14/12/2025
अब तो हमारे आपके कार एवं मोटरसाइकल में पड़ने वाला इंजन ऑयल भी नकली बनने लगा।
राजधानी दिल्ली में की DIU टीम ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीपुर स्थित एक फैक्ट्री में चल रहे नकली Castrol ऑयल निर्माण रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली उत्पाद और निर्माण सामग्री बरामद की गई। जब्त सामान में शामिल है:
• 239 लीटर तैयार नकली ऑयल
• 304 खाली बोतलें
• 3,000 बारकोड स्टिकर्स
• 706 कैप्स
• 11,220 MRP स्टिकर्स
सीलिंग मशीन, आयरन, फ़नल, माप उपकरण, ऑयल पंप और ऑरेंज लिक्विड डाई और करोड़ों रुपए का नकली उत्पाद।
यह कार्रवाई नकली लूब्रिकेंट उत्पादों के अवैध कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी करवाई मानी जा रही है।