Satyam News BIHAR

Satyam News BIHAR आपका चैनल आपके साथ, जन-जन पहुँचाये आपक?

गया में 2 साल की मासूम करीब 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने उसे बाहर ...
10/12/2023

गया में 2 साल की मासूम करीब 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई।

3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने उसे बाहर तो निकाल लिया लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाई।

ग्रामीणों का कहना है कि आज वो 9-10 बजे के आसपास घर के पास खुले बोरबेल में बच्ची गिर गई।

बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। फौरन जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुट गई।

बच्ची करीब 15 फीट की गहराई में फंस गई थी। यह घटना मोहनपुर थाने के अंकोला गांव की है।

मृत मासूम बच्ची की पहचान जगदीश प्रसाद की बेटी अकांक्षा कुमारी के रूप में हुई।

10/12/2023

नवादा ITI मैदान में लोजपा आयोजित कार्यक्रम में सांसद चिराग पासवान को सुनने और मिलने वालों की जबरदस्त भीड़ देखते बन रही थी,वहीं चिराग पासवान भी भीड़ देखकर काफी खुश नजर आने लगे।

स्टेज पर आते ही अपने पिता रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर सीधे ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा तलवार की भेंट स्वीकार करते हि अपने चाहने वालों का तहेदिल से अभिवादन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हि चिराग पासवान ने स्थानीय नेता की बिना नाम लिए हुए सीधे बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार करना शुरू कर दिया।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ जब हम बिहार की बात करते हैं तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार हमारी हत्या करवाने की कोशिश किया है।

चिराग ने अपने पिता की राजनीतिक से शुरू हुई उनके निधन तक की बात को रख दिया और सीएम नीतीश की प्रति जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया।
✍️ संजीव कुमार।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर रखते आ रहे हैं, लेकिन आज पटना में...
10/12/2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर रखते आ रहे हैं, लेकिन आज पटना में दोनों की मुलाकात गुलदस्ते की भेंट से हुई।

स्मृति चिह्न के आदान-प्रदान से हुई।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक या पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आतीं तो पूर्वी क्षेत्री परिषद् की 26वीं बैठक खूब जमती। लेकिन, यह नहीं आए थे तो इकलौते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गृह मंत्री के सामने थे।

जो बात हुई, मुख्य रूप से इन्हीं दोनों के बीच हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के उपाध्यक्ष हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बैठक में शामिल हुए।

हालांकि, प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक नहीं दिखे। उनके जगह उनके प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए।

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में क्षेत्रीय समन्वय को लेकर चर्चा हो रही है।

10/12/2023

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

बुरे वक़्त में भी,
एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता है..
फ़ालतू के लोग जो साथ होने का अहम भरते हैं,
विदा हो जाते हैं!

🌞सुप्रभात🙋☕

09/12/2023
राजनीति के बोल में सनातन संस्कृति धर्म पर चाहे जितनी ब्यानबाजी हो जाये पर जब अपने अपने धर्म की बात होती है तो नास्तिक बो...
09/12/2023

राजनीति के बोल में सनातन संस्कृति धर्म पर चाहे जितनी ब्यानबाजी हो जाये पर जब अपने अपने धर्म की बात होती है तो नास्तिक बोल वाले का परिवार भी धर्म कांड करते नजर आने लगते हैं, इसी तरह के एक दृश्य में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन किया।

उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपना सिर भी मुंडवाया।

तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी का भी मुंडन करवाया। इसके बाद बालाजी भगवान का दर्शन किया। दोनों भाई धोती पहने नजर आए।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री और परिवार के साथ कई फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बिहार के जमुई में शराब मामले में तारीख पर जमुई कोर्ट आए एक युवक का शव पुलिस ने गरही थाना क्षेत्र के पचपहड़ी जंगल से बरामद...
09/12/2023

बिहार के जमुई में शराब मामले में तारीख पर जमुई कोर्ट आए एक युवक का शव पुलिस ने गरही थाना क्षेत्र के पचपहड़ी जंगल से बरामद किया है।

जंगल में शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृतक की पहचान सुल्तानगंज के बालू घाट रोड निवासी विनोद साह के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार अपने मौसा के घर खगड़िया जिले में रहता था। उसके खिलाफ जमुई के जुवेनाइल कोर्ट में शराब अधिनियम के तहत एक मामला लंबित है। इस मामले में वह खगड़िया से अक्सर तारीख पर जमुई कोर्ट आता था।

वहीं, 6 दिसंबर को भी वह तारीख पर जमुई कोर्ट आने के लिए निकला था। लेकिन जमुई स्टेशन पहुंचने के बाद वह अचानक गायब हो गया।

आज अचानक पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर उसका शव गरही थाना क्षेत्र के पचपहड़ी जंगल से बरामद किया। हालांकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के पीरगंज गांव के पास एनएच 122बी निर्माण में लगे रिपर से कुचल कर एक छात्र...
09/12/2023

बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के पीरगंज गांव के पास एनएच 122बी निर्माण में लगे रिपर से कुचल कर एक छात्र की मौत हो गई।

मृतक छात्र मोहिउद्ददीननगर थाने के विशनपुर बेड़ी गारंव के वार्ड-8 निवासी मनोज यादव का बेटा मनीष कुमार (13) बताया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने घटनास्थल के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी और हंगामा करने लगे।

09/12/2023

बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका श्यामा देवी की पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ने सेवा समाप्त कर दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षिका इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल कर करीब दो साल से ड्यूटी कर रही थी। इस बात का खुलासा तब जाकर हुआ जब पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी गई थी। पंचायत इकाई द्वारा सूचना के अधिकार से मिली जानकारी साझा करने और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आरोपी शिक्षिका का इंटर का प्रमाण पत्र फर्जी घोषित करने पर उनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है।

बिहार की धरती पर कल दो राजनीति धुरंधरों का मिलन होने जा रहा है। यह मिलन मेलमिलाप वाला होगा या तालमेल या सिर्फ मिलने वाला...
09/12/2023

बिहार की धरती पर कल दो राजनीति धुरंधरों का मिलन होने जा रहा है।

यह मिलन मेलमिलाप वाला होगा या तालमेल या सिर्फ मिलने वाला- यह देखना रोचक होगा।

कहानी यही है कि गृह मंत्री अमित शाह कल पटना आ रहे हैं और वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक जाने की बात पहले ही कह दी है।

यानी महागठबंधन सरकार बनने और इंडीया गठबंधन के गठन के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह आमने सामने होंगे।

गृह मंत्री रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम लेकर सियासत शुरू हो गई। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने शाह के आगमन को लेकर कहा कि उनके आने या न आने से बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता।

हाजीपुर में आज बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई धराया है। दूसरे छात्र की जगह पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्...
09/12/2023

हाजीपुर में आज बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई धराया है। दूसरे छात्र की जगह पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था।

एग्जाम खत्म होने से मात्र 30 मिनट पहले पटना के अधिकारियों द्वारा वैशाली के एक केंद्र को संकेत दिया गया कि आपके परीक्षा केंद्र पर गए परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति जांच मैच नहीं हो रही है. इसके बाद केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और परीक्षा केंद्र पर पहुंचे सभी की जांच शुरू कर दी गई। जांच में यह पता चला कि मृत्युंजय नाम के छात्र की जगह पर राकेश नाम का लड़का परीक्षा दे रहा है।

नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके में आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।इस घटना मे...
09/12/2023

नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके में आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।

इस घटना में 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक महिला और बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।

मामला यही है कि कार चालक नशे में धुत था और वह तेज रफ्तार में कार चला रहा था तभी संतुलन खो दिया।

हादसे के बाद आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर सरमेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्यवाही करते दिखी।

घटना के संबंध में पुलिसिया जांच के बाद पता चला है कि सड़क किनारे गुमटी के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार में कार सरमेरा की ओर से बिहार शरीफ जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई।

हादसे के बाद चीख पुकार गूंजने लगी. मृतक की पहचान बड़ी मलमा गांव निवासी सिकंदर राम और बाल्मिकी राम के रूप में हुई है, जबकि जख्मी की पहचान वीना देवी और उनके पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है।

09/12/2023

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती!

🌞सुप्रभात🙋☕

नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड मुस्तफापुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरपीसी सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का...
08/12/2023

नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड मुस्तफापुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरपीसी सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए के ब्यान पर कांग्रेस और बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर कटाक्ष किया।

आरपीसी सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान उनका आया है। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने आज पत्रकारों के माध्यम से नीतीश सरकार से पूछा है कि जिस पार्टी के...
08/12/2023

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने आज पत्रकारों के माध्यम से नीतीश सरकार से पूछा है कि जिस पार्टी के नेता देवी-देवताओं का अपमान कर रहे, उसके अध्यक्ष का पूरा परिवार किसके पैसे पर विशेष विमान से गया है?

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ी बात कही।

"ब्राह्मण परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। जिस दल के मंत्री-विधायक सनातन हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर भद्दी टिप्पणी करेंगे, उसके मुखिया विशेष विमान से तिरुपति बालाजी जाएंगे। खर्च कौन उठा रहा, यह बताएंगे?

क्या बिहारी डीएनए को अपशब्द कहने वाले के साथ खड़े होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता माफ करेगी?"- बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज लालू-नीतीश को कड़े शब्दों में टारगेट किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में सनातन विरोध और बिहारियों के खिलाफ बोलने वालों का राज है। जातिवाद और परिवारवाद से आगे किसी को कुछ दिख ही नहीं रहा है।

08/12/2023

नालंदा: नगरनौसा थाना इलाके के उस्मानपुर पुल के समीप दो हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद एक हाईवा ट्रक में आग लग गई।

ड्राइवर की ट्रक में लगी आग में ही जिंदा जल कर मौत हो गई। जबकि उसका हेल्पर बुरी तरह से जख्मी हो गया।

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इन्हीं लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।

जख्मी खलासी पटना जिला के बढनपुरा निवासी रामचंद्र दास का 40 वर्षीय शिव कुमार है। गंभीर हालत में उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया । मृतक ड्राइवर सारे थाना इलाके सिरसिया गांव का बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गिट्टी लदा एक ट्रक पटना की ओर से आ रहा था। वहीं दूसरा ट्रक पटना की ओर जा रहा था। उस्मानपुर पुल के पास बाइक वाले को बचाने के दौरान दोनों ट्रक एक दूसरे से जा भिड़े।

08/12/2023

इंडिया' को रोकने के लिए मैदान में उतरेंगे 'भाजपा' के 'स्पेशल 45'

★बिहार में पीएम मोदी के खास योद्धाओं की फौज तैयार
★लोकसभा चुनाव में नीतीश-लालू को पटखनी देने के लिए नया प्लान

08/12/2023

(बेतिया)
जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी। कोई भी एक क्लिक पर इसकी जानकारी प्राप्त कर लेगा। इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है। निबंधित सभी केंद्रों से अल्ट्रासाउंड मशीन, कार्यरत चिकित्सक, संचालक एवं जमीन से जुड़े कागजात की मांग की गई है। इससे संबंधित कुछ सेंटर की ओर से कागजात जमा भी कराया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि अल्ट्रासाउंड से संबंधित डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जिले में जितने भी निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं उनसे डाटा की मांग की गई है। इसके लिए पहले से निर्देश दिया गया है, जो लोग अब तक जमा नहीं किए है, वे अविलंब जमा कर दें।

सीएस ने बताया कि सभी कागजात शपथ पत्र के साथ जमा करना है। बताया गया है कि जिले में करीब 113 केंद्र निबंधित है, लेकिन महज 76 को ही एक्सटेंशन मिला हुआ है। वर्तमान में करीब 76 केंद्र ही संचालित है।

अल्ट्रासाउंड से संबंधित मशीन का कोशन पेपर,आधार कार्ड, पैन कार्ड, होल्डिंग टैक्स रिसिप्ट, नक्शा यदि अस्पताल में है तो अस्पताल का रजिस्ट्रेशन प्रपत्र दें। केंद्र में कार्यरत डाक्टर से संबंधित पेपर देना है। डॉक्टर की पासपोर्ट साइज फोटो, मैट्रिक,एमबीबीएस, रेडियोलॉजिस्ट तथा स्टेट हेड काउंसिल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस एवं ट्रेनिंग सर्टिफिकेट,पैन और आधार कार्ड और शपथ पत्र आदि जानकारी विभाग को देनी है।

सबसे महत्वपूर्ण बात,एक डॉक्टर एक साथ कई जगह अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे। अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड होने के बाद वैसे चिकित्सकों पर रोक लगेगी जो ड्यूटी दूसरे जगह करते हैं, लेकिन उनकी कंसल्टेंसी कई जगहों पर होती है। बताया गया है कि एक डाक्टर अधिक से अधिक दो केंद्र को ही अपनी कंसल्टेंसी दे सकते है।

08/12/2023

बिहार में 162 पुलिसकर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया गया है।

यह सभी पुलिसकर्मी बिहार पुलिस रेडियो संचार प्रभाग पटना में कार्यरत हैं।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक (ऑपरेशन) से पुलिस निरीक्षक (ऑपरेशन) की कोटि में 45 पदाधिकारियों को उच्चतर पद पर कार्यकारी प्रभार दिया गया है। इसके अलावा 41 सहायक अवर निरीक्षक (ऑपरेशन) को पुलिस अवर निरीक्षक (ऑपरेशन) की कोटि में उच्चतर कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

08/12/2023

के.के पाठक का बड़ा फैसला, बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में होगा एक ही टाइम टेबल, आठवीं घंटी खेल की।
-------------
नवंबर के अंतिम सप्ताह में रोहतास जिले के दौरे पर पहुंचे के.के पाठक ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को बड़ी बात कही थी-------- उन्होंने साफ किया था कि शिक्षक 6 घंटी जरूर पढ़ाएंगे। उसके अलावा शिक्षकों का ये भी काम होगा कि खाली समय में वे अपने पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा लेंगे।

उन्होंने बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को कहा था कि यदि उन्हें 6 घंटी लेने के बाद भी कुछ समय बचता है, तो वे पास के प्राथमिक विद्यालय में क्लास लेंगे।

के.के पाठक ने ये भी कहा था कि शिक्षकों को बच्चों से मतलब रखना है। कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाना है। अब केके पाठक की ओर से राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य विद्यालय और माध्यमिक के साथ उच्च विद्यालयों के लिए समय सारणी तय की गई है। अब इसी रूटीन के हिसाब से स्कूलों में पढ़ाई की जाएगी।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा 1 से 12वीं के लिए संशोधित रूटीन को सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से माध्यमिक, प्राथमिक और राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को रूटीन की प्रति भेज दी गई है। इसी के हिसाब से कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अब आठवीं घंटी पूरी तरह खेल-कूद के लिए होगी।

सबसे पहले हम आपको बदले हुए रूटीन से अवगत कराते हैं। बच्चों को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक इंडोर और आउटडोर के खेल में सहभागी बनना होगा। उसके अलावा माध्यमिक यानी कक्षा 9 और 10 के अलावा 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे आठवीं घंटी में खेल और बागवानी से संबंधित गतिविधियों में शामिल होंगे।

लाइब्रेरी जाने के लिए भी घंटी का निर्धारण किया गया है।के.के पाठक के निर्देश के मुताबिक जिन स्कूलों में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है, वहां के शिक्षक लाइब्रेरी से किताबों को कक्षा में लाएंगे और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। किसी विषय में बच्चों को अभ्यास की आवश्यकता नहीं होगी, तो सामान्य रूप से कक्षा संचालित होंगे। इसके अलावा छुट्टी 3 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी।

के.के पाठक की ओर से मिशन दक्ष के लिए भी समय का निर्धारण किया गया है। इसमें 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 15 मिनट तक इसे समय दिया गया है। शिक्षक शाम सवा चार बजे से पांच बच्चे तक बच्चों के होमवर्क का सत्यापन और बाकी तैयारी के साथ मिशन दक्ष की गतिविधियों को संचालित करेंगे।

शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य और अन्य आवंटित कार्य शाम को 5 बजे के बाद और स्कूल शुरू होने के समय सुबह में ही पूरा कर लेंगे। शाम को 5 बजे से पहले स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सभी श्रेणी के विद्यालयों को शनिवार के दूसरे सत्र में बाल संसद, पैरेंट टीचर मीटिंग, प्रोजेक्ट वर्क, असाइनमेंट, प्रतियोगिता और आपदा प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों को बताना होगा। इससे जुड़ी एक्टिविटी को संचालित करना होगा।

के.के पाठक के मुताबिक प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शनिवार को पहले सत्र में विभिन्न गतिविधियों के अलावा माध्यमिक में दो घंटी में विज्ञान और गणित के साथ अन्य दो घंटी में विविध गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि के.के पाठक के इस नए रूटीन से शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी, वहीं बच्चों में एक्स्ट्रा गतिविधि में शामिल हो सकेंगे।

के.के पाठक की ओर से सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे रूटीन को फॉलो करें। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा और बच्चे खुलकर गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

08/12/2023

सत्यम न्यूज परिवार के तरफ से जुनियर महमूद को तहेदिल से श्रद्धा के 🌷🌹🙏

08/12/2023

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

घड़ी की सुई अपने नियम से चलती है,
इसीलिए सब उसका विश्वास करते हैं..
आप भी अपने नियम से चलिये,
लोग आपका भी विश्वास करेंगे!

🌞सुप्रभात🙋☕

07/12/2023

गोपालगंज में 6 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होने के बाद 9 और नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा।ः

07/12/2023

(पटना) भाजपा के सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तीखा हमला बोला है।

सम्राट ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले अपनी पत्नी को फिर बेटा और बेटी को आरक्षण दिए यही इनकी अंबेडकरवादी नीति है। उन्होंने राजद और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद का 25 वर्षों से एक ही अध्यक्ष है जबकि जदयू में जेब से अध्यक्ष निकाले जाते हैं।

07/12/2023

(पटना)...भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा 'बिहार के डीएनए' पर आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी पर पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौन क्यों हैं, उन्हें जबाब देना चाहिए। सिन्हा ने कांग्रेस से भी प्रश्न किया है कि बिहारियों और सनातन धर्म को गाली दिलवाकर कांग्रेस क्या सिद्ध करना चाहती है?

विजय सिन्हा ने कहा कि पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र ने सनातन धर्म को बीमारी की संज्ञा देते हुए इसे समाप्त करने की बात की, पूरा देश इससे अवगत है। अब उनके सांसद सेंथिल कुमार ने सनातन पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए के नेता समाज को बांटने एवं देश को कमजोर करने में लगे हैं। सवा सौ करोड़ सनातन के संतानों का अपमान भी करेंगे और उनपर शासन भी करेंगे। यह कैसे सम्भव है।

07/12/2023

पटना मेट्रो की भूमिगत सुरंग के दूसरे चरण की खुदाई का काम भी शुरू हो गया है।

मोइनुलहक स्टेडियम के बाद अब गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच भूमिगम मेट्रो रूट के लिए सुरंग खोदाई की जा रही है।

इसके साथ ही पटना मेट्रो के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 100 करोड़ की राशि का नया आवंटन कर निकासी की स्वीकृति दी गई है।

अभी तक राज्य सरकार की ओर से 1012 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

नवादा-गया रोड पर नवादा पुलिस लाईन के निकट तीन रोड से सुसज्जित साफ सुथरी आपके आशियाना बनाने वाले सपने को साकार करने के लि...
07/12/2023

नवादा-गया रोड पर नवादा पुलिस लाईन के निकट तीन रोड से सुसज्जित साफ सुथरी आपके आशियाना बनाने वाले सपने को साकार करने के लिए मौजूद छोटे-बड़े साईज का प्लॉट।।

सोचिए मत! कहीं देर न हो जायें।।
👉 मोबाइल उठाईये नम्बर लगाईये...
📲 8002418277

Address

Nawada
805110

Telephone

+918210204808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyam News BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share