KmassNews

KmassNews KmassNews, हर समय आपके साथ... Our Presence is in 9 States. Our Presence is in 9 States, Coming Soon with Electronics Media

Our perspective is inspired and guided by the Constitutional values of Liberty, Equality, Justice and Fraternity.

दोस्तपुर/अखंड नगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे साइकिल के साथ खड़े दो युवकों को मारी ज़...
18/06/2024

दोस्तपुर/अखंड नगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे साइकिल के साथ खड़े दो युवकों को मारी ज़ोरदार टक्कर। दोनों युवकों को आई गम्भीर चोटें, जिन्हें उपचार हेतु सीएससी अखण्ड नगर लाया गया। जहां से जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर के लिए किया गया रिफर।मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण कार सवारों द्वारा जनजीवन शक्ति मिशन के बेहरा भारी कार्यालय पर रात लगभग 8-30 बजे क्षेत्रीय मैनेजर कमलेश कुमार रावत से अवैध असलहे के साथ पैसे वसूली को लेकर की गई मारपीट उसके पश्चात भाग रहे कार सवारों को कम्पनी के लेवरो द्वारा दौडाए जाने पर सड़क के किनारे खड़े दोनों युवकों को कार ने मारी टक्कर जिंससे गम्भीर चोटें आई।। सूचना पाकर पहुंची घटनास्थल पर अखण्ड नगर की पुलिस। कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

दोस्तपुर/अखंड नगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे साइकिल के साथ खड़े दो युवकों को म...

दोस्त पुर लखनऊ की तरफ जा रही कार में इंजन गर्म होने के कारण अचानक आग लग गई मौके को समझते हुए कार चालक सहित लोग कार से बा...
18/06/2024

दोस्त पुर लखनऊ की तरफ जा रही कार में इंजन गर्म होने के कारण अचानक आग लग गई मौके को समझते हुए कार चालक सहित लोग कार से बाहर निकल कर भागे लेकिन कार में बुरी तरह आग लगने से कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। यह घटना 152.5 की है। जो की एक कार में आग लगने से कार बुरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। वहा पर स्थानीय लोग भी जुटे लेकिन कोई कार के पास जाने की हिम्मत भी नहीं कर सका। के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

दोस्त पुर लखनऊ की तरफ जा रही कार में इंजन गर्म होने के कारण अचानक आग लग गई मौके को समझते हुए कार चालक सहित लोग कार से .....

अंबेडकरनगर जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर चार वर्षो से दुष्कर्म करने का मामला सामने आ...
18/06/2024

अंबेडकरनगर जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर चार वर्षो से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित चौदह प्रास का राजू कुमार पुत्र तुलसी क़रीब चार वर्षो से मोबाइल से बात करता था तथा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म भी करता रहा। जब पीड़िता शादी करने के सन्दर्भ में बात करती तो कोई न कोई बहाना बनाकर उसको टाल देता है। इसके पहले भी विपक्षी के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमे विपक्षी के पिता ने एक माह का समय लिया था लेकिन अपने पुत्र को नहीं बुलाए । और जब फिर शादी की बात करती तो विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अंबेडकरनगर जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर चार वर्षो से दुष्कर्म करने का मामला स.....

18/06/2024

आजमगढ़, 17 जून 2024: आजमगढ़ सीट से चुनाव हारने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि वह चुनाव हारने के बाद लखनऊ गए थे और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उनसे कहा, "आपने चुनाव बहुत अच्छा लड़ा और आपको आजमगढ़ छोड़ना नहीं है।"...

17/06/2024

आजमगढ़, 17 जून 2024 आजमगढ़ जिले के नगर सहित ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में सोमवार को अकीदत के साथ ईद उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां मनाईं। ईद उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार पैगंबर इब्राहीम के बलिदान की याद में मनाया जाता है।...

16/06/2024

जनपद --म ऊ के थाना कोपागंज पहुंच कर आगामी बकरीद त्योहर को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए सायंकाल पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने कोपागंज थाना अध्यक्ष एवं भारी संख्या में जनपदीय पुलिस बल के साथ मऊ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व संवेदनशील तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रूट मार्च कर आम जनमानस में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान विभिन्न मस्जिदों/नमाजस्थल के आस-पास शांति/सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया तथा कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की नहीं होगी कुर्बानी तथा त्यौहार में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त की जाएगी कार्यवाही,, सूत्रों के हवाले से के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

गाजीपुर। जनपद मे आगामी त्यौहार बकरीद/ईद-उल-अजहा/मुहर्रम, के मद्दे नजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था...
16/06/2024

गाजीपुर। जनपद मे आगामी त्यौहार बकरीद/ईद-उल-अजहा/मुहर्रम, के मद्दे नजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाईन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में आये सभी धर्मों के सम्मानित नागरिकों को साधुवाद देते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने-अपने समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए इस बैठक में उपस्थित हुए इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होने सभी उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वाहन करते हुए अपील की है, कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मे मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए इसका अक्षरशः पालन करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि, सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि, दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। उन्होने जनपद वासियों का आह्वाहन करते हुए अपील की, कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की कोई सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण समयान्तर्गत कराया जा सके। उन्होने कहा कि, त्यौहारों को पारम्परिक ढंग से मनाया जाये और किसी भी प्रकार की नई परम्परा आरम्भ न की जाये। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, त्यौहार के समय अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि, कुर्बानी के लिए कोई नई जगह न चुने, कुर्बानी के लिए पहले से ही चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी की रस्म अदा की जाये। उन्होने यह भी अपील की है, कि कुर्बानी बन्द जगह पर की जाये और उसके अवशेष को नगर पालिका/नगर पंचायत के सहयोग से यथोचित निस्तारण कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/शहरी, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारीगण सहित गणमान्य नगारिक उपस्थित रहे। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। जनपद मे आगामी त्यौहार बकरीद/ईद-उल-अजहा/मुहर्रम, के मद्दे नजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्...

गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आचार संहिता के बाद पुलिस विभाग पर की बड़ी करवाई। आपको बताते चलें कि, थाना क...
16/06/2024

गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आचार संहिता के बाद पुलिस विभाग पर की बड़ी करवाई। आपको बताते चलें कि, थाना करण्डा में तैनात मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय PNO 062511676, थाना शादियाबाद के आरक्षी पियूष प्रताप राव PNO 202301530 व आरक्षी शक्ति सिंह PNO 202303145 तथा थाना सैदपुर के आरक्षी विनीत कुमार गौतम PNO 162622788 को आज दिनाँक 15.06.24 को शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आचार संहिता के बाद पुलिस विभाग पर की बड़ी करवाई। आपको बताते चलें कि, थ....

15/06/2024

आजमगढ़, 15 जून 2024: थाना बिलरियागंज क्षेत्र में गोवध करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, पुलिस मुठभेड़ में 2 अन्य आरोपी घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 प्रतिबंधित पशु, 5 चाबुक, 2 छुरी, 2 खोखा कारतूस, और 2 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं।...

15/06/2024

आजमगढ़, 15 जून 2024: आजमगढ़ के हरिऔध कला भवन में रविवार को प्रिशा कंपनी का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या गुप्ता जी ने सभागार में फीता काटकर और प्रिशा कंपनी द्वारा आयोजित समर वर्कशॉप का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रिशा के फाउंडर शानवी, आदित्य, उत्कर्ष, राश्वी, संस्कृति एवं हर्ष ने मुख्य अतिथि से बातचीत के दौरान बताया कि इस कंपनी का लक्ष्य आजमगढ़ के रचनात्मक लोगों तक पहुँचकर उनके कौशल को निखारना और जिले का नाम देश भर में रोशन करना है। साथ ही, प्रिशा उत्सुक लोगों को एक मंच भी प्रदान करेगी ताकि वंचित लोगों को आगे आने का मौका मिल सके। मंच का सकुशल संचालन सिद्धार्थ मौर्य ने किया। Reporting by S.K Sharma Azamgarh

15/06/2024

मधुबन एसडीएम के पद पर मोहम्दाबाद से हेमन्त चौधरी के आने की हुई खबर-- जनपद म ऊ /मधुबन तहसील में भ्रष्टाचार की नियमित ईबारत लिखने वाले एसडीएम अवधेश चौहान का तबादला हो गया बताया गया है की न्यायिक उपजिलाधिकारी के पद पर मोहम्दाबाद के लिए हुआ है तबादला! वहीं मधुबन एसडीएम के पद पर हेमन्त चौधरी मोहम्दाबाद से आ रहे हे लेकिन अधिवक्ताओं को राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है अधिवक्ता महीनो से आन्दोलित थे। अवधेश चौहान से चार कदम आगे हेमन्त चौधरी का कारनामा है काफी चर्चा में अब मधुबन का भगवान ही मालिक है खबर सूत्रों के हवाले से,,,के मास न्यूज ब्यूरोचीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार

15/06/2024

फूलपुर आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कठोर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर की गई है। शिव सागर यादव के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। 24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी निलंबन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार उनि शिव सागर यादव चौकी प्रभारी माहुल थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में 10 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी अपहृता की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करके मुकदमें को अनावश्यक रुप से लम्बित रखने तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाहियां, प्रकाश में आये गो-तस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही व हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रुप से निगरानी न करने हेतु पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप है। उपरोक्त आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 14 जून को चौकी प्रभारी माहुल शिव सागर यादव को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच का आदेश दिया गया।

गाजीपुर।जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हीटवेव (लू) बचाव हेतु कडे़ दिशा निर्देश दिए। उन्होेंने बताया कि, मौसम विभाग ल...
14/06/2024

गाजीपुर।जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हीटवेव (लू) बचाव हेतु कडे़ दिशा निर्देश दिए। उन्होेंने बताया कि, मौसम विभाग लखनऊ द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार माह जून तक अधिक तापमान बढ़ने की सम्भावना है। जिससे बचाव हेतु शासन द्वारा कडे़ दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने जनपद में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने व रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई व निर्धारित समयान्तराल में खराब ट्रांस्फार्मरो को बदलने का निर्देश दिया। चिकित्सा विभाग द्वारा प्रभावित जनता के देखभाल हेतु अतिरिक्त स्टॉफ को प्रशिक्षित किया जाना तथा अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ०आर०एस० के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था करने, इसके साथ ही उन्होने मनरेगा मजदूरो के कार्य अवधि मे परिवर्तन व कार्य स्थल पर छाया व पेयजल की व्यवस्था, नगर पालिकाओ /पंचायतो, ग्रामो, मलीन बस्तियों मे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, पशुओ हेतु चारा, पानी, छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंनें कहा कि इसमे किसी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नही होगी। अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 दिनेश कुमार जनपदवासियों से अपील किया है, कि तेज धूप को देखते हुए गर्मी के दिनों में उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थो का सेवन नही करे। गर्मी के दिनों में शरीर में पानी एवं नमक की कमी होने के कारण लू लगने की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता है। इस पर विशेष ध्याय दे।...

गाजीपुर।जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हीटवेव (लू) बचाव हेतु कडे़ दिशा निर्देश दिए। उन्होेंने बताया कि, मौसम व...

गाजीपुर। जनपद के लाल दरवाजा स्थित रेडिमेड गारमेंट्स के शोरुम बेबी लैंड में बीती रात करीब दो-तीन बजे आग लग गयी जिससे लगभग...
14/06/2024

गाजीपुर। जनपद के लाल दरवाजा स्थित रेडिमेड गारमेंट्स के शोरुम बेबी लैंड में बीती रात करीब दो-तीन बजे आग लग गयी जिससे लगभग करोड़ो रुपये की क्षति हुई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीती रात बेबी लैंड लाल दरवाजा में करीब दो- तीन बजे के बीच में धुआं निकलते पडोसियों ने देखा। जिसकी तत्‍काल सूचना उन्‍होने बेबी लैंड के मालिक ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी मोहल्‍ला टेढ़ी बाजार पोस्‍ट मार्किंगगंज शहर कोतवाली को दी। बेबी लैंड के मालिक तत्‍काल शोरुम पर पहुंचे और इसकी सूचनना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के जवान तत्‍काल मौके पर पहुंच गये और आग बुझाने लगे। लेकिन तबतक पूरा शोरुम जलकर खाक हो गया था। बेबी लैंड के मालिक ने बताया कि, जब हम लोग शोरुम के पास पहुंचे तो शोरुम का ताला टूटा हुआ था और उसका थोड़ा सा दरवाजा खुला हुआ था। उन्‍होने बताया कि लगता है, कि चोर चोरी की नियत से ताला तोड़कर अंदर घुसे होंगे और नकदी न मिलने पर उन्‍होने शोरुम में आग लगा दी होगी। हम लोग घटना की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इस घटना की खबर लगते ही शहर के व्‍यवसायी रिंकू अग्रवाल, आशीष सेठ, अतुल अग्रवाल, बाबी, प्रिंस आदि घटना स्‍थल पर पहुंच गये। घटना की खबर लगते ही व्‍यापार मंडल के अध्यक्ष अबू फखर खां, महामंत्री श्रीप्रकाश गुड्डू ने घटना स्‍थल का जायजा लिया और कहा, कि इंश्‍योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि को तत्‍काल मौके पर पहुंचना चाहिए। इंश्‍योरेंस के अधिकारियों के घटना स्‍थल पर न पहुंचने पर व्‍यापारियों में काफी रोष है। उन्‍होने कहा कि, सड़क पर सारा जला हुआ मलबा बिखरा हुआ है जिससे आम जन को भारी परेशानी हो रही है। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। जनपद के लाल दरवाजा स्थित रेडिमेड गारमेंट्स के शोरुम बेबी लैंड में बीती रात करीब दो-तीन बजे आग लग गयी जिसस.....

गाजीपुर। नगरपालिका जमानियां अध्‍यक्ष के मनमाना रवैये से आक्रोशित सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी को पत...
14/06/2024

गाजीपुर। नगरपालिका जमानियां अध्‍यक्ष के मनमाना रवैये से आक्रोशित सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक में सभासदों ने बताया कि नगरपालिका अध्‍यक्ष बिना बोर्ड की बैठक बुलाये, बिना सभासदों के प्रस्‍ताव से विकास कार्य करा रहे हैं। जो विधि संगत नही है। पत्रक में सभासदों ने अध्‍यक्ष पर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासदों को गुमराह करते हुए बिना बोर्ड की बैठक बुलाए ही नवीन कार्य हेतु प्रस्ताव पास किया जा रहा है। और शासन को प्रस्ताव भेजकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मनमानी ढंग से कार्य कराया जा सकता है। ऐसी परिस्थितियों में नगर पालिका परिषद जमानिया अध्यक्ष द्वारा किए गए उक्त कार्य विधि विरुद्ध एवं नियमों के विपरीत है। यदि इस प्रकार का कोई पत्र जो बिना बोर्ड के प्रस्ताव के नवीन कार्य हेतु नगर पालिका परिषद जमानिया द्वारा भेजा जाए, तो उसे तत्काल निरस्त किया जाना आवश्यक है। पत्रक सौंपने वालों में अनिशा खातुन, रजनीकांत उपाध्‍याय, रजिया, शबाना खातुन, पूनम यादव, राधेश्‍याम राम, शमसुन निशा, रफत जहां, सचिन कुमार, रोहित शर्मा, राकेश कुमार, मनीष सिंह यादव, प्रमोद यादव, अहमद अली, माया देवी आदि लोग थे। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। नगरपालिका जमानियां अध्‍यक्ष के मनमाना रवैये से आक्रोशित सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधि...

13/06/2024

आजमगढ़, 26 नवंबर 2023: आजमगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली तमसा नदी के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। नदी में जलकुंभी और शैवाल का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नदी की धारा रुक गई है और इसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तमसा नदी में जलकुंभी और शैवाल का प्रसार पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रहा है। नदी में पानी की कमी और प्रदूषण के कारण जलकुंभी और शैवाल का तेजी से प्रसार हो रहा है। इससे नदी का पानी दूषित हो रहा है और मछलियों और अन्य जलीय जीवों को नुकसान पहुंच रहा है।...

गाजीपुर। जनपद के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा को "हिमाचल प्रदेश के राज्य...
13/06/2024

गाजीपुर। जनपद के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा को "हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला ने "शिक्षक सेवा सम्मान" से अलंकृत किया। आपको बताते चले, कि "हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला" में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन "राजभवन शिमला" में महामहिम राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला तथा गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा के वाइस चांसलर प्रोफेसर अवधेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमे शिक्षा, साहित्य एवं भाषा संस्कृति, शिक्षण-प्रशिक्षण, कार्यशाला, शोध एवं नवाचार, बालिका शिक्षा, पर्यावरण एवं मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान को देखते हुए महामहिम राज्यपाल ने विभिन्न प्रदेशों से आए सभी चयनित शिक्षकों को "शिक्षा सेवा सम्मान" से अलंकृत किया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, उसका चरित्र पूरे समाज को प्रभावित करता है। शिक्षकों की मेहनत से ही कोई देश या राज्य आगे बढ़ सकता है। इसी प्रकार हरा-भरा वातावरण भी समाज के लिए उतना ही जरूरी है। शिक्षकों को पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु युवा पीढ़ी को जागरूक करना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ - पौधे लगाने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि बच्चे मां-बाप के बाद सिर्फ शिक्षक का ही कहना मानते हैं, और बच्चों के लिए शिक्षक ही सर्वोपरि होते हैं। उक्त संगोष्ठी में प्रदेश के 50 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिसमे जनपद गाजीपुर के संतोष कुशवाहा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी का चयन शिक्षा, साहित्य एवं पर्यावरण में उल्लेखनीय योगदान हेतु किया गया। इसी क्रम में "सुंदर जन कल्याण सेवा संस्थान हरदोई" के द्वारा भी उक्त कार्यक्रम में सन्तोष कुशवाहा एवं चयनित अन्य शिक्षकों को उनके प्रकृति प्रेम को देखते हुए "पर्यावरण प्रहरी सम्मान" देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, भारतीय शिक्षण मंडल की कोषाध्यक्ष डॉ प्रीति सोनकर, सुंदर जन कल्याण सेवा संस्थान के संरक्षक लाल बहादुर, अध्यक्ष एवं संयोजिका नम्रता सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पुष्पेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री डाॅ सतना सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। जनपद के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय, मनिहारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा को “हिमाचल प्रदे.....

12/06/2024

जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने एडवोकेट घर में घुस कर महिला एवं बच्चों को जमकर पीट तथा घर में आग लगाने कि की कोशिश

दुसरो को न्याय दिलाने वाले की ही थाने पर नही हो रही सुनवाई

गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर (पांडेयपुर) गांव निवासी रामबली राम पुत्र लग्गन राम अपने बेटे अखिलेश र...
11/06/2024

गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर (पांडेयपुर) गांव निवासी रामबली राम पुत्र लग्गन राम अपने बेटे अखिलेश राम की शादी सरजू राम की लड़की से मीरपुर गुलाल सराय मे तय किया था। बिती रात को समय से बरातियों द्वारा बारात लेकर आने के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। और तरफ आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान गांव के दबंगो ने आर्केस्ट्रा में नाचने के दौरान प्रदुम्न कुमार पुत्र मन्नु राम एवं राहुल कुमार पुत्र राजेश राम एवं धर्मेंद्र राम पुत्र शिशा राम निवास मीरपुर गुलाल सराय ने कई लोगों को साथ में लेकर जनरेटर बंद कराया और लाठी डंडे से मारने पीटने लगे , जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं । जयमाल के दौरान मारपीट होने पर दुल्हन ने दूल्हे की किसी तरीके से जान बचाई। दबंगों की दबंगई हद तब पार हो गई, जब दूल्हे के पिता को मारपीट कर लहुलूहान कर दिया तथा दूल्हे के चेचेरे, ममेरे, फुफेर भाइयों को मारकर घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने बिरनो पुलिस को सूचना दिया। तत्पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देखकर मेडिकल कराने को कहा। तथा मौके पर वर पक्ष एवं वधू पक्ष के लोगो को समझा बूझाकर शादी सम्पन्न कराया। पत्रकारों को इस घटना की जानकारी रायपुर के ग्राम प्रधान अवधेश यादव व कालीचरन चौहान ने सुबह 8 बजे देते हुए, बताया कि रात 1.30 बजे यह घटना हुई और बिरनो पुलिस मेडिकल सुबह 9 बजे करा रही है। जबकि घायल बरातियों ने पुलिस की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जताई है। प्रभारी एस.आई धिरेद्र सिंह ने बताया कि, पीड़ित पक्ष ने तहरीर दिया है, और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबंगों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर (पांडेयपुर) गांव निवासी रामबली राम पुत्र लग्गन राम अपने बेटे अ....

गाजीपुर। कासगंज जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को रविवार को गाजीपुर जेल लाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी ...
10/06/2024

गाजीपुर। कासगंज जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को रविवार को गाजीपुर जेल लाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आयोजित हो रही प्रार्थना सभा में उन्हें शामिल होने की इजाजत दी है। अब्बास 10 से 12 जून तक गाजीपुर जेल में रहेंगे। उन्हें परिवार से मिलने की अनुमति भी मिली है। 13 जून को अब्बास को वापस जिला जेल लाया जाएगा। कासगंज जेल में बंद मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पैरोल पर गाजीपुर आ रहे हैं। रविवार को गाजीपुर जिला जेल में रहेंगे। सोमवार सुबह नौ बजे अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद जाएंगे, फिर शाम छह बजे तक जेल वापस आएंगे। बैरक की सुरक्षा सख्त रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। दरअसल, मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को निधन हो गया था। इसी सिलसिले में पैतृक आवास पर प्रार्थना सभा रखी गई है। जेल प्रशासन के मुताबिक अब्बास अंसारी 10, 11 और 12 जून को सुबह नौ बजे घर जाएंगे और शाम को छह बजे तक जिला जेल आ जाएंगे। इससे पहले अब्बास अंसारी पिता की मौत पर फातिहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10, 11 और 12 अप्रैल को पैरोल पर आए थे। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। कासगंज जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को रविवार को गाजीपुर जेल लाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास ....

10/06/2024

जनपद म ऊ -/आजमगढ़ के ग्राम सभा -सुहवल में आदिवासी विकास संघ के राष्ट्रीय कार्यालय सुहावल आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस दिनांक 9 जून 2024 दिन रविवार को मनाया गया और साथ ही गरीबों, सोसितो,मजलूमो दलितो एंव नारी का उत्थान करने वाले तथा भारत को संविधान देने वाले डाँ बाबा साहब भीम राव अम्वेडकर की तस्वीर पर श्रद्धांजलि एंव विश्व को अष्टागिंक मार्ग देने वाले गौतम बुद्ध को याद किया गया पुष्प चढा कर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिव बच्चन जी के नेतृत्व में एवं आदिवासी विकास संघ के संघ के संरक्षक डॉक्टर ए कुमार साहब एवं संस्थापक डॉक्टर एस के गौतम साहब राष्ट्रीय सचिव डॉ चंद्र जीत सक्सेना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक बिन डॉक्टर मोहम्मद सलमानी एवं मुख्य प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री गणेश प्रसाद गौतम जी की गरिमा में उपस्थिति में शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस मनाई गई एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी गण सहित भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम में संघ के संरक्षक डॉक्टर ए कुमार साहब ने बताया कि शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी जल जंगल जमीन की लड़ाई एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई एवं हक की लड़ाई सदा लड़ते रहे अपनी , 25 वर्ष की अवस्था में उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया वह पूरा विश्व जानता है धन्यवाद डॉक्टर शिव वचन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया की जंगल में रहने वाले आदिवासी गरीब पिछड़ा मजलूम अल्पसंख्यक सभी की लड़ाई सदा में लड़ता रहूंगा इसके लिए मेरा , संघ सदा सदा के लिए तत्पर तैयार रहेगा साथ ही राष्ट्रीय सचिव डॉ चंद्रजीत सक्सेना साहब ने बताया कि शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 15 नवंबर 1875 एवं उनकी मृत्यु 9 जून सन 1900 को शहादत हो गई थी जिसके क्रम में हम लोग संघ के माध्यम से उनकी शहादत बनाए एवं एवं मुख्य प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री गणेश प्रसाद जी ने बताया की सामाजिक न्याय के पुरोधा बिरसा मुंडा जी ने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारी लड़ाई लड़ा आदिवासियों को हिस्सा दिलाने के लिए हमेशा कम से कदम मिलाकर चला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक बिन डॉक्टर मोहम्मद सलमानी साहब बताया की शहिद भगवान बिरसा जी आदिवासी वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक को हक हिस्सा दिलाने के लिए , अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते रहे इसके लिए संघ की तरफ से मैं कोट-कोट नमन एवं सच्ची श्रद्धा के लिए अर्पित करता हूं हर एक इंसान अपनी इंसानियत इंसानो को दिखाऐ ,,,,के मास न्यूज ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

दोस्तपुर/ अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मा पुर का है। जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर तालाब की रा...
09/06/2024

दोस्तपुर/ अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मा पुर का है। जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर तालाब की रात में जे सी बी से खुदाई कर मिट्टी को बेचा जा रहा है। मिट्टी को बाहर ले जाते समय ट्रैक्टर चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि हमारे गांव का तालाब है। हम प्रधान से पूछे है। जबकि जे सी बी चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि हां खुदाई के लिए पूछा गया है। लेकिन हम कुछ बता नहीं पाएंगे ट्रैक्टर चालक के बताने के अनुसार पता चलता है। कि इस तालाब की जे सी बी से खुदाई कार्य और मिट्टी बेचने का काम ग्राम प्रधान द्वारा ही किया जा रहा है। इसका मतलब सरकार द्वारा संचालित रोजगार गारंटी योजना जैसी योजनाओं को ग्राम प्रधान धर्मा पुर द्वारा खुले आम बेज्जत किया जा रहा है। जबकि इसी अमृत सरोवर की खुदाई कार्य करवाने से 100 दिन काम नरेगा के तहत मिल सकता है लेकिन ग्राम प्रधान के जानकारी में जे सी बी चलाकर रात में मिट्टी को भी बेचा जा रहा है और संचालित रोजगार गारंटी योजना को गलत तरीके से किया जा रहा है। के मास न्यूज सत्य प्रकाश दोस्त पुर

  दोस्तपुर/ अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मा पुर का है। जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर ताला...

09/06/2024

जनपद म ऊ /जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदक की आय गरीबी सीमा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 56460 प्रतिवर्ष एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपया प्रति वर्ष निर्धारित थी, लेकिन अब राज्यपाल महोदय द्वारा संशोधन आदेश जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के लिए आवेदक की आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपया एक लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ने यह भी बताया कि पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले पात्र व्यक्ति जिनकी आय एक लाख रुपया प्रति वर्ष है वह व्यक्ति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।सूत्रों के द्वारा के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार

09/06/2024

जनपद म ऊ /विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण हेतु कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु प्रशिक्षण देखकर आत्मनिर्भर बनाना,जनपद म ऊ उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग म ऊ, -जनपद मऊ प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मऊ राजेश रोमन ने बताया कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2024-25 के संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है इस योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ के परम्परागत दस्तकारों जैसे- बढ़ई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, नाई, हलवाई, टोकरीबुनकर एवं राजमिस्त्री हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण हेतु कारिगरों को कौशल वृद्धि हेतु प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाना है। प्रशिक्षण अवधि का मानदेय देय है तथा प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों को उन्नत प्रकार के टूलकिट प्रदान किये जायेंगे।...

07/06/2024

55 लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकर नगर से जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन उम्मीदवार लालजी वर्मा व भाजपा उम्मीदवार रितेश पाण्डेय की सीधी लड़ाई में बसपा प्रत्याशी के तौर पर क़मर हयात अंसारी ने 2 लाख वोटों का आंकड़ा छू लिया जबकि दलित मुस्लिम दोनों समाज का वोट सपा के लालजी वर्मा को काफी अच्छा मिला और केंद्र से लेकर प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा को 4 लाख वोट मिले ऐसे में सबसे कम समय में बसपा के पुराने नेता व जलालपुर के पूर्व चेयरमैन एक सेकुलर छवि के नेता के तौर पर पूरे प्रदेश में फ्लाप साबित हुई बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार होने के बावजूद 2 लाख वोट मिले जिसमें दलित के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समाज का भी लगभग सभी बूथों पर वोट पाने में सफल रहे और मुख्य रूप से जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समाज और कुछ अतिपिछड़े वर्ग का वोट मिलाकर कुल 2 लाख वोट मिला जबकि पूरे प्रदेश में बसपा को ज़्यादातर सीटों पर कहीं 1 लाख से कम तो कहीं 1 लाख से ज्यादा ही वोट मिले ऐसे क़मर हयात अंसारी को अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में बहुत कम समय के जनसम्पर्क में इतना वोट मिलना उनकी लोकप्रियता ही कही जायेगी

सुल्तानपुर/अखंड नगर कहते हैं प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। इस बार नीट के रिजल्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मि...
07/06/2024

सुल्तानपुर/अखंड नगर कहते हैं प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। इस बार नीट के रिजल्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। अखंड नगर विकासखण्ड के बछेड़िया गाँव निवासी दिलीप शुक्ला के मझले बेटे ने नीट परीक्षा पास कर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने 720 में 705 अंक अर्जित करते हुए 99.9402991 परसेंटाइल के साथ नीट ऑल इंडिया रैंकिंग 942 वां स्थान प्राप्त किया है।...

सुल्तानपुर/अखंड नगर कहते हैं प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। इस बार नीट के रिजल्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने ....

06/06/2024

जनपद म ऊ/रतनपुरा/पहसा एंव क ई क्षेत्रों में जो काफी तेज तापमान के साथ गर्म हवाऐ और गर्मी के कारण जहाँ लोगों के साथ जीव -जंतुओं का जीना मुश्किल था वहीं ,सुबह ही लगभग 6बजे ही तेज ठंडी झोंकेदार तुफानी हवाओ के झोकाओ के साथ बारिश के बूंदा -बांदी गिरने के साथ ही साथ हल्की हवा के साथ हल्की बारिष हुई जिससे लोगों एंव जानवरों को तेज तापमान और गर्मी से राहत मिला परंतु किसानो की आँखें आसमान को बार बार निरेख रही है कि आसमान से काले बादलों से घनाघोर बारिष कब शुरूआत होगी इसी आस में किसान बैठा है अपने बीज एंव पौधो के साथ ही साथ कृषि यंत्रो को तेज धार लगाकर अब देखना ऐ हैं कि मौसम किसानों की उमिंदो पर खरा उतरने वाला है या बस ललचाने वाला है,,, के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

06/06/2024

जनपद म ऊ /के 70लोकसभाघोसी,, 1 जून को हुए चुनाव के मतगणना के परिणाम अपडेटस का रिज़ल्ट पहले राउंड से लेकर अंतिम राउंड तक के सभी परिणामो मे दिखा सरकार पर्वितन का माहौल मे--- सपा कांग्रेस ने ऐसी चली चाल भाजपा का आकड़ा 400पार हुया फेल साथ मे बसपा का हुया सफाया इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी राजीव राय--501407कुल /// (161991)से जीत दर्ज...

गाजीपुर। जनपद मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2024 को निर्धारित हुआ है। यह आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर, वाह...
06/06/2024

गाजीपुर। जनपद मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2024 को निर्धारित हुआ है। यह आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियॉ व जमानियॉ के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में किया जायेगा। विजय कुमार- चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि, पूर्व की भॉति मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित प्रकरण अथवा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र सम्बन्धी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व की तुलना से ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करते हुए, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सम्पन्न किया जायेगा। जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

गाजीपुर। जनपद मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2024 को निर्धारित हुआ है। यह आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर, वाह...

05/06/2024

जनपद म ऊ /भीटी चौराहा ,डाँ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर साहब जी की मूर्ति के पास सभी कार्यकर्ताओं ने बताये कि बहुत खुशी है कि हम सभी के लोकप्रिय नेता भीम आर्मी चीफ, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सांसद एडo चंद्रशेखर आजाद जी के जीत के अवसर पर आज सुबह 10:00 बजे भीटी चौराहा मऊ में डॉक्टर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया जिसमें भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण समर्थक प्रशासक आवश्यक रूप से भीटी चौराहा समय सुबह 10:00 बजे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे ,शिवाजी राव जिलाध्यक्ष मऊ आजाद समाज पार्टी काशीराम और समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे,,, के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Address

Mumbai Delhi
New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KmassNews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KmassNews:

Videos

Share



You may also like