राजनीति संरक्षण प्राप्त क्षेत्र में साईबर अपराधियों पर नवादा जिले साइबर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ठगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि यह धरपकड़ अभियान साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में जालसाजों के क्षेत्र वारसलीगंज में किया गया है।
✍️ संवाददाता।
#Bihar #नवादा #news #nawadapolice #वारसलीगंज #viralvideoシ #SatyamNews
#नवादा जिले में 17 दिनों से गायब 5 वर्ष की बच्ची का शव तालाब से बरामद होना कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यप्रणाली की कमजोरियों को उजागर करती नजर आई है।
✍️संजीव कुमार...
आपको बता दें कि आज #नरहट क्षेत्र के छोटी पाली गांव के तालाब में 17 दिन से लापता सड़ीगली अवस्था में मिली बच्ची CRPF जवान शिव शंकर सिंह की बेटी काव्या की है......जो बीते 1 जनवरी को अपने ननिहाल छोटी पाली गांव से खेलते समय लापता हो गई थी।
पुलिस ने बच्ची की तलाश में ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आज जब गांव के तालाब से बच्ची का शव बरामद हुआ, तो पूरे क्षेत्र में इस घटना की फैली सूचना पर गजब की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिसिया जाँच पर आवाज उठाने लगी।
#मृतका बच्ची के पिता का कहना है कि उन्हें किसी पर संदेह नहीं है, पर संपूर्णता से सही जांच कर न्याय हो यही हमारी मांग है।
इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया
"नरहट गुमशुदा बच्ची"
■■■■■■■■■■■
17 दिनों से पुलिस प्रशासनिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सोशल साइट्स के भागादौड़ी के बाद आखिरकार एक दुखद सूचना के रुप में मिली सफलता विफलता की पहचान हि बन सकती हैं।
नवादा,✍️संजीव कुमार।
#nawadapolice #viralvideoシ #Bihar #news #नवादा #SatyamNews
प्रशांत किशोर ने 14वें दिन तोड़ा आमरण अनशन।
बिहार सत्याग्रह आश्रम में बोले - बिहार के युवाओं के लिए अब गांधी के रास्ते पर चलकर सत्याग्रह करने की जरूरत है....
नई उम्मीदों और नए उत्साह के साथ,
मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
#नवादा पुराने रेल्वे स्टेशन पर लगी आग सरकारी सुरक्षा तंत्र की कमजोरियों कै उजागर करती है!
#नवादा #Bihar #News #nawadapolice #viralvideoシ #SatyamNews
नवादा साइबर थाना को साल के अंतिम समय में बड़ी सफलता मिली है।
जिले के राजनीति संरक्षण प्राप्त अपराधियों के गढ़ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक साथ 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति के तहत सलाखों के पीछे भेज दिया।
महत्वपूर्ण सूचना🤫
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों का नया साल का जश्न अब जेल में होगा।
#nawadapolice #नवादा #Bihar #news #viralvideoシ #SatyamNews
30 घंटे में #नवादा पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार!
✍️संजीव कुमार
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी को किसी भी दल की बी टीम कहने पर तार्किक रूप से प्रतिरोध दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि राजद और भाजपा दोनों ही पार्टियां मेरी पार्टी को बी टीम कहती हैं क्योंकि दोनों ही बिहार में मुफ्त वोट लेने की आदी हैं।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार की बदहाली के लिए लालू और नीतीश जिम्मेदार हैं।
नवादा नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हुई हत्या से एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सबाल खड़ा हो रहा है!
#नवादा #viralvideoシ #Bihar #news #nawadapolice #SatyamNews
नवादा गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर राजद नेता राजवल्लभ यादव के भतीजे
नवादा एमएलसी अशोक यादव को नवादा जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी,केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर,बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद नीरज कुमार सहित जिले भर के कार्यकर्ता के समक्ष जदयू पार्टी की महिमा को अपने माथे पर स्वीकार किया।
खुद के द्वारा ही रची गया अपहरण कांड का नवादा पुलिस ने किया पर्दाफाश।
✍️संजीव कुमार
#Bihar #news #नवादा #viralvideoシ #viralvideochallenge #SatyamNews