30 घंटे में #नवादा पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार!
✍️संजीव कुमार
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी को किसी भी दल की बी टीम कहने पर तार्किक रूप से प्रतिरोध दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि राजद और भाजपा दोनों ही पार्टियां मेरी पार्टी को बी टीम कहती हैं क्योंकि दोनों ही बिहार में मुफ्त वोट लेने की आदी हैं।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार की बदहाली के लिए लालू और नीतीश जिम्मेदार हैं।
नवादा नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हुई हत्या से एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सबाल खड़ा हो रहा है!
#नवादा #viralvideoシ #Bihar #news #nawadapolice #SatyamNews
नवादा गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर राजद नेता राजवल्लभ यादव के भतीजे
नवादा एमएलसी अशोक यादव को नवादा जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी,केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर,बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद नीरज कुमार सहित जिले भर के कार्यकर्ता के समक्ष जदयू पार्टी की महिमा को अपने माथे पर स्वीकार किया।
खुद के द्वारा ही रची गया अपहरण कांड का नवादा पुलिस ने किया पर्दाफाश।
✍️संजीव कुमार
#Bihar #news #नवादा #viralvideoシ #viralvideochallenge #SatyamNews
लखीसराय जिले में एक शर्मनाक घटना का मामला पता चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना होने की बात को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद लखीसराय और पटना जिला की पुलिस आज सुबह से हि भागदौड़ में लगी रही।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
✍️अविनाश पाण्डेय
#Bihar #मुख्यमंत्रीनीतीश #news #viralvideoシ #viralvideochallenge #lakhisarai #SatyamNews
नवादा के बुधौल में मॉडल अस्पताल की आधारशिला आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा रखी गई। इस दौरान मंत्री के द्वारा अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस अस्पताल में मरीज के लिए 200 बेड की व्यवस्था होगी....वहीं जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन का भी मंत्री के द्वारा उद्घाटन किया गया है।
✍️संजीव कुमार
#news #नवादा #Bihar #जदयू #मुख्यमंत्रीनीतीश #SatyamNews #NarendraModi
नवादा नगर भवन में नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद औपबंधीय प्रमाण पत्र नवादा प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार द्वारा वितरण किया गया।
✍️संजीव कुमार
#नवादा #Bihar #news #नवादामाध्यमिकशिक्षकसंघ #शिक्षकबिहार
बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग के विरोध में नवादा माध्यमिक शिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकाला।
✍️संजीव कुमार #नवादामाध्यमिकशिक्षकसंघ #नवादा #news #Bihar #SatyamNews
नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के ज्यूरी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी मधु मंजरी के समर्थन में जुटी अपार भीड़।
नवादा में बाईक समेत मिली जली हुई लाश का हुआ खुलासा, प्रेमिका हि निकली हत्यारिन।
-------✍️संजीव कुमार।
आपको बता दें कि नवादा में 10 नवंबर को सुबह के समय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीदी बिगहा क्षेत्र में सड़क किनारे एक शव एवं एक बाइक जली अवस्था में पड़ी हुई मिली थी।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की गई थी, पुलिस के अथक प्रयास से मृतक की पहचान प्रवीण पासवान पिता चंद्रशेखर पासवान सा० ढोढा थाना धमौल के रूप में हुई है।
#news #नवादा #Bihar #SatyamNews
नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अपहृत नाबालिग को सकुशल किया बरामद, एक महिला समेत 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार।
✍️संजीव कुमार
#Bihar #नवादा #news #SatyamNews