29/03/2020
ऑनलाईन डिजिटल मीडिया में सुनहरा मौका, मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए शानदार ऑफर्स
प्राप्त करने की शर्तें :-
कार्ड हेतु कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता (सदस्यता शुल्क या मेंबरशिप फीस के नाम पर ईखबर डिजिटल मीडिया कुछ भी चार्ज नहीं करता) कार्ड 100% फ़ीसदी फ्री है!
स्टेप 1 योग्यता :
रिपोर्टर के लिए ग्रेजुएशन
Video Journalist 10 वी अथवा 12 वी पास आवेदन करे!
Bureau के मास्टर्स के साथ 5 साल का मीडिया अनुभव
एडिटर के लिए मास्टर और पी एच डी अथवा एम् फिल के साथ 1० साल का मीडिया अनुभव
Freelance Journalist 15 साल का मीडिया अनुभव
स्टेप 2 : फार्म भरते समय रखें सावधानी
> ऑनलाइन प्रेस आईडी कार्ड फॉर्म भरने से पूर्व संपूर्ण पॉइंट ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं बिना गलती के फॉर्म भरे!
> ईखबर डिजिटल मीडिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ही फॉर्म भरे एवं संस्था के बारे में समस्त जानकारी से अवगत रहे!
> आधे अधूरे या गलत जानकारी या गलत दस्तावेज वाले फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे!
> कार्ड बनने में 2 से 3 दिन का समय लगता है!
> कार्ड आपको डिजिटल ईमेल के द्वारा प्राप्त होता है!
> कार्ड प्राप्त करने के लिए कम से कम 5 से 10 खबरें आपको ऑफिशल ईमेल आईडी [email protected] पर भेजना अनिवार्य है!
> खबरों को सही पाए जाने पर एवं पुष्टि होने पर ही आपको कार्ड जारी किया जा सकेगा, इस में ध्यान देने योग्य बात है कि खबरें पूर्णता सत्य हो, आपके द्वारा ओरिजिनल लिखी होनी चाहिए! कॉपी पेस्ट होने पर आपका कार्ड नहीं बन सकेगा अथवा निरस्त कर दिया जाएगा!
> किसी अन्य संस्था से जुड़े होने पर जानकारी दें जानकारी छिपाने या ना बताने की स्थिति में आपका कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा!
> वीडियो भेजने के लिए आप हमारे ऑफिशियल ईमेल आईडी [email protected] पर ही भेजे!
> प्रेस कार्ड संबंधी सुधार या अन्य जानकारी हेतु प्रेस वाले ईमेल [email protected] पर संपर्क करें!
> 25 एमबी (big size video) से बड़े वीडियो के लिए आप वीडियो हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं! हमारा व्हाट्सएप नंबर है : 8602570888
> फॉर्म भरते समय हो रही है किसी भी असहूलियत के लिए आप हमें कॉल कर सकते हैं हमारा सपोर्ट नंबर है: 8871022710
स्टेप 3 :
एक बार प्रेस कार्ड प्राप्त होने के बाद आपको कार्ड का पीवीसी (प्लास्टिक) कार्ड पर प्रिंट आउट लेना होता है! गले में पहने हुए या हाथ में धारण करके फोटो ईमेल आई डी [email protected] पर भेजना होगा!
> माइक आईडी या प्रेस स्टीकर (कार और बाइक के लिए) कम से कम 30 दिन तथा 50 खबरें दोनों के बाद ऑनलाइन प्राप्त होंगे जिसका सहयोग शुल्क देकर आप प्राप्त कर सकते हैं!
> पीआरओ या अथॉरिटी लेटर के लिए कम से कम 90 दिन तथा 100 खबरें दोनों होना जरूरी है!
> ईखबर डिजिटल मीडिया की सेवा शर्तें मुझे बिना शर्त 100% फ़ीसदी स्वीकार्य होंगी और समय-समय पर अपनी सेवा और सेवा शर्ते एवं दिशा-निर्देश बदलाव का पूर्ण अधिकार ईखबर डिजिटल मीडिया को होगा!
> ईखबर डिजिटल मीडिया किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करेगा! साथ ही संवाद सूत्र के रूप में फ्री सेवा दूंगा! आपके द्वारा आपके क्षेत्र से प्राप्त हुए विज्ञापन का 50% लाभ आपको मिल सकेगा*
Register yourself
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScqdk0GyVVesWaqkqcd537967w5S4NIfdouQKCaLFyb1Bn5sg/viewform
आज ही रजिस्टर करें 8871022710
Create a new survey on your own or with others at the same time. Choose from a variety of survey types and analyze results in Google Forms. Free from Google.