नवादा,✍🏻संजीव कुमार ।
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पर्व के तीसरे दिन बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिला, अब से कुछ हि देर बाद पहला अर्घ है जिसके लिए बाजारों में फल फूल व पूजा की सामग्री की खरीदारी कर लोग जल्द से जल्द अपने घर पहुंचकर घाट पर निकलने की तैयारी करेंगे।
लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरीके से नवादा के मेन बाजार में पूजा की सामग्री को लेकर लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं, वही पूजा की सामग्री खरीदारी कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले बार से इस बार बाजारों में ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी है।
नवादा बाईपास पर स्कॉर्पियो और बस की हुई भिड़ंत,1 की मौत दर्जन भर लोग हुए घायल।
यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास घटी है, सभी घायल सहरसा जिले के सितुआ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सभी लोग सहरसा से अपने एक परिजन के दाह संस्कार में रांची जा रहे थे।
बस और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर में स्कार्पियो सवार 10 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है और 1 की मौत हो गई है।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें पांच की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
✍🏻संजीव कुमार।
नवादा वासियों ने आज श्री कृष्ण बाबू स्मारक हॉल में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री डॉ० कृष्ण सिंह की 135वीं जयंती माल्यार्पण कर मनाई।
✍🏻संजीव कुमार।
भोजपुरी गायक ने पैसे के खातिर पत्नी की पीट-पीटकर मार डाला, विवाहिता के पिता ने लगाया गंभीर आरोप।
नवादा,✍🏻संजीव कुमार
नवादा गांधी इंटर स्कूल के प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है,जिसमें अयोध्या के प्रभंजनानंद शरण जी महाराज द्वारा राम कथा वाचन किया जाएगा।
इस अवसर पर नवादा के नगर परिषद मेयर चुनाव प्रत्याशी रश्मि साहू पति आर पी साहु एवं नगर परिषद नवादा वार्ड नंबर 21 के चहेता श्री बाबू एवं उनकी पत्नी वार्ड सदस्या प्रत्याशी रीना कुमारी ने स्वामी प्रभंजनानंद शरण जी महाराज का स्वागत कर रामकथा कार्यक्रम की शुरुआत की।
✍🏻 संजीव कुमार।
नवादा ✍🏻संजीव कुमार
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर केजी सेक्शन एवं राजगीर तिलैया सेक्शन के कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने नवादा शाखा के बैनर तले रेलवे अस्पताल के परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया।