K news of Madhubani, Bihar

K news of Madhubani, Bihar बिहार का सबसे लोकप्रिय Digital media बिहार की ताजा खबरें हिंदी में || ब्रेकिंग_न्यूज़ || judgement ||

बिहार का सबसे लोकप्रिय डिजिटल मीडिया । बिहार की ताजा खबर हिंदी में और ब्रेकिंग न्यूज़ , प्रमुख सुर्खियां , स्थानीय शहर की ग्राउंड कवरेज जिसमें जनसमस्याएं , चुनाव वीडियो प्रचार प्रसार , शिक्षा ,स्वास्थ्य , खेल कूद और मनोरंजन की तमाम अपडेट्स की जाती है।

बीडीओ साहब का भी  हिस्सा हैं और पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद बड़ा राज खुला, जन्म प्रमाण पत्र के लिए अवैध वसूली की जा ...
03/01/2026

बीडीओ साहब का भी हिस्सा हैं और पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद बड़ा राज खुला, जन्म प्रमाण पत्र के लिए अवैध वसूली की जा रही थी। विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों दस हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया, यह पूरा मामला बिहार के भोजपुर जिले का है।

01/01/2026

नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मंगल कामना है कि समस्त प्रदेशवासियों के लिए यह साल सुख और समृद्धि लेकर आये !

28/12/2025

बिहार में बड़ा रेल हादसा, 16 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 नदी में गिरे !

जयनगर में  आरओबी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर शहीद चौक क...
28/12/2025

जयनगर में आरओबी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर शहीद चौक के पास रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति की कुल राशि 178 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। आरओबी के निर्माण से जयनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात की समस्या से राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों को लंबे समय से इस ओवरब्रिज का इंतजार था, जो अब जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

#जयनगर । ।

यह मामला बिहार के पटना जिले से सटे बख्तियारपुर का है। अथमलगोला प्रखंड में कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (बीटीएम) अ...
28/12/2025

यह मामला बिहार के पटना जिले से सटे बख्तियारपुर का है। अथमलगोला प्रखंड में कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (बीटीएम) अर्यमा दीप्ति मात्र 23 दिन पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम कुमार से शादी के बाद नेपाल हनीमून से लौटी थीं। 26 दिसंबर को कार्यालय से घर लौटते समय वे रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। आखिरी बार भाई से शाम 4 बजे और पति से दोपहर 2 बजे बात हुई थी। परिवार ने अपहरण की आशंका जताते हुए बख्तियारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी और सीडीआर की जांच शुरू की। बाद में पुलिस ने उन्हें छपरा से सकुशल बरामद कर लिया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि वे किसी प्रेमी के साथ थीं, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करने की बात कही है। फिलहाल महिला अधिकारी से पूछताछ जारी है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार वह अपने सहेली को सरप्राईज देने छपरा गई थी।

सीतापुर में चप्पल न बदलने पर उपभोक्ता फोरम ने लिबर्टी शोरूम के मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने एसपी...
26/12/2025

सीतापुर में चप्पल न बदलने पर उपभोक्ता फोरम ने लिबर्टी शोरूम के मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने एसपी अंकुर अग्रवाल को शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार करके 2 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।

दरअसल, 6 महीने की वारंटी के बाद भी चप्पल एक महीने में ही टूट गई। शिकायत पर शोरूम मैनेजर ने पहले टरकाया, फिर चप्पल तो रख लिया। न ही दूसरी चप्पल दी और ना ही पैसे लौटाए। इसके बाद उपभोक्ता फोरम ने शोरूम मैनेजर को नोटिस दिया, लेकिन वह पेश नहीं हुए। अवहेलना पर कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया।

|

K news of Madhubani, Bihar

17/12/2025
बिहार में एक राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सहरसा जिले के पतरघट अंचल के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमा...
17/12/2025

बिहार में एक राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सहरसा जिले के पतरघट अंचल के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।



👉 K news of Madhubani, Bihar ☄️☄️🗞️

जयनगर थाना:-  ने 495 लीटर नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की, एक धंधेबाज गिरफ्तार किया गया। जयनगर थाना पुलिस ने सघन गश्ती क...
15/12/2025

जयनगर थाना:- ने 495 लीटर नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की, एक धंधेबाज गिरफ्तार किया गया। जयनगर थाना पुलिस ने सघन गश्ती के दौरान शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मोटरसाइकिलों पर लदी 495 लीटर नेपाली शराब जब्त की। इस दौरान एक आरोपी धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के नेपाली गुमटी एवं दुल्लीपट्टी–छपराढी सड़क मार्ग के समीप अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल ने कार्रवाई की। जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर लदी 11 बड़ी प्लास्टिक बोरियों और चार झोलों में रखी भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गई। मौके से मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया।

खजौली :- श्याम मोबाइल दुकान में कल बीते रात चोरों ने चोरी की काफी कीमती मोबाइल फोन जो कि 10 इंच दीवाल को तोड़कर घटना का ...
15/12/2025

खजौली :- श्याम मोबाइल दुकान में कल बीते रात चोरों ने चोरी की काफी कीमती मोबाइल फोन जो कि 10 इंच दीवाल को तोड़कर घटना का अंजाम दिया गया!

14/12/2025

अब तो हमारे आपके कार एवं मोटरसाइकल में पड़ने वाला इंजन ऑयल भी नकली बनने लगा।

राजधानी दिल्ली में की DIU टीम ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीपुर स्थित एक फैक्ट्री में चल रहे नकली Castrol ऑयल निर्माण रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली उत्पाद और निर्माण सामग्री बरामद की गई। जब्त सामान में शामिल है:

• 239 लीटर तैयार नकली ऑयल
• 304 खाली बोतलें
• 3,000 बारकोड स्टिकर्स
• 706 कैप्स
• 11,220 MRP स्टिकर्स

सीलिंग मशीन, आयरन, फ़नल, माप उपकरण, ऑयल पंप और ऑरेंज लिक्विड डाई और करोड़ों रुपए का नकली उत्पाद।

यह कार्रवाई नकली लूब्रिकेंट उत्पादों के अवैध कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी करवाई मानी जा रही है।

Address

Madhubani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K news of Madhubani, Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K news of Madhubani, Bihar:

Share