी इसीलिए उसे लंगड़ी रानी और चुड़ैल रानी भी कहा जाता था।मान्यता है कि जब कई राजा-महाराजा दिद्दा से हार गए तो उन्होंने अपनी शर्म को छुपाने के लिए दिद्दा को चुड़ैल कहना शुरू कर दिया जिसके चलते वह चुड़ैल रानी के नाम से प्रसिद्ध हो गई।यह भी मान्यता है कि जब दिद्दा के पति क्षेमेन्द्र गुप्त की मृत्यु हुई तो सत्ता हासिल करने के लिए उसके शत्रुओं ने उसे सती प्रथा का हवाला देकर सती करवाना चाहा परंतु दिद्दा बहुत ही चतुर थी उसने अपनी नीति के चलते क्षेमेन्द्र गुप्ता की पहली पत्नी को सती करवा दिया और अपनी शर्तों के बल पर राजगद्दी पर ताकतवर महिला बनकर बैठ गई और उसने लगभग 50 वर्षों राज किया।
संग्राम्राज के बाद जिन राजाओं ने कश्मीर का राजपाठ संभाला उनमें हर्ष का नाम उल्लेखनीय है।हर्ष एक सकुशल प्रशासक होने के साथ-साथ कलाप्रेमी और एक कवि भी थे। इनके दरबार में विद्वानों, कवियों एवं संगीतज्ञों की चहल-पहल हर समय समय रहती थीं। कश्मीरी संगीत में कर्नाटक-संगीत की शैलियों का सम्मिश्रण करने का श्रेय इन्ही को प्राप्त है। इन्ही के राजत्वकाल में कल्हण ने राजतरंगिणी की रचना की है। अपने राजत्वकाल के अंतिम दिनों में डामर कबीले के सरदारों ने उससे सत्ता छीनने की कोशिश की, परन्तु हर्ष ने इनको अपने पुरे युद्ध-कौशल से हराया। मगर दुर्भाग्य से ऐसे हमले बार-बार होते रहे।अन्त में हर्ष की सेना को मुँह की खानी पड़ी। इनका राजमहल नष्ट कर दिया गया।देश में अशांति फैल गयी।अन्त में जब इन्होंने कश्मीर से बाहर भागने की कोशिश की तो इनका वध कर दिया गया। इसके बाद डामर कबीले के सरदारों ने सत्ता अपने हाथों में ले ली। इन सरदारों में मुख्य थे उचल और ससुला इन दोनों ने लगभग २० वर्षों तक कश्मीर पर अपना एकाधिकार स्थापित किया।इसी बीच हर्ष के पौत्र भीक्षचार्य ने उनसे सत्ता हथियाने के कई प्रयत्न किये, परन्तु इनके सारे प्रयास असफल रहे।
कश्मीर में हिन्दू शासन के अन्तिम राजा जयसिंह हुए हैं।यह ससुल का पुत्र था। यद्दपि इनके बाद उपाध्याय, रामदेव आदि नरेशों ने कश्मीर का राजपाठ संभाला है, परन्तु इनके शासन-काल का तिथि निश्चित नही है।इनके सम्बन्ध में कहा जाता है कि कजाला नामक किसी तुर्की आक्रान्ता ने इन्हें मार डाला है।
जयसिंह की मृत्यु के बाद, कश्मीर की राजनीतिक स्थिति शान्ति पूर्ण नहीं रही।अब से लगभग दो शतियों तक किसी भी राजा ने स्थायी रूप से यहां का शासन नहीं संभाला। इसी कालावधि में उत्तरीय क्षेत्रों से आये कई मुसलमान आक्रान्ताओं ने कश्मीर पर अपने एकाधिकार स्थापित करने के प्रयत्न किये, किन्तु दुर्गम पहाड़ी रास्तों के कारण वे यहां प्रवेश नही कर पाये। लेकिन राजा सहदेव की गलत राजनीतिक नीतियों के कारण अब कश्मीर में विदेशियों का प्रवेश करना असंभव नहीं रहा। आखिर वह समय भी आया जब दिल्चू नामक एक विदेशी आक्रान्ता ने कश्मीर पर आक्रमण किया।अब्बुल फजल के अनुसार ये चंगेज खां के वंशज तथा कंधार के राजा के सेनाध्यक्ष थे। इधर स्वात के शाहमीर, तिब्बत के रेंचनशाह तथा दर्दिस्तान के लंकर चक्र यहां शरणार्थी बनकर आये।बाद में ये सहदेव के शाही दरबार में उच्च पदों पर बने रहे।दिल्चू आक्रान्ता के आक्रमण से सत्रस्त,सहदेव कश्मीर छोड़कर किशवाड़ चले आये। कश्मीर में इनके प्रधानमंत्री रामचंद्र की बेटी कोटा रानी ने शासन संभाला। इसने पर्शिया से आये उचल आक्रान्ता को कश्मीर से बाहर खदेड़ दिया। माना जाता है कि इसके लिए इसने रेंचनशाह से सहायता मांगी।बाद में इसने रेंचनशाह के साथ विवाह किया।
रेंचनशाह एक सकुशल प्रशासक था।वह बुलबुलशाह नामक एक मुस्लिम दरवेश के हाथों इस्लाम-धर्म में दीक्षित हुए थे। इनके निधन के बाद सहदेव के भाई उदयन देव ने कश्मीर का शासन संभाला।कोटा रानी ने उसके साथ पुनर्विवाह किया। इनके राजत्वकाल में विदेशी आक्रान्ताओं ने कश्मीर पर पुनः आक्रमण किया। लेकिन इनको तुरंत खदेड़ कर बाहर भगाया गया।उदयनदेव की मृत्यु के बाद कोटा रानी ने स्वयं कश्मीर पर शासन किया।५० दिनों तक शासन करने के पश्चात शाहमीर ने जो कोटा रानी का मुख्यमंत्री भी था, सुलतान शम्सुद्दीन के नाम से कश्मीर पर अपना एकाधिकार स्थापित किया और ‘सलातीने-कश्मीर’नामक वंश परम्परा की नींव डाली।बाद में इसी वंश परम्परा के राजाओं ने २२२ वर्षों तक कश्मीर का शासन संभाला।कहना न होगा कि इसी कालावधि में कश्मीर में हमदान के मीर-अली सय्यद ने इस्लाम का प्रचार किया।
शाहमीरी वंश परम्परा के सुलतान सिकंदर ‘बुतशिकन’ और जैनुलाब्धीन ‘बडशाह’ के नाम कश्मीर के इतिहास में विशेष महत्व रखते हैं।इनमें से प्रथम को मूर्तिभंजक कहा जाता है क्योंकि वह मूर्ती-पूजा के विरोधी थे।कहते हैं कि इस क्रूर शासक ने यहां के अनेक मंदिरों और पूजास्थलों को गिराया।अनेक हिन्दुओं का नर-संहार किया जिसके फलस्वरूप उस समय यहां केवल ग्यारह हिन्दू-घर बच गये थे। परन्तु जनता पर किये गये अत्याचार की कटु-स्मृतियों को इस आतायी शासक के पुत्र जैनउलाब्दीन ‘बडशाह’ ने भुलवा दिया।इन्होंने अपने राजत्वकाल में यहां से भागे हुए हिन्दुओं को बाहर से बुलाकर घाटी में फिर बसाया।इनके शाही-दरबार में बहुत से कवि, विद्वान एवं नीति-निपुण मंत्री थे।श्रीभट्ट नामक वैद्य, जिसने उसकी जान बचायी थी,उनको अपना शिक्षा/स्वास्थ्य मंत्री बनाया।कश्मीर के नव-निर्माण में इन्होंने उल्लेखनीय कार्य किये है।इनके राजत्वकाल में कश्मीरी ललित कलाओंका प्रभूतपूर्व विकास हुआ।
शाहमीरी वंश के बाद चकों ने कश्मीर पर स्थायी रूप से अपना एकाधिकार स्थापित किया। इनमें युसुफशाह ‘चक’ का नाम उल्लेखनीय है। इन्होंने यहां की सुप्रसिद्ध कवयित्री हब्बाखातून के साथ विवाह किया था।बाद में मुग़ल सम्राट अकबर ने कश्मीर को अपने एकाधिकार में कर लिया। इनके पहले बाबर, हिमायूं आदि ने भी कश्मीर को हथियाने के असफल प्रयास किये थे। इस बीच मुगल बादशाहों का कश्मीर के नव-निर्माण में अनुपमेय रहा। कश्मीर के मुग़ल बाग-बगीचे इसी नव-निर्माण के सूचक हैं।
मुगलों के बाद अफगानों ने कश्मीर पर शासन किया।पठान सरदारों ने यहां के लोगों पर तरह-तरह के अत्याचार किये।इन्होंने कश्मीर के नव-निर्माण के प्रति कोई ध्यान नही दिया।इनके राजत्वकाल में यहां लगभग २८ राजाओं ने शासन की डोर संभाली। इनमें से एक हिन्दू भी था।उसका नाम सुखजीवन था। इनके कार्यकाल में यहां के हिन्दुओं को काफ़ी सुविधाएँ प्राप्त हुई।इसके अतिरिक्त इसी कालावधि में दीवान नंदराम तिक्कू नामक एक कश्मीरी पंडित काबुल का प्रधान मंत्री बन गया था। कुछ समय के लिए उसका नाम वहां के सिक्कों पर उत्कीर्ण था। पठानों के अन्तिम शासक का नाम था जबार खां।वह बड़ा ही क्रूर शासक था। उसी ने हिन्दुओं को शिवरात्रि का पर्व ग्रीष्मकाल में मनाने का आदेश दिया था।कहते हैं कि लोगों के प्रति जबार खां के नृशंस अत्याचार को देखकर, यहां का एक प्रतिनिधि मण्डल बीरबल दर मिर्जा के नेतृत्व में पंजाब के महाराजा रंजीतसिंह के पास सहायतार्थ गया।महाराजा रंजीतसिंह ने जबार खां को परास्त करने के लिए अमृतसर से एक विशाल सिक्ख-सेना कश्मीर भेजी।दोनों की सेनाओं का पीरपंचाल के दर्रे पर कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सिक्ख सेना की विजय हुई और जबार खां मारे गये।इसके पश्चात सिक्खों ने कश्मीर पर लगभग छबीस २६ वर्षों(१८२०-१८४६) तक शासन किया।
१८४६ से लेकर १९४७ तक कश्मीर में पर डोगरा शासकों का आधिपत्य रहा।इस वंश के प्रथम राजा का नाम महाराजा गुलाबसिंह था।इन्होंने लाहौर-संधि के अंतर्गत ६ मार्च १८४६ ई. को अंग्रेजों से कश्मीर-घाटी को ६५ लाख रूपयों में खरीदा था।(कई जगह ७५ लाख का उल्लेख है।) ये बड़े वीर तथा उत्साही राजे हुए हैं।इन्होंने अपनी कार्यकुशलता से लद्दाख, तिब्बत तथा अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों को अपनी राज्य में मिला दिया और वर्तमान जम्मू-कश्मीर की स्थापना की।महाराजा गुलाबसिंह के बाद उनके सुयोग्य पुत्र महाराजा रणवीरसिंह कश्मीर के राजा बने।इन्होंने अपने कार्यकाल में यहां कई मंदिरों का निर्माण किया। धर्मार्थ ट्रस्ट तथा रघुनाथ संस्कृत विद्यालय की स्थापना की तथा अनेक हस्तलिखित संस्कृत ग्रंथों का संकलन करवाया।इसके अतिरिक्त राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने में इन्होंने अनुपम योगदान प्रदान किया है। इनके पश्चात महाराज प्रतापसिंह ने कश्मीर का राजपाठ संभाला। इन्होंने ४० वर्षों तक यहां शासन किया।अपने राजत्वकाल में इन्होंने यहां शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कई शिक्षण-संस्थाओं की स्थापना की।इसके अतिरिक्त इन्होंने बानिहाल कार्ट रोड, झेलम वैली रोड, शाली स्टोर, मोहरा विधुतघर आदि की स्थापना की। इनके निधन के बाद हरिसिंह कश्मीर के राजा बने।ये डोगरा वंश परम्परा के अन्तिम राजा हुए हैं। इन्होंने जनता के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किये
सन १९४७ ई. में भारत का विभाजन होने पर नवगठित देश पाकिस्तान ने कश्मीर को हथियाने के लिए असफल प्रयास किया। इसी बीच महाराजा हरिसिंह ने कश्मीर राज्य का विलय भारत के साथ किया तथा अपने राजकीय अधिकार जनता के प्रतिनिधियों को सौंप दिये।सन १६५३ ई. तक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री रहे।इनके पश्चात बक्शी गुलाम अहमद कश्मीर के नये प्रधानमंत्री बने।बाद में इन्होंने कामराज प्लान के अंतर्गत त्याग पत्र दे दिया।इनके पश्चात कुछ महीनों के लिए ख्वाजा शम्सुद्दीन कश्मीर के नये प्रधान मंत्री बने। इन्हीं के राजत्वकाल में हजरतबल से हजरत मोहम्मद के पवित्र बाल की चोरी हो गयी थी। बाद में गुलाम अहमद सादिक कश्मीर के मुख्यमंत्री बने। दिसंबर १६७१ ई. में इनकी मृत्यु के बाद सैयद मीर कासिम कश्मीर के नये मुख्यमंत्री बने रहे। सन १६७४ ई. में शेख-इंदिरा समझौते के अंतर्गत सैयद मीर कासिम ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया और शेख मोहम्मद अब्दुल्ला एक बार फिर कश्मीर के मुख्यमंत्री बने।
शेख अब्दुल्ला की मृत्यु हो जाने बाद उनके सुपुत्र डॉ. फारूक अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री बने।कालान्तर में फारूक अब्दुल्ला के सुपुत्र उमर अब्दुल्ला ने राज्य के मुख्य-मंत्री का पद संभालाI गुलाम मोहम्मद शाह(गुल शाह),गुलाम नबी आज़ाद,मुफ़्ती मुहम्मद सैयद,उनकी सुपुत्री महबूबा मुफी आदि भी जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैंI
5 अगस्त २०१९ को भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 की ताकतों को खत्म कर 31 अक्टूबर २०१९ से सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर प्रदेश को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इन दो अलग केंद्र-शासित राज्यों में विभाजित कर दिया। अब दोनों केंद्र-शासित राज्यों में संसद के बने कई कानून लागू हो सकेंगे।
सचमुच, पांच अगस्त २०१९ का दिन भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्ण-अक्षरों में लिखा जायगा। जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाली संविधान की धारा ३७० को हटाने के प्रस्ताव को राज्य-सभा ने इसी दिन अपनी मंजूरी दे दी।
मोटे तौर पर धारा 370 हटने का मतलब है कि अब जम्मू-कश्मीर में अलग संविधान नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में अलग झंडा भी नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर में देश के दूसरे राज्यों के लोग ज़मीन ख़रीद सकेंगे और नौकरी भी पा सकेंगे और इसी के साथ जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 साल न हो कर 5 साल होगा। इस धारा के हटने से जम्मू-कश्मीर में उद्यमी अपने प्रतिष्ठान/उद्योग आदि लगा सकेंगे जिससे वहां के नागरिकों को विकास और रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे।वहां के नागरिकता कानून में विसंगति की वजह से लगभग छह दशकों से बिना किसी अधिकार के शरणार्थियों का जीवन जी रहे लाखों लोगों को बराबरी का दर्जा हासिल होगा। कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश के बाहर शादी करने वाली कश्मीर की बेटियों को अपनी पैतृक संपत्ति में उनका जायज़ अधिकार हासिल हो सकेगा आदि-आदि।

धांधली की शिकायत पर हरियाणा सरकार ने रद की 28 परीक्षाएंनैशनल न्यूज 24 (राजिन्द्र मिडडा) 21 दिसम्बर 2021हरियाणा के मुख्यम...
21/12/2021

धांधली की शिकायत पर हरियाणा सरकार ने रद की 28 परीक्षाएं

नैशनल न्यूज 24 (राजिन्द्र मिडडा) 21 दिसम्बर 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य चौकसी ब्यूरो की कार्यप्रणाली पर उठाए गए सवालों का सदन में पूरा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो ने लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दोनों द्वारा आयोजित लिखित परीक्षाओं के आयोजन पर कड़ी नजर रखी है। इसी का ही परिणाम है कि अनियमितताएं तुरंत पकड़ में आई और लिखित परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हमने वे सब 28 परीक्षाएं रद की हैं, जिनमें किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा धांधली का पता चला है।
नौकरियों में धांधली को लेकर विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो केवल फीडबैक के आधार पर भी भर्ती को रद कर दिया, ताकि उसके बारे में कोई आशंका न रहे, लेकिन कांग्रेस के राज में ऐसा भी हुआ है कि भर्ती होने के बाद न्यायपालिका ने रद की तथा सरकार पर विपरीत टिप्पणियां की हैं। इस दौरान इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला भी सरकार पर हमलावर हुए।
मनोहर लाल ने साथ ही यह भी कहा कि केवल शंका के आधार पर सब परीक्षाओं को रद करना उनके उम्मीदवारों के साथ नाइंसाफी है। परीक्षा रद करने का निर्णय संबंधित आयोग द्वारा गहन जांच-पड़ताल के बाद तब लिया जाता है, जब उसे परीक्षा की पवित्रता भंग होने के तथ्यों का पता चलता है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने की मांग से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि यह संवैधानिक पद होते हैं। इन्हें भंग करने की लंबी प्रक्रिया है। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सचिव सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो की जांच में शामिल हैं और पूरा सहयोग कर रहे हैं।

ओएमआर शीट खाली छोड़ने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे सार्वजनिक
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका खत्म करते हुए ओएमआर उत्तर पुस्तिका में पांच बुलबुले (गोल घेरे) दिए जाएंगे, ताकि उम्मीदवार किसी भी प्रश्न को बिना प्रयास के न छोड़े और इस प्रकार उम्मीदवारों को ओएमआर शीट खाली छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। ओएमआर शीट खाली छोड़ने वाले और खाली ओएमआर शीट को रद करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रदान करने के लिए पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट ली जा रही हैं। इसके अलावा आयोग में उन उम्मीदवारों के विवरण तथा रोल नंबर अपलोड करना शुरु कर दिया है, जिन्होंने अपनी ओएमआर शीट खाली छोड़ दी है ताकि बाद में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते समय किसी भी स्तर पर किसी के हस्तक्षेप की संभावना को खत्म किया जा सके।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्वयं ओएमआर शीट को जांच के लिए पुलिस को भेजा है। आयोग ने 16 जुलाई से 26 सितंबर तक की अवधि के दौरान आयोजित परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा खाली छोड़ी गई ओएमआर शीट की एक सूची स्वयं तैयार की है, जिसे पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है। हरियाणा पुलिस जांच कर रही है कि इन उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों की परीक्षाओं के दौरान अपनी ओएमआर शीट खाली क्यों छोड़ी और यह भी पता लगाया जा रहा है कि एक भी प्रश्न हल किए बिना ओएमआर शीट को खाली रखने के लिए उम्मीदवारों को गुमराह करने वाले व्यक्ति कौन हैं।

News Sponcered By –
DTDC COURIER
DOMESTICE & INTERNATIONAL
DHL, UPS, FEDEX , ARAMEX
SHOP NO- 8, NEELNAGAR MARKET
NILOKHERI -132117
WHATSAPP & MOBILE- 9034685383

ओएमआर शीट स्कैन करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट होगी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा का संचालन बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसमें आयोग में उपलब्ध मानव संसाधन और बुनियादी ढांचा कम पड़ने पर बाहरी एजेंसियों से भी काम लिया जाता है। हरियाणा के अलावा अन्य प्रदेशों व केंद्र सरकार के आयोग भी एजेंसियों की सेवाएं लेते हैं। इस मामले में ओएमआर शीट को स्कैन करने का काम करने वाली कंपनी पारू डेटा साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अश्विनी कुमार और एक दलाल नवीन कुमार की जांच जारी है। उसको ब्लैक लिस्ट करने के बारे में निर्णय हरियाणा राज्य चौकरी ब्यूरो से रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग द्वारा लिया जाएगा।

National News 24 (19 Dec 2021)चेतावनी: 2024 तक रह सकती है कोरोना महामारीओमिक्रॉन से बिगड़े हालात, ब्रिटेन में लगेगा लॉकड...
19/12/2021

National News 24 (19 Dec 2021)
चेतावनी: 2024 तक रह सकती है कोरोना महामारी
ओमिक्रॉन से बिगड़े हालात, ब्रिटेन में लगेगा लॉकडाउन
Indonasia- मछली पकड़ने गया था मछुआरा, जाल में फंस गए करोड़ों के iPhone और...

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत ठिठुरा, इस साल टूटेंगे सर्दी के सारे रिकॉर्ड
➡ किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष भारतीय बने
➡ Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
आज ही के दिन महान स्वतन्त्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी
पंजाब में बेअदबी पर 2 दिन में 2 हत्याएं, अमृतसर के बाद कपूरथला में आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला- माहौल तनावपूर्ण
➡ धर्मांतरण करवाने वालों को होगी 10 साल की सजा और लगेगा 5 लाख का जुर्माना, भाजपा सरकार ला रही कानून
➡ श्रीलंकाई नौसेना ने 43 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, छह नौकाएं जब्त


➖➖➖➖➖➖➖
👉page Link
National News 24
👉Youtube channel Link
👉Whatsapp Group Link
➖➖➖➖➖➖➖
🚩 NATIONAL NEWS 24
💡 For Any Newspaper & Chennal Advertisement Conect
👉 RAJINDER MIDHA {CHIEF EDITOR}
MOB & Whatsapp:- 9034685383
News Sponcered By –
DTDC COURIER
DOMESTICE & INTERNATIONAL
DHL, UPS, FEDEX , ARAMEX
SHOP NO- 8, NEELNAGAR MARKET
NILOKHERI -132117
WHATSAPP & MOBILE- 9034685383

Address

Nilokheri
132117

Telephone

+19034685383

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share