DailyScoop Hindi

DailyScoop Hindi क्रिकेट का सटीक विश्लेषण एवं जानकारी के लिए इस पेज से जुड़ें।
Please like and follow 🙏

ईशान किशन जिम में पसीना बहाते हुए।
25/12/2024

ईशान किशन जिम में पसीना बहाते हुए।

भारतीय महिला ने मेलबर्न के MCG क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से ऑटोग्राफ लेने के गजब का ऐसा जुगाड़ लगाया क...
25/12/2024

भारतीय महिला ने मेलबर्न के MCG क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से ऑटोग्राफ लेने के गजब का ऐसा जुगाड़ लगाया कि दिल खुश हो जाएगा।

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मैच हो चुके हैं दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं, और एक मैच ड्रॉ रहा है। सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस करने के लिए MCG क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे थे। एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक महिला स्टेडियम में ऊपरी मंजिल पर थी और रोहित शर्मा नीचे मैदान पर नेट प्रैक्टिस करने आए थे। महिला को लगा रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ नहीं मिलेगा। फिर उस महिला ने टीशर्ट को रस्सी से बांधकर नीचे गिराया। ये जुगाड़ देखकर रोहित शर्मा भी भौचक्के रह गए, फिर उन्होंने टी शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ दिया।

ऐसी क्रिकेट की दीवानी प्रशंसक के लिए एक लाइक तो बनता है।👍

तेलुगू सुपर स्टार, नेशनल अवॉर्ड विनर "अल्लू अर्जुन" मुश्किल में।हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने समन भेजकर संध्य...
24/12/2024

तेलुगू सुपर स्टार, नेशनल अवॉर्ड विनर "अल्लू अर्जुन" मुश्किल में।

हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने समन भेजकर संध्या
थियेटर हादसे मामले में पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया। अल्लू अर्जुन का कहना है कि उनके इमेज को खराब किया जा रहा है। उनको पुलिस ने नहीं बताया कि बाहर इतनी भीड़ पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि हमने बोला था कि एक्टर वहां से निकल जाए, लेकिन उनकी टीम ने उनको नहीं बताया।

आगे देखते हैं इस केस में क्या होता है। कुछ लोगों का मानना है पुलिस वैर भावना से काम कर रही है। कितने राजनेताओं की रैली में भगदड़ से लोग मर जाते हैं, उनका कुछ नहीं होता। अभी यूपी में किसी बाबा के आश्रम में भगदड़ कितने लोगों की जान चली गई, बाबा अरेस्ट नहीं हुआ। क्या अल्लू अर्जुन द्वारा अवॉर्ड शो में तेलंगाना सीएम का नाम भूल जाने की वजह से ये कार्रवाई हो रही है।

क्या भारत में दो तरह के कानून हैं, DailyScoop Hindi को मेंशन कर अपनी प्रतिक्रिया दें।

मुंबई की तरफ से 1st क्लास क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी तनुष कोटियन भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के ...
24/12/2024

मुंबई की तरफ से 1st क्लास क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी तनुष कोटियन भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए ग्रेट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जग टीम इंडिया में शामिल होंगे। तनुष कोटियन कौन हैं?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम में एक बड़ा फेरबदल हुआ. तीसरे टेस्ट के बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब उनकी जगह 26 साल के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को टीम में शामिल कर लिया गया है. कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. अश्विन की तरह ही तनुष भी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचाने की ताकत रखते हैं.

तनुष कोटियन का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ. हालांकि, उनकी पारिवारिक जड़ें तटीय कर्नाटक में हैं. उनके पिता करुणाकर और मां मल्लिका कोटियन उडुपी जिले के पंगाला से ताल्लुक रखते हैं. तनुष कोटियन मुंबई के लिए तो घरेलू क्रिकेट में खेलते ही हैं.

वहीं वो भारत की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं. राइट आर्म ऑफ-स्पिनर तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.70 के एवरेज से 101 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मौकों पर पारी में 5 विकेट लिए.

बैटिंग की बात करें तो तनुष ने 41.21 के एवरेज से 1525 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियन ने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 20 लिस्ट-ए और 33 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए मैचों में कोटियन के नाम पर 43.60 की औसत से 20 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 मैचों में उन्होंने 20.03 के एवरेज से 33 विकेट झटके हैं.

लिस्ट-ए मैचों में तनुष कोटियन ने 90 और टी20 मैचों में 87 रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर एक मेगा रिकॉर्ड बनाया था. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में तनुष कोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) ने नबर 10 और नंबर 11 पोजीशन पर शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में पहली बार नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाजों ने शतक बनाया.

DailyScoop Hindi

भारतीय स्पिनर पीयूष चावला का आज जन्मदिन है। पीयूष चावला को 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 T20I में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का ...
24/12/2024

भारतीय स्पिनर पीयूष चावला का आज जन्मदिन है। पीयूष चावला को 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 T20I में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। आज उनका जन्मदिन है उनको ढेर सारी बधाई।🎉🥳

रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी अच्छी बातें कही।
24/12/2024

रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी अच्छी बातें कही।

23/12/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत फिर बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उनकी हालत अब स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई...
23/12/2024

क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत फिर बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उनकी हालत अब स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है।

भगवान से प्रार्थना है कि वो जल्दी स्वस्थ होकर वापस घर आए।

मेलबर्न में सचिन को पछाड़ सकते हैं विराट कोहली..!!भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौ...
23/12/2024

मेलबर्न में सचिन को पछाड़ सकते हैं विराट कोहली..!!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न के MCG क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मेलबर्न में अभी तक किसी भी भारतीय के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्रेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने टेस्ट की 10 परियों में 44.9 की एवरेज से 449 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर अजिंक्या रहाणे हैं जिन्होंने अपनी 6 परियों में 73.8 की औसत से 369 रन बनाए हैं। विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से ऊपर आने के लिए अगले टेस्ट मैच में 134 रन बनाने पड़ेंगे। रहाणे को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर आने के लिए 54 रन बनाने पड़ेंगे।

विराट कोहली के हालिया फॉर्म काफी खराब चल रहा है। वो रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में केवल 126 रन बनाए हैं। 5 पारियों के उनके स्कोर 5,100,7,11,3 हैं।

आपको क्या लगता है विराट कोहली मेलबर्न में सचिन से आगे निकल सकते हैं? DailyScoop Hindi को मेंशन कर अपनी प्रतिक्रिया दें।

23 लाख के पीएफ धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रखा!!!...
23/12/2024

23 लाख के पीएफ धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रखा!!!!

शनिवार 21 दिसंबर को क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पीएफ कमिश्नर ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया। खबर के मुताबिक, उथप्पा बेंगलुरु में कपड़ों की एक कंपनी के मालिक हैं. इस कंपनी में जितने कर्मचारी काम करते हैं, उनके 23.26 लाख पीएफ का गबन किया है। कंपनी ने कर्मचारियों की तनख्वाह से पीएफ के पैसे तो काटे लेकिन उन्हें जमा नहीं करवाया. ऐसे में उथप्पा के खिलाफ रीजनल कमिश्नर ने ये अरेस्ट वॉरंट जारी किया.रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं. यह कंपनी कर्मचारियों के वेतन से काटे गए रुपये उनके पीएफ खातों में जमा करने में विफल रही, जिसके कारण लगभग 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई.

इस पूरे मामले पर उथप्पा ने अपनी सफाई पेश की है, उन्होंने कहा कि उन्होंने ऋण के तौर पर इन कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान की थी. उथप्पा ने कहा मैंने स्ट्रॉबेरी लेनसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के साथ अपनी भागीदारी के संबंध में कुछ स्पष्टीकरण देना चाहूंगा. मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था क्योंकि मैंने ऋण के तौर इन कंपनियों को वित्तीय सहायता दी थी. हालांकि, मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, न ही मैं इन बिजनेस के प्रतिदिन के संचालन में शामिल था. दुर्भाग्य से ये कंपनियां मेरी तरफ से उधार दिए गए धन को चुकाने में विफल रहीं, जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है. मैंने कई वर्ष पहले अपने निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।


DailyScoop Hindi

MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL HISTORY: 🔥🔥Rishabh Pant - 27 Crores.
24/11/2024

MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL HISTORY: 🔥🔥

Rishabh Pant - 27 Crores.

ऋषभ पंत ऑक्शन में कितने में बिकेंगे??
24/11/2024

ऋषभ पंत ऑक्शन में कितने में बिकेंगे??

THE MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL HISTORY...!!!! 🔥SHREYAS IYER - 26.75 CRORES, SOLD TO PUNJAB IN IPL.
24/11/2024

THE MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL HISTORY...!!!! 🔥
SHREYAS IYER - 26.75 CRORES, SOLD TO PUNJAB IN IPL.

Rohit Sharma And Ritika Blessed With Baby Boy🥳🎉
16/11/2024

Rohit Sharma And Ritika Blessed With Baby Boy🥳🎉

छठी मैया की बेटी, छठी मैया के चरणों में हमेशा के लिए लीन हो गई!दुखवा मिटाईं छठी मईया… जब तक छठ महापर्व जीवित रहेगा, जब त...
05/11/2024

छठी मैया की बेटी, छठी मैया के चरणों में हमेशा के लिए लीन हो गई!

दुखवा मिटाईं छठी मईया… जब तक छठ महापर्व जीवित रहेगा, जब तक बिहार की संस्कृति जीवित रहेगी, और जब तक लोग अपनी जड़ों से ज़रा सा भी जुड़े रहेंगे - तब तक की सुरीली आवाज़ हर घर में गूँजती रहेगी।

शारदा सिन्हा जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिताजी पान खाते थे, वही से इनको भी पान खाने की आदत लगी और शारदा सिन्हा जी सभी गाने पान खाकर ही रिकॉर्ड करती थीं।

1974 में इन्होंने गायन शुरू किया। 1978 में इन्होंने उग हो सुरुज देव, छठी मईया का गाना रिकॉर्ड किया। 1989 में 'मैंने प्यार किया' का 'कहे तोसे सजना' हो या फिर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' का 'तार बिजली से पतले हमारे पिया', से हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी।

उग हो सुरुज देव, चले जाइए बिहार में, चले जाइए वहाँ जहाँ-जहाँ महापर्व हो रहा हो - “सुपवो न मिले माई…” या “पहिले-पहिल छठी मैया…” - इन गानों पर महिलाएँ के साथ साथ पुरुष भी इन गुनगुनाते हुए दिख जाएंगे। यही शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि है, यही उनके जीवन के अस्तित्व की सफलता और यही भारत की देहाती संस्कृति।

तब के सहरसा और अब के सुपौल कहलाने वाले जिले में 1952 में जन्मी शारदा सिन्हा ने गायन की शुरुआत मैथिली गीतों से ही की थी। फिर उन्होंने बिहार की हर लोकभाषा में गीत गाए। शारदा सिन्हा को एक बिहारी और संपूर्ण भारत राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि, मैथिली, मगही, भोजपुरी लोकगीतों को आगे बढ़ाने आपका योगदान सदैव याद किया जाएगा। सनातन धर्म की अनंतकालीन यात्रा में आपका योगदान चिरस्मरणीय रहेगा।

भारतीय न्याय व्यवस्था.......🤔दिल्ली प्रदूषण.....
04/11/2024

भारतीय न्याय व्यवस्था.......🤔
दिल्ली प्रदूषण.....

24/10/2024

कागिसो रबाडा ने ठोका सबसे तेज ‘तिहरा शतक!! पहली बार किसी गेंदबाज ने किया ये कारनामा II

साउथ अफ्रीकी विमेंस टीम की T20 फाइनल में पहुंचने पर बहुत बहुत बधाई।🎉 साउथ अफ्रीकी टीम ने T20 वर्ल्ड कप में किया सबसे बड़...
18/10/2024

साउथ अफ्रीकी विमेंस टीम की T20 फाइनल में पहुंचने पर बहुत बहुत बधाई।🎉

साउथ अफ्रीकी टीम ने T20 वर्ल्ड कप में किया सबसे बड़ा उलटफेर। साउथ अफ्रीका ने 6 बार की T20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल जगह बनाई। पिछले 15 साल में पहली बार T20 वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया के बिना खेला जाएगा। 2009 से शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप 2009 की छोड़कर हर बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7 बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच कर 6 खिताब अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 8वीं फाइनल खेलने का सपना तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया का लगातार 15 मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 134 रन बना सकी। कप्तान लौरा वोलवार्ड 42(37) और एनेके बॉश 74(48) के दमदार प्रदर्शन से 16 गेंद रहते ही 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। लौरा और एनेके की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। 17 अक्टूबर 2024 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास का खास दिन रहा। फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विनर के बीच खेला जाएगा।

फाइनल मैच आप किस टीम को जीतते देखना चाहते हैं? मेरा मन है कि ये फाइनल साउथ अफ्रीकी टीम जीते। इंडियन मेंस टीम से फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम काफी मायूस थी। ये जीत उनके लिए बूस्ट का काम करेगा, आप अपनी प्रतिक्रिया DailyScoop Hindi को मेंशन कर दें। इस पेज को लाइक और फॉलो करें 🙏

Address

New Delhi

Telephone

+919810247241

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DailyScoop Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DailyScoop Hindi:

Videos

Share