Satyam News BIHAR

Satyam News BIHAR आपका चैनल आपके साथ, जन-जन पहुँचाये आपकी बात �

18/01/2025

राजनीति संरक्षण प्राप्त क्षेत्र में साईबर अपराधियों पर नवादा जिले साइबर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ठगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि यह धरपकड़ अभियान साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में जालसाजों के क्षेत्र वारसलीगंज में किया गया है।
✍️ संवाददाता।
#नवादा #वारसलीगंज

18/01/2025

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

एक दिन हम सब एक दूसरे को,
यह सोचकर खो देंगे कि......
वो मुझे याद नहीं करता तो मैं क्यों करूँ!

🌞 शुभ दिन 🙋☕

17/01/2025

#नवादा जिले में 17 दिनों से गायब 5 वर्ष की बच्ची का शव तालाब से बरामद होना कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यप्रणाली की कमजोरियों को उजागर करती नजर आई है।
✍️संजीव कुमार...
आपको बता दें कि आज #नरहट क्षेत्र के छोटी पाली गांव के तालाब में 17 दिन से लापता सड़ीगली अवस्था में मिली बच्ची CRPF जवान शिव शंकर सिंह की बेटी काव्या की है......जो बीते 1 जनवरी को अपने ननिहाल छोटी पाली गांव से खेलते समय लापता हो गई थी।

पुलिस ने बच्ची की तलाश में ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आज जब गांव के तालाब से बच्ची का शव बरामद हुआ, तो पूरे क्षेत्र में इस घटना की फैली सूचना पर गजब की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिसिया जाँच पर आवाज उठाने लगी।

#मृतका बच्ची के पिता का कहना है कि उन्हें किसी पर संदेह नहीं है, पर संपूर्णता से सही जांच कर न्याय हो यही हमारी मांग है।

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह पता लगाने की है कि आखिर किस कारण से एक मासूम बच्ची की इतनी बेरहमी से हत्या की गई।

#नवादा डीएसपी इमरान परवेज़ ने बताया है कि शव बरामद कर लिया गया है और आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। परिवार के लोगों का किसी से कोई दुश्मनी भी अब तक सामने नहीं आई है। वरीय अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम इस पूरे मामले पर गठित की गई थी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

वहीं,घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों में पुलिस और प्रशासन के प्रति नाराजगी भी दिख रही है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते गंभीरता से प्रयास किया होता, तो बच्ची को बचाया जा सकता था।
#नवादा

17/01/2025

"नरहट गुमशुदा बच्ची"
■■■■■■■■■■■

17 दिनों से पुलिस प्रशासनिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सोशल साइट्स के भागादौड़ी के बाद आखिरकार एक दुखद सूचना के रुप में मिली सफलता विफलता की पहचान हि बन सकती हैं।
नवादा,✍️संजीव कुमार।
#नवादा

17/01/2025

नरहट प्रखंड के छोटी पाली गांव से 1 जनवरी से लापता 5 वर्षीय काव्या का शव हुआ बरामद!

17/01/2025

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

हमारा अस्तित्व हमारे कर्म से है...
किसी के नजरिये से नहीं!

🌞 शुभ दिन 🙋☕

16/01/2025

प्रशांत किशोर ने 14वें दिन तोड़ा आमरण अनशन।

बिहार सत्याग्रह आश्रम में बोले - बिहार के युवाओं के लिए अब गांधी के रास्ते पर चलकर सत्याग्रह करने की जरूरत है....

16/01/2025

आज दोपहर में प्रशांत किशोर अपना अनशन तोड़ देंगे। जन सुराज पार्टी का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आग्रह पर इसका निर्णय लिया गया है।

शिक्षा-परीक्षा और रोजी-रोजगार के पांच सूत्री मुद्दे पर 2 जनवरी से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के सूत्रधार हैं।
■■■■■■■■■■■

16/01/2025

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

दूर से देखने पर
नमक भी चीनी जैसा लग सकता है,
इसलिए कभी भी सम्पूर्ण सच
जाने बिना फैसला नहीं लेना चाहिए!

🌞 शुभ दिन 🙋☕

15/01/2025

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

चिंता इतनी करनी चाहिए कि काम हो जाये,
इतनी भी ना किजिए कि जिंदगी तमाम हो जाये!

🌞 शुभ दिन 🙋☕

14/01/2025

बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने लालू यादव की पार्टी राजद पर निशाना साधा है।

बबलू ने कहा कि राजद में अपराधियों का जमावड़ा है, सवाल वो नहीं तो कौन उठाएंगे? सारा अपराधी राजद से जुड़ा हुआ है....... एक-एक अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए!

बबलू के इस बयान के बाद से बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है।

14/01/2025

समस्तीपुर रेलमंडल के 14 स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मी बुकिंग क्लर्क की तरह टिकट काटेंगे।

चयनित स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की तैनाती की जाएगी। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

इच्छुक आवेदक 20 जनवरी तक रेल मंडल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती तीन साल के लिए होगी। आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है......साथ ही आयु 18 वर्ष अनिवार्य की गई है। आवेदक की आयु 20 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आवेदक से लिखित में सरकारी, गैर सरकारी विभाग या स्टेशन बुकिंग एजेंट नहीं होने का प्रमाण लेने के बाद ही बहाली की जाएगी।

एसटीबीए की चयन का अर्थ यह नहीं माना जाएगा कि वे रेलवे में सरकारी नौकरी के हकदार होंगे। यह चयन पूर्ण रुपेण संविदा पर आधारित है। एसटीबीए को रेलवे नौकरी, नियमित सेवा, बोनस, रेल पास जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

इन रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती होनी है.... इसमें हायाघाट, नयानगर, जुब्बा सहनी, पिपराहन, कपरपुरा, हरनगर, प्रतापगंज, ललितग्राम, ओलापुर, छौड़ादानो, बैद्यनाथपुर, गढ़बरुआरी, परसौनी स्टेशन शामिल हैं।

14/01/2025

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए घर बुलाया और खुद गायब हो गए!

14/01/2025

नई उम्मीदों और नए उत्साह के साथ,
मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

14/01/2025

🌹सत्यम प्रस्तुति🌹
★एक विचारधारा जो आप और हम बनाते हैं★
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

आजकल लोग अपने आप से ज्यादा
मोबाइल संभाल कर रखते हैं..
क्योंकि रिश्ते अब,
सभी इसी में कैद होकर रहने लगे हैं!

🌞 शुभ दिन 🙋☕

13/01/2025

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आ रहे हैं। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस में उत्साह बढ़ा हुआ है।

13/01/2025

बिहार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 हजार से अधिक वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जाएगा।

जिनलोगों पर कारवाई होगी उनमें आधे से अधिक वाहन चालक सिर्फ पटना के हैं।

संबंधित जिला पुलिस के द्वारा इसका प्रस्ताव जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज दिया गया है।

13/01/2025

Address

Nawada
805110

Telephone

+918210204808

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyam News BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share